Genesis 48

Genesis 48:1

यूसुफ को उसके पिता के बारे में क्या सन्देश मिला और उसने क्या किया?

यूसुफ को सन्देश मिला कि उसका पिता अस्वस्थ है, अत: वह अपने पुत्रों को लेकर उसके पास गया।

Genesis 48:4

याकूब ने युसूफ के लिए परमेश्वर की कौन सी प्रतिज्ञायें दोहराई थीं?

याकूब ने स्मरण किया कि परमेश्वर ने उसे फूलने फलने और बुद्धिमान होने की और जातियों की मण्डली होने की तथा उसके वंशजों को सदा के लिए कमान देने की प्रतिज्ञा की है।

Genesis 48:5

याकूब ने उत्तराधिकार में यूसुफ के पुत्रों को क्या माना था?

याकूब ने कहा कि वह यूसुफ के दोनों पुत्रों को अपनी ही सन्तान मानता है।

Genesis 48:6

याकूब ने उत्तराधिकार में यूसुफ के पुत्रों को क्या माना था?

याकूब ने कहा कि वह यूसुफ के दोनों पुत्रों को अपनी ही सन्तान मानता है।

Genesis 48:8

इस्राएल यूसुफ के दोनों पुत्रों को पहचान क्यों नहीं पाया था?

इस्राएल यूसुफ के दोनों पुत्रों को पहचान नहीं पाया था क्योंकि आयु के कारण उसकी दोनों आंखें देखने में असक्षम थीं।

Genesis 48:9

इस्राएल यूसुफ के दोनों पुत्रों को पहचान क्यों नहीं पाया था?

इस्राएल यूसुफ के दोनों पुत्रों को पहचान नहीं पाया था क्योंकि आयु के कारण उसकी दोनों आंखें देखने में असक्षम थीं।

Genesis 48:10

इस्राएल यूसुफ के दोनों पुत्रों को पहचान क्यों नहीं पाया था?

इस्राएल यूसुफ के दोनों पुत्रों को पहचान नहीं पाया था क्योंकि आयु के कारण उसकी दोनों आंखें देखने में असक्षम थीं।

Genesis 48:14

यूसुफ के पुत्रों में पहिलौठा कौन था?

मनश्शे यूसुफ का पहिलौठा था।

इस्राएल ने अपना दाहिना हाथ किस पर रखा और बायां हाथ किस पर रखा?

इस्राएल ने अपना दाहिना हाथ एप्रैम पर रखा और बायां हाथ मनश्शे पर रखा था।

Genesis 48:17

यूसुफ ने इस्राएल के हाथों को बदलना क्यों चाहा था?

यूसुफ ने इस्राएल के दाहिने हाथ को मनश्शे पर रखना चाहा क्योंकि वह पहिलौठा था।

Genesis 48:18

यूसुफ ने इस्राएल के हाथों को बदलना क्यों चाहा था?

यूसुफ ने इस्राएल के दाहिने हाथ को मनश्शे पर रखना चाहा क्योंकि वह पहिलौठा था।

Genesis 48:19

इस्राएल ने यूसुफ के पुत्रों पर से अपने हाथ हटाने से क्यों इंकार कर दिया था?

इस्राएल ने इंकार इसलिए किया था कि छोटा पुत्र पहिलौठे से अधिक महान होना था।

Genesis 48:20

इस्राएल ने भविष्य में इस्राएलियों द्वारा कैसे आशीर्वादक की चर्चा की थी?

इस्राएल ने कहा कि भविष्य में इस्राएल की प्रजा किसी को आशीर्वाद देते समय कहेगी,"परमेश्वर तुझे एप्रैम और मनश्शे के समान बना दे।"

Genesis 48:21

इस्राएल ने यूसुफ के लिए क्या कहा कि उसके साथ होगा?

इस्राएल ने कहा कि यूसुफ अपने पितरों के देश में लौटाया जायेगा।