लाबान और उसके पुत्रों के विचार में याकूब ने लाबान की सम्पदा लूटी थी।
लाबान और उसके पुत्रों के विचार में याकूब ने लाबान की सम्पदा लूटी थी।
यहोवा ने याकूब से कहा कि वह अपने पितरों के देश लौट जाये।
यहोवा ने भेड़ बकरियों के बच्चे फारीवाले, चित्तीकम और चितकबरे कर दिये जो समझौते के अनुसार सब याकूब के थे।
यहोवा ने भेड़ बकरियों के बच्चे फारीवाले, चित्तीकम और चितकबरे कर दिये जो समझौते के अनुसार सब याकूब के थे।
राहेल और लिआ का कहना था कि उनका पिता उनके साथ परदेशियों का सा व्यवहार करता है और उनका पैसा खा बैठा है।
राहेल और लिआ का कहना था कि उनका पिता उनके साथ परदेशियों का सा व्यवहार करता है और उनका पैसा खा बैठा है।
राहेल ने अपने पिता के कुल देवताओं को चुरा लिया था।
याकूब लाबान को बताये बिना ही वहां से चला गया था।
लाबान अपने परिजनों के साथ याकूब के पीछे चला और सात दिन बाद उसे पकड़ा।
लाबान अपने परिजनों के साथ याकूब के पीछे चला और सात दिन बाद उसे पकड़ा।
यहोवा ने लाबान से कहा कि वह याकूब को न तो भला कहे और न बुरा कहे।
याकूब ने कहा कि उसे डर इस बात का था कि लाबान उसकी पत्नियों को बलपूर्वक उससे ले लेगा।
याकूब ने कहा कि जिसने लाबान के कुलदेवताओं को चुराया है, वह जीवित नहीं बचेगा।
लाबान को अपने कुल देवताओं की मूर्तियां नहीं मिली क्योंकि राहेल उन पर बैठ गई थी और कहा कि वह मासिक धर्म से है।
लाबान को अपने कुल देवताओं की मूर्तियां नहीं मिली क्योंकि राहेल उन पर बैठ गई थी और कहा कि वह मासिक धर्म से है।
याकूब ने बीस वर्ष लाबान की सेवा की और लाबान ने दस बार उसका पारिश्रमिक बदला था।
लाबान ने कहा कि उसे याकूब की सम्पदा में जो कुछ दिखाई देता है सब उसी का है।
याकूब और लाबान ने उस स्थान पर पत्थरों का एक ढेर लगाया।
याकूब और लाबान के बीच वाचा का मध्यस्थ परमेश्वर थे कि वाचा की निष्ठा को सुनिश्चित करे।
याकूब और लाबान के बीच वाचा का मध्यस्थ परमेश्वर थे कि वाचा की निष्ठा को सुनिश्चित करे।
यह ढेर और यह खम्भे दोनों इस बात के साक्षी है कि हानि करने की मनसा से न तो लाबान इस ढेर को लाँघकर याकूब के पास जाएगा, न तू इस ढेर और इस खम्भे को लाँघकर मेरे पास आएगा।
दोनों ने यह समझौता किया कि वे किसी भी पक्ष की हानि के लिए इस पत्थर के ढेर के पार नहीं जाएंगे।
यह ढेर और यह खम्भे दोनों इस बात के साक्षी है कि हानि करने की मनसा से न तो लाबान इस ढेर को लाँघकर याकूब के पास जाएगा, न तू इस ढेर और इस खम्भे को लाँघकर मेरे पास आएगा।
लाबान से सहमती जताने के लिए याकूब ने उसकी शपथ खाई जिसका भय उसका पिता इसहाक मानता था।
लाबान ने अपने पोतों को और पुत्रियों को चूमा और आशीर्वाद देकर घर लौट गया।