\r\n
\r\nपुराने नियम में अजर्याह नामक अनेक पुरुष हुए है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: बाबेल, दानिय्येल, हनन्याह, मीशाएल, यिर्मयाह, उज्जिय्याह)
\nअतल्याह यहूदा के राजा यहोराम की दुष्ट पत्नी थी। वह इस्राएल के दुष्ट राजा ओम्री की पोती थी।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अहज्याह, यहोराम, योआश, ओम्री)
\nप्राचीन युग में अदन एक ऐसा स्थान था जहां वाटिका थी जिसमें परमेश्वर ने प्रथम पुरुष और स्त्री को रखा था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आदम, फरात नदी, हव्वा)
\nअदोनिय्याह राजा दाऊद का चौथा पुत्र था
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nअन्ताकिया नये नियम में दो नगरों का नाम था। एक नगर भूमध्य सागर के तट पर सीरिया में था। दूसरा नगर रोमी प्रदेश पिसिदिया में कुलुस्से के निकट था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें:बरनबास, कुलुस्से, यूहन्ना मरकुस, पौलुस, प्रदेश, रोम, सूरिया)
\nअन्द्रियास उन बारहों में से एक था जिन्हें यीशु ने अपने घनिष्ठ शिष्यों में से चुना था। (आगे चलकर वे प्रेरित कहलाए)
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, चेले, बारहों)
\nअपुल्लोस मिस्र के सिंकदरिया नगर का एक यहूदी था, उसे मनुष्यों को यीशु के बारे में शिक्षा देने का विशेष वरदान प्राप्त था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अक्विला, इफिसुस, प्रिस्किल्ला, परमेश्वर का वचन)
\nअबशालोम राजा दाऊद का तीसरा पुत्र था। वह अपनी सुन्दरता और गुस्से के लिए प्रसिद्ध था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nअबिय्याह यहूदा का राजा था जिसने 915-913 ई.पू. राज किया था। वह राजा रहूबियाम का पुत्र था। पुराने नियम में अबिय्याह नामक अनेक पुरुष हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\nअबीमेलेक गरार नगर का एक पलिश्ती राजा था, जब अब्राहम और इसहाक कनान देश में रह रहे थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बेर्शेबा, गरार, गिदोन, योताम, पलिश्ती)
\nअब्नेर राजा शाऊल का रिश्ते का भाई था- पुराना नियम।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\nअब्राम ऊर नगर का एक कसदी पुरूष था जिसे परमेश्वर ने इस्राएल का पूर्वज होने के लिए चुन लिया था। परमेश्वर ने उसका नाम अब्राम से बदलकर अब्राहम कर दिया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: कनान, कसदी, सारा, इसहाक)
\nअमस्याह यहूदा का राजा बना, क्योंकि उसके पिता राजा योआश की हत्या कर दी गई थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n\nअमालेकियों यायावर जाति थे, वे संपूर्ण दक्षिणी कनान में भ्रमण करते रहते थे, नेगेब रेगिस्तान से अरब देश तक। ये लोग एसाव के पोते अमालेक के वंशज थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अरब, दाऊद, एसाव, नेगेब, शाऊल (पुराना नियम))
\nअमोरा सदोम के निकट उपजाऊ घाटी में एक नगर था, जहाँ अब्राहम के भतीजे लूत ने रहने का चुनाव किया था।
\nसदोम और अन्य नगरों के मध्य युद्ध में लूत का परिवार भी बन्दी बनाया गया था, परन्तु अब्राहम ने अपने पुरुषों के साथ जाकर उन्हें छुड़ा लिया था।\nइसके बाद अधिक समय नहीं हुआ था कि परमेश्वर ने सदोम और अमोरा को नष्ट कर दिया था क्योंकि वहां के निवासी दुराचारी थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम , बाबेल, लूत, खारे ताल, सदोम)
\nअम्नोन दाऊद का सबसे बड़ा पुत्र था। उसकी माता दाऊद की पत्नी अहीनोअम थी।
\n“अम्मोनवासी” या “अम्मोनी” कनान का एक समुदाय है। वे बेनम्मी के वंशज थे जो लूत द्वारा उसकी छोटी पुत्री का पुत्र था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: श्राप, यरदन नदी, लूत)
\nअय्यूब को बाइबल में परमेश्वर के सम्मुख निर्दोष एवं खरा मनुष्य कहा गया है। वह घोर कष्टों में भी परमेश्वर में विश्वास के लिए प्रसिद्ध है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, एसाव, जल-प्रलय, याकूब, नूह, जनजातियां)
\nअरब संसार का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है लगभग 30,00,000 वर्ग कि.मी. का क्षेत्र है। इस्राएल के दक्षिण पूर्व में लाल सागर, अरब सागर और फारस की खाड़ी से घिरा हुआ है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: एसाव, गलातिया, इश्माएल, शेम, सीनै)
\nपुराने नियम का शब्द “अराबा” विशाल रेगिस्तान तथा यरदन नदी के मैदानी क्षेत्र के संदर्भ में है और मृत सागर के उत्तरी सिरे तक जाता है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: रेगिस्तान, नड़ सागर, यरदन नदी, कनान, नमक सागर, मिस्र)
\nपुराने नियम में अराम नामक दो पुरूष हुए हैं। यह कनान के उत्तर-पूर्व में एक क्षेत्र का नाम था जहां आज का सीरिया है।
\nपुराने नियम में कभी-कभी “अराम” और “पदन अराम” एक ही स्थान के सूचक हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मिसोपोतामिया, पदन अराम, रिबका, शेम, सूरिया)
\nबाइबल में “अरारात” नाम एक भूभाग, एक राज्य और एक पर्वतीय श्रृंखला को दिया गया है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nराजा अर्तक्षत्र ने फारसी साम्राज्य पर लगभग 464 से 424 ई. पू. तक राज किया था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: क्षयर्ष, बाबेल, पिलाने हारा, एज्रा, नहेम्याह, फारस)
\nअशेरा कनानियों की देवी का नाम था, पुराने नियम में। "अश्तोरेत" अशेरा का ही दूसरा नाम हो सकता है या यह अन्य देवी थी जो वैसी ही थी।
\n(यह भी देखें: मूरत, बाल, गिदोन, स्वरूप, सुलैमान)
\nबाइबल के युग में अश्केलोन एक प्रमुख पलिश्ती नगर था जो भूमध्यसागर के तट पर स्थित था। यह नगर आज भी इस्राएल में है।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अश्दोद, कनान, एक्रोन, गत, गाजा, पलिश्ती, भूमध्य सागर)
\nअश्दोद पलिश्तियों के पांच प्रमुख नगरों में से एक था। यह दक्षिण-पश्चिम कनान में भूमध्य-सागर के निकट, गाज़ा और याफा के मध्य स्थित था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: एक्रोन, गत, गाजा, याफा, फिलिप्पुस, पलिश्ती)
\nअश्शूर देश एक इस्राएल के कनान वास के समय अश्शूर देश एक शक्तिशाली राज्य था। अश्शूर राज्य विभिन्न जातियों का एक समूह था जिस पर अश्शूर राजा राज करता था।
\n(यह भी देखें: सामरिया)
\nअहज्याह नाम के दो राजा हुए थे: एक इस्राएल का राजा था और दूसरा यहूदा का राजा था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: येहू, अहाब, यारोबाम, योआश)
\nअहाज एक दुष्ट राजा था जिसने यहूदा पर 732 से 716 ई.पू. तक राज किया था। यह समय इस्राएल और यहूदा के अनेक निवासियों को बेबीलोन की बन्धुआई में ले जाने से लगभग 140 वर्ष पूर्व का था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बेबीलोन)
\nपुराने नियम में अनेक पुरूषों के नाम अहिय्याह थे। निम्नलिखित इनमें से कुछ पुरूष हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n\nआदम पहला मनुष्य था जिसे परमेश्वर ने बनाया था. वह और उसकी पत्नी हव्वा परमेश्वर के रूप में सृजे गए थे.
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मृत्यु, वंशज, हव्वा, परमेश्वर का रूप, जीवन)
\nआमोस परमेश्वर का भविष्यद्वक्ता था जो यहूदा के राजा उज्जिय्याह के राज्य काल में था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अंजीर, यहूदा, इस्त्राएल राज्य, चरवाहा, उज्जिय्याह)
\nआमोस भविष्यद्वक्ता यशायाह के पिता का नाम था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nआशेर याकूब का आठवां पुत्र था। उसके वंशज इस्राएल के बारह गोत्रों में से एक थे, गोत्र का नाम भी “आशेर” था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: इस्राएल के बारह गोत्र, याकूब, जिल्पा)
\nराजा आसा ने यहूदा पर चालीस वर्ष राज किया था 913-873 ई.पू.।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\nआसाप एक लेवीय याजक था साथ ही वह एक प्रतिभाशाली संगीतज्ञ था, उसने राजा दाऊद के भजनों को संगीत से संवारा था। उसने स्वयं भी भजन लिखे थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: वंशज, वीणा, वीणा, भविष्यद्वक्ता, भजन, तुरही)
\nबाइबल के युग में “आसिया” रोमी साम्राज्य के एक क्षेत्र का नाम था। यह स्थान आज के तुर्किस्तान के पश्चिमी भाग में था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: रोम, पौलुस, इफिसुस)
\nअहाब एक अत्यधिक दुष्ट राजा था जिसने उत्तरी राज्य, इस्राएल पर 875-854 ई.पू. तक राज किया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाल, एलिय्याह, ईजेबेल, इस्राएल का राज्य, यहोवा)
\nइकुनियुम आज के तुर्किस्तान के दक्षिणी मध्य भाग में एक नगर था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बरनबास, लुस्त्रा, पत्थर)
\nइफिसुस आज के तुर्किस्तान के पश्चिमी तट पर एक प्राचीन यूनानी नगर था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आसिया, पौलुस, तीमुथियुस)
\nइश्माएल अब्राहम और मिस्री दासी हाजिरा का पुत्र था। पुराने नियम में इश्माएल नामक और पुरुष भी हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, बाबेल, वाचा, रेगिस्तान, मिस्र, हाजिरा, इसहाक, नबूकदनेस्सर, पारान, सारा)
\nइसहाक अब्राहम और सारा का एकलौता पुत्र था। यद्यपि वे वृद्ध थे, परमेश्वर ने उन्हें पुत्र देने की प्रतिज्ञा की थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, वंशज, सदाकालीन, पूर्ति, याकूब, सारा, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nजो इस्राएल देश का उत्तरी भाग था वह इस्राएल का राज्य बन गया जब इस्राएल के बारह गोत्र सुलैमान के मरने के बाद दो राज्यों में विभाजित हो गए
\n(यह भी देखें: अश्शूर, इस्राएल, यहूदा, यरूशलेम, राज्य, सामरिया)
\nइस्साकार याकूब का पांचवां पुत्र था। उसकी माता का नाम लीआ:
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: गाद, मनश्शे, नप्ताली, इस्राएल के बारह गोत्र, जबूलून)
\nईजेबेल, इस्राएल के राजा आहाब की दुष्ट रानी थी।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अहाब, एलिय्याह, मूरत)
\nउज्जिय्याह 16 वर्ष की आयु में यहूदा का राजा बना था और यरूशलेम में 52 वर्ष राज किया जो एक असाधारण दीर्घकालीन राजा था। उज्जिय्याह को अजर्याह नाम से भी जाना जाता था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: यहूदा, राजा, कोढ़, राज करना, गुम्मट)
\nऊर फरात नदी के पास, प्राचीन कसदी प्रदेश का एक महत्वपूर्ण नगर था, जो मेसोपोटामिया का एक भाग था। यह स्थान आज के इराक में स्थित था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, कनान, कसदी, फरात नदी, हारान, लूत, मेसोपोटामिया)
\nऊरिय्याह एक धर्मी जन था और दाऊद के उत्तम सैनिकों में से एक था। उसे अक्सर “हित्ती ऊरिय्याह” से संदर्भित किया जाता था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आहाज, बतशेबा, दाऊद, हित्ती)
\nएक्रोन पलिश्तियों का एक प्रमुख नगर था, भूमध्य सागर से नौ मील भीतर भूमि पर।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अहज्याह, वाचा का सन्दूक, अश्दोद, शैतान, झूठे देवता, गत, पलिश्ती)
\nएज्रा एक यहूदी याजक एवं व्यवस्था विशेषज्ञ था, उसने बेबीलोन से यरूशलेम लौटने वाले इस्राएलियों का इतिहास लिखा था। इस्राएल 70 वर्ष बेबीलोन की बन्धुआई में था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाबेल, बन्धुआई, यरूशलेम, व्यवस्था, नहेम्याह, मन्दिर)
\nएदोम एसाव का दूसरा नाम था। जिस स्थान में वह बस गया उस स्थान का नाम “एदोम” पड़ गया जो आगे चल कर “इदूमिया” हो गया। “एदोमियों” उसके वंशज थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बैरी, पहिलौठे का अधिकार, एसाव, ओबद्याह, भविष्यद्वक्ता)
\nएनगदी नामक जंगल में यरूशलेम के दक्षिण पूर्व में एक नगर था।
\nएनगदी मृत सागर के पश्चिमी तट पर स्थित था।
\n(यह भी देखें: दाऊद, रेगिस्तान, सोता, यहूदा, विश्राम, खारे ताल, शाऊल (पुराना नियम), गढ़, दाख की बारी)
