Genesis 18

Genesis 18:2

अपने तम्बू के द्वार पर बैठे हुए अब्राहम ने दृष्टि की तो क्या देखा?

उसने अपने सामने तीन पुरुषों को खड़े देखा।

Genesis 18:4

अब्राहम ने उन पुरुषों के लिए क्या किया था?

अब्राहम ने उन्हें धोने के लिए पानी दिया और उन्हें भोजन करवाया।

Genesis 18:5

अब्राहम ने उन पुरुषों के लिए क्या किया था?

अब्राहम ने उन्हें धोने के लिए पानी दिया और उन्हें भोजन करवाया।

Genesis 18:9

आगन्तुक कि भविष्यद्वाणी के समय सारा कहाँ थी?

सारा तम्बू के भीतर थी।

Genesis 18:10

उनमें से एक आगन्तुक ने सारा के लिए क्या भविष्यद्वाणी की थी?

उस एक आगन्तुक ने कहा कि जब वह पुनः आएगा तब सारा को पुत्र कि प्राप्ति होगी।

Genesis 18:12

उस आगन्तुक की भविष्यद्वाणी सुनकर सारा ने कैसी प्रतिक्रिया दिखाई थी?

उस आगन्तुक भविष्यद्वाणी सुनकर सारा मन ही मन हंसी थी।

Genesis 18:14

उस आगन्तुक, यहोवा ने सारा की इस प्रतिक्रिया पर क्या कहा था?

उसने पूछा कि सारा क्यों हंसी और कहा, "यहोवा के लिए क्या कोई काम कठिन है।"

Genesis 18:16

अब्राहम के घर से प्रस्थान करके वे पुरूष कहां गये थे?

अब्राहम के घर से प्रस्थान करके वे सदोम की ओर गये थे।

Genesis 18:17

जब वे जा रहे थे तब यहोवा ने क्या कहा था?

यहोवा ने कहा, "यह जो मैं करता हूं, उसे क्या अब्राहम से छिपा रखूं"?

Genesis 18:19

यहोवा ने अब्राहम को क्या करने के लिए कहा कि वह अब्राहम से की गई प्रतिज्ञायें पूरी कर पाये?

यहोवा ने कहा कि अब्राहम अपने बाद आने वाले अपने पुत्रों और अपने परिवार को आज्ञा दे कि वे यहोवा के मार्ग में अटल बने रहें और धर्म और न्याय करते रहें।

Genesis 18:20

वे पुरूष सदोम क्यों जा रहे थे?

वे सदोम जा रहे थे क्योंकि सदोम और अम्मोरा की चिल्लाहट बढ़ गई थी और उनका पाप बहुत भारी हो गया था। इसलिए यहोवा उतर कर देखना चाहता था कि उन्होंने वैसा ही काम किया है या नहीं।

Genesis 18:21

वे पुरूष सदोम क्यों जा रहे थे?

वे सदोम जा रहे थे क्योंकि सदोम और अम्मोरा की चिल्लाहट बढ़ गई थी और उनका पाप बहुत भारी हो गया था। इसलिए यहोवा उतर कर देखना चाहता था कि उन्होंने वैसा ही काम किया है या नहीं।

Genesis 18:23

अब्राहम जब यहोवा के साथ रूका तब उसने यहोवा से क्या प्रतिज्ञा किया था?

अब्राहम ने पूछा था, "क्या तू सचमुच दुष्ट के संग धर्मी का भी न्याय करेगा?"

Genesis 18:26

यहोवा ने क्या कहा कि पचास धर्मियों के कारण भी वह क्या करेगा?

यहोवा ने कहा कि उनके कारण वह उस संपूर्ण स्थान को क्षमा कर देगा।

Genesis 18:28

यहोवा ने क्या कहा था कि वह पैंतालीस धर्मियों के कारण भी करेगा?

यहोवा ने कहा कि उनके कारण वह उस संपूर्ण स्थान को क्षमा कर देगा।

Genesis 18:29

यदि वहां चालीस धर्मी जन हुए तो यहोवा क्या करेगा?

यहोवा ने कहा कि उनके कारण वह उस संपूर्ण स्थान को क्षमा कर देगा।

Genesis 18:30

यदि उस स्थान में तीस धर्मी जन हुए तो यहोवा क्या करेगा?

यहोवा ने कहा कि उनके कारण वह उस संपूर्ण स्थान को क्षमा कर देगा।

Genesis 18:31

यदि उस नगर में बीस धर्मी जन हुए तो यहोवा क्या करेगा?

यहोवा ने कहा कि उनके कारण वह उस संपूर्ण स्थान को क्षमा कर देगा।

Genesis 18:32

यदि उस नगर में दस धर्मी जन हुए तो यहोवा क्या करेगा?

यहोवा ने कहा कि उनके कारण वह उस संपूर्ण स्थान को क्षमा कर देगा।