Matthew 23
Matthew 23:3
Q? क्यूँकि ‘आलिम और फ़रीसी मूसा की गद्दी पर बैठे थे तो ‘ईसा ने लोगों को क्या मशवरा दिया था?
- ‘ईसा ने कहा कि वह उनके जैसे काम न करें क्यूँकि वह कहते तो हैं लेकिन ख़ुद करते नहीं .
Q? ‘आलिमों और फ़रीसियों के जैसे काम करने को ‘ईसा ने लोगों को क्यों मना किया?
- ‘ईसा ने कहा कि वह उनके जैसे काम न करें क्यूँकि वह कहते तो हैं लेकिन ख़ुद करते नहीं। .
Matthew 23:5
Q? ‘आलिम और फ़रीसी अपने काम क्यों करते थे?
- ‘आलिमों और फ़रीसियों ने दिखाने के लिए ही सब काम करते थे .
Matthew 23:8
Q? ‘ईसा ने किसे हमारा सिर्फ़ एक बाप और उस्ताद कहा है?
- ‘ईसा ने कहा कि हमारा सिर्फ़ एक बाप जो आसमान में है और एक ही उस्ताद जो मसीह है .
Matthew 23:10
Q? ‘ईसा ने किसे हमारा सिर्फ़ एक बाप और उस्ताद कहा है?
- ‘ईसा ने कहा कि हमारा सिर्फ़ एक बाप जो आसमान में है और एक ही उस्ताद जो मसीह है .
Matthew 23:12
Q? ख़ुदा बड़े और छोटे लोगों का क्या करेगा?
- ख़ुदा बड़े को छोटा करता है और छोटे को बड़ा बनाता है .
Matthew 23:13
Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?
- ‘ईसा बार
बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .
Matthew 23:15
Q? ‘आलिमों और फ़रीसियों के ज़रिए' किसी को अपने अहकाम में लाने पर क्या होता था?
- ‘आलिमों और फ़रीसी जब किसी को अपने अहकाम में लाते थे तब वह उसे अपनी तरह जहन्नुम के दोगुना फ़र्ज़न्द बनाते थे .
Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?
- ‘ईसा बार
बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .
Matthew 23:16
Q? क़सम खाकर बंध जाने के बारे में ‘ईसा ने ‘आलिमों और फ़रीसियों की ता’लीम को क्या कहा था?
- ‘ईसा ने ‘आलिमों और फ़रीसियों को अंधे राह बताने वालो और अहमक और अन्धे कहा था .
Matthew 23:19
Q? क़सम खाकर बंध जाने के बारे में ‘ईसा ने ‘आलिमों और फ़रीसियों की ता’लीम को क्या कहा था?
- ‘ईसा ने ‘आलिमों और फ़रीसियों को अंधे राह बताने वालो और अहमक और अन्धे कहा था .
Matthew 23:23
Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?
- ‘ईसा बार
बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .
Q? उन्होंने पुदीने सौंफ और ज़ीरे का दसवां हिस्सा बो दिया लेकिन ‘आलिम और फ़रीसी किस बात को भूल गए?
- ‘आलिमों और फ़रीसियों ने शरी’अत की ज़्यादा भारी बातों को करने में छोड़ दीं थी, इन्साफ़, रहम और ईमान .
Matthew 23:25
Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?
- ‘ईसा बार
बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .
Q? ‘आलिम और फ़रीसी क्या करने को भूल गए थे?
- ‘आलिम और फ़रीसी कटोरे को अन्दर से साफ़ करने में भूल गए थे कि बाहरी भाग भी साफ़ ही रहता .
Q? ‘आलिम और फ़रीसी अन्दर किस बात से भरे हुए थे?
- ‘आलिम और फ़रीसी अन्दर लूट,ना'परहेज़गारी, रियाकारी और बेदीनी से भरे थे .
Matthew 23:26
Q? ‘आलिम और फ़रीसी क्या करने को भूल गए थे?
- ‘आलिम और फ़रीसी कटोरे को अन्दर से साफ़ करने में भूल गए थे कि बाहरी भाग भी साफ़ ही रहता .
Matthew 23:27
Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?
- ‘ईसा बार
बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .
Matthew 23:28
Q? ‘आलिम और फ़रीसी अन्दर किस बात से भरे हुए थे?
- ‘आलिम और फ़रीसी अन्दर लूट,ना'परहेज़गारी, रियाकारी और बेदीनी से भरे थे .
Matthew 23:29
Q? ‘ईसा ‘आलिमों और फ़रीसियों को बार बार क्या कहता था जिससे उनकी ‘आदत ज़ाहिर होती थी?
- ‘ईसा बार
बार ‘आलिमों और फ़रीसियों को रियाकार कहता था .
Q? ‘आलिमों और फ़रीसियों ने ख़ुदा के नबियों के साथ क्या किया था?
- ‘आलिमों और फ़रीसियों के बुज़ुर्गों ने ख़ुदा के नबियों को मारा था। .
Matthew 23:31
Q? ‘आलिमों और फ़रीसियों ने ख़ुदा के नबियों के साथ क्या किया था?
- ‘आलिमों और फ़रीसियों के बुज़ुर्गों ने ख़ुदा के नबियों को मारा था। .
Matthew 23:33
Q? ‘आलिम और फ़रीसी कैसी सज़ा पायेंगे?
- ‘आलिम और फ़रीसी जहन्नुम की सज़ा पायेंगे .
Matthew 23:34
Q? ‘ईसा ने क्या कहा कि वह ‘आलिम और फ़रीसी नबियों, ‘अक़्लमन्दों और ‘आलिमों के साथ जिन्हें वह भेजेगा, क्या करेंगे?
- ‘ईसा ने कहा कि वह ख़ुदा के नबियों में से कुछ को मार डालेंगे, सलीब पर चढ़ायेंगे ‘इबादतख़ानों में कोड़े मारेंगे, एक शहर से दूसरे शहर में सताते फिरोगे .
Matthew 23:35
Q? उनकी बदसुलूकी की वजह से ‘आलिमों और फ़रीसियों के सिर पर क्या पड़ेगा?
- जितने रास्तबाज़ों का ख़ून जो ज़मीन पर बहाया गया ‘आलिमों और फ़रीसियों के सिर पर आ पड़ेगा .
Matthew 23:36
Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ किस नसल पर यह सब आ पड़ेगा?
- ‘ईसा ने कहा कि उनकी नसल पर यह सब कुछ आ पड़ेगा .
Matthew 23:37
Q? यरूशलीम की औलाद के लिए ‘ईसा ने क्या चाहा लेकिन वह क्यों नहीं हुआ?
- ‘ईसा ने कहा कि वह यरूशलीम की औलाद को जमा’ करना चाहता था, लेकिन वह तैयार नहीं हुए .
Matthew 23:38
Q? यरूशलीम का घर अब कैसे छोड़ा जाएगा?
- यरूशलीम का घर अब वीरान छोड़ा जाता है। .