Matthew 2
Matthew 2:1
Q? ‘ईसा की पैदाइश कहाँ हुई थी?
- ‘ईसा की पैदाइश यहूदिया के बैतलहम में हुई थी .
Matthew 2:2
Q? पूरबी ‘इलाक़े से आने वाले मजूसियों ने ‘ईसा को क्या दर्जा दिया था?
- पूरबी ‘इलाक़े से आने वाले मजूसियों ने ‘ईसा को "यहूदियों का बादशाह" का दर्जा दिया था। .
Q? मजूसियों को कैसे ‘इल्म हुआ था कि यहूदियों के बादशाह की पैदाइश हुई है?
- मजूसियों ने पूरब में यहूदियों के बादशाह का तारा देखा था .
Matthew 2:3
Q? मजूसियों की बात सुनकर हेरोदेश में कैसी घबराहट दिखी थी?
- मजूसियों से यह ख़बर सुनकर बादशाह हेरोदेश परेशान हो गया था .
Matthew 2:5
Q? सरदार काहिनों और ‘आलिमों को कैसे पता था कि मसीह की पैदाइश बैतलहम में होगी?
- बैतलहम में मसीह की पैदाइश की पेशीनगोई को वह जानते थे .
Matthew 2:6
Q? सरदार काहिनों और ‘आलिमों को कैसे पता था कि मसीह की पैदाइश बैतलहम में होगी?
- बैतलहम में मसीह की पैदाइश की पेशीनगोई को वह जानते थे .
Matthew 2:9
Q? मजूसियों को ‘ईसा के रहने की जगह का ‘इल्म सही
सही कैसे मिला?
- पूरब में जो तारा दिखाई दिया था वह उनके आगे
आगे चला जब तक कि वह उस जगह पर ठहर न गया जहाँ ‘ईसा की पैदाइश हुई थी .
Matthew 2:11
Q? जब मजूसी आए तब ‘ईसा कितना बड़ा था?
- जब मजूसी ‘ईसा के पास आए तब वह एक बच्चा था .
Q? मजूसियों ने ‘ईसा को नज़राने में क्या दिया था?
- मजूसियों ने ‘ईसा को सोना, लोबान और मुर नज्र में दिया .
Matthew 2:12
Q? मजूसी किस रास्ते से घर लौटे और उन्होंने वह रास्ता क्यों लिया?
- मजूसी दूसरे रास्ते से घर लौट गए क्यूँकि ख़ुदावन्द ने उन्हें ख़्वाब में ख़बरदार कर दिया था कि वह हेरोदेस के पास न जाएं .
Matthew 2:13
Q? यूसुफ़ को ख़्वाब में क्या हिदायत दी गई?
- यूसुफ़ को हिदायत दी गई कि वह ‘ईसा और मरियम को लेकर मिस्र चला जाए क्यूँकि हेरोदेस ‘ईसा को क़त्ल करने की तलाश में था .
Matthew 2:15
Q? ‘ईसा के मिस्र लौट आने पर कौन सी नबुव्वत पूरी हुई थी?
- बा’द में जब ‘ईसा मिस्र से लौटा तब यह नबुव्वत पूरी हुई, "मैंने अपने बेटे को मिस्र से बुलवाया।" .
Matthew 2:16
Q? मजूसियों के न लौटने पर हेरोदेस ने क्या किया?
- हेरोदेस ने बैतलहम में दो साल और दो साल से कम ‘उम्र के सब बच्चों को मरवा दिया .
Matthew 2:19
Q? हेरोदेस के मरने के बा’द यूसुफ़ को ख़्वाब में क्या हुक्म दिया गया था?
- यूसुफ़ को ख़्वाब में कहा गया कि वह इस्राईल लौट जाए .
Matthew 2:20
Q? हेरोदेस के मरने के बा’द यूसुफ़ को ख़्वाब में क्या हुक्म दिया गया था?
- यूसुफ़ को ख़्वाब में कहा गया कि वह इस्राईल लौट जाए .
Matthew 2:22
Q? यूसुफ़ मरियम और ‘ईसा के साथ कहाँ रहने लगा था?
- यूसुफ़ मरियम और ‘ईसा के साथ गलील के नासरत नाम के शहर में रहने लगा .
Matthew 2:23
Q? यूसुफ़ मरियम और ‘ईसा के साथ कहाँ रहने लगा था?
- यूसुफ़ मरियम और ‘ईसा के साथ गलील के नासरत नाम के शहर में रहने लगा .
Q? यूसुफ़ के ज़रिए' एक नई जगह में बस जाने पर कौन सी नबुव्वत पूरी हुई?
- यह नबुव्वत कि मसीह नासरी कहलाएगा पूरी हुई .