Genesis 4
Genesis 4:2
कैन और हाबिल क्या काम करते थे?
हाबिल चरवाहा था और कैन किसान था।
Genesis 4:3
कैन ने परमेश्वर को कैसी भेंट चढ़ाई थी?
कैन ने अपनी खेती की उपज का एक भाग चढ़ाया था।
Genesis 4:4
हाबिल ने यहोवा को कैसी भेंट चढ़ाई थी?
हाबिल ने अपने पशुओं के पहिलौठे बच्चों की चर्बी यहोवा के लिए चढ़ाई थी।
परमेश्वर ने कैन और हाबिल की भेंटों के प्रति कैसी प्रतिक्रिया दिखाई थी?
परमेश्वर ने हाबिल की भेंट स्वीकार की परन्तु कैन की नहीं।
Genesis 4:5
परमेश्वर ने कैन और हाबिल की भेंटों के प्रति कैसी प्रतिक्रिया दिखाई थी?
परमेश्वर ने हाबिल की भेंट स्वीकार की परन्तु कैन की नहीं।
कैन की प्रतिक्रिया क्या हुई?
कैन बहुत क्रोधित हुआ और उसके मुंह पर उदासी छा गई।
Genesis 4:7
यहोवा ने कैन से ग्रहणयोग्य होने के लिए क्या करने को कहा?
यहोवा ने उससे कहा कि वह भला करे और फिर वह ग्रहणयोग्य होगा।
Genesis 4:8
बाद में, कैन और हाबिल के मध्य खेत में क्या हुआ?
कैन ने हाबिल की हत्या कर दी।
Genesis 4:9
परमेश्वर ने कैन से पूछा कि उसका भाई हाबिल कहां है तो उसने क्या उत्तर दिया?
कैन ने उत्तर दिया, "मालूम नहीं, क्या मैं अपने भाई का रखवाला हूं?"
Genesis 4:12
कैन को परमेश्वर ने क्या श्राप दिया था?
पृथ्वी इसे अपनी पूरी उपज न देगी और वह भटकने वाला और भगोड़ा रहेगा।
Genesis 4:15
कैन की कोई हत्या न करे इसलिए परमेश्वर ने क्या किया?
परमेश्वर ने कैन के लिए एक चिन्ह ठहराया था।
Genesis 4:16
कैन कहां चला गया?
कैन अदन वाटिका के पूर्व में नोद नामक देश में रहने लगा।
Genesis 4:19
कैन के वंशज लेमेक की कितनी पत्नियां थीं?
लेमेक की दो पत्नियां थीं।
Genesis 4:23
लेमेक ने अपनी पत्नियों से अपने किस काम की चर्चा की?
लेमेक ने उनसे कहा कि उसने एक पुरूष की हत्या की है।
Genesis 4:25
आदम और हव्वा के तीसरे पुत्र का नाम क्या था?
आदम और हव्वा के तीसरे पुत्र का नाम शेत था।
Genesis 4:26
शेत के पुत्र एनोश के समय मनुष्य क्या करने लगे थे?
लोग यहोवा से प्रार्थना करने लगे थे।