Matthew 24
Matthew 24:2
Q? यरूशलीम के हैकल के बारे में ‘ईसा ने क्या नबुव्वत की थी?
- ‘ईसा ने नबुव्वत की थी कि हैकल का पत्थर पर पत्थर भी बाक़ी न छूटेगा जो ढाया न जाएगा .
Matthew 24:3
Q? हैकल के बारे में नबुव्वत सुनकर शागिर्दों ने ‘ईसा से क्या पूछा?
- शागिर्दों ने ‘ईसा से पूछा कि ऐसा कब होगा और उसके दुबारा आने और दुनिया के आख़िर के निशान क्या होंगे ?
Matthew 24:5
Q? ‘ईसा ने कैसे लोगों के लिए कहा कि वह आकर बहुतों को गुमराह करेंगे?
- ‘ईसा ने कहा कि बहुत लोग ख़ुद को मसीह कहते हुए आएंगे और बहुतों को गुमराह करेंगे .
Matthew 24:6
Q? ‘ईसा ने मुसीबतों के शुरू’ के कौन से हादसे बताए थे?
- ‘ईसा ने कहा कि लड़ाई, अकाल, ज़लज़ले, से मुसीबतों की शुरू’आत होगी .
Matthew 24:8
Q? ‘ईसा ने मुसीबतों के शुरू’ के कौन से हादसे बताए थे?
- ‘ईसा ने कहा कि लड़ाई, अकाल, ज़लज़ले, से मुसीबतों की शुरू’आत होगी .
Matthew 24:9
Q? उस वक़्त रास्तबाज़ों की जो हालत होगी इसके बारे में ‘ईसा ने क्या कहा था?
- ‘ईसा ने कहा कि रास्तबाज़ तकलीफ़ उठायेंगे, कुछ रास्तबाज़ ठोकर खाकर एक दूसरे से धोकेबाज़ी करेंगे और बहुतों की मोहब्बत ठण्डी पड़ जाएगी .
Matthew 24:12
Q? उस वक़्त रास्तबाज़ों की जो हालत होगी इसके बारे में ‘ईसा ने क्या कहा था?
- ‘ईसा ने कहा कि रास्तबाज़ तकलीफ़ उठायेंगे, कुछ रास्तबाज़ ठोकर खाकर एक दूसरे से धोकेबाज़ी करेंगे और बहुतों की मोहब्बत ठण्डी पड़ जाएगी .
Matthew 24:13
Q? ‘ईसा ने किसकी नजात का इशारा दिया था?
- ‘ईसा ने कहा कि जो आख़िर तक सब्र करता रहेगा उसी की नजात होगी .
Matthew 24:14
Q? आख़िर से पहले ख़ुशख़बरी का क्या होगा?
- आख़िर से पहले ख़ुशख़बरी पूरी दुनिया में सुना दी जाएगी .
Matthew 24:15
Q? मुक़द्दस मुक़ाम में ला’नती चीज़ देख ‘ईसा के ख़बरदार करने के मुताबिक़ रास्तबाज़ों को क्या करना होगा\ ?
- ‘ईसा ने कहा कि रास्तबाज़ पहाड़ों में भाग जायेंगे .
Q? मुक़द्दस मुक़ाम में ला’नती चीज़ देख ‘ईसा के ख़बरदार करने के मुताबिक़ रास्तबाज़ों को क्या करना होगा\ ?
- ‘ईसा ने कहा कि रास्तबाज़ पहाड़ों में भाग जायेंगे .
Matthew 24:18
Q? मुक़द्दस मुक़ाम में ला’नती चीज़ देख ‘ईसा के ख़बरदार करने के मुताबिक़ रास्तबाज़ों को क्या करना होगा\ ?
- ‘ईसा ने कहा कि रास्तबाज़ पहाड़ों में भाग जायेंगे .
Matthew 24:21
Q? उस वक़्त की मुसीबत कैसी बड़ी होगी?
- उस वक़्त की मुसीबत ऐसी होगी, जैसे दुनिया के शुरू’ से कभी नहीं हुई है .
Matthew 24:24
Q? झूठे मसीह और झूठे नबी लोगों को कैसे गुमराह करेंगे?
- झूठे मसीह और झूठे नबी लोगों को गुमराह करने के लिए बड़े
बड़े निशान और मो’जिज़े दिखायेंगे .
Matthew 24:27
Q? इब्न
ए
आदम का आना कैसे दिखाई देगा?
- इब्न
ए
आदम का आना ऐसा होगा जैसे पूरब से पश्चिम तक बिजली चमकती है .
Matthew 24:29
Q? उन दिनों की बड़ी मुसीबत के बा’द सूरज, चाँद और तारों का क्या होगा?
- सूरज और चाँद तारीक हो जायेंगे और आसमान से तारे गिरेंगे .
