Matthew 4

Matthew 4:1

Q? जंगल में शैतान के ज़रिए' आज़माने के लिए ‘ईसा को लेकर कौन गया था?

  1. पाक रूह ‘ईसा को जंगल में ले गया कि शैतान उसकी आज़माइश करे .

Matthew 4:2

Q? जंगल में ‘ईसा ने कितने दिन फ़ाक़ा किया था?

  1. जंगल में ‘ईसा ने चालीस दिन और चालीस रात फ़ाक़ा किया .

Matthew 4:3

Q? शैतान ने ‘ईसा की पहली आज़माइश क्या ली थी?

  1. शैतान ने ‘ईसा की आज़माइश लेते हुए कहा कि वह पत्थर को रोटी बना दे .

Matthew 4:4

Q? पहली आज़माइश का ‘ईसा ने क्या जवाब दिया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि आदमी सिर्फ़ रोटी ही से नहीं, बल्कि हर एक कलाम से जो ख़ुदा के मुँह से निकलता है ज़िन्दा रहेगा .

Matthew 4:5

Q? शैतान ने ‘ईसा की दूसरी आज़माइश क्या ली थी?

  1. शैतान ने ‘ईसा से कहा कि वह हैकल के कंगूरे पर से ख़ुद को गिरा दे .

Matthew 4:6

Q? शैतान ने ‘ईसा की दूसरी आज़माइश क्या ली थी?

  1. शैतान ने ‘ईसा से कहा कि वह हैकल के कंगूरे पर से ख़ुद को गिरा दे .

Matthew 4:7

Q? दूसरी आज़माइश पर 'ईसा का जवाब क्या था?

  1. ‘ईसा ने जवाब दिया, तू अपने ख़ुदावन्द ख़ुदा की आज़माइश न कर .

Q? शैतान ने ‘ईसा की तीसरी आज़माइश कैसे ली?

  1. शैतान ने आज़माइश ली कि ‘ईसा उसे सिज्दा करके जहान की बादशाही ले ले [4:8 9].

Matthew 4:10

Q? ‘ईसा ने तीसरी का क्या जवाब दिया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि सिर्फ़ ख़ुदावन्द ख़ुदा की ‘इबादत करना और उसकी ही ख़िदमत करना ज़रूरी है .

Matthew 4:15

Q? कफ़रनहूम में ‘ईसा की मा’रिफ़त से कौन सी नबुव्वत पूरी हुई?

  1. यसा'याह की नबुव्वत पूरी हुई कि गलीली अँधेरे में रोशनी देखेंगे। .

Matthew 4:16

Q? कफ़रनहूम में ‘ईसा की मा’रिफ़त से कौन सी नबुव्वत पूरी हुई?

  1. यसा'याह की नबुव्वत पूरी हुई कि गलीली अँधेरे में रोशनी देखेंगे। .

Matthew 4:17

Q? वहाँ ‘ईसा ने क्या ऐलान करना शुरू’ किया?

  1. ‘ईसा ऐलान करने लगा, "तौबा करो क्यूँकि ख़ुदा की बादशाही नज़दीक आ गई है।" .

Matthew 4:18

Q? पतरस, अन्द्रियास, या’क़ूब और यूहन्ना की क्या ज़िन्दगी थी?

  1. पतरस, अन्द्रियास, या’क़ूब और यूहन्ना सब मछुवारे थे .

Matthew 4:19

Q? ‘ईसा ने पतरस और अन्द्रियास से क्या कहा कि वह उन्हें बनाएगा?

  1. ‘ईसा ने कहा था कि वह पतरस और अन्द्रियास को लोगों को पकड़ने वाला बनाएगा .

Matthew 4:21

Q? पतरस, अन्द्रियास, या’क़ूब और यूहन्ना की क्या ज़िन्दगी थी?

  1. पतरस, अन्द्रियास, या’क़ूब और यूहन्ना सब मछुवारे थे .

Matthew 4:23

Q? उस वक़्त ‘ईसा ता’लीम देने कहाँ जाता था?

  1. ‘ईसा गलील ‘इलाक़े के 'इबादतख़ानों में ता’लीम देता था .

Matthew 4:24

Q? ‘ईसा के पास कैसे लोगों को लाया गया और ‘ईसा ने उनके साथ क्या किया?

  1. सब बीमारों और बदरूह से भरे लोग ‘ईसा के पास लाए गए और ‘ईसा ने उन्हें अच्छा किया .

Matthew 4:25

Q? उस वक़्त ‘ईसा के पीछे कितने लोग थे?

  1. उस वक़्त बड़ी भीड़ ‘ईसा के पीछे हो ली थी .