Genesis 30

Genesis 30:2

याकूब की समझ में राहेल के निःसंतान होने का कारण क्या था?

याकूब की समझ में यहोवा ने राहेल को निःसंतान रखा था।

Genesis 30:3

संतान प्राप्ति के लिए राहेल ने क्या किया?

राहेल ने याकूब को अपनी दासी बिल्हा को दिया था कि उसके लिए याकूब से संतान उत्पन्न करे।

Genesis 30:7

राहेल ने क्यों कहा कि वह अपनी बहन से जीत गई है?

राहेल ने कहा कि वह अपनी बहन से जीत गई है क्योंकि उसे अपनी दासी बिल्हा से याकूब के दो पुत्र उत्पन्न हुए थे।

Genesis 30:8

राहेल ने क्यों कहा कि वह अपनी बहन से जीत गई है?

राहेल ने कहा कि वह अपनी बहन से जीत गई है क्योंकि उसे अपनी दासी बिल्हा से याकूब के दो पुत्र उत्पन्न हुए थे।

Genesis 30:9

लिआ और अधिक सन्तानोत्पति नहीं कर पाई तो उसने क्या किया?

लिआ ने अपनी दासी जिल्पा याकूब को दी कि उसके लिए याकूब से सन्तान उत्पन्न करे।

Genesis 30:10

क्या कारण था कि लिआ ने स्वयं को भाग्यशाली और प्रफुल्लित क्यों कहा था?

लिआ ने स्वयं को भाग्यशाली और प्रफुल्लित कहा क्योंकि उसकी दासी जिल्पा के भी याकूब से एक पुत्र उत्‍पन्‍न हुआ।

Genesis 30:11

क्या कारण था कि लिआ ने स्वयं को भाग्यशाली और प्रफुल्लित क्यों कहा था?

लिआ ने स्वयं को भाग्यशाली और प्रफुल्लित कहा क्योंकि उसकी दासी जिल्पा के भी याकूब से एक पुत्र उत्‍पन्‍न हुआ।

Genesis 30:14

लिआ को अपने पुत्र द्वारा लाये गये दूदाफल के बदले राहेल ने क्या दिया?

रूबेन के दूदाफल के बदले राहेल ने लिआः को याकूब को उस रात उसके साथ सोने को दिया।

Genesis 30:15

लिआ को अपने पुत्र द्वारा लाये गये दूदाफल के बदले राहेल ने क्या दिया?

रूबेन के दूदाफल के बदले राहेल ने लिआ को याकूब को उस रात उसके साथ सोने को दिया।

Genesis 30:20

लिआ द्वारा याकूब को कितने पुत्र हुए?

लिआ और याकूब के छ: पुत्र हुए।

Genesis 30:23

राहेल ने क्यों कहा कि उसकी नाम धराई दूर की गई है?

याकूब के लिए एक पुत्र को जन्म देने के कारण राहेल ने कहा था कि यहोवा ने उसकी नाम धराई दूर की है।

Genesis 30:25

यूसुफ के जन्म के बाद याकूब ने लाबान से क्या निवेदन किया था?

याकूब ने लाबान से निवेदन किया कि वह उसे अपने देश में अपने परिवार के पास लौट जाने दे।

Genesis 30:26

यूसुफ के जन्म के बाद याकूब ने लाबान से क्या निवेदन किया था?

याकूब ने लाबान से निवेदन किया कि वह उसे अपने देश में अपने परिवार के पास लौट जाने दे।

Genesis 30:27

लाबान याकूब को क्यों नहीं जाने दे रहा था?

लाबान समझ गया था कि याकूब के कारण यहोवा उसे समृद्धि प्रदान कर रहा है।

Genesis 30:32

याकूब को सेवा के बदले में लाबान से कैसा परिश्रमिक मिलता था?

याकूब को परिश्रमिक में चित्ती वाली और चित्तकबरी भेड़-बकरी तथा काली भेड़ तथा चित्त कबरी और चित्ती वाली बकरियाँ मिली थीं।

Genesis 30:35

लाबान ने याकूब को परिश्रम के सम्बन्ध में कैसे छला था?

उसने पहले तो वे सब भेड़-बकरियां अलग कर लीं जो याकूब को मिलनी थीं तब उसे भेड़-बकरियां दीं।

Genesis 30:36

लाबान ने याकूब को परिश्रम के सम्बन्ध में कैसे छला था?

उसने पहले तो वे सब भेड़-बकरियां अलग कर लीं जो याकूब को मिलनी थीं तब उसे भेड़-बकरियां दीं।

Genesis 30:37

किस प्रकार की छड़ियों को याकूब ने छिला?

याकूब ने चिनार, और बादाम, और अर्मोन वृक्षों की हरी-हरी छड़ियाँ छिली की उन छड़ियों की सफेदी दिखाई देने लगी।

Genesis 30:38

याकूब ने छीली हुई छड़ियाँ के साथ क्या किया?

याकूब ने छीली हुई छड़ियों को भेड़-बकरियों के सामने उनके पानी पीने के कठौतों में खड़ा किया।

Genesis 30:39

भेड़-बकरियों का छड़ियों के सामने गाभिन करने से क्या होता है?

छड़ियों के सामने गाभिन होकर, भेड़-बकरियाँ धारीवाले, चित्तीवाले और चितकबरे बच्चे जनती है।

Genesis 30:42

याकूब द्वारा भेड़-बकरियों के प्रजनन का परिणाम क्या हुआ था?

इसका परिणाम यह हुआ कि लाबान की भेड़-बकरियाँ निर्बल रहीं, और याकूब की बलवन्त।