\n"एप्रात" और "एप्राती" शब्द शायद "एप्रैम" नाम से प्राप्त हुए हैं, जो यूसुफ के पुत्रों में से एक थे और इस्राएल की 12 जनजातियों में से एक के कुलपति बन गए। विभिन्न
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बैतलहम, बोआज़, कालेब, दाऊद, इस्राएल)
\nएप्रैम यूसुफ का दूसरा पुत्र था। उसके वंशज इस्राएल के बारह गोत्रों में से एक हुए।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: यूंसुफ़, मनश्शे, इस्राएल का राज्य, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nएब्यातारन दाऊद के राज्यकाल में इस्राएल का महायाजक था।
\n(यह भी देखें: सादोक, शाऊल (पुराना नियम), दाऊद, सुलैमान, अदोनिय्याह)
\nएमोरी एक सामर्थी जाति थी जो कनान में, यारदन नदी के दोनों ओर निवास करती थी।
\nएल्याकीम नामक दो पुरूष पुराने नियम में हुए थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: हिजकिय्याह, यहोयाकीम, होशिय्याह, फिरौन)
\nएलाम शेम का पुत्र और नूह का पोता था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nएलिय्याह यहोवा का सबसे अधिक महत्वपूर्ण भविष्यद्वक्ताओं में से एक था। एलिय्याह ने इस्राएल और यहूदा के अनेक राजाओं के राज्यकाल में भविष्यद्वाणी की थी, इनमें अहाब राजा भी था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आश्चर्यकर्म, भविष्यद्वक्ता, यहोवा)
\nबाइबल में एलीआजार नामक अनेक पुरुष हुए थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: हारून, महा-याजक, दाऊद, सामर्थी)
\nएलीशा इस्राएल में अनेक राजाओं के राज्यकाल में भविष्य़द्वाणी की सेवा करता था: अहाब, अहज्याह, यहोराम, येहू, यहोआहाज तथा यहोआश
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: एलिय्याह, नामान, भविष्यद्वक्ता)
\nइलीशिबा यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले की माता का नाम था। उसके पति का नाम जकर्याह था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), जकर्याह (नया नियम))
\nएसाव इसहाक और रिबका के जुड़वा पुत्रों में से एक था। वह पहिलौठा था। याकूब उसका जुड़वा भाई था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: एदोम, इसहाक, याकूब, रिबका)
\nएस्तेर एक यहूदी स्त्री थी, यहूदी जब बेबीलोन की बन्धुआई में ही थे तब वह फारस साम्राज्य की रानी बनी थी।\nएस्तेर उसका फारसी नाम था जबकि उसका इब्रानी नाम हदस्सा था।
\nएस्तेर एक अनाथ बालिका थी जिसे उसके रिश्ते के भाई मोर्दकै ने पाल पोस कर बड़ा किया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: क्षयर्ष, बाबेल, मोर्दकै, फारस)
\nपुराने नियम के युग में ऐ एक कनानी नगर था, जो बेतेल के निकट दक्षिण में था और यरीहो से उत्तर पश्चिम में 8 कि.मी. दूर था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nओबद्याह पुराने नियम का एक भविष्यद्वक्ता था जिसने एदोमियों (एसाव वंशियों) के विरूद्ध भविष्यद्वाणी की थी। पुराने नियम में ओबद्याह नामक अनेक अन्य पुरुष हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अहाब, बाबेल, दाऊद, एदोम, एसाव, यहेजकेल, दानिय्येल, गाद, यहोशापात, योशियाह, लेवी, शाऊल (पुराना नियम), सिदकिय्याह)
\nओम्री एक सेना प्रधान था जो इस्राएल का छठवां राजा हुआ था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अहाब, इस्राएल, यारोबाम, तिर्सा)
\nकनान हाम का पुत्र था और हाम नूह का पुत्र था। कनानी लोग कनान के वंशज थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: हाम, प्रतिज्ञा का देश)
\nकफरनहूम गलील सागर के उत्तर-पश्चिमी तट पर मछुआरों का एक गांव था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: गलील, गलील सागर)
\n“करेतियों” एक जाति थी जो संभवतः पलिश्तियों में से थी। कुछ संस्करणों इस नाम को "करेतियों" के रूप में लिखते हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अबशालोम, बनायाह, दाऊद, पलिश्ती)
\n“कर्मेल पहाड़” भूमध्यसागर के तट पर स्थित पर्वतीय श्रृंखला-शारोन के मैदान के निकट उत्तर में। उसकी सबसे ऊंची चोटी 546 मीटर ऊंची है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाल, एलिय्याह, यहूदा, खारा ताल)
\nकसदी मेसोपोटामिया या बेबीलोन के दक्षिण का भू भाग था। इस क्षेत्र के निवासी कसदियों कहलाते थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, बाबेल, शिनार, ऊर)
\nकादेश, कादेशबर्ने और मरीबा का देश आदि सब नाम इस्राएल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण नगर के नाम हैं। जो इस्राएल के दक्षिण में स्थित था, एदोम के निकट।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: रेगिस्तान, एदोम, पवित्र)
\nकाना गलील क्षेत्र में एक गांव या नगर था जो नासरत से लगभग नौ मील उत्तर में बसा हुआ था।
\n(यह भी देखें: कफरनहूम, गलील, बारहों)
\nकालेब उन बारह इस्राएली भेदियों में से एक था जिन्हें मूसा ने कनान की जानकारी लेने के लिए भेजा था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nताकि वे उस देश में शांति से जी सकें।
\nकिद्रोन नाला यरूशलेम के ठीक बाहर अर्थात पूर्वी दीवार और जैतून पर्वत के मध्य एक गहरी घाटी है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अबशालोम, आसा, अतल्याह, दाऊद, झूठे देवता, हिजकिय्याह, ऊंचे स्थान, योशिय्याह, यहूदा, जैतून पर्वत)
\nकिलिकिया एक छोटा रोमी प्रान्त था जो आज के तुर्किस्तान में दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में था। वह एजीयन सागर के सिरे पर था
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: पौलुस, स्तिफनुस, तरसुस)
\nकुरनेलियुस, एक अन्यजाति पुरुष था, वह रोमी सेना में एक अधिकारी था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, विश्वास, अन्य-जाति, शुभ सन्देश, यूनानी, सूबेदार)
\nकुरिन्थुस नगर यूनान देश का एक नगर था, ऐथेन्स से लगभग 50 मील पश्चिम में। कुरिन्थवासी कुरिन्थ नगर के निवासी थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अप्पुल्लोस, तीमुथियुस, तीतुस)
\nकुरेन एक यूनानी नगर था, भूमध्य सागर के उत्तरी तट पर अफ्रीका में क्रेते द्वीप समूह के सीधे दक्षिण में।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: क्रेते)
\nनये नियम के युग में कुलुस्से रोमी प्रदेश फ्रूगिया का एक नगर था। आज यह स्थान दक्षिण पश्चिमी तुर्किस्तान है। कुलुस्सेवासी कुलुस्से के निवासी थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nकुस्रू एक फारसी राजा था जिसने सैनिक अभियान द्वारा 550 ई.पू. में फारसी साम्राज्य की स्थापना की थी। इतिहास में वह कुस्रू महान के नाम से भी जाना जाता है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: दानिय्येल, दारा, एज्रा, नहेमायाह, फारस)
\nकूश नहू के पुत्र, हाम का बड़ा पुत्र था। वह निम्रोद का पूर्वज था। उसके दो भाइयों के नाम मिस्र और कनान थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अरब, कनान, मिस्र, इथोपिया)
\nकूश अफ्रीका का एक देश है जो मिस्र के ठीक दक्षिण में है जिसके पश्चिम में नील नदी और पूर्व में लाल सागर है। कूश का निवासी “कूशी” कहलाता है।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कूश, मिस्र, खोजा, फिलिप्पुस)
\nकेदार इश्माएल के दूसरे पुत्र का नाम था। केदार नाम का एक महत्वपूर्ण नगर भी था, संभवतः इसी पुरुष के नाम पर।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अरब, बकरी, इश्माएल, बलिदान)
\nकेदेश एक कनानी नगर था जिसे कनान प्रवेश के समय इस्राएलियों ने जीत लिया था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: कनान, हेब्रोन, लेवी, नप्ताली, याजक, शरण, शेकेम, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nकैन और उसका छोटा भाई हाबिल आदम और हव्वा के प्रथम पुत्र थे जिनका उल्लेख बाइबल में किया गया है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nकैफा यीशु और यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के समय में इस्राएल का महायाजक था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: हन्ना, महा-याजक)
\n“कैसर” रोमी साम्राज्य के शासकों का पदनाम था। बाइबल में यह नाम तीन रोमी सम्राटों के संदर्भ में आया है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: राजा, पौलुस, रोम)
\nकैसरिया भूमध्य सागर के तट पर, कर्मेल पर्वत से 39 कि.मी. दक्षिण की ओर, एक महत्वपूर्ण नगर था। कैसरिया फिलिप्पी इस्राएल के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में हेर्मोन पर्वत के निकट एक नगर था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कैसर, अन्य-जाति, झील, कर्मेल, पर्वत हेर्मोन, रोम, तरसुस)
\nकोरह नामक तीन पुरुष पुराने नियम में हुए थे।
\n(यह भी देखें: हारून, अधिकार, कालेब, वंशज, एसाव, यहूदा, याजक)
\nक्रेते एक द्वीप है यूनान के दक्षिणी तट पर स्थित है। "क्रेती" वह है जो क्रेते द्वीप पर रहता है।
\n(अनुवाद संबंधित सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\nक्षयर्ष एक राजा था जिसने फारस के प्राचीन साम्राज्य पर 20 वर्ष राज किया था वाला।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: बेबीलोन, एस्तेर, इथोपिया, बन्धुआई, फारस)
\nखारा ताल (जिसे मृत सागर भी कहा जाता है) पश्चिम में दक्षिणी इस्राएल और पूर्व में मोआब के मध्य था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अम्मोन, अराबा, , यरदन नदी, मोआब, नेगेव)
\nगत पलिश्तियों के पांच प्रमुख नगरों में से एक था। उसकी भौगोलिक स्थिति एक्रोन के उत्तर में और अश्दोद एवं अश्कलोन के पूर्व में थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अश्दोद, अश्कलोन, एक्रोन, गाज़ा, गोलियत, पलिश्ती)
\nगतसमनी किद्रोन घाटी के पार, यरूशलेम के पूर्व में जैतून पर्वत के निकट जैतून के वृक्षों की एक वाटिका थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: यहूदा इस्करियोति, किद्रोन घाटी, जैतून पर्वत)
\nगरार कनान में एक नगर और प्रदेश था, हेब्रोन के दक्षिण पूर्व में और बेर्शेबा के उत्तर पश्चिम में।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: एअबी मेलेक, बेर्शेबा, हेब्रोन, पलिश्ती)
\nनए नियम के समय में, गलातिया एक बड़ा रोमी प्रांत था जो आज के तुर्किस्तान के मध्य भाग में स्थित है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आसिया, विश्वास, किलिकिया, सुसमाचार, पौलुस, कर्म)
\n"गलील सागर" पूर्वी इस्राएल में एक झील का नाम है। पुराने नियम में इस झील को “किन्नेरेत की झील” कहते थे
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कफरनहूम, गलील, यरदन नदी, खारे ताल)
\nगलील इस्राएल की उत्तरी चरम सीमा पर था, सामरिया के ठीक उत्तर में। गलील का रहनेवाला मनुष्य गलीली कहलाता था।
\nयीशु के अधिकांश आश्चर्यकर्म और शिक्षाएं गलील क्षेत्र में ही हुई थी।
\n(यह भी देखें: नासरत, सामरिया, गलील सागर)
\nराजा दाऊद के युग में गशूर गलील सागर के पूर्व में एक छोटा सा राज्य था, जो इस्राएल और अराम राज्यों के मध्य था।
\n(यह भी देखें: अबशालोम, अम्नोन, अराम, गलील सागर)
\nबाइबल के युग में गाज़ा एक समृद्ध पलिश्ती नगर था, भूमध्य-सागर के तट पर, अश्दोद से लगभग 38 किलोमीटर दक्षिण में। यह नगर पलिश्तियों के पांच प्रमुख नगरों में से एक था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अश्दोद, फिलिप्पुस, पलिश्ती, कूश, गत)
\nलेवी याकूब या इस्राएल के बारह पुत्रों में से एक था। याकूब को इस्राएल का नाम भी दिया गया था।
\n(अनुवाद के सुझाव:नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: जनगणना, भविष्यद्वक्ता, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nगिदोन एक इस्राएली पुरुष था, परमेश्वर ने उसे इस्राएल के शत्रुओं से बचाने के लिए खड़ा किया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाल, अशेरा, छुड़ाएगा, मध्य, यहोवा)
\nगिबा यरूशलेम के उत्तर में और बेतेल के दक्षिण में एक नगर का नाम था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बिन्यामीन, बेतेल, यरूशलेम)
\nगिबोन एक नगर था जो यरूशलेम के उत्तर-पश्चिम में 13 किलोमीटर दूर था। गिबोन के निवासी गिबोनी कहलाते थे।
