Genesis 41

Genesis 41:4

फिरौन के पहले स्थान में सात दुबली गायों ने सात मोटी गायों के साथ क्या किया?

उन सात दुबली गायों ने सात मोटी गायों को खा लिया था।

Genesis 41:7

फिरौन के दूसरे स्वप्न में सात पतली बालों ने सात भरी हुई बालों के साथ क्या किया था?

उन सात पतली बालों ने सात भरी हुई बालों को निगल लिया।

Genesis 41:8

फिरौन के जादूगरों और ज्ञानियों ने स्वप्न के क्या अर्थ बतायें?

वे फिरौन के स्वप्नों का अर्थ नहीं बता पाये थे।

Genesis 41:12

तब पिलानेहारों के हाकित ने यूसुफ के बारे में फिरौन से क्या कहा?

पिलानेहारे ने फिरौन से कहा कि जब वे बन्दीगृह में थे तब यूसुफ ने उसके और पकानेहारे के स्वप्नों का सही अर्थ बताया था।

Genesis 41:13

तब पिलानेहारों के हाकित ने यूसुफ के बारे में फिरौन से क्या कहा?

पिलानेहारे ने फिरौन से कहा कि जब वे बन्दीगृह में थे तब यूसुफ ने उसके और पकानेहारे के स्वप्नों का सही अर्थ बताया था।

Genesis 41:16

यूसुफ ने फिरौन के स्वप्न का अर्थ बताने वाला किसको बताया?

यूसुफ ने कहा कि परमेश्वर फिरौन के स्वप्न का शुभ अर्थ बतायेगा।

Genesis 41:25

यूसुफ ने क्या कहा कि परमेश्वर फिरौन को बताना चाहता है?

यूसुफ ने कहा कि परमेश्वर फिरौन पर प्रकट करना चाहता है कि वह क्या करने जा रहा है।

Genesis 41:26

फिरौन के स्वप्न में सात मोटी गायों और सात भरी हुई बालों का अर्थ क्या था?

सात मोटी गायों और सात भरी हुई बालों का अर्थ था, बहुतायत को सात वर्ष।

Genesis 41:27

फिरौन के स्वप्न में सात मोटी गायों और सात भरी हुई बालों का अर्थ क्या था?

सात मोटी गायों और सात भरी हुई बालों का अर्थ था, बहुतायत को सात वर्ष।

Genesis 41:32

यूसुफ के अनुसार फिरौन ने दो स्वप्न क्यों देखे थे?

फिरौन ने दो स्वप्न देखे क्योंकि परमेश्वर को यह विधान था और वह अतिशीघ्र ऐसा करेगा।

Genesis 41:34

मिस्र के फसल का कितना भाग अकाल के सात वर्षों के लिए रखने के लिए यूसुफ ने फिरौन को सुझाव दिया था?

यूसुफ ने फिरौन को सुझाया कि एक मनुष्य को नियुक्त करे कि वह फसल का पांचवा भाग लेकर संग्रह कर ले कि अकाल के सात वर्षों में वह काम आये।

Genesis 41:38

फिरौन क्या कहा कि यूसुफ अन्तर्वासी है?

फिरौन ने कहा कि यूसुफ में परमेश्वर का आत्मा वास करता है।

Genesis 41:40

फिरौन ने यूसुफ को क्या अधिकार दिया था?

फिरौन यूसुफ को संपूर्ण देश का अधिकारी बना दिया था, फिरौन के बाद दूसरे स्तर का।

Genesis 41:41

फिरौन ने यूसुफ को क्या अधिकार दिया था?

फिरौन यूसुफ को संपूर्ण देश का अधिकारी बना दिया था, फिरौन के बाद दूसरे स्तर का।

Genesis 41:48

यूसुफ ने समृद्धि के उन सात वर्षों में कितना अन्न एकत्र किया था?

यूसुफ ने समुद्र की बालू के समान अन्न एकत्र कर लिया था, यहां तक कि वह गिनती के परे असंख्य हो गया था।

Genesis 41:49

यूसुफ ने समृद्धि के उन सात वर्षों में कितना अन्न एकत्र किया था?

यूसुफ ने समुद्र की बालू के समान अन्न एकत्र कर लिया था, यहां तक कि वह गिनती के परे असंख्य हो गया था।

Genesis 41:50

अकाल से पूर्व यूसुफ के दो पुत्र उत्पन्न हुए थे, उनके नाम क्या थे?

यूसुफ के पुत्रों के नाम मनश्शे और एप्रैम थे।

Genesis 41:51

अकाल से पूर्व यूसुफ के दो पुत्र उत्पन्न हुए थे, उनके नाम क्या थे?

यूसुफ के पुत्रों के नाम मनश्शे और एप्रैम थे।

Genesis 41:52

अकाल से पूर्व यूसुफ के दो पुत्र उत्पन्न हुए थे, उनके नाम क्या थे?

यूसुफ के पुत्रों के नाम मनश्शे और एप्रैम थे।

Genesis 41:54

सात वर्ष का वह अकाल कितनी दूर-दूर तक था?

सात वर्ष का वह अकाल संपूर्ण पृथ्वी पर था।

Genesis 41:55

जब मिस्र के लोगों ने फिरौन से रोटी मांगी तब यूसुफ ने क्या किया?

यूसुफ ने गोदाम खोलकर उन्हें अन्न बेचा।

Genesis 41:56

जब मिस्र के लोगों ने फिरौन से रोटी मांगी तब यूसुफ ने क्या किया?

यूसुफ ने गोदाम खोलकर उन्हें अन्न बेचा।

Genesis 41:57

यूसुफ से अन्न मोल लेने कौन आया था?

संपूर्ण पृथ्वी के लोग अन्न मोल लेने यूसुफ के पास आते थे।