Genesis 7
Genesis 7:2
नाव में जाने वाले कौन-कौन से पशुओं के सात जोड़े होने थे?
सब शुद्ध प्राणियों और पक्षियों के सात-सात जोड़े होने थे।
Genesis 7:4
परमेश्वर ने पृथ्वी पर कितने दिन पानी बरसाने की चर्चा की थी?
परमेश्वर ने कहा था कि चालीस दिन और चालीस रात तक पानी बरसेगा।
Genesis 7:6
पृथ्वी पर जलप्रलय के समय नूह की आयु कितनी थी?
जलप्रलय के समय नूह 600 वर्ष का था।
Genesis 7:9
नूह ने पशुओं को नाव में कैसे चढ़ाया था?
वे नूह के पास आये और नाव में चले गये।
Genesis 7:11
जलप्रलय के जल के कौन से दो स्रोत थे?
भूमिगत जल और आकाश की वर्षा।
Genesis 7:16
जब सब निर्देशित प्राणी नाव में चढ़ गये तब नाव का द्वार किसने बन्द किया था?
यहोवा ने उनके प्रवेश के पश्चात द्वार बन्द कर दिया था।
Genesis 7:20
पृथ्वी पर पानी कहां तक चढ़ गया था?
पानी पर्वतों की चोटियों से पन्द्रह हाथ ऊपर था।
Genesis 7:21
जल प्रलय के कारण पृथ्वी पर कौन-कौन नष्ट हुआ था?
सब प्राणी एवं सब मनुष्य मर गये।
Genesis 7:23
पृथ्वी पर जो जीवित बचे थे वे कौन थे?
केवल नूह और नाव में जो उसके साथ थे बच गये।