Genesis 43

Genesis 43:1

याकूब ने अपने पुत्रों को फिर से मिस्र जाकर भोजन लाने के लिए क्यों कहा?

अकाल अब भी अपनी चरम सीमा पर था और जो अन्न वे पहली बार मिस्र से लेकर आये थे वह समाप्त हो चुका था।

Genesis 43:2

याकूब ने अपने पुत्रों को फिर से मिस्र जाकर भोजन लाने के लिए क्यों कहा?

अकाल अब भी अपनी चरम सीमा पर था और जो अन्न वे पहली बार मिस्र से लेकर आये थे वह समाप्त हो चुका था।

Genesis 43:3

यहूदा ने क्या कहा कि उन्हें मिस्र पुनः जाने के लिए उनके साथ क्या होना आवश्यक है?

यहूदा ने कहा कि उन्हें पुनः मिस्र जाने के लिए आवश्यक है कि बिन्यामीन उनके साथ हो।

Genesis 43:4

यहूदा ने क्या कहा कि उन्हें मिस्र पुनः जाने के लिए उनके साथ क्या होना आवश्यक है?

यहूदा ने कहा कि उन्हें पुनः मिस्र जाने के लिए आवश्यक है कि बिन्यामीन उनके साथ हो।

Genesis 43:5

यहूदा ने क्या कहा कि उन्हें मिस्र पुनः जाने के लिए उनके साथ क्या होना आवश्यक है?

यहूदा ने कहा कि उन्हें पुनः मिस्र जाने के लिए आवश्यक है कि बिन्यामीन उनके साथ हो।

Genesis 43:9

यहूदा ने अपने पिता, इस्राएल से क्या शपथ खाई थी?

यहूदा ने कहा कि यदि वह बिन्यामीन को साथ ले कर न लौटे तो आजीवन दोषी ठहरे।

Genesis 43:11

इस्राएल ने अपने पुत्रों से किसे साथ ले जाने को कहा?

इस्राएल ने अपने पुत्रों से कहा कि वे उस देश के सर्वोत्तम उत्पाद और दो गणा पैसा मिस्र फिर जायें।

Genesis 43:12

इस्राएल ने अपने पुत्रों से किसे साथ ले जाने को कहा?

इस्राएल ने अपने पुत्रों से कहा कि वे उस देश के सर्वोत्तम उत्पाद और दो गणा पैसा मिस्र फिर जायें।

Genesis 43:14

इस्राएल ने अपने पुत्रों की मिस्र यात्रा के लिए परमेश्वर से क्या प्रार्थना की थी?

इस्राएल ने परमेश्वर से प्रार्थना की कि परमेश्वर उन पर दया करे और वे सब भाई सुरक्षित लौट आयें।

Genesis 43:18

जब सब भाई यूसुफ की उपस्थिति में लाये गये तब उन्होंने कैसी प्रतिक्रिया दिखाई और क्यों?

उन भाइयों को डर था कि उनके बोरों में पैसा होने के कारण वे बन्दी बनाकर दासत्व में ले लिए जाएंगे।

Genesis 43:21

उन भाइयों ने यूसुफ के घर के भण्डारी से क्या कहा?

उन्होंने उस भण्डारी से कहा कि वे उनके बोरों में रखा पैसा लौटा लाए हैं और साथ में अन्न मोल लेने के लिए भी पैसा लाए हैं।

Genesis 43:22

उन भाइयों ने यूसुफ के घर के भण्डारी से क्या कहा?

उन्होंने उस भण्डारी से कहा कि वे उनके बोरों में रखा पैसा लौटा लाए हैं और साथ में अन्न मोल लेने के लिए भी पैसा लाए हैं।

Genesis 43:23

उस भण्डारी ने उन्हें बोरों में रखे पैसों के बारे में क्या बताया?

उस भण्डारी ने कहा कि वह पैसा परमेश्वर ने उन्हें दिया होगा।

Genesis 43:26

जब यूसुफ लौटकर घर आया तब उन भाइयों ने क्या किया?

उन भाइयों ने घर से लाई हुई वस्तुएं उसे भेंट कीं और भूमि पर गिरकर उसे दण्डवत् किया।

Genesis 43:27

यूसुफ ने भाइयों से किसके बारे में पूछा?

यूसुफ ने अपने पिता के कल्याण की बात पूछी थी।

Genesis 43:30

यूसुफ शीघ्रता से अपने कक्ष में क्यों गया और क्या किया?

यूसुफ तुरन्त अपने कक्ष में चला गया क्योंकि वह बिन्यामीन के प्रति भावात्मक हो गया था और कक्ष में जाकर बहुत रोया।

Genesis 43:32

मिस्री और इब्रानी अलग-अलग भोजन क्यों करते थे?

इब्रानियों के साथ भोजन करना मिस्रियों के लिए घृणित काम था।

Genesis 43:33

भाइयों को मेज पर किस क्रम में बैठाया गया था?

भाइयों को उनके जन्म के उत्तराधिकार और आयु के अनुसार बैठाया गया था।

Genesis 43:34

भाइयों को जो भोजन दिया गया था उसके अनुपात में असाधारण बात क्या थी?

बिन्यामीन को दिया गया भोजन अन्य भाइयों से पांच गुणा अधिक था।