Genesis 44

Genesis 44:1

भाइयों के प्रस्थान से पूर्व यूसुफ ने अपने भण्डारी को क्या निर्देश दिया था?

यूसुफ ने निर्देश दिया कि उनके बोरों को भोजन वस्तुओं से भर दो और पैसा भी उन्हीं में रख दो परन्तु सबसे छोटे भाई के बारे में उसका चांदी का कटोरा रख दो।

Genesis 44:2

भाइयों के प्रस्थान से पूर्व यूसुफ ने अपने भण्डारी को क्या निर्देश दिया था?

यूसुफ ने निर्देश दिया कि उनके बोरों को भोजन वस्तुओं से भर दो और पैसा भी उन्हीं में रख दो परन्तु सबसे छोटे भाई के बारे में उसका चांदी का कटोरा रख दो।

Genesis 44:4

यूसुफ के भण्डारी ने उन भाइयों पर क्या दोष लगाया जब उसने उन्हें नगर के बाहर जाकर पकड़ा?

वे नगर से निकले ही थे, और यूसुफ के भण्डारी ने कहा कि उन्होंने भलाई के बदले बुराई क्यों की है और उन पर आरोप लगाया कि वे यूसुफ के कटोरा चुरा रहे हैं।

Genesis 44:5

यूसुफ के भण्डारी ने उन भाइयों पर क्या दोष लगाया जब उसने उन्हें नगर के बाहर जाकर पकड़ा?

वे नगर से निकले ही थे, और यूसुफ के भण्डारी ने कहा कि उन्होंने भलाई के बदले बुराई क्यों की है और उन पर आरोप लगाया कि वे यूसुफ के कटोरा चुरा रहे हैं।

Genesis 44:9

भाइयों ने क्या शपथ खाई कि यूसुफ का कटोरा किसी के पास पाया गया तो वे क्या करेंगे?

उन्होंने शपथ खाई कि जिसके पास कटोरा पाया गया वह मार डाला जाएगा और शेष सब दास हो जाएंगे।

Genesis 44:10

भण्डारी ने क्या कहा कि दंड दिया जाएगा जिसके पास से कटोरा निकलेगा?

भण्डारी ने कहा, जिसके पास कटोरा निकला वह दास बना लिया जाएगा और शेष सब निर्दोष माने जाएंगे।

Genesis 44:12

भण्डारी को क्या मिला और भाइयों ने कैसी प्रतिक्रिया की?

भण्डारी को कटोरा बिन्यामीन के बोरे में मिला और भाइयों ने अपने-अपने वस्त्र फाड़े।

Genesis 44:13

भण्डारी को क्या मिला और भाइयों ने कैसी प्रतिक्रिया की?

भण्डारी को कटोरा बिन्यामीन के बोरे में मिला और भाइयों ने अपने-अपने वस्त्र फाड़े।

Genesis 44:14

यूसुफ के भाइयों ने उसके घर पर पहुँचकर क्या किया?

भाइयों ने यूसुफ के सामने भूमि पर दण्डवत् किया।

Genesis 44:16

यहूदा क्या कहता है कि किसने उसके भाइयों के अधर्म को पकड़ा?

यहूदा कहता है कि परमेश्‍वर ने अधर्म को पकड़ लिया है।

यहूदा ने क्या कहा कि सभी भाई अब बन जाएंगे?

यहूदा कहता है कि अब सब भाई यूसुफ के दास बन जाएंगे।

Genesis 44:17

यूसुफ ने अपने भाइयों को क्या दण्ड बताया?

भण्डारी ने कहा, जिसके पास कटोरा निकला वह दास बना लिया जाएगा और शेष सब निर्दोष माने जाएंगे, वे शान्ति से जा पाएंगे।

Genesis 44:20

यहूदा ने सबसे छोटे भाई से पिता के अगाध प्रेम का कारण क्या बताया?

यहूदा ने कहा कि छोटा भाई उनके पिता की वृद्धावस्था का पुत्र है और उनकी माता का एकमात्र पुत्र है।

Genesis 44:22

भाइयों की चिन्ता का कारण क्या था, यदि सबसे छोटा भाई पिता से अलग हुआ?

भाइयों को चिन्ता इस बात की थी कि यदि छोटा भाई पिता के पास नहीं लौटा तो पिता मर जाएगा।

Genesis 44:23

भाइयों ने बिन्यामीन को लाने की विवशता का कारण क्या बताया?

यहूदा ने कहा कि वे बिन्यामीन को लाने के लिए विवश थे क्योंकि यूसुफ ने कहा था कि बिन्यामीन को लाए बिना वे यूसुफ का दर्शन नहीं करवाएंगे।

Genesis 44:26

भाइयों ने बिन्यामीन को लाने की विवशता का कारण क्या बताया?

यहूदा ने कहा कि वे बिन्यामीन को लाने के लिए विवश थे क्योंकि यूसुफ ने कहा था कि बिन्यामीन को लाए बिना वे यूसुफ का दर्शन नहीं करवाएंगे।

Genesis 44:28

इस्राएल के लिए यूसुफ के साथ क्या हुआ था?

इस्राएल ने मान लिया था कि यूसुफ किसी पशु द्वारा फाड़ दिया गया है।

Genesis 44:29

इस्राएल ने क्या कहा था, यदि बिन्यामीन उससे अलग हुआ तो उसके साथ होगा?

इस्राएल ने कहा था कि वे भाई उसे बुढ़ापे में शोक के साथ अधोलोक में उतार देंगे।

Genesis 44:31

यहूदा ने क्या कहा कि अपने पिता के साथ होगा यदि वे बिन्यामीन के बिना घर लौट आए?

यहूदा ने कहा कि उसका पिता मर जाएगा।

Genesis 44:32

यहूदा ने बिन्यामीन के लिए पिता से क्या शपथ खाई थी?

यहूदा ने कहा कि यदि वह बिना बिन्यामीन के लौटा तो वह सदा के लिए अपराधी ठहरा जायेगा।

Genesis 44:33

यहूदा ने यूसुफ के समक्ष क्या प्रस्ताव रखा जिससे कि बिन्यामीन अपने पिता के पास लौट जाए?

यहूदा ने कहा कि वह यूसुफ का दास बना लिया जाये और बिन्यामीन अपने पिता के पास लौट जाये।