\n(यह भी देखें: गिलगाल, यरीहो, यरूशलेम)
\nकनान देश में गलील सागर के तट पर रहनेवाली एक जाति को गिर्गाशी कहते थे।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान , हाम, नूह)
\nगिलगाल यरीहो के उत्तर में एक नगर था जहां इस्राएलियों ने यरदन नदी पार करने के बाद सबसे पहली छावनी डाली थी, कनान में।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: एलिय्याह, , एलीशा, यरीहो, यरदन नदी)
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: गाद, यिप्तह, मनश्शे, रूबेन, इस्राएल के बारह गोत्र)
\n“गुलगुता” उस स्थान का नाम है जहां यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था। इस शब्द का मूल अरामी भाषा में है जिसका अर्थ है, “खोपड़ी” या “खोपड़ी का स्थान”।
\n(अनुवाद के सुझाव: नाम का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अराम, जैतून पर्वत)
\n“गोलियत” पलिश्तियों की सेना में एक लम्बा चौड़ा योद्धा था जिसे दाऊद ने मार गिराया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nगोशेन मिस्र के उत्तरी भाग में नील नदी के परिवेश में बसा एक उपजाऊ प्रदेश था।
\nजब यूसुफ मिस्र का प्रधान था तब उसका पिता और उसके भाई अपने परिवारों के साथ आकर गोशेन में बस गए थे क्योंकि कनान में अकाल पड़ गया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मिस्र, अकाल, मूसा, नील नदी)
\nजकर्याह एक यहूदी याजक था जो यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का पिता हुआ।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मसीह, इलीशिबा, भविष्यद्वक्ता)
\nजकर्याह फारसी राजा, दारा प्रथम के युग में भविष्यद्वाणी करनेवाला एक भविष्यद्वक्ता था। पुराने नियम में जकर्याह नाम की पुस्तक में उसकी भविष्यद्वाणियां हैं जिनमें लौटने वाले निर्वासितों से मंदिर के पुन: निर्माण के लिए आग्रह किया।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: दारा, एज्रा, यहोशापात, यारोबाम, नहेम्याह, जरूब्बाबेल)
\nजक्कई यरीहो में चुंगी लेनेवाला अधिकारी था, वह यीशु को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: विश्वास, प्रतिज्ञा, मन फिराव, पाप, कर, चुंगी लेनेवाला)
\nजबूलून याकूब और लिआ: का आखरी पुत्र था और इस्राएल के बारह गोत्रों में से एक गोत्र का नाम था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: याकूब, लिआ:, खारे ताल, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nजब्दी गलील से एक मछुआरा था जो अपने बेटों, याकूब और यूहन्ना, जो यीशु के चेले थे, के कारण जाना जाता है। वे अक्सर नए नियम में "जब्दी के पुत्र" के रूप में पहचाने जाते हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: चेले, मछुवारे, याकूब (जब्दी का पुत्र), यूहन्ना (प्रेरित))
\nपुराने नियम के युग में जरूब्बाबेल नामक दो पुरुष इस्राएल में हुए थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाबेल, बन्दी, कुस्रू, एज्रा, महा-याजक, यहोयाकीम, यहोशू, यहूदा, नहेम्याह, फारस, सिदकियाह)
\nपरमेश्वर के एक प्रधान स्वर्गदूत का नाम जिब्राईल था। पुराने नियम और नये नियम में उसका नाम अनेक बार आया है।
\nमरियम से कहा था कि वह अपने पुत्र का नाम यीशु रखे।\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: स्वर्गदूत, दानिय्येल, इलीशिबा, यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), मरियम, भविष्यद्वक्ता, परमेश्वर का पुत्र, जकर्याह (नया नियम))
\nजैतून पर्वत यरूशलेम के पूर्व में एक ऊंची पहाड़ी है। उसकी ऊंचाई 787 मीटर है।
\n(यह भी देखें: नामों का अनुवाद)
\n\nतरसुस, रोमी साम्राज्य किलकिया में एक प्राचीन एवं समृद्ध नगर था, यह स्थान आज दक्षिणी मध्य तुर्किस्तान है।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: किलिकिया, पौलुस, प्रदेश, समुद्र)
\nबाइबिल के समय में, तर्शीश भूमध्य सागर पर स्थित एक बंदरगाह शहर था। शहर का विशिष्ट स्थान अज्ञात है। साथ ही, पुराने नियम में तर्शीश नाम के दो अलग-अलग पुरुषों का उल्लेख है।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: एस्तेर, येपेत, योना, नीनवे, फीनीके, ज्योतिष)
\nतामार पुराने नियम में अनेक स्त्रियों का नाम हुआ है। यह पुराने नियम में कई शहरों या स्थानों का भी नाम था।
\n(यह भी देखें: अबशालोम, पूर्वजों, अम्नोन, दाऊद, पूर्वजों, यहूदा, खारे ताल)
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\nतिर्सा एक महत्त्वपूर्ण कनानी नगर था जिसे इस्राएल ने जीत लिया था। यह गिलाद की बेटी का नाम भी था, जो मनश्शे के वंशज थे।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान, अधिकारी होना, इस्राएल का राज्य, मनश्शे, शेकेम)
\nतीतुस एक अन्यजाति था। उसे पौलुस द्वारा प्रारंभिक कलीसियो में अगुआई करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था।
\n(अनुवाद के संबन्ध में सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: नियुक्त, विश्वासी, कलीसिया, खतना, क्रेते, प्राचीन, प्रोत्साहन, निर्देश, अगुआ)
\nतीमुथियुस लुस्त्रा निवासी एक युवक था. बाद में वह पौलुस के साथ अनेक प्रचार यात्राओं पर गया और विश्वासियों के नए समुदायों का मार्गदर्शन किया.
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: नियुक्त करना, विश्वास, कलीसिया, यूनानी, सेवक)
\nतुखिकुस सुसमाचार प्रचार में पौलुस का साथी सेवक था।
\n(अनुवाद संबंधित सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आसिया, प्रिय, कुलुस्से, इफिसुस, विश्वासयोग्य, शुभ सन्देश, अगुआ)
\nपुराने नियम में तूबल नामक अनेक पुरुष हुए थे।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कैन, वंशज, यहेजकेल, यशायाह, येपेत, लेमेक, जाति, भविष्यद्वक्ता)
\nतेरह नूह के पुत्र शेम का वंशज था। वह अब्राम, नाहोर और हारान का पिता था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, कनान, हारान, लूत, मेसोपोटामिया, नाहोर, सारा, शेम, ऊर)
\nउत्पत्ति 11:31-32
\n\nत्रोआस नगर एक बंदरगाह था जो प्राचीन रोम के एशिया प्रांत के पश्चिमी तट पर बसा था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: एशिया, प्रचार करना, प्रदेश, खड़ा करना, रोम, कुंडली-ग्रन्थ, तीमुथियुस)
\nनये नियम के युग में थिस्सलुनिके प्राचीन रोमी राज्य के मकिदुनिया की राजधानी थी। उस नगर के लोग “थिस्सलोनिकेवासी” कहलाते थे।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मकिदुनिया, पौलुस, रोम)
\nथोमा यीशु के बारह चेलों में से एक था जो आगे चलकर प्रेरित कहलाए। उसे “दिदुमुस” भी कहा गया था,जिसका अर्थ है "जुड़वा।"
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, चेले, परमेश्वर पिता, बारहों)
\nनेगेव इस्राएल के दक्षिणी भाग में एक रेगिस्तानी क्षेत्र था जो खारे ताल के दक्षिणपूर्व में था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, बेर्शेबा, इस्राएल, यहूदा, कादेश, खारे ताल, शमौन)
\nदमिश्क सीरिया की राजधानी है। यह नगर आज भी वहीं है जहां वह बाइबल युग में था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अराम, अश्शूर, विश्वास, सीरिया)
\nदलीला एक पलिश्ती स्त्री थी जिससे शिमशोन प्रेम करने लगा था परन्तु वह उसकी पत्नी नहीं थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: घूस, पलिश्ती, शिमशोन)
\nदाऊद इस्राएल का दूसरा राजा था, वह परमेश्वर से प्रेम रखता था और उसकी सेवा करता था। भजन-संहिता का मुख्य लेखक वही था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: गोलियत, पलिश्ती, शाऊल (पुराना नियम))
\n“दाऊद के घराने” का अर्थ है राजा दाऊद के वंशज या उसका परिवार।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: दाऊद, वंशज, घराना, यीशु, राजा)
\n"दाऊद का नगर" यरूशलेम और बैतलहम दोनों का दूसरा नाम है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: दाऊद, बैतलहम, यरूशलेम)
\nदान याकूब का पांचवां पुत्र था और इस्राएल के बारह गोत्रों में से एक था। कनान के उत्तरी भाग में जहां यह गोत्र बस गया था उस स्थान का नाम भी दान पड़ गया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान, यरूशलेम, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nदानिय्येल एक इस्राएली भविष्यद्वक्ता था जिसे 600 ई.पू. में नबूकदनेस्सर द्वारा बन्दी बनाकर बेबीलोन ले जाया गया था, उस समय वह युवावस्था में ही था।
\nयह वह समय था जब यहूदा से अनेक इस्राएली बेबीलोन में 70 वर्ष के लिए बन्धुआई में थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाबेल, नबूकदनेस्सर)
\nदारा नाम फारस के अनेक राजाओं का था। संभव है कि “दारा” नाम की अपेक्षा एक उपाधि थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: फारस, बाबेल, दानिय्येल, एज्रा, नहेम्याह)
\nनप्ताली याकूब का छठवां पुत्र था। उसके वंशज नप्ताली के गोत्र कहलाए जो इस्राएल के 12 गोत्रों में से एक था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आशेर, दान, याकूब, गलील सागर, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nनबूकदनेस्सर बेबीलोन साम्राज्य का राजा था जिसकी शक्तिशाली सेना ने अनेक जातियों और देशों को जीता था।
\nइन बन्धुआ लोगों में एक था दानिय्येल, जिसने नबूकदनेस्सर के स्वप्नों का अर्थ बताया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अभिमानी, अजर्याह, बाबेल, हनन्याह, मीशाएल)
\nनहूम एक भविष्यद्वक्ता था जो प्रचार करता था उस समय में जब दुष्ट राजा मनश्शे यहूदा पर राज करता था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अश्शूर, मनश्शे, भविष्यद्वक्ता, नीनवे)
\nनहेम्याह एक इस्राएली था जिसे विवश होकर बेबीलोन साम्राज्य में आना पड़ा जब इस्राएलियों और यहूदियों को बेबीलोन की सेना ने बन्दी बना कर ले गई थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अर्तक्षत्र, बाबेल, यरूशलेम, पुत्र)
\nनातान परमेश्वर का एक विश्वासयोग्य भविष्यद्वक्ता था, और दाऊद के राज्यकाल में सेवा कर रहा था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: दाऊद, विश्वासयोग्य, भविष्यद्वक्ता, ऊरिय्याह)
\nपुराने नियम में, नामान अरामी सेना का सेनापति था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अराम, यरदन नदी, कोढ़, भविष्यद्वक्ता)
\nनासरत उत्तरी इस्राएल के गलील क्षेत्र में एक नगर है। * वह यरूशलेम के उत्तर में लगभग 100 किलोमीटर दूर है। इसकी पद-यात्रा में तीन से पांच दिन लगते हैं।
\n(यह भी देखें: मसीह, गलील, यूसुफ (नया नियम), मरियम)
\nनाहोर अब्राहम के दो परिजनों का नाम था, उसका दादा और उसका भाई।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nनीनवे अश्शूरों के साम्राज्य की राजधानी थी। “नीनवेवासी” वह था जो नीनवे में रहता था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अश्शूर, योना, मन फिराना, बदलना)
\nउत्तरी पश्चिम अफ्रीका में नील नदी एक लम्बी चौड़ी नदी है। यह मिस्र का एक प्रसिद्ध नदी है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मिस्र, गोशेन, मूसा)
\nनूह लगभग 4000 वर्ष पूर्व था जब परमेश्वर ने पृथ्वी पर से सब पापियों को नष्ट करने के लिए जलप्रलय किया था। परमेश्वर ने नूह को आज्ञा दी कि वह एक विशाल नाव बनाए जिसमें बाढ़ का पानी पृथ्वी पर फैलने के समय उसका परिवार सुरक्षित रहे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nनोप नील नदी के किनारे मिस्र की प्राचीन राजधानी थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n\nपतरस यीशु के बारह चेलों में से एक था। वह आरंभिक कलीसिया का एक महत्वपूर्ण अगुआ था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nपद्दनराम वह क्षेत्र था जहां अब्राहम कनान आने से पहले वास करता था। इसका अर्थ है, “अराम के मैदान।”
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, अराम, बेतूएल, कनान, हारान, याकूब, लाबान, रिबका, सीरिया)
\n“परमेश्वर का जन” यहोवा के भविष्यद्वक्ता को संबोधित करने की एक सम्मान-सूचक उक्ति है. यह उक्ति यहोवा के स्वर्गदूत के संदर्भ में भी काम में ली गई है.
