Genesis 17
Genesis 17:1
अब्राम पर परमेश्वर दूसरी बार प्रकट हुआ था कि उसके साथ अपनी वाचा का पुष्टिकरण करे, तब अब्राम की आयु कितनी थी?
यहोवा से दूसरी बार दर्शन प्राप्त करने पर अब्राम की आयु निन्यानवे वर्ष की थी।
यहोवा ने अब्राम की जीवनशैली के बारे में क्या आज्ञा दी थी?
यहोवा ने अब्राम से कहा था- कि वह उसकी उपस्थिति में सिद्ध होता जाए।
Genesis 17:5
परमेश्वर ने अब्राम का नाम बदलकर क्या नाम रखा था?
यहोवा ने अब्राम का नाम बदलकर अब्राहम रखा जिसका अर्थ है, "असंख्य जातियों का पिता"।
Genesis 17:8
यहोवा ने अब्राहम के वंशजों को वाचा के अधीन क्या देने की प्रतिज्ञा की थी?
यहोवा ने अब्राहम के वंशजों को वाचा के अधीन कनान देश देने की प्रतिज्ञा की थी।
यहोवा ने अब्राहम से उसके वंशजों और अपने संबंध के बारे में क्या कहा था?
यहोवा ने प्रतिज्ञा की थी कि वह अब्राहम के वंशजों का परमेश्वर होगा।
Genesis 17:10
अब्राहम और यहोवा के मध्य वाचा के चिन्ह हेतु क्या आज्ञा दी थी?
यहोवा की आज्ञा के अनुसार अब्राहम और उसके मध्य वाचा का चिन्ह प्रत्येक पुरूष का खतना होगा।
Genesis 17:11
अब्राहम और यहोवा के मध्य वाचा के चिन्ह हेतु क्या आज्ञा दी थी?
यहोवा की आज्ञा के अनुसार अब्राहम और उसके मध्य वाचा का चिन्ह प्रत्येक पुरूष का खतना होगा।
Genesis 17:12
शिशु का खतना किस समय करना होता था?
आठ दिन पश्चात शिशु का खतना किया जाना था।
यहोवा की वाचा के परिवारों से संबंध करने वाले परदेशी के लिए क्या आज्ञा थी?
यहोवा की वाचा के परिवारों से संबंध करने वाले परदेशी को भी खतना करवाना अनिवार्य था।
Genesis 17:13
यहोवा की वाचा के परिवारों से संबंध करने वाले परदेशी के लिए क्या आज्ञा थी?
यहोवा की वाचा के परिवारों से संबंध करने वाले परदेशी को भी खतना करवाना अनिवार्य था।
Genesis 17:14
जिस पुरूष का खतना न किया गया हो उसके लिए क्या करना था?
जिस पुरूष का खतना न किया गया हो वह वाचा का उल्लंघन करने के कारण समुदाय से बाहर कर दिया जाये।
Genesis 17:15
यहोवा ने सारै का नाम बदलकर क्या रखा था?
यहोवा ने सारै का नाम बदलकर सारा रखा था।
Genesis 17:16
यहोवा ने सारा से किसके जन्म की प्रतिज्ञा की थी?
यहोवा ने प्रतिज्ञा की थी कि अब्राहम अपना पुत्र सारा से उत्पन्न करेगा।
Genesis 17:17
सारा को दी गई यहोवा की प्रतिज्ञा पर अब्राहम ने कैसी प्रतिक्रिया दिखाई थी?
अब्राहम ने हंस कर कहा कि वृद्ध स्त्री-पुरुष से सन्तान कैसे उत्पन्न होगी?
Genesis 17:19
सारा से उत्पन्न होने वाले पुत्र का क्या नाम रखने के लिए परमेश्वर ने अब्राहम को आज्ञा दी थी?
परमेश्वर ने कहा था कि अब्राहम सारा के पुत्र का नाम इसहाक रखे।
परमेश्वर ने इसहाक के साथ क्या करने की प्रतिज्ञा की थी?
परमेश्वर ने कहा था कि वह इसहाक के साथ भी वाचा बांधेगा।
Genesis 17:20
परमेश्वर ने इश्माएल के लिए क्या प्रतिज्ञा की थी?
परमेश्वर ने इश्माएल को आशीष करने, फलवन्त करने और एक बड़ी जाति बनाने की प्रतिज्ञा की थी।
Genesis 17:21
परमेश्वर ने इसहाक के साथ क्या करने की प्रतिज्ञा की थी?
परमेश्वर ने कहा था कि वह इसहाक के साथ भी वाचा बांधेगा।
Genesis 17:24
जब परमेश्वर अब्राहम के पास से चला गया तब अब्राहम ने उसी दिन क्या किया?
उसी दिन अब्राहम ने अपने कुटुम्ब के सब पुरुषों का खतना किया।
Genesis 17:25
जब परमेश्वर अब्राहम के पास से चला गया तब अब्राहम ने उसी दिन क्या किया?
उसी दिन अब्राहम ने अपने कुटुम्ब के सब पुरुषों का खतना किया।
खतना करते समय इश्माएल की आयु कितनी थी?
इश्माएल का खतना तेरह वर्ष की आयु में किया गया था।
Genesis 17:26
जब परमेश्वर अब्राहम के पास से चला गया तब अब्राहम ने उसी दिन क्या किया?
उसी दिन अब्राहम ने अपने कुटुम्ब के सब पुरुषों का खतना किया।
Genesis 17:27
जब परमेश्वर अब्राहम के पास से चला गया तब अब्राहम ने उसी दिन क्या किया?
उसी दिन अब्राहम ने अपने कुटुम्ब के सब पुरुषों का खतना किया।