Matthew 10
Matthew 10:1
Q? ‘ईसा ने अपने बारह शागिर्दों को क्या इख़्तियार दिया था?
- ‘ईसा ने अपने बाहर शागिर्दों को इख़्तियार दिया कि वह बदरूहों को निकालें और सब बीमारों को अच्छा करें .
Matthew 10:4
Q? ‘ईसा के साथ धोखा करने वाले शागिर्द का नाम क्या था?
- ‘ईसा के साथ धोखा करने वाले शागिर्द का नाम यहूदा इस्करियोती था .
Matthew 10:6
Q? उस वक़्त ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को कहाँ भेजा था?
- ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को सिर्फ़ इस्राईल के घराने की खोई हुई भेड़ों के पास भेजा था .
Matthew 10:9
Q? क्या शागिर्दों को पैसा और ज़्यादा कपड़े साथ रखने थे?
- शागिर्दों को न पैसा न ज़्यादा कपड़े साथ रखने थे .
Matthew 10:10
Q? क्या शागिर्दों को पैसा और ज़्यादा कपड़े साथ रखने थे?
- शागिर्दों को न पैसा न ज़्यादा कपड़े साथ रखने थे .
Matthew 10:11
Q? गाँव
गाँव टहलते वक़्त शागिर्दों को कहाँ ठहरना था?
- शागिर्द गाँव में जब तक रहें वह किसी लायक़ आदमी के घर ठहरें .
Matthew 10:14
Q? जिन शहरों ने शागिर्दों को क़ुबूल नहीं किया और उनकी बात नहीं सुनी उनका क्या होगा?
- जिन शहरों में शागिर्दों को क़ुबूल नहीं किया और उनकी बातों को नहीं सुना गया उनकी सज़ा सदूम और अमूरा से ज़्यादा बुरी होगी .
Matthew 10:15
Q? जिन शहरों ने शागिर्दों को क़ुबूल नहीं किया और उनकी बात नहीं सुनी उनका क्या होगा?
- जिन शहरों में शागिर्दों को क़ुबूल नहीं किया और उनकी बातों को नहीं सुना गया उनकी सज़ा सदूम और अमूरा से ज़्यादा बुरी होगी .
Matthew 10:17
Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ लोग शागिर्दों के साथ कैसा सुलूक करेंगे?
- ‘ईसा ने कहा था कि लोग शागिर्दों को पकड़ कर अदालतों को सौपेंगे, कोड़े मारेंगे और बादशाहों और हाकिमों के सामने पहुंचाए जाएंगे .
Matthew 10:18
Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ लोग शागिर्दों के साथ कैसा सुलूक करेंगे?
- ‘ईसा ने कहा था कि लोग शागिर्दों को पकड़ कर अदालतों को सौपेंगे, कोड़े मारेंगे और बादशाहों और हाकिमों के सामने पहुंचाए जाएंगे .
Matthew 10:19
Q? बोलने के वक़्त शागिर्दों के मुँह से बोलनेवाला हक़ीक़त में कौन होगा?
- उनके बोलने के वक़्त ख़ुदा की रूह उनके मुँह से बोलेगा
Matthew 10:22
Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ आख़िर में किसकी नजात होगी?
- ‘ईसा ने कहा कि जो आख़िरी वक़्त तक सब्र करता रहेगा उसी की नजात होगी .
Q/ ‘ईसा से ‘अदावत करने वाले, शागिर्दों के साथ कैसा सुलूक करेंगे?
- ‘ईसा के शागिर्दों से लोग अदावत करेंगे क्यूँकि उन्होंने ‘ईसा से भी ‘अदावत की थी .
Matthew 10:24
Q/ ‘ईसा से ‘अदावत करने वाले, शागिर्दों के साथ कैसा सुलूक करेंगे?
- ‘ईसा के शागिर्दों से लोग अदावत करेंगे क्यूँकि उन्होंने ‘ईसा से भी ‘अदावत की थी .
Matthew 10:25
Q/ ‘ईसा से ‘अदावत करने वाले, शागिर्दों के साथ कैसा सुलूक करेंगे?
- ‘ईसा के शागिर्दों से लोग अदावत करेंगे क्यूँकि उन्होंने ‘ईसा से भी ‘अदावत की थी .
Matthew 10:28
Q? ‘ईसा ने कहा, हमें किससे नहीं डरना है?
- हमें बदन को क़त्ल करने वालों से नहीं डरना है क्यूँकि वह रूह को क़त्ल नहीं कर सकते .
Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ हमें किससे डरना है?
- हमें उससे डरना है जो रूह और बदन दोनों को जहन्नुम में हलाक कर देगा .
Q? लोगों के सामने उसे इक़रार करने वालों के लिए ‘ईसा क्या करेगा?
- ‘ईसा
Matthew 10:32
Q? लोगों के सामने उसे इक़रार करने वालों के लिए ‘ईसा क्या करेगा?
- ‘ईसा आसमानी बाप के सामने उसे इक़रार करेगा .
Matthew 10:33
Q? लोगों के सामने उसका इन्कार करने वालों के साथ ‘ईसा क्या करेगा?
- ‘ईसा आसमानी बाप के सामने उसका इन्कार करेगा .
Matthew 10:34
Q? ‘ईसा कैसा बटवारा करने आया था?
- ‘ईसा ने कहा कि वह तो घरानों में भी बटवारा करने आया है .
Matthew 10:36
Q? ‘ईसा कैसा बटवारा करने आया था?
- ‘ईसा ने कहा कि वह तो घरानों में भी बटवारा करने आया है .
Matthew 10:39
Q? ‘ईसा के लिए जान देने वाले को क्या मिलेगा?
- ‘ईसा के लिए जो जान दे देगा वह ज़िन्दगी पाएगा। .
Matthew 10:42
Q? किसी छोटे आदमी को ठंडा पानी पिलाने पर क्या होगा?
- छोटे से छोटे को ‘ईसा का शागिर्द मानकर उनको एक प्याला ठंडा पानी पिलाए तो उसे अज्र ज़रूर मिलेगा .