Matthew 10

Matthew 10:1

Q? ‘ईसा ने अपने बारह शागिर्दों को क्या इख़्तियार दिया था?

  1. ‘ईसा ने अपने बाहर शागिर्दों को इख़्तियार दिया कि वह बदरूहों को निकालें और सब बीमारों को अच्छा करें .

Matthew 10:4

Q? ‘ईसा के साथ धोखा करने वाले शागिर्द का नाम क्या था?

  1. ‘ईसा के साथ धोखा करने वाले शागिर्द का नाम यहूदा इस्करियोती था .

Matthew 10:6

Q? उस वक़्त ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को कहाँ भेजा था?

  1. ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को सिर्फ़ इस्राईल के घराने की खोई हुई भेड़ों के पास भेजा था .

Matthew 10:9

Q? क्या शागिर्दों को पैसा और ज़्यादा कपड़े साथ रखने थे?

  1. शागिर्दों को न पैसा न ज़्यादा कपड़े साथ रखने थे .

Matthew 10:10

Q? क्या शागिर्दों को पैसा और ज़्यादा कपड़े साथ रखने थे?

  1. शागिर्दों को न पैसा न ज़्यादा कपड़े साथ रखने थे .

Matthew 10:11

Q? गाँव

गाँव टहलते वक़्त शागिर्दों को कहाँ ठहरना था?

  1. शागिर्द गाँव में जब तक रहें वह किसी लायक़ आदमी के घर ठहरें .

Matthew 10:14

Q? जिन शहरों ने शागिर्दों को क़ुबूल नहीं किया और उनकी बात नहीं सुनी उनका क्या होगा?

  1. जिन शहरों में शागिर्दों को क़ुबूल नहीं किया और उनकी बातों को नहीं सुना गया उनकी सज़ा सदूम और अमूरा से ज़्यादा बुरी होगी .

Matthew 10:15

Q? जिन शहरों ने शागिर्दों को क़ुबूल नहीं किया और उनकी बात नहीं सुनी उनका क्या होगा?

  1. जिन शहरों में शागिर्दों को क़ुबूल नहीं किया और उनकी बातों को नहीं सुना गया उनकी सज़ा सदूम और अमूरा से ज़्यादा बुरी होगी .

Matthew 10:17

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ लोग शागिर्दों के साथ कैसा सुलूक करेंगे?

  1. ‘ईसा ने कहा था कि लोग शागिर्दों को पकड़ कर अदालतों को सौपेंगे, कोड़े मारेंगे और बादशाहों और हाकिमों के सामने पहुंचाए जाएंगे .

Matthew 10:18

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ लोग शागिर्दों के साथ कैसा सुलूक करेंगे?

  1. ‘ईसा ने कहा था कि लोग शागिर्दों को पकड़ कर अदालतों को सौपेंगे, कोड़े मारेंगे और बादशाहों और हाकिमों के सामने पहुंचाए जाएंगे .

Matthew 10:19

Q? बोलने के वक़्त शागिर्दों के मुँह से बोलनेवाला हक़ीक़त में कौन होगा?

  1. उनके बोलने के वक़्त ख़ुदा की रूह उनके मुँह से बोलेगा

Matthew 10:22

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ आख़िर में किसकी नजात होगी?

  1. ‘ईसा ने कहा कि जो आख़िरी वक़्त तक सब्र करता रहेगा उसी की नजात होगी .

Q/ ‘ईसा से ‘अदावत करने वाले, शागिर्दों के साथ कैसा सुलूक करेंगे?

  1. ‘ईसा के शागिर्दों से लोग अदावत करेंगे क्यूँकि उन्होंने ‘ईसा से भी ‘अदावत की थी .

Matthew 10:24

Q/ ‘ईसा से ‘अदावत करने वाले, शागिर्दों के साथ कैसा सुलूक करेंगे?

  1. ‘ईसा के शागिर्दों से लोग अदावत करेंगे क्यूँकि उन्होंने ‘ईसा से भी ‘अदावत की थी .

Matthew 10:25

Q/ ‘ईसा से ‘अदावत करने वाले, शागिर्दों के साथ कैसा सुलूक करेंगे?

  1. ‘ईसा के शागिर्दों से लोग अदावत करेंगे क्यूँकि उन्होंने ‘ईसा से भी ‘अदावत की थी .

Matthew 10:28

Q? ‘ईसा ने कहा, हमें किससे नहीं डरना है?

  1. हमें बदन को क़त्ल करने वालों से नहीं डरना है क्यूँकि वह रूह को क़त्ल नहीं कर सकते .

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ हमें किससे डरना है?

  1. हमें उससे डरना है जो रूह और बदन दोनों को जहन्नुम में हलाक कर देगा .

Q? लोगों के सामने उसे इक़रार करने वालों के लिए ‘ईसा क्या करेगा?

  1. ‘ईसा

Matthew 10:32

Q? लोगों के सामने उसे इक़रार करने वालों के लिए ‘ईसा क्या करेगा?

  1. ‘ईसा आसमानी बाप के सामने उसे इक़रार करेगा .

Matthew 10:33

Q? लोगों के सामने उसका इन्कार करने वालों के साथ ‘ईसा क्या करेगा?

  1. ‘ईसा आसमानी बाप के सामने उसका इन्कार करेगा .

Matthew 10:34

Q? ‘ईसा कैसा बटवारा करने आया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह तो घरानों में भी बटवारा करने आया है .

Matthew 10:36

Q? ‘ईसा कैसा बटवारा करने आया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह तो घरानों में भी बटवारा करने आया है .

Matthew 10:39

Q? ‘ईसा के लिए जान देने वाले को क्या मिलेगा?

  1. ‘ईसा के लिए जो जान दे देगा वह ज़िन्दगी पाएगा। .

Matthew 10:42

Q? किसी छोटे आदमी को ठंडा पानी पिलाने पर क्या होगा?

  1. छोटे से छोटे को ‘ईसा का शागिर्द मानकर उनको एक प्याला ठंडा पानी पिलाए तो उसे अज्र ज़रूर मिलेगा .