Matthew 9

Matthew 9:5

Q? यह कहने की वजह कि उठ और चल उसने उस मफ़्लूज से क्यों कहा कि उसके गुनाह मु’आफ़ हुए?

  1. ‘ईसा ने उस मफ़्लूज से कहा कि उसके गुनाह मु’आफ़ हुए क्यूँकि वह दिखाना चाहता था कि उसे ज़मीन पर गुनाह मुआफ़ करने का इख़्तियार है .

Matthew 9:6

Q? यह कहने की वजह कि उठ और चल उसने उस मफ़्लूज से क्यों कहा कि उसके गुनाह मु’आफ़ हुए?

  1. ‘ईसा ने उस मफ़्लूज से कहा कि उसके गुनाह मु’आफ़ हुए क्यूँकि वह दिखाना चाहता था कि उसे ज़मीन पर गुनाह मुआफ़ करने का इख़्तियार है .

Matthew 9:8

Q? उस मफ़्लूज को सही देखकर और उसके गुनाहों को मुआफ़ करना देखकर लोगों ने ख़ुदा की बड़ाई क्यों की?

  1. लोग यह देखकर डर गए और ख़ुदा की बड़ाई की कि आदमी को ऐसा इख़्तियार दिया है .

Matthew 9:9

Q? शागिर्द बनने से पहले मत्ती का काम क्या था?

  1. ‘ईसा का शागिर्द बनने से पहले मत्ती महसूल लेने वाला था .

Matthew 9:10

Q? ‘ईसा और उसके शागिर्द किसके साथ खाना खा रहे थे?

  1. ‘ईसा और उसके शागिर्द महसूल लेने वालों और गुनहगारों के साथ खाना खा रहा था .

Matthew 9:13

Q? ‘ईसा किसको तौबा करने के लिए बुलाने आया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह गुनहगारों को तौबा करने के लिए बुलाने आया है .

Matthew 9:15

Q? ‘ईसा से कहा, उसके शागिर्द रोज़ा क्यों नहीं रखते हैं?

  1. ‘ईसा ने कहा कि उसके शागिर्द रोज़ा नहीं रखते क्यूँकि वह उनके साथ था .

Q? ‘ईसा ने शागिर्दों को रोज़े का वक़्त कब बताया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि उसके चले जाने के बा'द उसके शागिर्द भी रोज़ा रखेंगे .

Matthew 9:20

Q? ख़ून के बहने वाली उस बीमार ‘औरत ने क्या किया और क्यों किया?

  1. एक ‘औरत जिसे ख़ून बहने का मर्ज़ था, उसने ‘ईसा की पोशाक का छोर छू लिया क्यूँकि उसको यक़ीन था कि उसके पोशाक के छूने से ही उसका मर्ज़ दूर हो जाएगा। .

Matthew 9:21

Q? ख़ून के बहने वाली उस बीमार ‘औरत ने क्या किया और क्यों किया?

  1. एक ‘औरत जिसे ख़ून बहने का मर्ज़ था, उसने ‘ईसा की पोशाक का छोर छू लिया क्यूँकि उसको यक़ीन था कि उसके पोशाक के छूने से ही उसका मर्ज़ दूर हो जाएगा। .

Matthew 9:22

Q? ‘ईसा ने उस ख़ून बहने वाली बीमार ‘औरत के लिए क्या कहा था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि उस ख़ून बहने की बीमार ‘औरत के ईमान ने उसे अच्छा किया .

Matthew 9:24

Q? ‘ईसा ने उस ख़ून बहने वाली बीमार ‘औरत के लिए क्या कहा था?

  1. ‘ईसा ने उस मुर्दा लड़की के लिए कहा कि वह सोती है तो लोग उस पर हंसने लगे .

Matthew 9:26

Q? ‘ईसा ने उस लड़की को ज़िन्दा किया तो क्या हुआ था?

  1. उस मुर्दा लड़की को ज़िन्दा करने की शोहरत उस पूरे ‘इलाक़े में फैल गई .

Matthew 9:27

Q? वह दो अंधे पुकार कर ‘ईसा से क्या कह रहे थे?

  1. दो अंधे आदमी पुकार कर कह रहे थे, "ऐ इब्न ए दाऊद हम पर रहम कर।" !

Matthew 9:29

Q? उस गूंगे को अच्छा करने पर फ़रीसियों ने ‘ईसा को क्या इल्ज़ाम दिया?

  1. ‘ईसा ने उन दोनों अंधों को उनके यक़ीन के ज़रिए' अच्छा किया था .

Matthew 9:34

Q? उस गूंगे को अच्छा करने पर फ़रीसियों ने ‘ईसा को क्या इल्ज़ाम दिया?

  1. फ़रीसी ‘ईसा पर इल्ज़ाम लगाते थे कि वह बदरूहों के सरदार की मदद से बदरूह निकालता है .

Matthew 9:36

Q? ‘ईसा को भीड़ पर तरस क्यों आया था?

  1. ‘ईसा को भीड़ पर तरस आया क्यूँकि वह उन भेड़ों की तरह थे जिनका कोई रखवाला न हो, परेशान और भटके हुए थे .

Matthew 9:38

Q? ‘ईसा ने शागिर्दों से किस बात के लिए आजिज़ी दु’आ को कहा?

  1. ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से कहा कि वह खेत के मालिक से मिन्नत दु'आ करें कि वह खेत काटने के लिए मजदूर भेजे .