\n(यह भी देखें: स्वर्गदूत, सम्मान, भविष्यद्वक्ता)
\nपरिज्जी जाति कनान की अनेक जातियों में से एक थी। इस जाति के बारे में अधिक जानकारी नहीं है कि उनके पूर्वज कौन थे और वे कनान के किसी भाग में रहते थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान, झूठे देवता)
\nपलिश्ती एक जाति थी जो भूमध्य सागर के तट पर पलिश्तीन देश में वास करती थी। इस नाम का अर्थ है, “समुद्री लोग”
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अश्दोद, अश्कलोन, दाऊद, एक्रोन, गत, गाज़ा, गोलियत, खारे ताल)
\nपलिश्तीन कनान में एक वृहत्त क्षेत्र का नाम था और भूमध्य-सागर के तट पर बसा हुआ था।
\n(यह भी देखें: पलिश्ती, गाज़ा, याफा)
\nपारान मिस्र के पूर्व में और कनान के दक्षिण में रेगिस्तानी या निर्जन प्रदेश था। पर्वत पारान का उल्लेख भी किया गया है जो संभवतः सीनै पर्वत था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान, रेगिस्तान, मिस्र, कादेश, सीनै)
\nरोमी प्रान्त यहूदिया का प्रशासक पिलातुस था जिसने यीशु को मृत्युदण्ड दिया था.
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: क्रूस पर चढ़ाना, हाकिम, दोष, यहूदिया, रोम)
\nपुराने नियम में पीनहास नामक दो पुरुष हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: वाचा का सन्दूक, यरदन नदी, मिद्यान, पलिश्तियों, शमूएल)
\nपुन्तुस रोमी साम्राज्य और आरंभिक कलीसिया के समय एक रोमी प्रान्त था। वह काला सागर के दक्षिणी तट पर था जो आज के तुर्किस्तान का उत्तरी भाग था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अक्विला, पिन्तेकुस्त)
\nपोतीपर मिस्र के फिरौन का एक महत्वपूर्ण अधिकारी था, उस समय यूसुफ कुछ इश्माएल वंशियों को बेचा गया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मिस्र, यूसुफ (पुराना नियम), फ़िरौन)
\n"पोर" और "पोर पर्वत" शब्द का सन्दर्भ मोआब क्षेत्र के खारे ताल के उत्तरी-पूर्व में स्थित पर्वत से है।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाल, झूठे देवता, मोआब, खारे ताल, आराधना)
\nपौलुस आरंभिक कलीसिया का अगुआ था जिसे यीशु ने सब जातियों में सुसमाचार सुनाने के लिए भेजा था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मसीही, यहूदी अगुवे, रोम)
\nप्रिस्किल्ला और उसका पति अक्विला यहूदियों से आए विश्वासी थे जिन्होंने प्रचार सेवा में पौलुस को सहयोग दिया था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: विश्वास, ईसाई, कुरिन्थ, इफिसुस, पौलुस, रोम, सीरिया)
\nStrongs: G4252, G4251
\n\r\nफरात अदन की वाटिका से होकर बहनेवाली चार नदियों में से एक का नाम है। इस नदी का नाम बाइबल में अनेक बार आता है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\nफारस एक शक्तिशाली राज्य हो गया था जिसकी स्थापना कुस्रू महान ने 550 ई.पू. में की थी। फारस देश बेबीलोन अश्शूर राज्यों के दक्षिण पूर्व में था। वह आज का ईरान देश है।
\n(यह भी देखें: क्षयर्ष, अर्तक्षत्र, अश्शूर देश, बाबेल, कुस्रू, एस्तेर, एज्रा, नहेम्याह)
\nप्राचीन युग में मिस्र देश के राजा फ़िरौन कहलाते थे।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nफिलिप्पी एक मुख्य नगर एवं रोमी उपनगर था जो प्राचीन यूनान के उत्तरी भाग में मकिदुनिया प्रान्त में था।
\n(यह भी देखें: कैसरिया, मसीही विश्वासी, कलीसिया, मकिदुनिया, पौलुस, सीलास)
\nफिलिप्पुस यीशु के बारह चेलों में से एक था। वह बेतसैदा नगर का था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: फिलिप्पुस)
\nयरूशलेम में आरंभिक कलीसिया में फिलिप्पुस सात सेवकों में से एक था जिन्हें गरीब और आवश्यकताग्रस्त विश्वासियों की सुधि लेने के लिए चुना गया था, विशेष करके विधवाओं को।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: फिलिप्पुस)
\nप्राचीन युग मे फिनिके इस्राएल के उत्तर में भूमध्य सागर के तट पर एक धनाढ्य नगर था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: देवदारू, बैंजनी, सैदा, सूर)
\n“बतशेबा” दाऊद के एक सैनिक ऊरिय्याह की पत्नी थी। ऊरिय्याह के मरने के बाद वह दाऊद की पत्नी बन गई थी, वही राजा सुलैमान की माता थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: दाऊद, सुलैमान. ऊरिय्याह)
\nबतूएल अब्राहम के भाई नाहोर का पुत्र था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बेर्शेबा, लाबान, नाहोर, रिबका)
\nबनायाह नामक अनेक पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
\nजब सुलैमान को राजा बनाया गया तब बनायाह ने उसके बैरियों का नाश किया था। अन्त में वह इस्राएली सेना का सेनापति बन गया था।
\n(यह भी देखें: आसाप, यहोयादा, लैव्य., सुलैमान)
\nजब यीशु को बन्दी बनाया गया उस समय बरअब्बा यरूशलेम में एक बन्दी था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nबरतुल्मै यीशु के बारह चेलों में से एक था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, शुभ सन्देश, पवित्र आत्मा, आश्चर्यकर्म, पिन्तेकुस्त, बारहों)
\nप्रेरितों के समय में वास करनेवाला बरनबास एक आरंभिक मसीही विश्वासी था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मसीही विश्वासी, कुप्रुस, शुभ सन्देश, लेवी, पौलुस)
\nबाबेल मेसोपोटामिया क्षेत्र के दक्षिण में शिनार प्रदेश का एक मुख्य नगर था। शिनार आगे चलकर बेबीलोन कहलाया था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाबेल, हाम, मिसोपोतामिया)
\nबारूक नाम के अनेक पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: चेले, यिर्मयाह, यरूशलेम, नहेम्याह, भविष्यद्वक्ता)
\n"बाल" का अर्थ "प्रभु" या "स्वामी" है और यह प्राथमिक झूठे देवता का नाम था जिसकी उपासना कनानियों द्वारा की जाती थी।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आहाब, अशेरा, एलिय्याह, झूठे देवता, व्यभिचारिणी, यहोवा)
\nबालज़बूल शैतान का दूसरा नाम है। इसे कभी-कभी "बालजबूब" भी लिखा गया है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: दुष्टात्मा, एक्रोन, शैतान)
\nबाशा इस्राएल का दुष्ट राजा था जिसने इस्राएल की प्रजा को मूर्ति-पूजा की प्रेरणा दी थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n\nबशान गलील सागर के पूर्व का क्षेत्र था। वह क्षेत्र आज के सीरिया और गोलन ऊंचाईयों के क्षेत्र का एक भाग है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मिस्र, बांज, गलील सागर, सूरिया)
\nबिन्यामीन याकूब और उसकी पत्नी राहेल का सबसे छोटा पुत्र था। उसके नाम का अर्थ है, “मेरे दाहिने हाथ का पुत्र”
\nबिन्यामीन और उसका बड़ा भाई यूसुफ राहेल के दो ही पुत्र थे, राहेल बिन्यामीन के जन्म के बाद मर गई थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: इस्राएल, याकूब, यूसुफ (पुराना नियम), पौलुस, राहेल, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nनये नियम में बिरीया एक समृद्ध नगर था, मकिदुनिया के दक्षिण पूर्व में थिस्सलुनीके नगर से 80 कि.मी. दूर।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मकिदुनिया, पौलुस, सीलास, थिस्सलोनिके)
\nबिलाम एक अन्यजाति भविष्यद्वक्ता था जिसे राजा बालाक ने रिश्वत देकर बुलवाया था कि इस्त्राएलियों को श्राप दे क्योंकि वे उत्तरी मोआब में, यरदन के तट पर छावनी डाले हुए कनान में प्रवेश करने की तैयारी में थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: आशिष देना, कनान, श्राप, गधा, फरात नदी, यरदन नदी, मिद्यान, मोआब, पिओर)
\nबेतशेमेश एक कनानी नगर का नाम था, जो यरूशलेम के लगभग 30 कि.मी. पश्चिम में था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: वाचा का सन्दूक, कनान, यरूशलेम, यहोशू, लेवी, पलिश्ती)
\n“बेतेल” कनान देश में यरूशलेम के उत्तर में एक नगर था। इसका पूर्व का नाम "लूज" था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, वेदी, याकूब, यरूशलेम)
\nबेबीलोननगर, प्राचीन बाबेल की राजधानी था। यह भी बेबीलोन साम्राज्य का ही भाग था। बाबेल साम्राज्य का ही भाग था।
\n(यह भी देखें: बाबेल, कसदी, यहूदा, नबूकदनेस्सर)
\nपुराने नियम के युग में बेर्शेबा नगर यरूशलेम से लगभग 45 मील दक्षिण पश्चिम में रेगिस्तान में बसा था जिसे अब नेगेव (दक्षिण देश) कहते हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अबीमेलेक, अब्राहम, हाजिरा, इश्माएल, यरूशलेम, शपथ)
\nबैतनिय्याह नगर जैतून पर्वत के पूर्वी ढलान पर यरूशलेम से लगभग 2 मील दूर था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: यरीहो, यरूशलेम, लाजर, मार्था, मरियम (मार्था की बहन), जैतून पर्वत)
\nबैतलहम इस्राएल में एक छोटा सा नगर था जो यरूशलेम के निकट स्थित था। इसका नाम “एप्रात” भी था, संभवतः उसका मूल नाम।
\n(यह भी देखें: कालेब, दाऊद, मीका)
\nबोअज़ एक इस्राएली पुरुष था जो इस्राएल में न्यायियों के युग में वास करता था| उसने रूत नामक एक मोआबी स्त्री से विवाह किया था और इस प्रकार वह राजा दाऊद का परदादा और मसीह यीशु का पूर्वज हुआ|
\nबोअज़ ने "छुटकारे" की परम्परा के अनुसार नाओमी की विधवा बहु रूत को छुड़वा कर उससे विवाह किया और उसको एक पति और संतानों का भविष्य दिया।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मोआब, छुटकारा दिलाना, रूत)
\nनये नियम के युग में मकिदुनिया एक रोमी प्रान्त था जो प्राचीन यूनान के ठीक उत्तर में था.
