Genesis 39
Genesis 39:1
मिस्र देश में यूसुफ को किसने मोल ले लिया?
मिस्र में फिरौन के अधिकारी पोतीपर ने यूसुफ को खरीद लिया था।
Genesis 39:3
मिस्र में यूसुफ भाग्यवान क्यों हुआ?
यूसुफ भाग्यवान था क्योंकि यहोवा उसके साथ था।
Genesis 39:4
मिस्र में यूसुफ भाग्यवान क्यों हुआ?
यूसुफ भाग्यवान था क्योंकि यहोवा उसके साथ था।
Genesis 39:6
पोतीपर ने यूसुफ को क्या दायित्व सौंपा था?
पोतीपर ने अपना सबकुछ उसकी देखरेख में कर दिया था।
Genesis 39:7
पोतीपर की पत्नी ने यूसुफ से क्या करने को कहा?
पोतीपर की पत्नी ने यूसुफ से कहा कि उसके साथ सोए।
Genesis 39:8
यूसुफ ने पोतीपर की पत्नी के आग्रह पर क्या प्रतिक्रिया दिखाई?
यूसुफ ने कहा कि वह परमेश्वर की दृष्टि में ऐसी दुष्टता एवं पाप नहीं कर सकता है।
Genesis 39:9
यूसुफ ने पोतीपर की पत्नी के आग्रह पर क्या प्रतिक्रिया दिखाई?
यूसुफ ने कहा कि वह परमेश्वर की दृष्टि में ऐसी दुष्टता एवं पाप नहीं कर सकता है।
Genesis 39:12
पोतीपर की पत्नी ने यूसुफ के कपड़े पकड़ लिए तो यूसुफ ने क्या किया?
यूसुफ अपना वस्त्र उसके हाथों में छोड़कर बाहर गया।
Genesis 39:14
पोतीपर की पत्नी ने यूसुफ पर क्या दोष लगाया?
उसने यूसुफ पर दोष लगाया कि वह उसके पास सोने के अभिप्राय से आया था।
Genesis 39:15
पोतीपर की पत्नी ने यूसुफ पर क्या दोष लगाया?
उसने यूसुफ पर दोष लगाया कि वह उसके पास सोने के अभिप्राय से आया था।
Genesis 39:19
यूसुफ पर लगाए गए दोष के कारण पोतीपर ने क्या किया?
पोतीपर क्रोधित हुआ और यूसुफ को बन्दीगृह में डलवा दिया।
Genesis 39:20
यूसुफ पर लगाए गए दोष के कारण पोतीपर ने क्या किया?
पोतीपर क्रोधित हुआ और यूसुफ को बन्दीगृह में डलवा दिया।
Genesis 39:21
उस समय यहोवा ने युसूफ पर क्या प्रकट किया?
उस समय यहोवा ने यूसुफ पर वाचा की विश्वासयोग्यता दिखाई थी।
Genesis 39:22
पोतीपर ने यूसुफ को क्या दायित्व सौंपा था?
बन्दीगृह के दरोगा ने सब बन्दियों को यूसुफ के अधीन कर दिया था।
Genesis 39:23
यूसुफ के हर एक काम का परिणाम क्या होता था और क्यों?
यूसुफ को हर एक काम में यहोवा उसे सफलता देता था।