Matthew 1

Matthew 1:1

Q? मसीह ‘ईसा का नसबनामा कौन से दो बाप दादा के निशान को ज़ाहिर करते हुए उनके नाम दिए गए हैं?

  1. जिन दो बाप दादा की सबसे पहले फ़हरिस्त दी गई है वह दाऊद और इब्राहीम हैं .

Matthew 1:16

Q? नसबनामा के आख़िर में किस बीवी का नाम दिया गया है और उसका नाम क्यों दिया गया है?

  1. मरियम, यूसुफ़ की बीवी का नाम दिया गया है क्यूँकि उसके ज़रिए' ‘ईसा की पैदाइश हुई थी .

Matthew 1:18

Q? यूसुफ़ के साथ शादी होने से पहले मरियम के साथ क्या हुआ था?

  1. यूसुफ़ के साथ शादी होने से पहले मरियम रूह उल क़ुद्स से हामिला हुई थी .

Matthew 1:19

Q? यूसुफ़ कैसा आदमी था?

  1. यूसुफ़ एक रास्तबाज़ आदमी था .

Q? मरियम के हामिला होने की बात सुनकर यूसुफ़ ने क्या करने का इरादा किया?

  1. यूसुफ़ ने चुपके से मरियम के साथ मंगनी को तोड़ देने का इरादा किया था .

Matthew 1:20

Q? यूसुफ़ की ज़िन्दगी में ऐसी क्या वजह हुई कि उसने मरियम के साथ मंगनी न तोड़ने का इरादा किया?

  1. एक फ़रिश्ते ने यूसुफ़ को ख़्वाब में दिखाई देकर कहा कि वह मरियम को अपना ले क्यूँकि उसका जो हमल है वो रूह उल कुद्दूस से है .

Matthew 1:21

Q? यूसुफ़ से क्यों कहा गया कि वह अपने बच्चे का नाम ‘ईसा रखे?

  1. यूसुफ़ से कहा गया कि वह बच्चे का नाम ‘ईसा रखे क्यूँकि वह अपने लोगों को गुनाह से नजात देगा .

Matthew 1:23

Q? पुराने ‘अहद नामा की पेशीनगोई में क्या कहा गया था जो इन हादसों में पूरा हुआ?

  1. पुराने ‘अहद नामा की पेशीनगोई थी कि कुंवारी एक बेटा को जन्म देगी और वह इम्मानुएल कहलाएगा जिसका मतलब है, "ख़ुदा हमारे साथ है।" .

Matthew 1:25

Q? जब तक मरियम ने ‘ईसा को जन्म नहीं दिया तब तक यूसुफ़ ने किस बात में एहतियात रखी?

  1. ‘ईसा की पैदाइश तक यूसुफ़ निहायत होशियार रहा कि वह मरियम के पास न जाए .