Matthew 7
Matthew 7:1
Q? इससे पहले कि हम अपने भाई की मदद के लिए सही देख सकें, हमें क्या करना ज़रूरी है?
- अपने भाई की मदद करने से पहले हमें अपने आपको देखकर अपनी आँख का शहतीर निकालना है .
Matthew 7:5
Q? इससे पहले कि हम अपने भाई की मदद के लिए सही देख सकें, हमें क्या करना ज़रूरी है?
- अपने भाई की मदद करने से पहले हमें अपने आपको देखकर अपनी आँख का शहतीर निकालना है .
Matthew 7:6
Q? अगर आप पाक चीज़ें कुत्तों को देंगे तो क्या होगा?
- आप कुत्तों को पाक चीज़ें दें तो वह उसे रौदेंगे और आपको काट लेंगे .
Matthew 7:8
Q? बाप से पाने के लिए हमें क्या करना होगा?
- बाप से कुछ हासिल करने के लिए हमें मांगना है, ढूंढना है और खटखटाना है .
Matthew 7:11
Q? बाप मांगने वालों को क्या देता है?
- आसमानी बाप मांगने वालों को अच्छी चीज़ें देता है .
Matthew 7:12
Q? शरी’अत और नबियों लोगों के साथ हमारे सुलूक के बारे में क्या ता’लीम देते हैं?
- शरी’अत और नबी सिखाते हैं कि जैसा हम चाहते हैं कि लोग हमारे साथ करे वैसा ही हम उनके साथ भी करें .
Matthew 7:13
Q? चौड़ा रास्ता हमें कहाँ ले जाता है?
- चौड़ा रास्ता हलाकत की तरफ़ ले जाता है .
Matthew 7:14
Q? तंग रास्ता हमें कहाँ ले जाता है?
- तंग रास्ता ज़िन्दगी की तरफ़ ले जाता है .
Matthew 7:15
Q? झूठे नबी कैसे पहचाने जाते हैं?
- हम झूठे नबियों को उनकी ज़िन्दगी के फलों से पहचान सकते हैं .
Matthew 7:20
Q? झूठे नबी कैसे पहचाने जाते हैं?
- हम झूठे नबियों को उनकी ज़िन्दगी के फलों से पहचान सकते हैं .
Matthew 7:21
Q? आसमान की बादशाही में कौन दाख़िल होगा?
- आसमानी बाप की मर्ज़ी पर चलने वाले आसमान की बादशाही में दाख़िल होंगे .
Matthew 7:22
Q? ‘ईसा के नाम में नबुव्वत करने वालों, बदरूह निकालने वालों और मो’जिज़ा करने वालों से ‘ईसा क्या कहेगा?
- ‘ईसा कहेगा, "मैंने तुम को कभी नहीं जाना, हे ऐ बदकारों, मेरे पास से चले जाओ।" !
Matthew 7:23
Q? ‘ईसा के नाम में नबुव्वत करने वालों, बदरूह निकालने वालों और मो’जिज़ा करने वालों से ‘ईसा क्या कहेगा?
- ‘ईसा कहेगा, "मैंने तुम को कभी नहीं जाना, हे ऐ बदकारों, मेरे पास से चले जाओ।" !
Matthew 7:24
Q? ‘ईसा दो घर बनाने वालों की मिसाल सुनाता है, उनमें से 'अक़्लमन्द आदमी कौन है?
- ‘ईसा की बातों को सुनकर उनका पालन करने वाला एक 'अक़्लमन्द आदमी की तरह है। .
Matthew 7:26
Q? घर बनाने वालों की मिसाल में बेवक़ूफ़ आदमी कौन है?
- ‘ईसा की बातों को सुनकर उनका पालन न करने वाला बेवक़ूफ़ है। .
Matthew 7:29
Q? ‘आलिमों के ता’लीम देने के तरीक़े के साथ फ़र्क़ में ‘ईसा की ता’लीम कैसी थी?
- ‘ईसा ‘आलिमों की तरह नहीं, बल्कि साहिब
ए
इख़्तियार की तरह से ता’लीम देता था .