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: विश्वासी, बिरीया, विश्वास, शुभ सन्देश, यूनान, फिलिप्पी, थिस्सलुनिके)
\nमत्ती उन बारहों में से एक था जिन्हें यीशु ने शिष्य होने के लिए बुलाया था। वह हलफईस का पुत्र लेवी नाम से भी जाना जाता था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, लेवी, चुंगी लेनेवाला)
\nमनश्शे नामक पाँच पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: वेदी, दान, एप्रैम, एज्रा, मूरत, याकूब, यहूदा, मूर्तिपूजक, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nमरियम बैतनिय्याह वासी थी जो यीशु की शिष्या थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बैतनिय्याह, लोबान, लाज़र, मार्था)
\nमरियम मगदलीनी उन सब स्त्रियों में से एक थी जो यीशु में विश्वास करती थी और उसकी सेवा में उसके साथ रहती थी। वह यीशु द्वारा सात दुष्टात्माओं से मुक्ति पाने के लिए प्रसिद्ध थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: दुष्टात्मा, दुष्टात्माग्रस्त)
\nमरियम एक युवती थी जो नासरत में रहती थी। उसकी मंगनी यूसुफ से हुई थी। परमेश्वर ने मरियम को चुना कि वह परमेश्वर के पुत्र यीशु मसीह की माता बने।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: काना, मिस्र, हेरोदेस महान, यीशु, यूसुफ (नया नियम), परमेश्वर का पुत्र, कुंवारी)
\nमलाकी यहूदा राज्य में परमेश्वर का एक भविष्यद्वक्ता था। वह मसीह के आगमन से 500 वर्ष पूर्व का था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाबेल, बन्दी, एज्रा, यहूदा, नहेमायाह, भविष्यद्वक्ता, मन फिराना, फिरना)
\nमाका अब्राहम के भाई नाहोर के पुत्रों में से एक था। पुराने नियम में इस नाम के और भी पुरुष हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आसा, अशेरा, नहोर, नप्ताली, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nमादी साम्राज्य एक प्राचीन साम्राज्य था जो अश्शूर देश और बेबीलोन के पूर्व में तथा एलाम और फारस के उत्तर में था। मादी राज्य के लोग “मादियों” कहलाते थे।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अश्शूर, बाबेल, कुस्रू, दानिय्येल, दारा, एलाम, फारस)
\nमार्था बैतनिय्याह की निवासी थी जो यीशु की अनुयायी थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: लाज़र, मरियम (मार्था की बहन))
\nमिद्यान अब्राहम और उसकी पत्नी कतूरा का पुत्र था। यह कनान देश के दक्षिण में उत्तरी अरब रेगिस्तान में स्थित लोगों के समूह और क्षेत्र का भी नाम है। उस समूह के लोग “मिद्यानी” कहलाते थे।
\n(देखें अरब, मिस्र, झुण्ड, गिदोन, यित्रो, मूसा)
\nमिर्याम हारून और मूसा की बड़ी बहन थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: हारून, कूश, मध्यस्थता करना, मूसा, नील नदी, फिरौन, विद्रोही)
\nमिस्पा पुराने नियम में अनेक नगरों के नाम थे। इसका अर्थ है, “निगरानी का स्थान” या “चौकसी का गुम्मट”।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: दाऊद, यहूदा, इस्राएल राज्य, मोआब, शाऊल (पुराना नियम))
\nमिस्र अफ्रीका के उत्तर पूर्व से कनान के दक्षिण पश्चिम तक एक देश है। मिस्री जन मिस्र देश का निवासी है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: हेरोदेश महान, यूसुफ (नया नियम), नील नदी, पित्र)
\nमीका, मसीह से 700 वर्ष पूर्व यहूदा में यशायाह के सेवाकाल के समय यहूदा ही में एक भविष्यद्वक्ता था। मीका नामक एक और पुरुष था जो न्यायियों के युग में था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अश्शूर, दान, एप्रैम, मूरत, यशायाह, यहूदा, न्याय, लेवी, याजक, भविष्यद्वक्ता, सामरिया, चाँदी)
\n{{tag>publish ktlink}
\nपरमेश्वर के सब आज्ञाकारी पवित्र स्वर्गदूतों का प्रधान मीकाएल है। वही एकमात्र स्वर्गदूत है जिसे परमेश्वर का प्रधान स्वर्गदूत कहा जाता है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: स्वर्गदूत, दानिय्येल, दूत, फारस)
\nमीशाएल पुराने नियम में तीन पुरुषों का नाम था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: हारून, अजर्याह, बाबेल, दानिय्येल, हनन्याह)
\nमूसा एक भविष्यद्वक्ता और इस्राएलियों का अगुआ था, उसने 40 वर्ष उनकी अगुआई की थी। मिस्र से निर्गमन के समय वह उनका अगुआ था, जैसा निर्गमन की पुस्तक में वर्णन किया गया है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मिरयम, प्रतिज्ञा का देश, दस आज्ञाए)
\nअब्राहम के युग में मेलिकिसिदक सालेम का राजा था। (उत्तरकालीन, यरूशलेम का)
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, अनन्त, महा-याजक, यरूशलेम, लेवी, याजक, धर्मी)
\nमेशेक पुराने नियम में दो पुरुषों के नाम थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: येपेत, नूह, शेम)
\nमेसोपोटामिया वह क्षेत्र है जो हिद्देकेल और फरात नदियों के मध्य का भूभाग है। यह स्थान आज के ईराक में है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अराम, बाबेल, कसदी, फरात नदी)
\n"मोआब" शब्द एक ऐसे समूह को संदर्भित करता है जो खारे सागर के पूर्व में रहता था। उत्पत्ति की पुस्तक इस व्यक्ति समूह को "मोआब" नामक एक व्यक्ति के वंशज के रूप में वर्णित करती है, जो लूत की बड़ी पुत्री का पुत्र था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बैतलहम, यहूदिया, लूत, रूत, खारे ताल)
\nमोर्दकै फारस में निवास कर रहा एक यहूदी पुरुष था। वह अपनी चचेरी बहन एस्तेर का संरक्षक था, एस्तेर बाद में फारसी राजा क्षयर्ष की पत्नी हुई थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: क्षयर्ष, बाबेल, एस्तेर, फारस)
\nमोलेक कनानियों का झूठे देवता था जिसकी वे उपासना करते थे। उसे मोलेक भी लिखा गया है।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान, बुराई, झूठे देवता, परमेश्वर, मूरत, बलि, सत्य, आराधना, यहोवा)
\nयबूसी कनान देश में रहनेवाली एक जाति थी। वे हाम के पुत्र कनान के वंशज थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान, हाम, यरूशलेम, मलिकिसिदक)
\nयरदन नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है और कनान देश की पूर्वी सीमा बनाती है।
\n(यह भी देखें: कनान, खारे ताल, गलील सागर)
\nयरीहो कनान देश में एक शक्तिशाली शहर था। वह यरदन के पश्चिम में और मृत सागर के उत्तर में था।
\n(यह भी देखें: कनान, यरदन नदी, यहोशू, आश्चर्यकर्म, खारे ताल)
\nयरूशलेम वास्तव में एक प्राचीन कनानी नगर था जो बाद में इस्राएल का एक प्रमुख नगर बन गया था। यह नगर खारे ताल के पश्चिम में 34 किलोमीटर दूर और बैतलहम के ठीक उत्तर में स्थित है। यह नगर आज भी इस्राएल की राजधानी है।
\n(यह भी देखें: बाबेल, मसीह, दाऊद, यबूसी, यीशु, सुलैमान, मन्दिर, सिय्योन)
\nयशायाह परमेश्वर का भविष्यद्वक्ता था जिसने यहूदा में चार राजाओं के राज्यकाल में सेवा की थी। उज्जियाह, योताम, आहाज और हिज्जकियाह
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आहाज, अश्शूर, मसीह, हिजकिय्याह, योताम, यहूदा, भविष्यद्वक्ता, उज्जिय्याह)
\nयहूदा याकूब के बड़े बेटों में से एक था। उनकी मां लिआ थी। उनके वंशजों को "यहूदा का गोत्र" कहा जाता था। जब भूमि के एक क्षेत्र के नाम के रूप में उपयोग किया जाता है, तो "यहूदा" शब्द यहूदा के जनजाति को दी गई भूमि को संदर्भित करता है, जिसमें पहाड़ी क्षेत्र यरूशलेम के दक्षिण में स्थित है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: याकूब, यहूदी, यहूदा, यहूदिया, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nयहूदा इस्करियोती यीशु के शिष्यों में से एक था। उसने यीशु के साथ छल करके उसको यहूदी अगुओं के हाथों पकड़वा दिया था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, पकड़वाना, यहूदी अगुवे, याकूब का पुत्र यहूदा)
\nयहूदा का गोत्र इस्राएल के बारह गोत्रों में सबसे बड़ा था। यहूदा का राज्य यहूदा और बिन्यामीन के गोत्रों से मिलकर बना था।
\n(यह भी देखें: यहूदा, खारे ताल)
\n“यहूदिया” प्राचीन इस्राएल के एक भू-भाग को कहा जाता था। इस शब्द का उपयोग कभी संकीर्ण अर्थ में तो कभी वृहत् अर्थ में किया गया है
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: गलील, एदोम, यहूदा राज्य, यहूदा राज्य, सामरिया)
\nयहेजकेल परमेश्वर का भविष्यद्वक्ता था जिसे बन्दी बनाकर बेबीलोन ले जाया गया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाबेल, मसीह, बन्धुआई, भविष्यद्वक्ता)
\nयहोयाकीन यहूदा का राजा था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाबेल, यहोयाकीम, यहूदा, मनश्शे)
\nयहोयाकीम यहूदा का एक दुष्ट राजा था, जिसके राज्यकाल का आरम्भ 608 ई.पू. हुआ था, वह राजा योशिय्याह का पुत्र था। उसका नाम वास्तव में एल्याकीम था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: बाबेल, एलयाकीम, यिर्मयाह, यहूदा, नबूकदनेस्सर)
\nयहोयादा एक याजक था जिसने राजा अहज्याह के पुत्र, योआश को छिपाकर उसकी रक्षा की थी, जब तक कि वह राजा घोषित किए जाने की आयु का नहीं हो गया।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अहज्याह, बाल, बनायाह, योआश)
\n“यहोराम” पुराने नियम में दो राजा हुए हैं। दोनों राजाओं को भी "योराम" के नाम से जाना जाता था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अहाब, यहोशापात, योराम, यहूदा, इस्राएल का राज्य, ओबद्याह)
\nयहोशापात पुराने नियम में कम से कम दो पुरुषों का नाम था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: वेदी, दाऊद, झूठे देवता, इस्राएल, यहूदा, याजक, सुलैमान)
\nबाइबल में यहोशू नाम के अनेक इस्राएली पुरुष हुए हैं। सबसे अधिक प्रसिद्ध नून का पुत्र यहोशू है, वह मूसा का सहायक था और उसके बाद परमेश्वर की प्रजा का एक महत्वपूर्ण अगुआ हुआ था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान, हाग्गै, यरीहो, मूसा, प्रतिज्ञा का देश, जकर्याह (पुराना नियम))
\nजब्दी का पुत्र याकूब, यीशु के बारह शिष्यों में से एक था। उसके छोटे भाई का नाम यूहन्ना था। वह भी यीशु के बारह शिष्यों में से एक था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, एलिय्याह, याकूब (यीशु का भाई), याकूब (हलफईस का पुत्र), मूसा)
