Genesis 49

Genesis 49:1

याकूब ने अपने पुत्रों को किस कारण से एकत्र किया था?

याकूब ने अपने पुत्रों को एकत्र किया कि उन्हें उनके और उनके वंशजों के भविष्य के बारे में बताये।

Genesis 49:3

रूबेन में कौन से प्रामाणिक गुण थे?

रूबेन मर्यादा और शक्ति में बेजोड़ था।

Genesis 49:4

पहिलौठे होने के उपरान्त भी रूबेन का स्थान महत्वपूर्ण नहीं होगा?

रूबेन का स्थान महत्व से वंचित रहेगा क्योंकि उसने अपने पिता की खाट को अशुद्ध किया था।

Genesis 49:7

याकूब ने शमौन और लेवी को किस कारण श्राप दिया था?

याकूब ने शमौन और लेवी के क्रोध को श्राप दिया था।

Genesis 49:8

याकूब ने अपने पुत्रों के लिए क्या कहा कि वे यहूदा के समक्ष करेंगे?

याकूब ने कहा कि उसके पुत्र यहूदा को दण्डवत् करेंगे।

Genesis 49:10

यहूदा के लिए भावी प्रतिज्ञायें क्या थी?

यहूदा से प्रतिज्ञा की गई थी कि जब तक शीलो न आये यहूदा के वंश से राजदण्ड कभी नहीं हटेगा और सब जातियां उसका आज्ञापालन करेंगी।

Genesis 49:13

याकूब क्या कहता है कि जबूलून के वंशज कहाँ रहेंगे?

याकूब ने जबूलून के वंशजों के लिए भविष्यद्वाणी की कि वे समुद्र के तट पर वास करेंगे।

Genesis 49:17

याकूब ने दान को किस पशु के सदृश्य कहा था?

याकूब ने कहा कि दान एक विषैले सर्प की नाईं होगा।

Genesis 49:20

याकूब ने आशेर को किस बात के लिए प्रसिद्ध होने की भविष्यद्वाणी की थी?

याकूब ने कहा कि आशेर राजा के लिए स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करायेगा।

Genesis 49:22

याकूब ने युसूफ को कैसा पौधा कहा था?

याकूब ने कहा कि यूसुफ एक फलवन्त मुख्य शाखा होगा जिसकी डालियां भीत पर से चढ़कर फैल जायेंगी।

Genesis 49:24

कौन यूसुफ के धनुष को दृढ़ और हाथों को फुर्तीला बनाएगा ऐसा याकूब कहता है?

याकूब कहता है कि याकूब का सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की भुजा, जो इस्राएल का चट्टान है वो यूसुफ के धनुष को दृढ़ और हाथों को फुर्तीला बनाएगा।

Genesis 49:31

जहां याकूब मरणोपरान्त दफन होना चाहता था, वहां पहले से कौन दफन था?

अब्राहम, सारा, इसहाक, रिबका और लिआ: वहां दफन किये जा चुके थे।

Genesis 49:33

अपने पुत्रों को आशीर्वाद और निर्देशन देने के बाद याकूब ने क्या किया?

याकूब ने अंतिम सांस ली और अपने लोगों में चला गया।