Genesis 40

Genesis 40:1

मिस्र के राजा ने अपने पिलानेहारे और पकानेहारे को बन्दीगृह में क्यों डलवाया था?

उन्होंने राजा की दृष्टि में अपराध किया था।

Genesis 40:5

उसी रात पिलानेहारे और पकानेहारे के साथ क्या हुआ?

उन दोनों ने स्वप्न देखे।

Genesis 40:7

पिलानेहारा और पकानेहारा सुबह दुखी क्यों दिखाई दे रहे थे?

उनके दुख का कारण था कि उनके स्वप्नों का अर्थ बतानेवाला कोई नहीं था।

Genesis 40:8

पिलानेहारा और पकानेहारा सुबह दुखी क्यों दिखाई दे रहे थे?

उनके दुख का कारण था कि उनके स्वप्नों का अर्थ बतानेवाला कोई नहीं था।

किसके द्वारा यूसुफ कहता है कि वह स्वप्न का अर्थ बताता है?

यूसुफ ने कहा कि परमेश्वर उनके स्वप्न का अर्थ बता सकता है।

Genesis 40:12

पिलानेहारे के स्वप्न का अर्थ यूसुफ ने क्या बताया?

यूसुफ ने कहा कि तीन दिन में राजा पिलानेहारे को पुनः उसका पद दे देगा।

Genesis 40:13

पिलानेहारे के स्वप्न का अर्थ यूसुफ ने क्या बताया?

यूसुफ ने कहा कि तीन दिन में राजा पिलानेहारे को पुनः उसका पद दे देगा।

Genesis 40:14

यूसुफ ने पिलानेहारे को स्वप्न का अर्थ बताकर उससे क्या निवेदन किया था?

यूसुफ ने उससे कहा कि वह उसे स्मरण रखे और फिरौन से विनती करके उसे बन्दीगृह से निकलवाए।

Genesis 40:18

यूसुफ ने पकानेहारे के स्वप्न का अर्थ क्या बताया था?

यूसुफ ने उसके स्वप्न का अर्थ बताया कि तीन दिन बाद राजा उसे फांसी दे देगा।

Genesis 40:19

यूसुफ ने पकानेहारे के स्वप्न का अर्थ क्या बताया था?

यूसुफ ने उसके स्वप्न का अर्थ बताया कि तीन दिन बाद राजा उसे फांसी दे देगा।

Genesis 40:20

तीन दिन बाद क्या विशेष घटना घटी थी?

तीन दिन बाद फिरौन का जन्मदिन था।

Genesis 40:21

उस दिन फिरौन ने उसके पिलानेहारे और पकानेहारे के साथ क्या किया?

जैसा यूसुफ ने कहा था वैसा ही फिरौन ने पिलानेहार को उसे पद पर पुनः रख दिया और पकानेहारे को फांसी दे दी।

Genesis 40:22

उस दिन फिरौन ने उसके पिलानेहारे और पकानेहारे के साथ क्या किया?

जैसा यूसुफ ने कहा था वैसा ही फिरौन ने पिलानेहार को उसे पद पर पुनः रख दिया और पकानेहारे को फांसी दे दी।

Genesis 40:23

क्या पिलानेहारे ने यूसुफ का निवेदन स्मरण रखा था?

नहीं, पिलानेहारे ने यूसुफ की सहायता करना स्मरण नहीं रखा, वह यूसुफ को भूल गया था।