\nयाकूब मरियम और यूसुफ का पुत्र था। वह यीशु का अर्धभ्राता, छोटा भाई था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, मसीह, कलीसिया, याकूब का पुत्र यहूदा, सताना)
\nयाकूब का पुत्र यहूदा, यीशु के बारह शिष्यों में से एक था। ध्यान दें कि यह व्यक्ति यहूदा इस्करियोती नहीं था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: याकूब (जब्दी का पुत्र), यहूदा इस्करियोति, पुत्र, बारहों)
\nयाकूब इसहाक और रिबका के जुड़वा लड़कों में छोटा था। परमेश्वर ने उसका नाम बदल कर "इस्राएल" कर दिया था, उसके वंशज इस्राएली जाती हुए|
\nयाकूब इस्राएली जाती के तीन पितरों में अंतिम था:अब्राहम, इसहाक और याकूब| याकूब के बारह पुत्र इस्राएल के बारह गोत्र हुए|
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: इस्राएल, इस्राएल के बारह गोत्र, लीआ:, राहेल, ज़िल्पा, बिल्हा, deceive, एसाव, इसहाक, रिबका, लाबान)
\nहलफईस का पुत्र याकूब यीशु के बारह शिष्यों में एक था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, चेले, याकूब (यीशु का भाई), याकूब (जब्दी का पुत्र), बारहों)
\nबाइबल के युग में याफा नगर एक महत्वपूर्ण व्यापारिक बन्दरगाह था जिसकी भौगोलिक स्थिति शारोन के मैदान के दक्षिण में भूमध्य सागर के तट पर थी।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: झील, यरूशलेम, शारोन, तर्शीश)
\nनबात का पुत्र यारोबाम 900-910 ईसा पूर्व के आसपास इस्राएल के उत्तरी राज्य का पहला राजा था। राजा योआश के पुत्र यारोबाम ने लगभग 120 वर्ष बाद इस्राएल पर शासन किया।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: मूरत, इस्राएल का राज्य, यहूदा, सुलैमान)
\nयिज्रैल इस्सकार गोत्र में एक महत्वपूर्ण नगर था जो मृत्त सागर के दक्षिण पूर्व में स्थित था।
\n(यह भी देखें: अहाब, एलिय्याह, इस्साकार, ईजेबेल, महल, खारे ताल)
\n“यित्रो” और “रूएल” शाऊल दोनों नाम मूसा की पत्नी सिप्पोरा के पिता के हैं। पुराने नियम में “रूएल” नामक दो पुरुष और थे।
\nमिद्यान देश में जब मूसा चरवाहा था तब उसने एक मिद्यानी पुरुष, रूएल की पुत्री से विवाह कर लिया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बन्दी, कुल, रेगिस्तान, मिस्र, एसाव, आश्चर्यकर्म, मूसा, रेगिस्तान)
\nयिप्तह गिलाद का एक योद्धा था, वह इस्राएल का न्यायी था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अम्मोन, मुक्ति दिलाना, एप्रैम, न्या., मन्नत)
\nयिर्मयाह यहूदा राज्य में परमेश्वर का भविष्यद्वक्ता था। पुराने नियम में यिर्मयाह नाम की पुस्तक में उसकी भविष्यद्वाणियां हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाबेल, यहूदा, भविष्यद्वक्ता, बलवा, दुख उठाना, कुआं)
\nयिशै राजा दाऊद का पिता और रूत एवं बोआज़ का पोता था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बैतलहम, बोअज, वंशज, यीशु, राजा, भविष्यद्वक्ता, रूत, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nनए नियम के युग में यूनान रोमी साम्राज्य का एक प्रान्त था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कुरिन्थ, अन्य-जाति, यूनानी, इब्रानी, फिलिप्पियों, थिस्सलोनिके)
\nशब्द "यूनानी" यूनान देश में बोली जाने वाली भाषा को संदर्भित करता है, यह शब्द यूनान देश के व्यक्ति के लिए भी उपयोग किया है। यूनानी भी रोमन साम्राज्य भर में बोली जाती थी यूनानी का अर्थ था “यूनानी भाषा बोलने”
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अराम, अन्यजाति, यूनान, इब्रानी, रोम)
\nस्ट्रोंग्स: H3125, G16720, G16730, G16740, G16750, G16760
\n\r\nयूसुफ यीशु का सांसारिक पिता था जिसने उसे पाल-पोस कर बड़ा किया। वह एक धर्मी पुरुष था जिसका पेशा लकड़ी का काम था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मसीह, गलील, यीशु, नासरत, परमेश्वर का पुत्र, कुंवारी)
\nयूसुफ याकूब का ग्यारहवां और माता राहेल का पहला पुत्र था। उसके दो पुत्रों,एप्रैम और मनश्शे के वंशज इस्राएल के दो गोत्र हुए|
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: इस्राएल के बारह गोत्र, एप्रैम, मनश्शे, याकूब, राहेल)
\nयूहन्ना यीशु के बारह शिष्यों में से एक था और यीशु का घनिष्ठ मित्र था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, प्रकट करना, याकूब (जब्दी का पुत्र), यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), जब्दी)
\nयूहन्ना जकर्याह और एलिशिबा का पुत्र था। क्योंकि “यूहन्ना” एक सामान्य नाम था, वह यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला कहलाया कि अन्य यूहन्नाओं से उसे अलग किया जाए जैसे प्रेरित यूहन्ना।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बपतिस्मा देना, जकर्याह (नया नियम))
\nयूहन्ना मरकुस जो “मरकुस” के नाम से भी जाना जाता है, पौलुस के साथ उसकी प्रचार यात्रा में गया था। अति-संभव है कि मरकुस रचित सुसमाचार का लेखक वही था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nयेपेत नूह के तीन पुत्रों में से एक था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: जहाज, जल-प्रलय, हाम, नूह, शेम)
\nयेहू नामक दो पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अहाब, अहज्याह, बाल, एलीशा, यहोशापात, येहू, ईजेबेल, योराम, यहूदा, सामरिया)
\nदाऊद राज संपूर्ण राज्यकाल में योआब का एक महत्त्वूपर्ण सेना नायक था।
\nयोआश नामक अनेक पुरुष बाइबल में हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अहज्याह, वेदी, बिन्यामीन, झूठे देवता, गिदोन, ऊंचे स्थान, मूरत)
\nयोएल एक भविष्यद्वक्ता था, वह यहूदा के राजा योआश के राज्यकाल में सेवा कर रहा था। योएल नाम अनेक अन्य पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: योआश, यहूदा, पिन्तेकुस्त)
\nपुराने नियम में योताम नाम के तीन पुरुष हुए हैं।
\n(यह भी देखें: अबीमेलेक, आहाज, गिदोन, उज्जियाह)
\nयोना पुराने नियम का एक इब्रानी भविष्यद्वक्ता था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आज्ञा न मानना, नीनवे, फिरना)
\nपुराने नियम में लगभग दस पुरुषों का नाम योनातान हुआ है। इस नाम का अर्थ है, “यहोवा ने दिया है”।
\n(यह भी देखें: नाम कैसे अनुवादित करें)
\n(यह भी देखें: एब्यातार, दाऊद, मूसा, यिर्मयाह, याजक, शाऊल (पुराना नियम), शास्त्री)
\nयोराम, जो अहाब का पुत्र, इस्राएल का राजा था। वह यहोराम के नाम से भी जाना जाता है।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अहाब, दाऊद, एलिय्याह, हाम, यहोराम, इस्राएल का राज्य, यहूदा, ओबद्याह, भविष्यद्वक्ता)
\nयोशिय्याह एक ईश्वर भक्त राजा था जिसने 31 वर्ष यहूदा पर राज किया था। उसने यहूदावासियों को मन फिराकर यहोवा की आराधना करने के लिए अगुवाई किया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: मूरत, यहूदा, व्यवस्था, फसह, मन्दिर)
\nरब्बा अम्मोनियों का एक अत्यधिक महत्वपूर्ण नगर था।
\nरहूबियाम राजा सुलैमान के पुत्रों में से एक था, और सुलैमान के मरने के बाद वह इस्राएल देश का राजा बना।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: इस्राएल राज्य, यहूदा, सुलैमान)
\nरामा यरूशलेम से आठ कि.मी. दूर एक प्राचीन इस्राएली नगर था। यह नगर उस क्षत्र में था जहां बिन्यामीन गोत्र के लोग रहते थे।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बिन्यामीन, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nरामोत यरदन नदी के निकट गिलाद के पहाड़ों में एक महत्वपूर्ण नगर था। उसे रामोत गिलाद भी कहते थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अहाब, अहज्याह, अराम, गाद, यहोशापात, येहू, योराम, यरदन नदी, यहूदा, शरण)
\nराहाब यरीहो वासी स्त्री थी जब इस्राएल ने यरीहो पर आक्रमण किया था। वह एक वैश्या थी।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: इस्राएल, यरीहो, वैश्या)
\nराहेल याकूब की पत्नियों में से एक थी। राहेल यूसुफ और बिन्यामीन की माता थी, ये दोनों इस्राएल के दो गोत्र हुए।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बैतलहम, याकूब, लाबान, लिआ:, यूसुफ (पुराना नियम), इस्राएल के बारह गोत्र)
\nरिबका अब्राहम के भाई नाहोर की पोती थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, अराम, एसाव, इसहाक, याकूब, नाहोर, नेगेब)
\nरिम्मोन बाइबल में एक पुरुष का और अनेक स्थानों का नाम था। एक झूठे देवता का भी यही नाम था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: बिन्यामीन, यहूदिया, नामान, सीरिया, जबूलून)
\nरूत एक मोआबी स्त्री थी, जो इस्राएल में न्यायियों के युग में थी। उसने एक इस्राएली से विवाह मोआब में किया था, जब वह अकाल के कारण अपने परिवार के साथ वहां चले गए थे जब न्यायधीश इस्राएल में थे। रूत के पति की मृत्यु हो गई, कुछ समय पश्चात उसकी सास, नाओमी अपने अधिवास बैतलहम लौट रही थी तो उसने भी अपनी सास के साथ जाने का निर्णय लिया।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बैतलहम, बोआज़, दाऊद, न्याय)
\nरूबेन याकूब का पहिलौठा था। उसकी माता का नाम लिआ था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: याकूब, यूसुफ (पुराना नियम), लिआ:, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nनये नियम के युग में रोम नगर रोमी साम्राज्य की राजधानी था। आज वह इटली देश की राजधानी है।
\n(यह भी देखें: शुभ सन्देश, समुद्र, पिलातुस, पौलुस)
\nलबानोन एक अति सुंदर पर्वतीय प्रदेश है जो इस्राएल के उत्तर में भूमध्यसागर के तट पर है। बाइबल के युग में यह स्थान सनोवर के देवदारू और सरू के वृक्षों से घिरा हुआ था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: देवदारू, सरू, सनोवर, फिनिके)
\nलाजर और उसकी बहनें, मार्था और मरियम यीशु के विशेष मित्र थे। यीशु बैतनिय्याह में उनके के घर में प्रायः ठहरा करता था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: विनती, यहूदी अगुवे, मार्था, मरियम, खड़ा करना)
\nपुराने नियम में लाबान याकूब का मामा और ससुर दोनों था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: याकूब, नाहोर, लिआ:, राहेल)
