Matthew 17
Matthew 17:1
Q? ‘ईसा के साथ पहाड़ पर कौन कौन गये थे?
- पतरस, या’क़ूब और यूहन्ना ‘ईसा के साथ एक ऊंचे पहाड़ पर गए .
Matthew 17:2
Q? पहाड़ पर 'ईसा की हाजिरी पर क्या हुआ?
- ‘ईसा की वहाँ सूरत बदल गई और उसका मुँह सूरज की तरह चमका और उसकी पोशाक नूर की तरह चमकने लगी .
Matthew 17:3
Q? वहाँ कौन ज़ाहिर हुआ कि ‘ईसा से बात करें?
- मूसा और एलियाह दिखाई दिए और ‘ईसा से बातें करने लगे .
Matthew 17:4
Q? पतरस ने क्या ख़्याल ज़ाहिर किया था?
- पतरस ने उन तीनों के लिए तीन ख़ेमे लगाने का ख़्याल ज़ाहिर किया था .
Matthew 17:5
Q? बादल में से जो आवाज़ सुनाई दी वह क्या कहती है?
- बादल में से एक आवाज़ सुनाई दी, “यह मेरा प्यारा बेटा है, जिस से मैं ख़ुश हूँ: इस की सुनो।” .
Matthew 17:9
Q? जब वह पहाड़ से उतर रहे थे तब ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को क्या हुक्म दिया था?
- ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को हुक्म दिया कि उसके मुर्दों में से जी न उठने तक जो कुछ तुमने देखा है किसी से इसका ज़िक्र न करना।” .
Matthew 17:10
Q? ‘ईसा के मुताबिक़ एलियाह कौन था जो आ चुका और उसके साथ कैसा सुलूक किया गया?
- ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला एलियाह था जो पहले आया और उन्होंने उसके साथ जैसा चाहा वैसा सुलूक किया .
Matthew 17:11
Q? आलिम कहते थे कि एलियाह पहले आयेगा इस पर ‘ईसा ने क्या जवाब दिया?
- ‘ईसा ने कहा कि ज़रूर ही एलियाह आकर सब बातों को बहाल करेगा .
Matthew 17:13
Q? ‘ईसा के मुताबिक़ एलियाह कौन था जो आ चुका और उसके साथ कैसा सुलूक किया गया?
- ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला एलियाह था जो पहले आया और उन्होंने उसके साथ जैसा चाहा वैसा सुलूक किया .
Matthew 17:14
Q? शागिर्द उस मिर्गी के बीमार आदमी के लिए क्या नहीं कर पाए थे?
- शागिर्द एक मिर्गी के बीमार आदमी को अच्छा नहीं कर पाए थे।
.
Matthew 17:16
Q? शागिर्द उस मिर्गी के बीमार आदमी के लिए क्या नहीं कर पाए थे?
- शागिर्द एक मिर्गी के बीमार आदमी को अच्छा नहीं कर पाए थे।
.
Matthew 17:18
Q? ‘ईसा ने उस मिर्गी के बीमार आदमी के लिए क्या किया?
- ‘ईसा ने उस बदरूह को झिड़का और वह आदमी उसी वक़्त अच्छा हो गया .
Matthew 17:20
Q? शागिर्द उस मिर्गी के बीमार आदमी को अच्छा करने में नाकाम क्यों नहीं हुए थे?
- ‘ईसा ने कहा कि ईमान की कमी की वजह से वह उस आदमी को अच्छा करने में नाकाम रहे थे .
Matthew 17:22
Q? ‘ईसा ने शागिर्दों से ऐसी क्या बात कही कि वह दुःखी हो गए थे?
- ‘ईसा ने जब अपने शागिर्दों पर ज़ाहिर किया कि वह पकड़वाया जाएगा और मारा जाएगा लेकिन तीसरे दिन फिर जी उठेगा .
Matthew 17:23
Q? ‘ईसा ने शागिर्दों से ऐसी क्या बात कही कि वह दुःखी हो गए थे?
- ‘ईसा ने जब अपने शागिर्दों पर ज़ाहिर किया कि वह पकड़वाया जाएगा और मारा जाएगा लेकिन तीसरे दिन फिर जी उठेगा .
Matthew 17:27
Q? पतरस और ‘ईसा ने हैकल का जिज़्या कैसे भरा?
- ‘ईसा ने पतरस से कहा कि वह झील में सहीं जाल डालकर मछली पकड़े, और उस मछली के मुंह में एक सिक्का होगा इससे जिज़्या चुका दिया जायेगा .