Matthew 21

Matthew 21:2

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ शागिर्द सामने के गांव में क्या देखेंगे?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह एक गधी और उसके बच्चे को देखेंगे .

Matthew 21:4

Q? इस वारदात की क्या नबुव्वत थी?

  1. नबुव्वत के मुताबिक़ बादशाह गधे या गधे के बच्चे पर बैठ कर आएगा .

Matthew 21:5

Q? इस वारदात की क्या नबुव्वत थी?

  1. नबुव्वत के मुताबिक़ बादशाह गधे या गधे के बच्चे पर बैठ कर आएगा .

Matthew 21:8

Q? भीड़ ने यरूशलीम जाते वक़्त ‘ईसा के रास्ते में क्या किया था?

  1. भीड़ ने रास्ते में अपने कपड़े और दरख़्तों की डालियाँ बिछा दीं .

Matthew 21:9

Q? ‘ईसा के चलते वक़्त भीड़ क्या चिल्ला रही थी?

  1. भीड़ चिल्ला रही थी, "इब्न ए दाऊद को होशाना, मुबारक है वह जो ख़ुदा के नाम से आता है,आलम ऐ बाला में होशाना"। .

Matthew 21:12

Q? यरूशलीम में ख़ुदा के हैकल में दाख़िल होने पर ‘ईसा ने क्या किया?

  1. ‘ईसा ने हैकल में से ख़रीद फ़रोख़्त करने वालों को निकाल दिया और सर्राफों के तख़्त और कबूतर बेचने वालों की चौकियाँ उलट दीं .

Matthew 21:13

Q? ‘ईसा की बातों में सौदागरों ने हैकल को क्या बना दिया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि सौदागरों ने ख़ुदा के हैकल को डाकूओं की गुफा बना दिया है .

Matthew 21:15

Q? फ़रीसियों और आलिमों के ज़रिए' बच्चों के नारे पर एतराज़ करने पर ‘ईसा ने उनसे क्या कहा था?

  1. ‘ईसा ने नबुव्वत के ज़रिए' से जवाब दिया, बच्चों और शीरख़्वारों के मुँह से तूने हम्द कामिल कराई | .

Matthew 21:16

Q? फ़रीसियों और आलिमों के ज़रिए' बच्चों के नारे पर एतराज़ करने पर ‘ईसा ने उनसे क्या कहा था?

  1. ‘ईसा ने नबुव्वत के ज़रिए' से जवाब दिया, बच्चों और शीरख़्वारों के मुँह से तूने हम्द कामिल कराई | .

Matthew 21:18

Q? ‘ईसा ने अंजीर के दरख़्त के साथ क्या किया और क्यों?

  1. ‘ईसा ने अंजीर के दरख़्त को ला’नत दी और वह सूख गया क्यूँकि उसमें फल नहीं लगें थे .

Matthew 21:19

Q? ‘ईसा ने अंजीर के दरख़्त के साथ क्या किया और क्यों?

  1. ‘ईसा ने अंजीर के दरख़्त को ला’नत दी और वह सूख गया क्यूँकि उसमें फल नहीं लगें थे .

Matthew 21:20

Q? अंजीर के दरख़्त के सूख जाने से ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को दु’आ के बारे क्या सिखाया?

  1. ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को ता’लीम दी कि अगर वह ईमान से मांगेंगे तो उन्हें मिलेगा .

Matthew 21:22

Q? अंजीर के दरख़्त के सूख जाने से ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को दु’आ के बारे क्या सिखाया?

  1. ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को ता’लीम दी कि अगर वह ईमान से मांगेंगे तो उन्हें मिलेगा .

Matthew 21:23

Q? ‘ईसा जब ता’लीम दे रहा था तब सरदार काहिनों और बुज़ुर्गों ने ‘ईसा से क्या कहा?

  1. सरदार काहिन और बुज़ुर्गों ने ‘ईसा से उसका इख़्तियार जानना चाहा .

Matthew 21:25

Q? ‘ईसा ने भी सवाल में सरदार काहिनों और बुज़ुर्गों से क्या पूछा?

  1. ‘ईसा ने उनसे पूछा कि उनके ख़्याल में यूहन्ना का बपतिस्मा आसमान से था या इन्सानों से। .

Q? सरदार काहिन और बुज़ुर्ग क्यों नहीं कहना चाहते थे कि यूहन्ना का बपतिस्मा आसमान से था?