\nलिआ: याकूब की पत्नियों में से एक थी। वह याकूब के छह बेटों में से एक थी: रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और ज़ेबुलुन। वह दीना की माँ भी थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: याकूब, यहूदा, लाबान, राहेल, रिबका, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nलिव्यातान एक विशाल विलुप्त प्राणी जिसकी चर्चा पुराने नियम के अय्यूब की पुस्तक, भजन संहिता और यशायाह में है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: यशायाह, अय्यूब, सर्प)
\nलुस्त्रा प्राचीन एशिया माइनर में एक नगर था जहां पौलुस ने अपने प्रचार यात्रा के दौरान दौरा किया था। वह लुकाउनिया क्षेत्र में था जो आज के तुर्किस्तान का भाग है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: सुसमाचार प्रचारक, इकुनियुम, तीमुथियुस)
\nलूका नये नियम की दो पुस्तकों का लेखक था, लूका रचित सुसमाचार और प्रेरितों के काम की पुस्तक।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अन्ताकिया, पौलुस, सीरिया)
\nस्ट्रोंग्स: G3065
\n\r\nलूत अब्राहम का भतीजा था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, अम्मोन, हारान, मोआब, सदोम)
\nलेमेक नामक दो पुरुष पुराने नियम में हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nलेवी याकूब या इस्राएल के बारह पुत्रों में तीसरा था। उसके वंशज इस्राएल का एक गोत्र हुए।
\n(यह भी देखें: इस्राएल के बारह गोत्र, याजक, बलि, मन्दिर, याकूब, लिआ, मत्ती)
\nपुराने नियम में एस्तेर की पुस्तक में वशती राजा क्षयर्ष की रानी थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: क्षयर्ष, एस्तेर, फारस)
\nशमूएल एक भविष्यद्वक्ता था और इस्राएल का अन्तिम न्यायी था। उसने शाऊल और उसके बाद दाऊद दोनों को इस्राएल का राजा होने के लिए अभिषेक किया था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: हन्ना, न्यायी, भविष्यद्वक्ता, यहोवा)
\nशमौन याकूब का दूसरा पुत्र था| वह लीआ: का दूसरा पुत्र था| उसके वंशज इस्राएल के गोत्रों में से एक हुए थे।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: इस्राएल के बारह गोत्र, याकूब, लीआ:)
\nशमौन कनानी यीशु के बारह चेलों में से एक था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: प्रेरित, चेला, बारहों)
\nशाऊल एक इस्राएली था जिसे परमेश्वर ने चुनकर इस्राएल का प्रथम राजा बनाया था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: राजा)
\nशारोन पर्वत कर्मेल के दक्षिण में भूमध्य सागर के तट पर एक समतल उपजाऊ भू भाग था। इसे “शारोना का मैदान” भी कहते हैं
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कैसरिया, कर्मेल, याफा, समुद्र)
\n“शिनार” अर्थात दो नदियों का देश, यह स्थान दक्षिणी मिसोपोपामिया में था।
\nबाद में शिनार का नाम कसदी तदोपरान्त बेबीलोन हुआ।\nबाबेल में रहनेवाले प्राचीन मनुष्यों ने एक ऊंचा मीनार बनाने का प्रयास किया था कि अपने को महान बनाएं।\nपीढ़ियों बाद यहूदी पितर अब्राहम इसी क्षेत्र के ऊर नगर में रहता था, उस समय इस स्थान का नाम “कसदी” था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, बाबेल, बेबीलोन, कसदी, मिसोपोतामिया, पित्र, ऊर)
\nशिमशोन न्यायियों में से एक था, और इस्राएल का मुक्तिदाता था। वह दान के गोत्र का था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: मुक्ति दिलाना, पलिश्ती, इस्राएल के बारह गोत्र)
\nपुराने नियम में शिमी नामक अनेक पुरूष हुए है।
\n(यह भी देखें: अबशालोम, बिन्यामीन, लेवी, याजक)
\nप्राचीन युग में शीबा एक प्राचीन सभ्यता थी या एक स्थान था जो दक्षिणी अरब में था।
\nवहाँ के निवासी संभवतः हाम के वंशज थे।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अरब, बर्शेबा, इथोपिया, सुलैमान)
\nशीलो शहरपनाह का एक कनानी नगर था जिसे इस्राएल ने यहोशू की अगुआई में जीत लिया था।
\nशीलो नगर यरदन नदी के पश्चिम में और बेतेल के उत्तर-पूर्व में था।\nइस्त्राएल में यहोशू की अगुआई के समय शीलो नगर इस्त्राएलियों के लिए समागम स्थल था।\nइस्त्राएल के 12 गोत्र शीलों में उपस्थित होकर यहोशू की घोषणा सुनते थे कि कनान का कौन सा भाग किस गोत्र को दिया गया है।\nयरूशलेम के मन्दिर निर्माण से पूर्व इस्त्राएली शीलो में परमेश्वर के लिए बलि चढ़ाने आते थे।\nबालक शमूएल को उसकी माता ने शीलो में रखा था कि याजक एली से यहोवा की सेवा करना सीखे।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बेतेल, समर्पण करना, हन्ना, यरूशलेम, यरदन नदी, याजक, बलिदान, शमूएल, मन्दिर)
\nशेकेम कनान में एक नगर था जो यरूशलेम के उत्तर में 40 मील दूर स्थित था। शेकेम पुराने नियम में एक पुरुष का भी नाम था।
\n(अनुवाद के सुझाव: हामोर)
\n(यह भी देखें: कनान, एसाव, हामोर, हिव्वी, याकूब)
\nउत्पत्ति की पुस्तक में, शेत आदम और हव्वा का तीसरा पुत्र था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: हाबिल, कैन, पुकारना, वंशज, पूर्वज, जल-प्रलय, नूह)
\nशेम नूह के तीन पुत्रों में से एक था, उत्पत्ति की पुस्तक में वर्णित विश्वव्यापी जल-प्रलय के समय वह नूह के साथ उसके जहाज में था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, अरेबिया, बड़ा जहाज, जल प्रलय, नूह)
\nसदोम कनान के दक्षिणी हिस्से में एक शहर था, जहाँ अब्राहम का भतीजा लूत अपने परिवार के साथ रहने गया था।
\nसन्हेरीब अश्शूरों का एक महान राज्य था जिसने नीनवे को एक समृद्ध एवं महत्वपूर्ण नगर बना दिया था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अश्शूर, बेबीलोन, हिजकिय्याह, यहूदा, ठट्ठा करना, नीनवे)
\nसपन्याह भविष्यद्वक्ता, कूशी का पुत्र, यरूशलेम वासी था और यहूदा के राज्य योशिय्याह के राज्यकाल में उसने भविष्यद्वाणी की थी। उसका सेवाकाल यिर्मयाह के समय का है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: यिर्मयाह, योशियाह, याजक)
\nबाइबल में “महानद” या “पश्चिमी सागर” आज के भूमध्य सागर के संदर्भ में है। यह बाइबल के युग के लोगों के लिए सबसे बड़ा समुद्र था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: इस्राएल, लोग समूह, समृद्ध)
\n“सरकंडों का सागर” मिस्र और अरब के बीच स्थित एक जलाशय का नाम था। इसे अब "लाल सागर" कहा जाता है।
\n(यह भी देखें: अरब. कनान, मिस्र)
\nसाइप्रस भूमध्य-सागर का अन्तर्देशीय भाग है जो आज के तुर्किस्तान से 64 किलोमीटर दक्षिण में था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बरनबास, यूहन्ना मरकुस, समुद्र)
\nसादोक दाऊद राजा के राज्यकाल में इस्राएल का एक महत्वपूर्ण महायाजक था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: वाचा का सन्दूक, दाऊद, योताम, नहेम्याह, राज करना, सुलैमान)
\nसामरिया उत्तरी राज्य इस्राएल में एक नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों का नाम था। यह स्थान पश्चिम में शारोन के मैदान और पूर्व में यरदन नदी के मध्य था।
\n(यह भी देखें: अश्शूर, गलील, यहूदिया, शारोन, इस्राएल का राज्य)
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nसिदकिय्याह यहूदा का अन्तिम राजा था (597-587 ई.पू.)। पुराने नियम में सिदकिय्याह नामक और भी पुरुष हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अहाब, बाबेल, यहेजकेल, इस्राएल का राज्य, यहोयाकीन, यिर्मयाह, होशिय्याह, यहूदा, नबूकदनेस्सर, नहेम्याह)
\nसीदोन कनान का सबसे बड़ा पुत्र था। कनानियों के एक नगर का नाम भी सीदोन था, संभवतः कनान के पुत्र के नाम पर।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान, नूह, फिनीके, समुद्र, सोर)
\nसीनै पर्वत या होरेब पर्वत एक पर्वत था जो संभवतः आज के सीनै प्रायद्वीप के दक्षिण में है परन्तु इस पर्वत का वास्तविक स्थान अज्ञात है।
\n(यह भी देखें: रेगिस्तान, दस आज्ञाओं)
\nसीरिया इस्राएल के उत्तर पूर्व में है। नए नियम के समय, यह रोमन साम्राज्य के शासन के अधीन एक प्रांत था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अराम, सेनापति, दमिश्क, वंशज, एलीशा, कुष्ठ रोग, नामान, सताना, भविष्यद्वक्ता)
\nसीलास यरूशलेम के मसीही विश्वासियों का अगुआ था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अन्ताकिया, बरनबास, यरूशलेम, पौलुस, फिलिप्पी, बन्दीगृह, गवाही)
\nसुक्कोत पुराने नियम में दो नगरों का नाम था। सुक्कोत शब्द का अर्थ है “शरण स्थान”
\nसुलैमान दाऊद के पुत्रों में से एक था। उसकी माता बतशेबा थी।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बतशेबा, दाऊद, इस्राएल, यहूदा, इस्राएल राज्य, मन्दिर)
\nसामान्यतः “सृजनहार” वस्तुओं का बनानेवाला या निर्माण करने वाला होता है।
\n(यह भी देखें: नाम कैसे अनुवादित करें)
\n(यह भी देखें: सर्जन करना, यहोवा)
\nपरमेश्वर ने सदोम और अमोरा को नष्ट किया तो लूत एक छोटे नगर सोअर में जा बसा था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: लूत, सदोम, अमोरा)
\nसोर नगर भूमध्यसागरके तट पर बसा एक प्राचीन कनानी नगर था जो आज लबानोन का एक भाग है। इस नगर के लोगों को "सोर के लोग" कहा जाता था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान, देवदारू, इस्राएल, सागर, फिनीके, सैदा)
\nस्तिफनुस प्रथम मसीही शहीद अर्थात् मसीह में विश्वास के कारण मारा गया। उसके जीवन एवं मृत्यु के तथ्य प्रेरितों के काम की पुस्तक में हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: नियुक्त, डीकन, यरूशलेम, पौलुस, पत्थर, सच्ची)
\nपुराने नियम में अनेक पुरुषों के नाम हनन्याह थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अजर्याह, बाबेल, दानिय्येल, झूठी भविष्यद्वक्ता, यिर्मयाह, मीशाएल)
\nहनोक नाम के दो पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nहन्ना दस वर्ष तक यरूशलेम में यहूदियों का महायाजक रहा था लगभग सन् 6-15 तक। उसके बाद रोमी सरकार ने उसे हटा दिया था परन्तु वह यहूदियों का एक प्रभावी अगुवा बना रहा।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n\nहन्ना भविष्यद्वक्ता शमूएल की माता थी। वह एल्काना की दो पत्नियों में से एक थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: गर्भवती होना, शमूएल)
\nहबक्कूक पुराने नियम के समय में एक भविष्यद्वक्ता था, उसका सेवाकाल यहूदा में यहोयाकीम के राज्य काल में था। भविष्यद्वक्ता यिर्मयाह भी इस समय दृश्य में आ गया था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: बाबेल, यहोयाकीम, यिर्मयाह)
\nयह नाम सबसे पहली स्त्री का था. उसके नाम का अर्थ है, “जीवन” या “जीवित.”
