Matthew 8
Matthew 8:4
Q? ‘ईसा ने क्यों कहा कि वह चंगाई पाकर कोढ़ी जाकर काहिन को दिखाए और मूसा के ज़रिए' मुक़र्रर की हुई नज्र पेश करे?
- ‘ईसा ने कोढ़ी को चंगा करके कहा कि वह जाकर काहिन को दिखाए कि लोगों में गवाही हो .
Matthew 8:7
Q? सूबेदार ने जब ‘ईसा से दरख़्वास्त किया कि वह उसके मफ़्लूज़ ख़ादिम को शिफ़ा दे तब ‘ईसा ने उसको क्या कहा था?
- ‘ईसा ने कहा कि वह सूबेदार के घर जाकर उसके ख़ादिम को शिफ़ा देगा। .
Matthew 8:8
Q? सूबेदार ने क्यों कहा कि ‘ईसा उसके घर न आए?
- उस सूबेदार ने कहा कि वह इस लायक़ नहीं कि ‘ईसा उसके पास आए, उसके मुँह का कलाम ही शिफ़ा की वजह होगी .
Matthew 8:10
Q? ‘ईसा ने उस सूबेदार की ता’रीफ़ में क्या कहा था?
- ‘ईसा ने कहा कि पूरे इस्राईल में उसने ऐसा ईमानदार नहीं देखा .
Matthew 8:11
Q? ‘ईसा ने किस
किस के लिए कहा कि वह आसमान की बादशाही में बैठेंगे?
- ‘ईसा ने कहा कि पूरब और पश्चिम तरफ़ से बहुत सारे आकर आसमान की बादशाही में साथ बैठेंगे .
Matthew 8:12
Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ कौन बाहर अँधेरे में डाल दिए जाएंगे जहाँ रोना और दांतों का पीसना होगा?
- ‘ईसा ने कहा कि बादशाही के बेटे बाहर अँधेरे में डाल दिए जाएंगे .
Matthew 8:14
Q? पतरस के घर में ‘ईसा ने किसको अच्छा किया था?
- पतरस के घर में ‘ईसा ने उसकी सास को अच्छा किया था।
Matthew 8:17
Q? ‘ईसा के ज़रिए' सब जिन में बदरूहें थीं और बीमारों को अच्छा करने पर यशायाह की कौन सी नबुव्वत पूरी हुई थी?
- यशायाह की यह नबुव्वत पूरी हुई, "उसने आप हमारी कमज़ोरियों को ले लिया और हमारी बीमारियों को उठा लिया।" .
Matthew 8:20
Q? ‘ईसा ने उस साथी से क्या कहा जो उसका चेला बनना चाहता था?
- ‘ईसा ने कहा कि इब्न
ए
आदम के पास सिर रखने की जगह नहीं है .
Matthew 8:21
Q? वह चेला अपने बाप को दफ़्न करना चाहता था। ‘ईसा ने उससे क्या कहा?
- ‘ईसा ने अपने चेले से कहा, मुर्दों को अपने मुर्दे दफ़्न करने दे, तू मेरे पीछे हो ले .
Matthew 8:22
Q? वह चेला अपने बाप को दफ़्न करना चाहता था। ‘ईसा ने उससे क्या कहा?
- ‘ईसा ने अपने चेले से कहा, मुर्दों को अपने मुर्दे दफ़्न करने दे, तू मेरे पीछे हो ले .
Matthew 8:24
Q? झील में बड़ा तूफ़ान उठते वक़्त ‘ईसा नाव में क्या कर रहा था?
- झील में तूफ़ान उठा, उस वक़्त ‘ईसा नाव में सो रहा था .
Matthew 8:26
Q? शागिर्द डूब कर मरने से डर रहे थे तो उन्होंने ‘ईसा को जगाया, ‘ईसा ने उनसे क्या कहा?
- 'ईसा ने शागिर्दों से कहा, "ऐ कम ऐतिक़ादों तुम क्यूँ घबराते हो?"
Matthew 8:27
Q? झील पर अमन देख शागिर्द क्यों हैरान हुए?
- हवा और पानी ने जब ‘ईसा का हुक्म माना तो शागिर्द यह देख कर हैरान रह गए .
Matthew 8:28
Q? ‘ईसा गदरीनियों के देश में पहुँचा तो उसका सामना किससे हुआ?
- दो तंग मिजाज़ आदमी जिन में बदरूहें थी उनका सामना ‘ईसा से हुआ .
Matthew 8:29
Q? उन लोगों के ज़रिए' से बात करने वाली बदरूहों की फ़िक्र की वजह क्या थी?
- बदरूहें परेशान हो गईं कि ‘ईसा वक़्त से पहले ही उन्हें सज़ा देने आ गया है .
Matthew 8:32
Q? ‘ईसा ने उनमें से बदरूहें निकालीं तो क्या हुआ?
- ‘ईसा ने उनमें से बदरूहें निकालीं तो वह खिंजीरों के गोल में घुस गईं और खिंजीर झील में डूब मरे .
Matthew 8:34
Q? शहर से आकर बाशिन्दों ने ‘ईसा से क्या मिन्नत की?
- वहाँ के बाशिन्दों ने ‘ईसा से मिन्नत की कि वह हमारी सरहदों से बाहर चला जाए .