याकूब की समझ में यहोवा ने राहेल को निःसंतान रखा था।
राहेल ने याकूब को अपनी दासी बिल्हा को दिया था कि उसके लिए याकूब से संतान उत्पन्न करे।
राहेल ने कहा कि वह अपनी बहन से जीत गई है क्योंकि उसे अपनी दासी बिल्हा से याकूब के दो पुत्र उत्पन्न हुए थे।
राहेल ने कहा कि वह अपनी बहन से जीत गई है क्योंकि उसे अपनी दासी बिल्हा से याकूब के दो पुत्र उत्पन्न हुए थे।
लिआ ने अपनी दासी जिल्पा याकूब को दी कि उसके लिए याकूब से सन्तान उत्पन्न करे।
लिआ ने स्वयं को भाग्यशाली और प्रफुल्लित कहा क्योंकि उसकी दासी जिल्पा के भी याकूब से एक पुत्र उत्पन्न हुआ।
लिआ ने स्वयं को भाग्यशाली और प्रफुल्लित कहा क्योंकि उसकी दासी जिल्पा के भी याकूब से एक पुत्र उत्पन्न हुआ।
रूबेन के दूदाफल के बदले राहेल ने लिआः को याकूब को उस रात उसके साथ सोने को दिया।
रूबेन के दूदाफल के बदले राहेल ने लिआ को याकूब को उस रात उसके साथ सोने को दिया।
लिआ और याकूब के छ: पुत्र हुए।
याकूब के लिए एक पुत्र को जन्म देने के कारण राहेल ने कहा था कि यहोवा ने उसकी नाम धराई दूर की है।
याकूब ने लाबान से निवेदन किया कि वह उसे अपने देश में अपने परिवार के पास लौट जाने दे।
याकूब ने लाबान से निवेदन किया कि वह उसे अपने देश में अपने परिवार के पास लौट जाने दे।
लाबान समझ गया था कि याकूब के कारण यहोवा उसे समृद्धि प्रदान कर रहा है।
याकूब को परिश्रमिक में चित्ती वाली और चित्तकबरी भेड़-बकरी तथा काली भेड़ तथा चित्त कबरी और चित्ती वाली बकरियाँ मिली थीं।
उसने पहले तो वे सब भेड़-बकरियां अलग कर लीं जो याकूब को मिलनी थीं तब उसे भेड़-बकरियां दीं।
उसने पहले तो वे सब भेड़-बकरियां अलग कर लीं जो याकूब को मिलनी थीं तब उसे भेड़-बकरियां दीं।
याकूब ने चिनार, और बादाम, और अर्मोन वृक्षों की हरी-हरी छड़ियाँ छिली की उन छड़ियों की सफेदी दिखाई देने लगी।
याकूब ने छीली हुई छड़ियों को भेड़-बकरियों के सामने उनके पानी पीने के कठौतों में खड़ा किया।
छड़ियों के सामने गाभिन होकर, भेड़-बकरियाँ धारीवाले, चित्तीवाले और चितकबरे बच्चे जनती है।
इसका परिणाम यह हुआ कि लाबान की भेड़-बकरियाँ निर्बल रहीं, और याकूब की बलवन्त।