Genesis 29

Genesis 29:4

याकूब जिससे बात कर रहा था वे पुरुष कहाँ के थे?

वे पुरुष हारान के थे।

Genesis 29:6

उस कुएं पर भेड़ें लेकर और कौन आया था?

लाबान की पुत्री राहेल भी अपनी भेड़ों को लेकर कुएं पर आई थी।

Genesis 29:10

याकूब ने लाबान की भेड़ों के लिए क्या किया?

याकूब ने कुएं के मुंह पर से पत्थर हटाया और भेड़ों को पानी पिलाया।

Genesis 29:12

याकूब ने राहेल से क्या कहा और उसने क्या किया?

याकूब ने राहेल से कहा कि वह उसके पिता का परिजन है, तब राहेल दौड़कर घर गई और अपने पिता को समाचार दिया।

Genesis 29:13

याकूब के आगमन का समाचार सुनकर लाबान ने क्या किया?

लाबान याकूब से भेंट करने के लिए दौड़कर गया और उसे गले लगाकर चूमा तथा उसे अपने घर ले आया।

Genesis 29:16

लाबान की दोनों पुत्रियों का वर्णन करें।

लिआ: बड़ी पुत्री थी और उसकी आँखें धुंधली थीं, छोटी पुत्री राहेल थी रूपवती और सुन्दर थी।

Genesis 29:17

लाबान की दोनों पुत्रियों का वर्णन करें।

लिआ: बड़ी पुत्री थी और उसकी आँखें धुंधली थीं, छोटी पुत्री राहेल थी रूपवती और सुन्दर थी।

Genesis 29:18

याकूब की सेवा के विषय में लाबान और याकूब के बीच क्या समझौता हुआ था?

उनमें समझौता हुआ कि राहेल को पाने के लिए याकूब सात वर्ष तक लाबान की सेवा करेगा।

Genesis 29:20

सात वर्ष की सेवा याकूब को थोड़े ही दिनों के बराबर क्यों लगी थी?

सात वर्ष की सेवा याकूब को थोड़े ही दिनों के बराबर लगी क्योंकि याकूब राहेल से प्रेम करता था।

Genesis 29:23

लाबान ने याकूब के साथ कैसा छल किया था?

विवाह की रात लाबान ने याकूब को राहेल के स्थान में लिआ दी थी।

Genesis 29:24

लाबान ने याकूब के साथ कैसा छल किया था?

विवाह की रात लाबान ने याकूब को राहेल के स्थान में लिआ दी थी।

लाबान ने अपनी बेटी लिआ को किस दासी को दिया।

लाबान ने अपनी बेटी लिआ को उसकी दासी होने के लिये अपनी दासी जिल्पा दी।

Genesis 29:25

लाबान ने याकूब के साथ कैसा छल किया था?

विवाह की रात लाबान ने याकूब को राहेल के स्थान में लिआ दी थी।

Genesis 29:26

लाबान ने याकूब से छल करने का क्या कारण बताया था?

लाबान ने याकूब से कहा कि पहिलौठी से पूर्व छोटी का विवाह करना उनकी प्रथा में नहीं था।

Genesis 29:27

याकूब की सेवा के विषय में लाबान और याकूब के बीच क्या समझौता हुआ था?

राहेल को पाने के लिए याकूब और सात वर्ष लाबान की सेवा करेगा।

Genesis 29:29

लाबान ने अपनी बेटी राहेल को किस दासी को दिया?

लाबान ने बिल्हा को अपनी बेटी राहेल की दासी होने के लिये दिया।

Genesis 29:31

यहोवा ने देखा कि याकूब लिआ से प्रेम नहीं करता है तो उसने क्या किया?

यहोवा ने लिआ को सन्तानोत्पति की क्षमता दी परन्तु राहेल निःसंतान रही।

Genesis 29:32

याकूब के लिए पुत्र उत्पन्न करने में लिआ को क्या आशा थी?

लिआ सोचती थी कि यदि वह पुत्रों को जन्म देगी तो याकूब उससे प्रेम करेगा।

लिआ के पहले बेटे का नाम क्या था?

लिआ के पहले बेटे का नाम रूबेन था।

Genesis 29:35

लिआ ने यहूदा को जन्म देने के बाद क्या कहा?

लिआ ने यहूदा को जन्म देने के बाद कहा, “अब की बार तो मैं यहोवा का धन्यवाद करूँगी।”