  1. वह समझ गए थे कि ‘ईसा उनसे पूछेगा कि वह यूहन्ना पर ईमान क्यों नहीं करते थे।

Matthew 21:26

Q? सरदार काहिन और बुज़ुर्ग यूहन्ना के बपतिस्में को इन्सान का क्यों नहीं कहना चाहते थे?

  1. वह भीड़ से डरते थे क्यूँकि भीड़ यूहन्ना को नबी मानती थी। .

Matthew 21:28

Q? ‘ईसा की मिसाल में किस बेटे ने बाप के हुक्म का इक़रार किया?

  1. बेटा जिसने कहा है कि वह काम पर नहीं जायेगा और बा’द में जाता है।

Matthew 21:31

Q? ‘ईसा ने क्यों कहा कि महसूल लेने वाले और कस्बियाँ सरदार काहिनों और आलिमों से पहले ख़ुदा की बादशाही में दाख़िल होंगे?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह बादशाही में दाख़िल हो रहे हैं क्यूँकि वह यूहन्ना में ईमान रखते थे और यक़ीन करते थे लेकिन सरदार काहिन और बुज़ुर्ग यूहन्ना का यक़ीन नहीं करते थे .

Matthew 21:32

Q? ‘ईसा ने क्यों कहा कि महसूल लेने वाले और कस्बियाँ सरदार काहिनों और आलिमों से पहले ख़ुदा की बादशाही में दाख़िल होंगे?

  1. ‘ईसा ने कहा कि वह बादशाही में दाख़िल हो रहे हैं क्यूँकि वह यूहन्ना में ईमान रखते थे और यक़ीन करते थे लेकिन सरदार काहिन और बुज़ुर्ग यूहन्ना का यक़ीन नहीं करते थे .

Matthew 21:35

Q? अँगूर की बाग़ के मालिक ने अपने नौकरों को भेजा, अपनी पैदावार का फल मंगवाया तो किसानों ने क्या किया?

  1. बुरे बाग़बानों ने नौकरों को मारा पीटा, पत्थराव किया और मार डाला .

Matthew 21:36

Q? अँगूर की बाग़ के मालिक ने अपने नौकरों को भेजा, अपनी पैदावार का फल मंगवाया तो किसानों ने क्या किया?

  1. बुरे बाग़बानों ने नौकरों को मारा पीटा, पत्थराव किया और मार डाला .

Matthew 21:37

Q? आख़िर में मालिक ने बाग़बानों के पास किसे भेजा?

  1. मालिक ने आख़िर में अपने बेटे को भेजा .

Matthew 21:38

Q? बाग़बानों ने इस आख़िरी आदमी के साथ क्या किया जिसे मालिक ने भेजा था?

  1. बाग़बानों ने मालिक के बेटे को मार डाला।

Matthew 21:40

Q? उन्होंने क्या कहा कि मालिक करेगा?

  1. उन्होंने कहा कि मालिक आयेगा और इन बुरे बाग़बानों को हलाक करके दूसरे बाग़बानों को ठेका देगा .

Matthew 21:41

Q? उन्होंने क्या कहा कि मालिक करेगा?

  1. उन्होंने कहा कि मालिक आयेगा और इन बुरे बाग़बानों को हलाक करके दूसरे बाग़बानों को ठेका देगा .

Matthew 21:42

Q? ‘ईसा ने जिस किताबे मुक़द्दस का हवाला दिया उसमें मे'मारों के ज़रिए' छोड़े गए पत्थर का क्या हुआ?

  1. जिस पत्थर को मे'मारों ने बेकार ठहराया था वही कोने का पत्थर था .

Matthew 21:43

Q? ‘ईसा ने किताबे मुक़द्दस का हवाला देते हुए कहा कि आगे क्या होगा?

  1. ‘ईसा ने कहा कि ख़ुदा का बादशाह सरदार काहिनों और फ़रीसियों के हाथ से ख़ुदा की बादशाही को ले लिया जायेगा। और उस क़ौम को दिया जायेगा जो फल लाएगा .

Matthew 21:46

Q? सरदार काहिनों और फ़रीसियों ने ‘ईसा पर हाथ नहीं डाला, क्यों?

  1. वह भीड़ से डरते थे क्यूँकि लोग ‘ईसा को नबी मानते थे .