Genesis 15

Genesis 15:1

अब्राम को दर्शन देकर यहोवा ने अब्राम को कैसा प्रोत्साहन दिया था?

परमेश्वर ने अब्राम से कहा कि अब्राम डरे नहीं, वह उसकी ढाल और अत्यन्त बड़ा फल है।

Genesis 15:2

अब्राम को किस बात की चिन्ता थी?

अब्राम की चिन्ता का कारण था कि वह निःसन्तान है और उसकी सम्पदा का वारिस उसका भण्डारी होगा।

Genesis 15:3

अब्राम को किस बात की चिन्ता थी?

अब्राम की चिन्ता का कारण था कि वह निःसन्तान है और उसकी सम्पदा का वारिस उसका भण्डारी होगा।

Genesis 15:4

परमेश्वर ने अब्राम का वंशज किसे कहा था?

परमेश्वर ने कहा था कि उसका निज पुत्र ही उसका वारिस होगा।

Genesis 15:5

परमेश्वर के वचन के अनुसार अब्राम के वंशज कितने होने थे?

परमेश्वर ने अब्राम से कहा था कि उसके वंशज तारागण के जैसे असंख्य होंगे।

Genesis 15:6

अब्राम ने परमेश्वर की प्रतिज्ञा पर कैसी प्रतिक्रिया दिखाई थी और यहोवा ने क्या किया था?

अब्राम ने परमेश्वर पर विश्वास किया और परमेश्वर ने इसे उसकी धार्मिकता गिनी।

Genesis 15:8

अब्राम ने भूमि के विषय में परमेश्वर से क्या प्रश्न किया था?

अब्राम ने परमेश्वर से पूछा, “मैं कैसे जानूं कि मैं इसका अधिकारी होऊँगा?”

Genesis 15:10

परमेश्वर ने अब्राम से जो पशु लाने के लिए कहे थे उनका अब्राम ने क्या किया?

अब्राम ने उन पशुओं का दो-दो भाग करके आमने-सामने रख दिए।

Genesis 15:12

सूर्य अस्त होने पर अब्राम को क्या हुआ?

सूर्य अस्त होने पर अब्राम को भारी नींद आई और अत्यन्त भय और महा अंधकार ने उसे छा लिया।

Genesis 15:13

यहोवा यह कब तक कहता है कि अब्राम के वंश दास बने रहेंगे और दुःख भोगेंगे?

यहोवा ने अब्राम को बताया कि उसके वंश दास बन जाएँगे; और चार सौ वर्ष तक दुःख भोगेंगे।

Genesis 15:14

अब्राम के वंशजों को दास बनाने वाले देश के लिए परमेश्वर ने क्या भविष्यद्वाणी की थी?

परमेश्वर ने कहा था कि वह उस देश को दण्ड देगा।

Genesis 15:15

परमेश्वर ने अब्राम के जीवन के अन्त के लिए क्या कहा था?

परमेश्वर ने कहा था कि अब्राम बहुत वृद्ध होकर शान्ति से मरेगा।

Genesis 15:16

जब अब्राम के वंशज उस देश में लौटकर आयेंगे तब किस बात की पराकाष्ठा होगी?

जब अब्राम के वंशज उस देश में लौटकर आयेंगे तब तक अम्मोरियों के अधर्म की पराकाष्ठा होगी।

Genesis 15:17

उस रात पशुओं के उन अर्ध भागों के मध्य क्या हुआ था?

पशुओं के उन अर्ध भागों के मध्य धुआं देती हुई एक अंगीठी और एक मशाल दिखाई दी जो उन टुकड़ों के बीच में से होकर निकल गई थी।

Genesis 15:18

उस दिन परमेश्वर ने अब्राम के साथ क्या वाचा बांधी थी?

परमेश्वर ने अब्राम से वाचा बांधी थी कि वह उसके वंशजों को वह देश दे देगा।

Genesis 15:19

उस दिन परमेश्वर ने अब्राम के साथ क्या वाचा बांधी थी?

परमेश्वर ने अब्राम से वाचा बांधी थी कि वह उसके वंशजों को वह देश दे देगा।

Genesis 15:20

उस दिन परमेश्वर ने अब्राम के साथ क्या वाचा बांधी थी?

परमेश्वर ने अब्राम से वाचा बांधी थी कि वह उसके वंशजों को वह देश दे देगा।

Genesis 15:21

उस दिन परमेश्वर ने अब्राम के साथ क्या वाचा बांधी थी?

परमेश्वर ने अब्राम से वाचा बांधी थी कि वह उसके वंशजों को वह देश दे देगा।