अकाल अब भी अपनी चरम सीमा पर था और जो अन्न वे पहली बार मिस्र से लेकर आये थे वह समाप्त हो चुका था।
अकाल अब भी अपनी चरम सीमा पर था और जो अन्न वे पहली बार मिस्र से लेकर आये थे वह समाप्त हो चुका था।
यहूदा ने कहा कि उन्हें पुनः मिस्र जाने के लिए आवश्यक है कि बिन्यामीन उनके साथ हो।
यहूदा ने कहा कि उन्हें पुनः मिस्र जाने के लिए आवश्यक है कि बिन्यामीन उनके साथ हो।
यहूदा ने कहा कि उन्हें पुनः मिस्र जाने के लिए आवश्यक है कि बिन्यामीन उनके साथ हो।
यहूदा ने कहा कि यदि वह बिन्यामीन को साथ ले कर न लौटे तो आजीवन दोषी ठहरे।
इस्राएल ने अपने पुत्रों से कहा कि वे उस देश के सर्वोत्तम उत्पाद और दो गणा पैसा मिस्र फिर जायें।
इस्राएल ने अपने पुत्रों से कहा कि वे उस देश के सर्वोत्तम उत्पाद और दो गणा पैसा मिस्र फिर जायें।
इस्राएल ने परमेश्वर से प्रार्थना की कि परमेश्वर उन पर दया करे और वे सब भाई सुरक्षित लौट आयें।
उन भाइयों को डर था कि उनके बोरों में पैसा होने के कारण वे बन्दी बनाकर दासत्व में ले लिए जाएंगे।
उन्होंने उस भण्डारी से कहा कि वे उनके बोरों में रखा पैसा लौटा लाए हैं और साथ में अन्न मोल लेने के लिए भी पैसा लाए हैं।
उन्होंने उस भण्डारी से कहा कि वे उनके बोरों में रखा पैसा लौटा लाए हैं और साथ में अन्न मोल लेने के लिए भी पैसा लाए हैं।
उस भण्डारी ने कहा कि वह पैसा परमेश्वर ने उन्हें दिया होगा।
उन भाइयों ने घर से लाई हुई वस्तुएं उसे भेंट कीं और भूमि पर गिरकर उसे दण्डवत् किया।
यूसुफ ने अपने पिता के कल्याण की बात पूछी थी।
यूसुफ तुरन्त अपने कक्ष में चला गया क्योंकि वह बिन्यामीन के प्रति भावात्मक हो गया था और कक्ष में जाकर बहुत रोया।
इब्रानियों के साथ भोजन करना मिस्रियों के लिए घृणित काम था।
भाइयों को उनके जन्म के उत्तराधिकार और आयु के अनुसार बैठाया गया था।
बिन्यामीन को दिया गया भोजन अन्य भाइयों से पांच गुणा अधिक था।