Matthew 24:30
Q? जब ज़मीन के सब क़ौमों के लोग इब्न
ए
आदम की क़ुदरत और बड़े जलाल में आते देखेंगे तब वह क्या करेंगे?
- उस वक़्त ज़मीन के सब क़ौमों के लोग छाती पीटेंगे .
Matthew 24:31
Q? जब इब्न
ए
आदम अपने फ़रिश्तों को भेजेगा कि चुने हुओं को जमा’ करे तब कैसी आवाज सुनाई देगी?
- जब फ़रिश्ते चुने हुओं को जमा’ करेंगे तब नरसिंगे की बड़ी आवाज़ सुनाई देगी .
Matthew 24:34
Q? इन सब हादसों के होने तक ‘ईसा ने किसके लिए कहा कि वह ख़त्म नहीं होगी?
- ‘ईसा ने कहा कि यह सब हादसे होने तक यह नसल ख़त्म नहीं होगी .
Matthew 24:35
Q? ‘ईसा ने किसके लिए कहा कि वह टल जाएंगे और क्या नहीं टलेगा?
- ‘ईसा ने कहा कि आसमान और ज़मीन टल जाएंगे लेकिन उसका कलाम नहीं टलेगा .
Matthew 24:36
Q? यह हादसे कब होंगे, कौन जानता है?
- सिर्फ़ बाप ख़ुदा जानता है कि ऐसा कब होगा .
Matthew 24:37
Q? इब्न
ए
आदम का आना पानी के तूफ़ान से पहले नूह के दिनों के जैसा, कैसे होगा?
- आदमी पीते
खाते होंगे, ख़ुशी मनाते होंगे और शादी करते होंगे और आने वाले इन्साफ़ के बारे में अनजान होंगे कि अचानक ही वह आ जाएगा .
Matthew 24:39
Q? इब्न
ए
आदम का आना पानी के तूफ़ान से पहले नूह के दिनों के जैसा, कैसे होगा?
- आदमी पीते
खाते होंगे, ख़ुशी मनाते होंगे और शादी करते होंगे और आने वाले इन्साफ़ के बारे में अनजान होंगे कि अचानक ही वह आ जाएगा .
Matthew 24:42
Q? ‘ईसा के आने के मुताबिक़ उसके रास्तबाज़ों को कैसा सुलूक रखना है और क्यों?
- ‘ईसा ने कहा कि उसके रास्तबाज़ों को हमेशा तैयार रहना है क्यूँकि वह नहीं जानते कि ‘ईसा किस दिन आ जाएगा .
Matthew 24:44
Q? ‘ईसा के आने के मुताबिक़ उसके रास्तबाज़ों को कैसा सुलूक रखना है और क्यों?
- ‘ईसा ने कहा कि उसके रास्तबाज़ों को हमेशा तैयार रहना है क्यूँकि वह नहीं जानते कि ‘ईसा किस दिन आ जाएगा .
Matthew 24:45
Q? मालिक की ग़ैरहाज़िरी में एक ईमानदार और 'अक़्लमन्द नौकर क्या करता है?
- एक ईमानदार और 'अक़्लमन्द नौकर मालिक की ग़ैरहाज़िरी में उसके घर की ज़िम्मदारी से देखरेख करता है। .
Matthew 24:46
Q? मालिक की ग़ैरहाज़िरी में एक ईमानदार और 'अक़्लमन्द नौकर क्या करता है?
- एक ईमानदार और 'अक़्लमन्द नौकर मालिक की ग़ैरहाज़िरी में उसके घर की ज़िम्मदारी से देखरेख करता है। .
Matthew 24:47
Q? लौट आने पर मालिक अपने ईमानदार और 'अक़्लमन्द नौकर के साथ क्या करेगा?
- लौट आने पर मालिक इस ईमानदार और 'अक़्लमन्द को अपनी सारी दौलत पर मुख़्तार ठहरायेगा .
Matthew 24:48
Q? मालिक की ग़ैरहाज़िरी में बुरा नौकर क्या करता है?
- बुरा नौकर अपने मालिक की ग़ैरहाज़िरी में अपने साथी नौकरों को पीटता है और शराबियों के साथ खाता पीता है .
Matthew 24:49
Q? मालिक की ग़ैरहाज़िरी में बुरा नौकर क्या करता है?
- बुरा नौकर अपने मालिक की ग़ैरहाज़िरी में अपने साथी नौकरों को पीटता है और शराबियों के साथ खाता पीता है .
Matthew 24:51
Q? मालिक लौटने पर उस बुरे नौकर के साथ क्या करेगा?
- उसका मालिक उसे भारी फटकार देगा और उसे वहाँ डाल देगा जहाँ रोना और दाँतों का पीसना होगा .