Matthew 3

Matthew 3:2

Q? जंगल में यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला क्या ऐलान करता था?

  1. यूहन्ना ऐलान करता था, "तौबा करो, क्यूँकि आसमान की बादशाही नज़दीक आ गई है।" .

Matthew 3:3

Q? यसा'याह की नबुव्वत में यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले को क्या करना था?

  1. युहन्ना के बारे में यह नबुव्वत की गई थी कि वह ख़ुदा की राह तैयार करेगा .

Matthew 3:8

Q? यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने फ़रीसियों और सदूक़ियों से क्या करने को कहा था?

  1. यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने फ़रीसियों और सदूक़ियों से कहा कि वह तौबा के मुताबिक़ फल लाएं .

Matthew 3:9

Q? यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने फ़रीसियों और सदूक़ियों को किस ख़्याल के ख़िलाफ़ हिदायत दी थी?

  1. यूहन्ना ने फ़रीसियों और सदूक़ियों को हिदायत दी कि वह इस ख़्याल में न रहें कि उनका बाप इब्राहीम है .

Matthew 3:10

Q? यूहन्ना के मुताबिक़ फल न लाने वाले हर दरख़्त का क्या होता है?

  1. यूहन्ना कहता था कि जो दरख़्त अपना फल नहीं लाता वह काटा और आग में डाला जाता है .

Matthew 3:11

Q? यूहन्ना के बा'द आने वाला बपतिस्मा कैसे देगा?

  1. यूहन्ना के बा'द जो आएगा वह रूह उल कुददूस और आग से बपतिस्मा देगा .

Matthew 3:15

Q? ‘ईसा ने यूहन्ना से क्या कहा कि यूहन्ना 'ईसा बपतिस्मा देने को तैयार हो गया?

  1. ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना के ज़रिए' उसका बपतिस्मा रास्तबाज़ी को पूरा करने के लिए मुनासिब है .

Matthew 3:16

Q? पानी से बाहर आते ही ‘ईसा ने क्या देखा?

  1. नदी के पानी से बाहर आने पर ‘ईसा ने ख़ुदा की रूह को कबूतर की शक्ल में उतरते और उस पर आते देखा .

Matthew 3:17

Q? ‘ईसा के बपतिस्मे के बा’द आसमानी आवाज़ में क्या कहा गया था?

  1. आसमान से आवाज़ आई, "यह मेरा प्यारा बेटा है, जिससे मैं बहुत ख़ुश हूँ।" .