Genesis 50

Genesis 50:2

इस्राएल के मरने के बाद यूसुफ ने क्या किया?

यूसुफ ने इस्राएल के शव में सुगंधित द्रव्य मरवाये।

Genesis 50:3

इस्राएल के मरने के बाद यूसुफ ने क्या किया?

यूसुफ ने इस्राएल के शव में सुगंधित द्रव्य मरवाये।

Genesis 50:4

अपने पिता के दफन के संबंध में यूसुफ ने फिरौन से क्या निवेदन किया और ऐसा निवेदन क्यों किया?

यूसुफ ने फिरौन से निवेदन किया कि पिता के दफन हेतु उसे कनान जाने की अनुमति दी जाये क्योंकि उसके पिता ने उसे शपथ खिलाई थी।

Genesis 50:5

अपने पिता के दफन के संबंध में यूसुफ ने फिरौन से क्या निवेदन किया और ऐसा निवेदन क्यों किया?

यूसुफ ने फिरौन से निवेदन किया कि पिता के दफन हेतु उसे कनान जाने की अनुमति दी जाये क्योंकि उसके पिता ने उसे शपथ खिलाई थी।

Genesis 50:6

अपने पिता के दफन के संबंध में यूसुफ ने फिरौन से क्या निवेदन किया और ऐसा निवेदन क्यों किया?

यूसुफ ने फिरौन से निवेदन किया कि पिता के दफन हेतु उसे कनान जाने की अनुमति दी जाये क्योंकि उसके पिता ने उसे शपथ खिलाई थी।

Genesis 50:7

इस्राएल को दफन करने के लिए यूसुफ के साथ कौन गए थे?

फिरौन के सब अधिकारी, उसके भवन के पुरनिये, मिस्र देश के सब पुरनिये, यूसुफ के घर के सब लोग, यूसुफ के भाई, उसके पिता का परिवार तथा रथ और सवार सब गये थे।

Genesis 50:8

इस्राएल को दफन करने के लिए यूसुफ के साथ कौन गए थे?

फिरौन के सब अधिकारी, उसके भवन के पुरनिये, मिस्र देश के सब पुरनिये, यूसुफ के घर के सब लोग, यूसुफ के भाई, उसके पिता का परिवार तथा रथ और सवार सब गये थे।

Genesis 50:9

इस्राएल को दफन करने के लिए यूसुफ के साथ कौन गए थे?

फिरौन के सब अधिकारी, उसके भवन के पुरनिये, मिस्र देश के सब पुरनिये, यूसुफ के घर के सब लोग, यूसुफ के भाई, उसके पिता का परिवार तथा रथ और सवार सब गये थे।

Genesis 50:11

यूसुफ और उसके साथ के लोगों को देखकर कनानियों ने क्या कहा?

कनानियों ने कहा कि वह मिस्रियों का कोई भारी विलाप था।

Genesis 50:14

पिता को दफन करके यूसुफ और उसके भाई कहां गए?

यूसुफ और उसके भाई मिस्र लौट आये।

Genesis 50:15

इस्राएल की मृत्यु के बाद यूसुफ के भाइयों को क्या चिन्ता हुई?

उन्हें चिन्ता हो गई कि अब यूसुफ उसके साथ की गई का बदला उनसे लेगा।

Genesis 50:17

भाइयों ने यूसुफ के साथ किये गये अनाचार के लिए यूसुफ से क्या कहा?

यूसुफ के भाइयों ने उसके साथ किये गये संपूर्ण अनाचार की क्षमा मांगी।

Genesis 50:18

यूसुफ के भाइयों ने उसे आते देखा तो क्या योजना बनाई?

यूसुफ के भाइयों ने उसके पास आकर गिर पड़े।

Genesis 50:20

यूसुफ ने अपने भाइयों के बुरे कामों से परमेश्वर की कौन सी भलाई का उत्पन्न होना कहा?

यूसुफ ने कहा कि परमेश्वर ने अनेकों के जीवन की भलाई उत्पन्न की है।

Genesis 50:22

यूसुफ कितने वर्ष जीवित रहा?

यूसुफ एक सौ दस वर्ष जीवित रहा।

Genesis 50:24

यूसुफ ने क्या कहा कि उसके साथ होने वाला है?

यूसुफ ने कहा कि वह मरने वाला है।

यूसुफ ने इस्राएल के वंशजों के लिए परमेश्वर की किस प्रतिज्ञा की पूर्ति की चर्चा की थी?

यूसुफ ने कहा कि परमेश्वर उन लोगों के पास आयेगा और उन्हें अब्राहम, इसहाक और याकूब से की गई प्रतिज्ञा के देश में ले जायेगा।

Genesis 50:25

यूसुफ ने इस्राएल के लोगों से क्या प्रतिज्ञा करवाई थी?

यूसुफ ने उनसे प्रतिज्ञा करवाई कि वे यूसुफ की अस्थियों को अपने साथ ले जायेंगे जब वे मिस्र से पलायन करेंगे।

Genesis 50:26

मरणोपरान्त यूसुफ के शव का क्या हुआ?

यूसुफ की देह में सुगंधित द्रव्य भर कर मिस्र ही में कफन में रख दिया गया।