Genesis 20

Genesis 20:1

गरार में रहते समय अब्राहम ने सारा के बारे में क्या कहा?

अब्राहम ने कहा कि सारा उसकी बहिन है।

Genesis 20:2

गरार में रहते समय अब्राहम ने सारा के बारे में क्या कहा?

अब्राहम ने कहा कि सारा उसकी बहिन है।

Genesis 20:3

परमेश्वर ने अबीमेलेक से क्या कहाँ जब उसने सारा को रख लिया?

परमेश्वर ने स्वप्न में अबीमेलेक के पास आकर कहा, सुन, जिस स्त्री को तू ने रख लिया है, उसके कारण तू मर जाएगा, क्योंकि वह सुहागिन है।

Genesis 20:5

अबीमेलेक ने परमेश्वर से क्या कहा कि अब्राहम और सारा ने उससे क्या कहा था?

अबीमेलेक ने परमेश्वर से कहा कि अब्राहम और सारा ने कहा था कि वह उसकी बहन है।

Genesis 20:7

परमेश्वर ने अबीमेलेक को क्या करने के लिए कहा, अन्यथा उसका क्या होगा?

परमेश्वर ने अबीमेलेक से कहा कि वह सारा को अब्राहम के पास लौटा दे अन्यथा वह और उसकी संपूर्ण प्रजा नष्ट हो जाएगी।

Genesis 20:8

जब अबीमेलेक की प्रजा ने सुना कि परमेश्वर ने अबीमेलेक को कैसी चेतावनी दी तो उन्होंने क्या किया?

परमेश्वर की चेतावनी सुनकर वे बहुत डर गए थे।

Genesis 20:11

अब्राहम ने सारा को बहन बताने का क्या कारण स्पष्ट किया था?

अब्राहम ने कहा कि वह डरता था कि सारा के कारण अबीमेलेक उसकी हत्या कर देगा।

Genesis 20:12

सारा अब्राहम की बहन कैसे थी?

सारा अब्राहम के पिता की पुत्री थी परन्तु उसकी माता की नहीं।

Genesis 20:16

अबीमेलेक ने अब्राहम को क्या दिया?

अबीमेलेक ने अब्राहम को भेड़ और बैल, दास-दासियां दी।

अबीमेलेक ने सारा से उसके भाई को एक हजार चांदी के टुकड़े देने का क्या कारण बताया?

अबीमेलेक ने सारा को कहा कि उसके भाई को एक हजार चांदी के टुकड़े दिए ताकि वह तुम्हारे संगियों के सामने आँखों में परदा बने, और सभी के सामने।

Genesis 20:17

अब्राहम ने अबीमेलेक और उसकी प्रजा के लिए प्रार्थना की तो क्या हुआ?

परमेश्वर ने अबीमेलेक, उसकी पत्नी और दासियों को स्वस्थ कर दिया कि वे सन्तोत्पत्ति के योग्य हो गए।