शेकेम ने दीना को पकड़कर बलपूर्वक उसे भ्रष्ट कर दिया।
याकूब अपने पुत्रों के खेत से लौट आने तक चुप रहा।
वे क्रोध से आग बबूला हो गये।
हामोर चाहता था कि याकूब दीना को शेकेम की पत्नी होने के लिए दे दे और याकूब के परिवार को उसके परिवार में विवाह करने दे।
हामोर चाहता था कि याकूब दीना को शेकेम की पत्नी होने के लिए दे दे और याकूब के परिवार को उसके परिवार में विवाह करने दे।
शेकेम ने कहा कि जो याकूब जो भी कहेगा वह दीना को ब्याहने के लिए करेगा।
याकूब के पुत्रों ने शेकेम के साथ छल किया क्योंकि उसने दीना को भ्रष्ट किया था।
याकूब के पुत्रों ने कहा कि हामोर का पूरा परिवार खतना करवाये।
उन्होंने कहा कि याकूब का संपूर्ण पशुधन और सम्पदा तथा पशु उनके हो जायेंगे यदि वे याकूब के परिवार में विवाह करें।
उन्होंने हामोर और शेकेम की बात मानकर सबका खतना करवा लिया था।
शिमोन और लेवी ने हामोर के नगर के सब पुरूषों को मार डाला।
उन्होंने उस नगर को लूट लिया, उनकी संपूर्ण धन सम्पदा और उनके बच्चों तथा पत्नियों को ले लिया।
उन्होंने उस नगर को लूट लिया, उनकी संपूर्ण धन सम्पदा और उनके बच्चों तथा पत्नियों को ले लिया।
उन्होंने उस नगर को लूट लिया, उनकी संपूर्ण धन सम्पदा और उनके बच्चों तथा पत्नियों को ले लिया।
याकूब ने कहा कि शिमोन और लेवी उस पर विपत्ति ले आए हैं क्योंकि अब वहां के सब निवासी उसके परिवार को नष्ट कर देंगे।
शिमोन और लेवी ने कहा कि शेकेम ने उनकी बहन के साथ एक वैश्या का व्यवहार किया था इसलिए उन्होंने ऐसा किया।