Matthew 12
Matthew 12:2
Q? फ़रीसियों ने ‘ईसा के शागिर्दों के किस काम की शिकायत की थी?
- फ़रीसियों ने शिकायत की कि ‘ईसा के शागिर्द गेहूं की बालें तोड़कर खा रहे थे जो सब्त के दिन जायज़ न था। .
Matthew 12:6
Q? ‘ईसा ने हैकल से बड़ा किसको बताया था?
- ‘ईसा ने कहा कि वह हैकल से भी बड़ा है .
Matthew 12:8
Q? इब्न
ए
आदम, ‘ईसा को क्या इख़्तियार है?
- इब्न
ए
आदम, सबत के दिन का मालिक है| .
Matthew 12:9
Q? सूखे हुए हाथ के आदमी के बारे में फ़रीसियों ने इबादतख़ाने में ‘ईसा से क्या पूछा?
- फ़रीसियों ने ‘ईसा से पूछा, "क्या सब्त के दिन शिफ़ा देना जायज़ है?"
Matthew 12:12
Q? ‘ईसा के मुताबिक़ सबत के दिन कैसा काम जायज़ है?
- ‘ईसा ने कहा कि सबत के दिन नेकी करना ख़िलाफ़
ए
शरी’अत नहीं है .
Matthew 12:14
Q? उस सूखे हाथ वाले आदमी को ‘ईसा ने अच्छा किया तो फ़रीसियों ने क्या किया?
- फ़रीसियों ने बाहर जाकर उसके ख़िलाफ़ मशवरा किया कि उसे कैसे हलाक करें .
Matthew 12:18
Q? यशायाह की नबुव्वत में कौन ख़ुदा के इन्साफ़ को देखकर ‘ईसा में उम्मीद लगाएंगे?
- ग़ैर क़ौमें ख़ुदा के इन्साफ़ को देखकर ‘ईसा से उम्मीद रखेंगी। .
Matthew 12:19
Q? ‘ईसा के बारे में यशायाह की नबुव्वत के मुताबिक़ ‘ईसा क्या नहीं करेगा?
- ‘ईसा न झगड़ा करेगा, न शोर, न कुचले हुए सरकण्डे को तोड़ेगा, न धुआं देती हुई बत्ती को बुझाएगा .
Matthew 12:20
Q? ‘ईसा के बारे में यशायाह की नबुव्वत के मुताबिक़ ‘ईसा क्या नहीं करेगा?
- ‘ईसा न झगड़ा करेगा, न शोर, न कुचले हुए सरकण्डे को तोड़ेगा, न धुआं देती हुई बत्ती को बुझाएगा .
Matthew 12:21
Q? यशायाह की नबुव्वत में कौन ख़ुदा के इन्साफ़ को देखकर ‘ईसा में उम्मीद लगाएंगे?
- ग़ैर क़ौमें ख़ुदा के इन्साफ़ को देखकर ‘ईसा से उम्मीद रखेंगी। .
Matthew 12:26
Q? बालज़बूल की मदद से बदरूहें निकालने के इल्ज़ाम पर ‘ईसा ने क्या रद्द
ए
’अमल दिखाया था?
- ‘ईसा ने कहा अगर शैतान ही शैतान को बाहर करे तो उसकी बादशाही कैसे क़ायम रहेगी।
Matthew 12:28
Q? ‘ईसा रूह
उल
क़ुद्दूस के ज़रिए' बदरूहें निकाल रहा था तो उसके मुताबिक़ क्या हो रहा था?
- ‘ईसा ने कहा कि वह रूह
उल
क़ुद्दूस के ज़रिए' बदरूहें निकालता है तो ख़ुदा की बादशाही उनके पास आ पहुंची है .
Matthew 12:31
Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ कौन गुनाह नहीं मु’आफ़ होने वाला है?
- ‘ईसा ने कहा कि रूह
उल
क़ुदुस के हक़ में कुफ़्र की बात की वो मु’आफ़ न करने वाला गुनाह है .
Matthew 12:33
Q? दरख़्त कैसे पहचान जाता है?
- दरख़्त अपने फलों से पहचान जाता है .
Matthew 12:37
Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ फ़रीसियों का इन्साफ़ और सज़ा कैसी होगी?
- ‘ईसा ने कहा कि फ़रीसी अपनी बातों के ज़रिए' इन्साफ़ पाएंगे और सज़ा पाएँगे .
Matthew 12:39
Q? ‘ईसा ने उस नस्ल को क्या निशान दिया?
- ‘ईसा ने कहा कि वह उस नस्ल को यूनाह का निशान देगा, तीन दिन तीन रात ज़मीन के पेट में रहेगा .
Matthew 12:40
Q? ‘ईसा ने उस नस्ल को क्या निशान दिया?
- ‘ईसा ने कहा कि वह उस नस्ल को यूनाह का निशान देगा, तीन दिन तीन रात ज़मीन के पेट में रहेगा .
Matthew 12:41
Q? ‘ईसा ने किसको यूनाह से बड़ा बनाया था?
- ‘ईसा ने कहा कि वह यूनाह से ज़्यादा बड़ा है .
Q? नीनवह के लोग और दक्खिन की मलिका ‘ईसा की नसल को मुजरिम क्यों ठहरायेंगे?
- नीनवह के लोग और दक्खिन की मलिका ‘ईसा की नसल को मुजरिम ठहरायेंगे क्यूँकि उन्होंने यूनाह और सुलैमान से ख़ुदा का कलाम क़ुबूल किया था लेकिन ‘ईसा की नसल ने यूनाह और सुलैमान से बड़े के कलामों को क़ुबूल नहीं किया। .
Matthew 12:42
Q? नीनवह के लोग और दक्खिन की मलिका ‘ईसा की नसल को मुजरिम क्यों ठहरायेंगे?
- नीनवह के लोग और दक्खिन की मलिका ‘ईसा की नसल को मुजरिम ठहरायेंगे क्यूँकि उन्होंने यूनाह और सुलैमान से ख़ुदा का कलाम क़ुबूल किया था लेकिन ‘ईसा की नसल ने यूनाह और सुलैमान से बड़े के कलामों को क़ुबूल नहीं किया। .
Q? ‘ईसा ने किसको सुलैमान से बड़ा कहा है?
- ‘ईसा ने कहा कि वह सुलैमान से भी बड़ा है .
Matthew 12:43
Q? ‘ईसा की नसल के लोगों की हालत कैसे आदमी की तरह होगी?
- ‘ईसा की नसल के लोग उस आदमी के जैसे हैं जिसमें से बदरूह निकाली गई लेकिन वह और सात बदरूहों को लेकर लौट आई और उस आदमी की हालत पहले से भी ज़्यादा बुरी हो गई। .
Matthew 12:45
Q? ‘ईसा की नसल के लोगों की हालत कैसे आदमी की तरह होगी?
- ‘ईसा की नसल के लोग उस आदमी के जैसे हैं जिसमें से बदरूह निकाली गई लेकिन वह और सात बदरूहों को लेकर लौट आई और उस आदमी की हालत पहले से भी ज़्यादा बुरी हो गई। .
Matthew 12:46
Q? ‘ईसा के भाई, बहन और माँ कौन है?
- ‘ईसा ने कहा कि आसमानी बाप की मर्ज़ी पर चलने वाले उसके भाई, बहन और माँ है