Matthew 16
Matthew 16:1
Q? फ़रीसी और सदूक़ी ‘ईसा को आज़माने के लिए क्या देखना चाहते थे?
- फ़रीसी और सदूक़ी ‘ईसा से आसमानी निशान दिखाने की मांग कर रहे थे .
Matthew 16:4
Q? ‘ईसा ने फ़रीसियों और सदूक़ियों को क्या दिखाने को कहा?
- ‘ईसा ने कहा कि वह फ़रीसियों और सदूक़ियों को यूनाह का निशान देगा .
Matthew 16:6
Q? ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को किस बात से ख़बरदार रहने को कहा था?
- ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से कहा कि वह फ़रीसियों और सदूक़ियों के ख़मीर से होशियार रहें .
Matthew 16:12
Q? ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को ख़बरदार रहने के लिए कहा तब वह हक़ीक़त में किस बात का इशारा दे रहा था?
- ‘ईसा अपने शागिर्दों को फ़रीसियों और सदूक़ियों की ता’लीम से ख़बरदार रहने को कह रहा था .
Matthew 16:13
Q? ‘ईसा जब क़ैसरिया फ़िलिप्पी के ‘इलाक़े में आया तब उसने अपने शागिर्दों से क्या पूछा?
- ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से पूछा, "लोग इब्न
ए
आदम को क्या कहते हैं
Q? लोग ‘ईसा को क्या समझते थे?
- कुछ लोग सोचते थे कि ‘ईसा यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला है, या एलियाह, या यरमियाह या नबियों में से एक है।
Q? पतरस ने ‘ईसा के सवाल का क्या जवाब दिया?
- पतरस ने जवाब दिया, "तू ज़िन्दा ख़ुदा का बेटा मसीह है"।
Matthew 16:17
Q? पतरस ने ‘ईसा के सवाल का जवाब कैसे जाना?
- पतरस ‘ईसा के सवाल का जवाब जानता था क्यूँकि आसमानी बाप ने उस पर यह ज़ाहिर किया था। .
Matthew 16:19
Q? ‘ईसा ने पतरस को ज़मीन पर क्या इख़्तियार दिया?
- ‘ईसा ने पतरस को बादशाही की कुंजी दी कि वह ज़मीन पर जो बांधेगा वह आसमान में बधेगा और जो कुछ वह ज़मीन पर खोलेगा वह आसमान में खुलेगा .
Matthew 16:21
Q? उस वक़्त ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से साफ़ साफ़ क्या कहा?
- ‘ईसा अपने शागिर्दों को बताने लगा कि उसे यरूशलीम जाना है, वह बहुत दुःख उठाएगा और मार डाला जाएगा और तीसरे दिन जी उठेगा। .
Matthew 16:23
Q? पतरस ने ‘ईसा के ज़रिए' उसके सब होने वाले हादसों के बयान पर सवाल उठाए तो ‘ईसा ने उससे क्या कहा था?
- ‘ईसा ने पतरस से कहा, "ऐ शैतान मेरे सामने से दूर हो।" !
Matthew 16:24
Q? ‘ईसा के पीछे चलने के लिए आदमी को क्या करना ज़रूरी है?
- ‘ईसा के पीछे आने वाले को अपने आपका इन्कार करना होगा और अपनी सलीब उठानी होगी .
Matthew 16:26
Q? ‘ईसा के मुताबिक़ आदमी को किस बात से फ़ायदा नहीं है?
- ‘ईसा ने कहा कि आदमी सारी दुनिया को हासिल कर ले और अपनी जान का नुक़सान उठाए तो उसे क्या फ़ायदा I .
Matthew 16:27
Q? इब्न
ए
आदम के आने का बयान ‘ईसा ने कैसे किया?
- ‘ईसा ने कहा कि इब्न
ए
आदम फ़रिश्तों के साथ अपने बाप के जलाल में आयेगा .
Q? इब्न
ए
आदम जब आयेगा तब आदमी को कैसे बदला देगा?
- इब्न
ए
आदम जब आएगा तब वह हर एक को उसके कामों के मुताबिक़ बदला देगा .