Matthew 13

Matthew 13:4

Q? बीज बोने वाले की मिसाल में राह के किनारे गिरे बीजों का क्या हुआ?

  1. राह के किनारे जो बीज गिरे उन्हें परिन्दों ने खा लिया .

Matthew 13:5

Q? बीज बोने वाले की मिसाल में पत्थरीली ज़मीन पर गिरने वाले बीजों का क्या हुआ?

  1. पत्‍थरीली ज़मीन पर गिरने वाले बीज फ़ौरन उग आए लेकिन धूप में जल कर सूख गए .

Matthew 13:6

Q? बीज बोने वाले की मिसाल में पत्थरीली ज़मीन पर गिरने वाले बीजों का क्या हुआ?

  1. पत्‍थरीली ज़मीन पर गिरने वाले बीज फ़ौरन उग आए लेकिन धूप में जल कर सूख गए .

Matthew 13:14

Q? यसा'याह की नबुव्वत के मुताबिक़ आदमी सुनेगा और देखेगा भी लेकिन क्या नहीं करेगा?

  1. यसा'याह ने नबुव्वत की थी कि आदमी सुनेंगे लेकिन समझेंगे नहीं, वह देखेंगे तो लेकिन उन्हें समझेगा नहीं। .

Matthew 13:15

Q? जो लोग ‘ईसा की बातें सुनते थे लेकिन समझते नहीं थे उनकी परेशानी क्या थी?

  1. ‘ईसा की बातें सुनने वालों का दिल मोटा हो गया था वह ऊंचा सुनते थे और उन्होंने आंखे बंद करली थीं .

Matthew 13:19

Q? बीज बोने वाले की मिसाल में राह के किनारे गिरा बीज किस तरह का आदमी है?

  1. राह के किनारे बीजों का गिरना उस आदमी के जैसा था जो बादशाही का कलाम सुनता है लेकिन समझता नहीं और शैतान आकर उससे कलाम छीन कर ले जाता है .

Matthew 13:20

Q? बीज बोने वाले की मिसाल में पत्थरीली ज़मीन में गिरा बीज किस आदमी के जैसा है?

  1. पत्थरीली ज़मीन में गिरा बीज वह आदमी है जो कलाम को सुनकर ख़ुशी से क़ुबूल करता है लेकिन सताव की वजह से फ़ौरन ठोकर खाता है .

Matthew 13:21

Q? बीज बोने वाले की मिसाल में पत्थरीली ज़मीन में गिरा बीज किस आदमी के जैसा है?

  1. पत्थरीली ज़मीन में गिरा बीज वह आदमी है जो कलाम को सुनकर ख़ुशी से क़ुबूल करता है लेकिन सताव की वजह से फ़ौरन ठोकर खाता है .

Matthew 13:22

Q? बीज बोने वाले की मिसाल में झाड़ियों में गिरा बीज किस आदमी के जैसा है?

  1. झाड़ियों में गिरे बीज, वह आदमी है जो कलाम को सुनता है लेकिन दुनियावी फ़िक्र और माल का फ़रेब कलाम को दबा देता है .

Matthew 13:23

Q? बीज बोने वाले की मिसाल में अच्छी ज़मीन में बोए गए बीज किस आदमी के जैसा है?

  1. अच्छी ज़मीन में बोए गए बीज उस आदमी के जैसा हैं जो कलाम को सुनकर उसे आख़िर तक क़ुबूल करता है और फल लाता है .

Matthew 13:28

Q? जंगली बीज की मिसाल में खेत में किस ने जंगली बीज बोए थे?

  1. एक दुश्मन ने खेत में जंगली बीज डाल दिए .

Matthew 13:30

Q? खेत के मालिक ने मज़दूरों को गेहूं और जंगली पौधों के बारे में क्या हुक्म दिए थे?

  1. खेत के मालिक ने मज़दूरों से कहा कि दोनों की कटाई तक उगने दें तब जंगली पौधों को जलाने के लिए और गेहूं को खत्तों में रखने के लिए अलग अलग कर दें .

Matthew 13:31

Q? ‘ईसा के ज़रिए' सुनाए गए राई के दाने की मिसाल में राई के दाने का क्या होता है?

  1. राई का पौधा सब तरकारियों से बड़ा हो जाता है और परिन्दे उसमें घोंसला बनाते हैं .

Matthew 13:32

Q? ‘ईसा के ज़रिए' सुनाए गए राई के दाने की मिसाल में राई के दाने का क्या होता है?

