Matthew 15

Matthew 15:3

Q? रिवायात के ज़रिए' ख़ुदा के हुक्म की नाफ़रमानी करने की मिसाल में ‘ईसा ने क्या कहा?

  1. फ़रीसियों ने "ख़ुदा को नज्र" पेश करने के बहाने बच्चों को माँ बाप के फ़र्ज़ से आज़ाद कर दिया था। .

Matthew 15:6

Q? रिवायात के ज़रिए' ख़ुदा के हुक्म की नाफ़रमानी करने की मिसाल में ‘ईसा ने क्या कहा?

  1. फ़रीसियों ने "ख़ुदा को नज्र" पेश करने के बहाने बच्चों को माँ बाप के फ़र्ज़ से आज़ाद कर दिया था। .

Matthew 15:7

Q? फ़रीसियों के होंठ और दिल के बारे में यसा'याह की क्या नबुव्वत थी?

  1. यसा'याह की नबुव्वत थी कि फ़रीसी होंठों से ख़ुदा की 'इज़्ज़त करते थे लेकिन उनका दिल उससे दूर था [15:7 8].

Matthew 15:9

Q? ख़ुदा के हुक्मों की जगह पर फ़रीसी अहकाम की क्या ता’लीम देते थे?

  1. फ़रीसी अहकाम की ता’लीम के नाम पर लोगों की रिवायत की ता’लीम देते थे .

Matthew 15:11

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ आदमी किससे नापाक नहीं हाता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि आदमी जो खाता है वह इसे नापाक नहीं करता है .

Q? ‘ईसा की ता’लीम के मुताबिक़ आदमी किससे नापाक होता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि आदमी के मुँह से निकलने वाली बातें उसे नापाक करती हैं। .

Matthew 15:14

Q? ‘ईसा ने फ़रीसियों को क्या कहा और उनका मुस्तक़बिल क्या बताया?

  1. ‘ईसा ने फ़रीसियों को अन्धे को राह बताने वाला कहा, और यह भी कि वह गड्ढे में गिरेंगे .

Matthew 15:17

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ आदमी किससे नापाक नहीं हाता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि आदमी जो खाता है वह इसे नापाक नहीं करता है .

Matthew 15:18

Q? ‘ईसा की ता’लीम के मुताबिक़ आदमी किससे नापाक होता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि आदमी के मुँह से निकलने वाली बातें उसे नापाक करती हैं। .

Matthew 15:19

Q? आदमी के दिल से निकलने वाली कौन सी बातें उसे नापाक करती हैं?

  1. दिल से बुरे ख़्याल, ख़ू रेज़ियाँ, ज़िनाकारियाँ, हरामकारियाँ, चोरियाँ, झूटी, गवाहियाँ, बदगोईयाँ, दिल ही से निकलती हैं।”यही बातें हैं जो आदमी को नापाक करती हैं, .

Matthew 15:20

Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ आदमी किससे नापाक नहीं हाता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि आदमी जो खाता है वह इसे नापाक नहीं करता है .

Q? ‘ईसा की ता’लीम के मुताबिक़ आदमी किससे नापाक होता है?

  1. ‘ईसा ने कहा कि आदमी के मुँह से निकलने वाली बातें उसे नापाक करती हैं। .

Matthew 15:23

Q? अब उस कन’आनी औरत ने ‘ईसा को रहम करने के लिए पुकारा तब ‘ईसा ने पहले क्या किया?

  1. ‘ईसा ने उसे जवाब नहीं दिया .

Matthew 15:24

Q? उस कन’आनी औरत को नज़र अंदाज़ करने की वजह ‘ईसा ने क्या बताया था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि उसे सिर्फ़ इस्राईल की खोई हुई भेड़ों के लिए भेजा गया है .

Matthew 15:28

Q? उस 'औरत की ईमान दारी पर ‘ईसा ने उससे क्या कहा और उसके लिए क्या किया?

  1. ‘ईसा ने कहा कि उस 'औरत का ईमान बड़ा है और उसकी मर्ज़ी पूरी की .

Matthew 15:30

Q? ‘ईसा ने उस बड़ी भीड़ के साथ क्या किया जो गलील के इलाक़े में उसके पास आई थी?

  1. ‘ईसा ने गूंगे, लंगड़े, टुण्डे और अंधे लोगों को अच्छा किया .

Matthew 15:31

Q? ‘ईसा ने उस बड़ी भीड़ के साथ क्या किया जो गलील के इलाक़े में उसके पास आई थी?

  1. ‘ईसा ने गूंगे, लंगड़े, टुण्डे और अंधे लोगों को अच्छा किया .

Matthew 15:34

Q? शागिर्दों के पास भीड़ को खिलाने के लिए कितनी रोटियाँ और मछलियाँ थी?

  1. शागिर्दों के पास सात रोटियाँ और कुछ मछलियाँ थी .

Matthew 15:36

Q? ‘ईसा ने रोटियों और मछलियों के साथ क्या किया?

  1. ‘ईसा ने रोटियां और मछलियां लेकर शुक्र किया और रोटी तोड़कर शागिर्दों को दीं .

Matthew 15:37

Q? सबके खा लेने के बा’द कितना खाना बचा था?

  1. सबके खाना खाने के बा’द सात टोकरियाँ भर कर खाना बच गया .

Matthew 15:38

Q? कितने लोग रोटी और मछली खाकर सेर हुए थे?

  1. चार हज़ार आदमी और औरतों और बच्चों ने खाना खाया और सेर हुए .