Matthew 11
Matthew 11:1
Q? ता’लीम के लिए शहरों में जाने से पहले ‘ईसा ने क्या किया?
- ता’लीम के लिए जाने से पहले ‘ईसा ने शागिर्दों को हुक्म दिए थे .
Matthew 11:3
Q? यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने ‘ईसा के पास क्या पूछने भेजा था?
- यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने पुछवा भेजा, "क्या आने वाला तू ही है, या हम किसी दूसरे की राह देखें"
Matthew 11:5
Q? आने वाला वही है, इसके सुबूत में ‘ईसा ने क्या कहा था?
- ‘ईसा ने जवाब दिया, बीमार अच्छे किए जाते हैं, मुर्दे ज़िन्दा किए जाते हैं और ग़रीबों को ख़ुशख़बरी सुनाई जाती है .
Matthew 11:6
Q? जो ‘ईसा की वजह से ठोकर न खाएं उनके लिए ‘ईसा ने क्या वा’दा किया?
- जो ‘ईसा की वजह से ठोकर न खाए उनको ‘ईसा ने मुबारक कहा .
Matthew 11:9
Q? ‘ईसा ने युहन्ना की ज़िन्दगी बपतिस्मा देने वाले का किरदार क्या बताया था|
- ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला वह पैग़म्बर है जो आने वाले का रास्ता तैयार करेगा .
Matthew 11:10
Q? ‘ईसा ने युहन्ना की ज़िन्दगी बपतिस्मा देने वाले का किरदार क्या बताया था|
- ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला वह पैग़म्बर है जो आने वाले का रास्ता तैयार करेगा .
Matthew 11:14
Q? ‘ईसा के मुताबिक़ यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला कौन था?
- ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला एलियाह है .
Matthew 11:18
Q? यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला न खाता था न पीता था इसलिए वह नस्ल उसे क्या कहती थी?
- वह नस्ल कहती थी कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले में बदरूह है .
Matthew 11:19
Q? वह नस्ल ‘ईसा के लिए क्या कहती थी क्यूँकि वह खाता और पीता था?
- वह नस्ल कहती थी कि ‘ईसा खाऊ और शराबी है और महसूल लेने वालों और गुनहगारों के साथ खाना खाता है .
Matthew 11:20
Q? जिन शहरों ने ‘ईसा के मो’जिज़े देखकर भी तौबा न की उनके लिए ‘ईसा ने क्या कहा था?
- ‘ईसा के मो’जिज़ों को देखकर भी कुछ शहरों ने तौबा नहीं किया तो ‘ईसा ने उनकी सज़ा की नबुव्वत की थी .
Matthew 11:24
Q? जिन शहरों ने ‘ईसा के मो’जिज़े देखकर भी तौबा न की उनके लिए ‘ईसा ने क्या कहा था?
- ‘ईसा के मो’जिज़ों को देखकर भी कुछ शहरों ने तौबा नहीं किया तो ‘ईसा ने उनकी सज़ा की नबुव्वत की थी .
Matthew 11:25
Q? ‘ईसा ने किससे आसमान की बादशाही छिपाने के लिए ख़ुदा की ता’रीफ़ की थी?
- 'अक़्लमन्दों और समझदारों से आसमान की बादशाही की बातों को छिपाने की वजह से ‘ईसा ने ख़ुदा की ता’रीफ़ की थी .
Q? ‘ईसा ने आसमान की बादशाही किस पर ज़ाहिर करने के लिए ख़ुदा की ता’रीफ़ की थी?
- ‘ईसा ने ख़ुदा की ता’रीफ़ की कि उसने आसमान की बादशाही बच्चों जैसे बे'अक़्लों पर ज़ाहिर की है .
Matthew 11:27
Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ बाप को कौन जानता है?
- ‘ईसा ने कहा कि वह आसमानी बाप को जानता है और जिस पर चाहेगा उस पर ज़ाहिर करेगा .
Matthew 11:28
Q? ‘ईसा ने आराम का वा’दा किससे किया है?
- ‘ईसा ने सब मेहनत करने वालों और बोझ से दबे हुए लोगों के लिए आराम का वा’दा किया है .