Matthew 19

Matthew 19:3

Q? ‘ईसा को आज़माने के लिए फ़रीसियों ने उससे क्या पूछा?

  1. फ़रीसियों ने ‘ईसा से पूछा, "क्या हर एक वजह से अपनी बीवी को छोड़ना जायज़ हैI .

Matthew 19:4

Q? ‘ईसा ने क्या कहा कि पैदाइश के शुरू’ से सच है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि पैदाइश के वक़्त ही से ख़ुदा ने उन्हें मर्द और औरत बनाया है .

Matthew 19:5

Q? जिस तरह से ख़ुदा ने उन्हें मर्द और 'औरत बना दिया है, 'ईसा ने क्या कहा कि आदमी को करना चाहिए?

  1. ‘ईसा ने कहा कि मर्द अपने माँ बाप से अलग होकर, अपनी बीवी के साथ रहेगा .

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ जब शौहर अपनी बीवी के साथ रहता है तब क्या होता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि जब शौहर अपनी बीवी के साथ रहेगा तो वह एक जिस्म होंगे .

Matthew 19:6

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ जब शौहर अपनी बीवी के साथ रहता है तब क्या होता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि जब शौहर अपनी बीवी के साथ रहेगा तो वह एक जिस्म होंगे .

Q? ‘ईसा ने कहा कि ख़ुदा ने जिसे जोड़ा है उस आदमी का क्या न करे?

  1. ‘ईसा ने कहा कि ख़ुदा ने जिसे जोड़ा है उस आदमी को अलग न करे .

Matthew 19:7

Q? ‘ईसा के मुताबिक़ मूसा ने तलाक़ का हुक्म क्यों दिया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि इस्राईलियों के सख़्त दिली की वजह से मूसा ने तलाक़ का हुक्म दिया था। .

Matthew 19:8

Q? ‘ईसा के मुताबिक़ मूसा ने तलाक़ का हुक्म क्यों दिया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि इस्राईलियों के सख़्त दिली की वजह से मूसा ने तलाक़ का हुक्म दिया था। .

Matthew 19:9

Q? ‘ईसा की ता’लीम के मुताबिक़ हरामकारी कौन करता है?

  1. हरामकारी को छोड़ और किसी भी वजह से शौहर अपनी बीवी को तलाक़ देकर दूसरी शादी करे तो वह हरामकारी करता है और जो आदमी उस छोड़ी हुई ‘औरत से शादी करे वह भी हरामकारी करता है .

Matthew 19:10

Q? ‘ईसा ने कहा, खोजा कौन हो सकता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि जो इसे क़ुबूल करे वह खोजा होना क़ुबूल कर ले .

Matthew 19:12

Q? ‘ईसा ने कहा, खोजा कौन हो सकता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि जो इसे क़ुबूल करे वह खोजा होना क़ुबूल कर ले .

Matthew 19:13

Q? जब बच्चे ‘ईसा के पास लाए जा रहे थे तब शागिर्दों ने क्या किया?

  1. जब छोटे बच्चों को ‘ईसा के पास लाया जा रहा था तब शागिर्दों ने उन्हे रोका .

Matthew 19:14

Q? छोटे बच्चों को देखकर ‘ईसा ने क्या कहा?

  1. ‘ईसा ने कहा बच्चों को मेरे पास आने दो उन्हें मना’ मत करो क्यूँकि आसमान की बादशाही ऐसों की ही है .

Matthew 19:16

Q? ‘ईसा ने उस आदमी को हमेशा की ज़िन्दगी पाने का कौन सा रास्ता बताया था?

  1. ‘ईसा ने उस आदमी से कहा कि हमेशा की ज़िन्दगी पाने के लिए वह हुक्मों पर ‘अमल करे .

Matthew 19:17

Q? ‘ईसा ने उस आदमी को हमेशा की ज़िन्दगी पाने का कौन सा रास्ता बताया था?

  1. ‘ईसा ने उस आदमी से कहा कि हमेशा की ज़िन्दगी पाने के लिए वह हुक्मों पर ‘अमल करे .

Matthew 19:20

Q? उस आदमी ने कहा कि वह इन सब हुक्मों पर ‘अमल करता है तो ‘ईसा ने उससे क्या कहा?

  1. इस आदमी ने कहा कि वह सब हुक्मों को मानता है तो ‘ईसा ने उससे कहा कि वह अपना सब कुछ बेच कर ग़रीबों में बाँट दे .

Matthew 19:21

Q? उस आदमी ने कहा कि वह इन सब हुक्मों पर ‘अमल करता है तो ‘ईसा ने उससे क्या कहा?

  1. इस आदमी ने कहा कि वह सब हुक्मों को मानता है तो ‘ईसा ने उससे कहा कि वह अपना सब कुछ बेच कर ग़रीबों में बाँट दे .

Matthew 19:22

Q? उस आदमी ने ‘ईसा के हुक्म पर कैसा रद्द

ए ’अमल दिखाया जब ‘ईसा ने उसको कहा कि वह अपना सब कुछ बेच दे?

  1. वह आदमी उदास होकर चला गया क्यूँकि वह बहुत मालदार था .

Matthew 19:23

Q? ‘ईसा ने मालदार आदमी को आसमान की बादशाही में दाख़िल होने के बारे में क्या कहा है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि मालदार आदमी का आसमान की बादशाही में दाख़िल होना मुश्किल है लेकिन ख़ुदा के लिए सब मुम्किन है .

Matthew 19:26

Q? ‘ईसा ने मालदार आदमी को आसमान की बादशाही में दाख़िल होने के बारे में क्या कहा है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि मालदार आदमी का आसमान की बादशाही में दाख़िल होना मुश्किल है लेकिन ख़ुदा के लिए सब मुम्किन है .

Matthew 19:28

Q? ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से क्या वा’दा किया था?

  1. ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से वा’दा किया कि नई पैदाइश में वह बारह तख़्तों पर बैठ कर इस्राईल के बारह क़बीलों का इन्साफ़ करेंगे .

Matthew 19:30

Q? ‘ईसा ने पहले और पिछलों के लिए क्या कहा है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि जो इस वक़्त आख़िर हैं वह अव्वल होंगे और जो अव्वल हैं वो आख़िर होंगे .