  1. राई का पौधा सब तरकारियों से बड़ा हो जाता है और परिन्दे उसमें घोंसला बनाते हैं .

Matthew 13:33

Q? ‘ईसा ने आसमान की बादशाही को ख़मीर के जैसा क्यों कहा था?

  1. ईसा‘ ने कहा कि आसमान की बादशाही ख़मीर के जैसी है, जब वह तीन पैमाने आटे में मिलाया गया तो सब आटा ख़मीर हो गया .

Matthew 13:37

Q? जंगली पौधों की मिसाल में अच्छा बीज बोने वाला कौन है, खेत क्या है, अच्छे बीज कौन हैं, जंगली पौधे कौन हैं, जंगली पौधे किसने बोए?

  1. अच्छा बीज बोने वाला इब्न ए आदम है, खेत यह दुनिया है, अच्छे बीज बादशाही के फ़र्ज़न्द हैं, जंगली पौधे शैतान के फ़र्ज़न्द हैं और उनका बोने वाला शैतान है .

Matthew 13:39

Q? जंगली पौधों की मिसाल में अच्छा बीज बोने वाला कौन है, खेत क्या है, अच्छे बीज कौन हैं, जंगली पौधे कौन हैं, जंगली पौधे किसने बोए?

  1. अच्छा बीज बोने वाला इब्न ए आदम है, खेत यह दुनिया है, अच्छे बीज बादशाही के फ़र्ज़न्द हैं, जंगली पौधे शैतान के फ़र्ज़न्द हैं और उनका बोने वाला शैतान है .

Matthew 13:42

Q? दुनिया के आख़िर में बदकारों के साथ क्या किया जायेगा?

  1. दुनिया के आख़िर में बदकार आग में झोंके जायेंगे .

Matthew 13:43

Q? दुनिया के आख़िर में रास्तबाज़ों का क्या होगा?

  1. दुनिया के आख़िर में रास्तबाज़ लोग सूरज की तरह चमकेंगे .

Matthew 13:44

Q? ‘ईसा की इस मिसाल में जिस आदमी को खजाना मिल गया था जो आसमान की बादशाही की पहचान है वह क्या करता है?

  1. एक आदमी को खजाना मिल जाता है तो वह अपना सब कुछ बेचकर उस खेत को मोल ले लेता है .

Matthew 13:45

Q? ‘ईसा की इस मिसाल में उस बेशक़ीमती मोती से आसमान की बादशाही को मोल लेने के लिए क्या किया गया था?

  1. एक सौदागर को बेशक़ीमती मोती मिल गया तो उसने अपना सब कुछ बेचकर उस मोती को ख़रीद लिया .

Matthew 13:46

Q? ‘ईसा की इस मिसाल में उस बेशक़ीमती मोती से आसमान की बादशाही को मोल लेने के लिए क्या किया गया था?

  1. एक सौदागर को बेशक़ीमती मोती मिल गया तो उसने अपना सब कुछ बेचकर उस मोती को ख़रीद लिया .

Matthew 13:47

Q? मछली पकड़ने का जाल दुनिया के आख़िर की तरह कैसे है?

  1. जाल में पकड़ी गई हर क़िस्म की मछलियों में से अच्छी मछलियां चुनकर ख़राब फेंक दी जाती हैं इसी तरह दुनिया के आख़िर में रास्तबाज़ों को अलग करके बुरों को आग की भट्टी में डाल दिया जायेगा .

Matthew 13:50

Q? मछली पकड़ने का जाल दुनिया के आख़िर की तरह कैसे है?

  1. जाल में पकड़ी गई हर क़िस्म की मछलियों में से अच्छी मछलियां चुनकर ख़राब फेंक दी जाती हैं इसी तरह दुनिया के आख़िर में रास्तबाज़ों को अलग करके बुरों को आग की भट्टी में डाल दिया जायेगा .

Matthew 13:54

Q? ‘ईसा की ता’लीम को सुनकर उसके शहर के लोगों ने उसके बारे में क्या सवाल किया?

  1. लोग हैरान होकर कहने लगे, "इसको यह ‘इल्म और हिकमत के काम कहां से मिले"

Matthew 13:57

Q? ‘ईसा ने नबी के साथ सुलूक के बारे में क्या कहा था?

  1. ‘ईसा ने कहा कि नबी अपने वतन को छोड़ कर कहीं "बे’इज़्ज़त नहीं" होता है .