Matthew 6
Matthew 6:1
Q? हमें आसमानी बाप से अज्र पाने के लिए रास्तबाज़ी के काम कैसे करना है?
- हमें पोशीदगी में रास्तबाज़ी के काम करना है .
Matthew 6:4
Q? हमें आसमानी बाप से अज्र पाने के लिए रास्तबाज़ी के काम कैसे करना है?
- हमें पोशीदगी में रास्तबाज़ी के काम करना है .
Matthew 6:6
Q? पोशीदागी में दु’आ करने वालों को अज्र कौन देता है?
- जो पोशीदागी में दु’आ करते हैं उनका अज्र बाप से है .
Matthew 6:8
Q?'ईसा ने क्यूँ कहा है कि हमें बेकार की बातों को दुहराते हुए दु'आ नहीं करना चाहिए?
- ‘ईसा ने कहा कि हमें बेकार की बातों को दोहराते हुए दु’आ नहीं करना है क्यूँकि आसमानी बाप हमारे मांगने से पहले ही जानता है कि हमें क्या चाहिए [6:7 8].
Matthew 6:10
Q? हमें कहाँ के लिए आसमानी बाप की मर्ज़ी पूरी होने की दु’आ करना है?
- हमें आसमानी बाप से दु’आ करना है कि जैसे उसकी मर्ज़ी आसमान में पूरी होती है वैसे ही ज़मीन पर भी पूरी हो .
Matthew 6:15
Q? अगर हम अपने क़ुसूरवारों को मु’आफ़ नहीं करेंगे तो आसमानी बाप क्या करेगा?
- अगर हम किसी के क़ुसूर मु’आफ़ नहीं करेंगे तो आसमानी बाप हमारे क़ुसूर मु’आफ़ नहीं करेगा .
Matthew 6:16
Q? हमें आसमानी बाप से अज्र पाने के लिए कैसे रोज़ा रखना चाहिए?
- जब हम रोज़ा रखें तो मुंह लटकाकर लोगों के सामने दिखावा न करें तो आसमानी बाप हमें अज्र देगा .
Matthew 6:18
Q? हमें आसमानी बाप से अज्र पाने के लिए कैसे रोज़ा रखना चाहिए?
- जब हम रोज़ा रखें तो मुंह लटकाकर लोगों के सामने दिखावा न करें तो आसमानी बाप हमें अज्र देगा .
Matthew 6:19
Q? हमें कहाँ माल जमा’ करना है और क्यों?
- हमें आसमान में माल जमा’ करना है, क्यूँकि वहाँ न तो वह ख़राब होगा न ही चुराया जाएगा .
Matthew 6:20
Q? हमें कहाँ माल जमा’ करना है और क्यों?
- हमें आसमान में माल जमा’ करना है, क्यूँकि वहाँ न तो वह ख़राब होगा न ही चुराया जाएगा .
Matthew 6:21
Q? जहाँ हमारा माल है वहाँ क्या होगा?
- हमारा दिल वहीं होगा जहाँ हमारा माल है .
Matthew 6:24
Q? हमें कौन से दो मालिकों में से चुनाव करना है?
- हमें माल और ख़ुदा में से एक को अपना मालिक बनाना है .
Matthew 6:25
Q? हमें खाने, पीने और पहनने की फ़िक्र क्यों नहीं करना है?
- हमें खाने, पीने और पहनने की फ़िक्र नहीं करना है क्यूँकि हमारा आसमानी बाप परिन्दों की भी पूरी ख़बर रखता है और हम तो उनसे कहीं ज़्यादा क़ीमती हैं .
Matthew 6:26
Q? हमें खाने, पीने और पहनने की फ़िक्र क्यों नहीं करना है?
- हमें खाने, पीने और पहनने की फ़िक्र नहीं करना है क्यूँकि हमारा आसमानी बाप परिन्दों की भी पूरी ख़बर रखता है और हम तो उनसे कहीं ज़्यादा क़ीमती हैं .
Matthew 6:27
Q? ‘ईसा हमें किस सच्चाई को याद करवाता है कि हम फ़िक्र करके हासिल नहीं कर सकते हैं?
- ‘ईसा हमें याद करवाता है कि हम फ़िक्र करके अपने ज़िन्दगी में एक घड़ी भी बढ़ा नहीं सकते .
Matthew 6:33
Q? हमें अपनी दुनियावी ज़रूरतों को पूरा होने से पहले किसकी तलाश करना है?
- हमें सब से पहले ख़ुदा की बादशाही की और उसकी रास्तबाज़ी की तलाश करना है तब हमारी सब दुनियावी ज़रूरतें पूरी हो जाएंगी। .