Matthew 11

Matthew 11:1

Q? ता’लीम के लिए शहरों में जाने से पहले ‘ईसा ने क्या किया?

  1. ता’लीम के लिए जाने से पहले ‘ईसा ने शागिर्दों को हुक्म दिए थे .

Matthew 11:3

Q? यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने ‘ईसा के पास क्या पूछने भेजा था?

  1. यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने पुछवा भेजा, "क्या आने वाला तू ही है, या हम किसी दूसरे की राह देखें"

Matthew 11:5

Q? आने वाला वही है, इसके सुबूत में ‘ईसा ने क्या कहा था?

  1. ‘ईसा ने जवाब दिया, बीमार अच्छे किए जाते हैं, मुर्दे ज़िन्दा किए जाते हैं और ग़रीबों को ख़ुशख़बरी सुनाई जाती है .

Matthew 11:6

Q? जो ‘ईसा की वजह से ठोकर न खाएं उनके लिए ‘ईसा ने क्या वा’दा किया?

  1. जो ‘ईसा की वजह से ठोकर न खाए उनको ‘ईसा ने मुबारक कहा .

Matthew 11:9

Q? ‘ईसा ने युहन्ना की ज़िन्दगी बपतिस्मा देने वाले का किरदार क्या बताया था|

  1. ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला वह पैग़म्बर है जो आने वाले का रास्ता तैयार करेगा .

Matthew 11:10

Q? ‘ईसा ने युहन्ना की ज़िन्दगी बपतिस्मा देने वाले का किरदार क्या बताया था|

  1. ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला वह पैग़म्बर है जो आने वाले का रास्ता तैयार करेगा .

Matthew 11:14

Q? ‘ईसा के मुताबिक़ यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला कौन था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला एलियाह है .

Matthew 11:18

Q? यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला न खाता था न पीता था इसलिए वह नस्ल उसे क्या कहती थी?

  1. वह नस्ल कहती थी कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले में बदरूह है .

Matthew 11:19

Q? वह नस्ल ‘ईसा के लिए क्या कहती थी क्यूँकि वह खाता और पीता था?

  1. वह नस्ल कहती थी कि ‘ईसा खाऊ और शराबी है और महसूल लेने वालों और गुनहगारों के साथ खाना खाता है .

Matthew 11:20

Q? जिन शहरों ने ‘ईसा के मो’जिज़े देखकर भी तौबा न की उनके लिए ‘ईसा ने क्या कहा था?

  1. ‘ईसा के मो’जिज़ों को देखकर भी कुछ शहरों ने तौबा नहीं किया तो ‘ईसा ने उनकी सज़ा की नबुव्वत की थी .

Matthew 11:24

Q? जिन शहरों ने ‘ईसा के मो’जिज़े देखकर भी तौबा न की उनके लिए ‘ईसा ने क्या कहा था?

  1. ‘ईसा के मो’जिज़ों को देखकर भी कुछ शहरों ने तौबा नहीं किया तो ‘ईसा ने उनकी सज़ा की नबुव्वत की थी .

Matthew 11:25

Q? ‘ईसा ने किससे आसमान की बादशाही छिपाने के लिए ख़ुदा की ता’रीफ़ की थी?

  1. 'अक़्लमन्दों और समझदारों से आसमान की बादशाही की बातों को छिपाने की वजह से ‘ईसा ने ख़ुदा की ता’रीफ़ की थी .

Q? ‘ईसा ने आसमान की बादशाही किस पर ज़ाहिर करने के लिए ख़ुदा की ता’रीफ़ की थी?

  1. ‘ईसा ने ख़ुदा की ता’रीफ़ की कि उसने आसमान की बादशाही बच्चों जैसे बे'अक़्लों पर ज़ाहिर की है .

Matthew 11:27

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ बाप को कौन जानता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह आसमानी बाप को जानता है और जिस पर चाहेगा उस पर ज़ाहिर करेगा .

Matthew 11:28

Q? ‘ईसा ने आराम का वा’दा किससे किया है?

  1. ‘ईसा ने सब मेहनत करने वालों और बोझ से दबे हुए लोगों के लिए आराम का वा’दा किया है .