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: आदम, जीवन, शैतान)
\nबेबीलोन की बन्धुआई से स्वदेश लौट आने के बाद हाग्गै यहूदा में एक भविष्यद्वक्ता था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: बाबेल, यहूदा, नबूकदनेस्सर, उज्जिय्याह, जकर्याह (पुराना नियम))
\nहाजिरा एक मिस्री स्त्री थी जो सारै की अपनी दासी थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, वंशज, इश्माएल, सारा, सेवक)
\nहाबिल आदम और हव्वा का दूसरा पुत्र था। वह कैन का छोटा भाई था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कैन, बलि, चरवाहा)
\nहाम नूह के तीन पुत्रों में से दूसरा था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: जहाज, कनान, निरादर, नूह)
\nहामात उत्तरी सीरिया में कनान के उत्तर में एक महत्वपूर्ण नगर था। हमाती नहू के पुत्र, कनान के वंशज थे।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: बाबेल, कनान, नबूकदनेस्सर, सीरिया, सिदकिय्याह)
\nहामोर शकेम नगर के रहनेवाला एक कनानी पुरुष था, जब याकूब और उसका कुटुम्ब सुक्कोत में रहता था। वह एक हिव्वी था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: कनान, हिव्वी, याकूब, शेकेम, सुक्कोत)
\nहारान अब्राहम का छोटा भाई और लूत का पिता था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अब्राहम, कालेब, कनान, लेवी, लूत, तेरह, ऊर)
\nहारून मूसा का बड़ा भाई था। परमेश्वर ने हारून को इस्राएल का प्रथम महायाजक होने के लिए चुना था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: याजक, मूसा, इस्राएल)
\nहिजकिय्याह यहूदा राज्य का तेरहवां राजा था। वह परमेश्वर को माननेवाला और परमेश्वर का आज्ञाकारी था।
\n(यह भी देखें: आहाज, अश्शूर, मूरत, यहूदा, सेन्हरीब)
\nहित्ती कनान से उत्पन्न हाम के वंशज थे। वे एक विशाल साम्राज्य बने जो आज के तुर्किस्तान और उत्तरी फिलिस्तीन क्षेत्र में था।
\n(यह भी देखें: वंशज, एसाव, परदेशी, हाम, सामर्थी, सुलैमान, ऊरिय्याह)
\nराजा योशिय्याह के राज्यकाल में हिल्किय्याह महायाजक था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: एलयाकीम, हिजकिय्याह, महा-याजक, योशियाह, यहूदा, व्यवस्था, आराधना, यहोवा)
\nहिव्वी कनान में वास करनेवाली सात प्रमुख जातियों में से एक थी।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: कनान, हाम, नूह, शेकेम)
\nहेब्रौन यरूशलेम के दक्षिण में लगभग 20 मील दूर ऊंचे चट्टानी पहाड़ों में बसा था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: अबशालोम)
\nहेरोदियास यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के समय में यहूदिया के हेरोदेस अन्तिपास की पत्नी थी।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: हेरोदेस अन्तिपास, यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला))
\nयीशु के जीवनकाल के अधिकाँश समय, हेरोदेस अन्तिपास जो रोमन साम्राज्य के उस भाग पर राज करता था जिसमें गलील प्रांत भी था।
\nउसके पिता, हेरोदेस महान के समान अन्तिपास को भी कभी-कभी "राजा हेरोदेस" कह कर संबोधित किया जाता था जबकि वह वास्तव में राजा नहीं था।
\n(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: क्रूस पर चढ़ाना, हेरोदेस महान, यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), राजा, रोम)
\nहेरोदेस महान यहूदिया का प्रशासक था जब यीशु का जन्म हुआ। वह कई ईदोमी शासकों में पहला हेरोदेस था, जो रोमन साम्राज्य के कुछ हिस्सों पर शासन किया था।
\n(देखें: नाम कैसे अनुवादित करें)
\n(यह भी देखें: हेरोदेस अन्तिपास, यहूदिया, राजा, मन्दिर)
\nहेर्मोन पर्वत इस्राएल के सबसे ऊंचे पर्वत का नाम है जो लबानोन की पर्वत श्रृंखला के दक्षिणी छोर पर है।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
\n(यह भी देखें: इस्राएल, गलील सागर, सीरिया)
\nसीनै पर्वत का दूसरा नाम होरेब पर्वत है जहाँ परमेश्वर ने मूसा को दस आज्ञाएं दी थी।
\n(यह भी देखें: वाचा, इस्राएल, मूसा, सीनै, दस आज्ञाओं)
\nहोशे यीशु से 750 वर्ष पूर्व इस्राएल राज्य में परमेश्वर का एक भविष्यद्वक्ता था।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अहाज, हिजकिय्याह, होशे, यारोबाम, योताम, उज्जिय्याह, जकर्याह (पुराना नियम))
\nहोशे इस्राएल के एक राजा का नाम था, वरन पुराने नियम में अनेक पुरुष इस नाम के हुए हैं।
\n(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
\n(यह भी देखें: अहाज, कनान, एप्रैम, हिजकिय्याह, यहोशू, मूसा)
\nअक्विला यहूदी मत से आया मसीही विश्वासी था, वह काले सागर के दक्षिण तट पर स्थित पोन्तुस का निवासी था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अप्पुलोस, कोरिन्थ, रोम)
पुराने नियम में अजर्याह नामक अनेक पुरुष हुए है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: बाबेल, दानिय्येल, हनन्याह, मीशाएल, यिर्मयाह, उज्जिय्याह)
अतल्याह यहूदा के राजा यहोराम की दुष्ट पत्नी थी। वह इस्राएल के दुष्ट राजा ओम्री की पोती थी।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अहज्याह, यहोराम, योआश, ओम्री)
प्राचीन युग में अदन एक ऐसा स्थान था जहां वाटिका थी जिसमें परमेश्वर ने प्रथम पुरुष और स्त्री को रखा था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आदम, फरात नदी, हव्वा)
अदोनिय्याह राजा दाऊद का चौथा पुत्र था
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
अन्ताकिया नये नियम में दो नगरों का नाम था। एक नगर भूमध्य सागर के तट पर सीरिया में था। दूसरा नगर रोमी प्रदेश पिसिदिया में कुलुस्से के निकट था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें:बरनबास, कुलुस्से, यूहन्ना मरकुस, पौलुस, प्रदेश, रोम, सूरिया)
अन्द्रियास उन बारहों में से एक था जिन्हें यीशु ने अपने घनिष्ठ शिष्यों में से चुना था। (आगे चलकर वे प्रेरित कहलाए)
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: प्रेरित, चेले, बारहों)
अपुल्लोस मिस्र के सिंकदरिया नगर का एक यहूदी था, उसे मनुष्यों को यीशु के बारे में शिक्षा देने का विशेष वरदान प्राप्त था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अक्विला, इफिसुस, प्रिस्किल्ला, परमेश्वर का वचन)
अबशालोम राजा दाऊद का तीसरा पुत्र था। वह अपनी सुन्दरता और गुस्से के लिए प्रसिद्ध था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
अबिय्याह यहूदा का राजा था जिसने 915-913 ई.पू. राज किया था। वह राजा रहूबियाम का पुत्र था। पुराने नियम में अबिय्याह नामक अनेक पुरुष हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
अबीमेलेक गरार नगर का एक पलिश्ती राजा था, जब अब्राहम और इसहाक कनान देश में रह रहे थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बेर्शेबा, गरार, गिदोन, योताम, पलिश्ती)
अब्नेर राजा शाऊल का रिश्ते का भाई था- पुराना नियम।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
अब्राम ऊर नगर का एक कसदी पुरूष था जिसे परमेश्वर ने इस्राएल का पूर्वज होने के लिए चुन लिया था। परमेश्वर ने उसका नाम अब्राम से बदलकर अब्राहम कर दिया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: कनान, कसदी, सारा, इसहाक)
अमस्याह यहूदा का राजा बना, क्योंकि उसके पिता राजा योआश की हत्या कर दी गई थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
अमालेकियों यायावर जाति थे, वे संपूर्ण दक्षिणी कनान में भ्रमण करते रहते थे, नेगेब रेगिस्तान से अरब देश तक। ये लोग एसाव के पोते अमालेक के वंशज थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अरब, दाऊद, एसाव, नेगेब, शाऊल (पुराना नियम))
अमोरा सदोम के निकट उपजाऊ घाटी में एक नगर था, जहाँ अब्राहम के भतीजे लूत ने रहने का चुनाव किया था।
सदोम और अन्य नगरों के मध्य युद्ध में लूत का परिवार भी बन्दी बनाया गया था, परन्तु अब्राहम ने अपने पुरुषों के साथ जाकर उन्हें छुड़ा लिया था। इसके बाद अधिक समय नहीं हुआ था कि परमेश्वर ने सदोम और अमोरा को नष्ट कर दिया था क्योंकि वहां के निवासी दुराचारी थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम , बाबेल, लूत, खारे ताल, सदोम)
अम्नोन दाऊद का सबसे बड़ा पुत्र था। उसकी माता दाऊद की पत्नी अहीनोअम थी।
“अम्मोनवासी” या “अम्मोनी” कनान का एक समुदाय है। वे बेनम्मी के वंशज थे जो लूत द्वारा उसकी छोटी पुत्री का पुत्र था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: श्राप, यरदन नदी, लूत)
अय्यूब को बाइबल में परमेश्वर के सम्मुख निर्दोष एवं खरा मनुष्य कहा गया है। वह घोर कष्टों में भी परमेश्वर में विश्वास के लिए प्रसिद्ध है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, एसाव, जल-प्रलय, याकूब, नूह, जनजातियां)
अरब संसार का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है लगभग 30,00,000 वर्ग कि.मी. का क्षेत्र है। इस्राएल के दक्षिण पूर्व में लाल सागर, अरब सागर और फारस की खाड़ी से घिरा हुआ है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: एसाव, गलातिया, इश्माएल, शेम, सीनै)
पुराने नियम का शब्द “अराबा” विशाल रेगिस्तान तथा यरदन नदी के मैदानी क्षेत्र के संदर्भ में है और मृत सागर के उत्तरी सिरे तक जाता है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: रेगिस्तान, नड़ सागर, यरदन नदी, कनान, नमक सागर, मिस्र)
पुराने नियम में अराम नामक दो पुरूष हुए हैं। यह कनान के उत्तर-पूर्व में एक क्षेत्र का नाम था जहां आज का सीरिया है।
पुराने नियम में कभी-कभी “अराम” और “पदन अराम” एक ही स्थान के सूचक हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मिसोपोतामिया, पदन अराम, रिबका, शेम, सूरिया)
बाइबल में “अरारात” नाम एक भूभाग, एक राज्य और एक पर्वतीय श्रृंखला को दिया गया है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
राजा अर्तक्षत्र ने फारसी साम्राज्य पर लगभग 464 से 424 ई. पू. तक राज किया था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: क्षयर्ष, बाबेल, पिलाने हारा, एज्रा, नहेम्याह, फारस)
अशेरा कनानियों की देवी का नाम था, पुराने नियम में। "अश्तोरेत" अशेरा का ही दूसरा नाम हो सकता है या यह अन्य देवी थी जो वैसी ही थी।
(यह भी देखें: मूरत, बाल, गिदोन, स्वरूप, सुलैमान)
बाइबल के युग में अश्केलोन एक प्रमुख पलिश्ती नगर था जो भूमध्यसागर के तट पर स्थित था। यह नगर आज भी इस्राएल में है।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अश्दोद, कनान, एक्रोन, गत, गाजा, पलिश्ती, भूमध्य सागर)
अश्दोद पलिश्तियों के पांच प्रमुख नगरों में से एक था। यह दक्षिण-पश्चिम कनान में भूमध्य-सागर के निकट, गाज़ा और याफा के मध्य स्थित था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: एक्रोन, गत, गाजा, याफा, फिलिप्पुस, पलिश्ती)
अश्शूर देश एक इस्राएल के कनान वास के समय अश्शूर देश एक शक्तिशाली राज्य था। अश्शूर राज्य विभिन्न जातियों का एक समूह था जिस पर अश्शूर राजा राज करता था।
(यह भी देखें: सामरिया)
अहज्याह नाम के दो राजा हुए थे: एक इस्राएल का राजा था और दूसरा यहूदा का राजा था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: येहू, अहाब, यारोबाम, योआश)
अहाज एक दुष्ट राजा था जिसने यहूदा पर 732 से 716 ई.पू. तक राज किया था। यह समय इस्राएल और यहूदा के अनेक निवासियों को बेबीलोन की बन्धुआई में ले जाने से लगभग 140 वर्ष पूर्व का था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बेबीलोन)
पुराने नियम में अनेक पुरूषों के नाम अहिय्याह थे। निम्नलिखित इनमें से कुछ पुरूष हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
आदम पहला मनुष्य था जिसे परमेश्वर ने बनाया था. वह और उसकी पत्नी हव्वा परमेश्वर के रूप में सृजे गए थे.
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मृत्यु, वंशज, हव्वा, परमेश्वर का रूप, जीवन)
आमोस परमेश्वर का भविष्यद्वक्ता था जो यहूदा के राजा उज्जिय्याह के राज्य काल में था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अंजीर, यहूदा, इस्त्राएल राज्य, चरवाहा, उज्जिय्याह)
आमोस भविष्यद्वक्ता यशायाह के पिता का नाम था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
आशेर याकूब का आठवां पुत्र था। उसके वंशज इस्राएल के बारह गोत्रों में से एक थे, गोत्र का नाम भी “आशेर” था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: इस्राएल के बारह गोत्र, याकूब, जिल्पा)
राजा आसा ने यहूदा पर चालीस वर्ष राज किया था 913-873 ई.पू.।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
आसाप एक लेवीय याजक था साथ ही वह एक प्रतिभाशाली संगीतज्ञ था, उसने राजा दाऊद के भजनों को संगीत से संवारा था। उसने स्वयं भी भजन लिखे थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: वंशज, वीणा, वीणा, भविष्यद्वक्ता, भजन, तुरही)
बाइबल के युग में “आसिया” रोमी साम्राज्य के एक क्षेत्र का नाम था। यह स्थान आज के तुर्किस्तान के पश्चिमी भाग में था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: रोम, पौलुस, इफिसुस)
अहाब एक अत्यधिक दुष्ट राजा था जिसने उत्तरी राज्य, इस्राएल पर 875-854 ई.पू. तक राज किया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाल, एलिय्याह, ईजेबेल, इस्राएल का राज्य, यहोवा)
इकुनियुम आज के तुर्किस्तान के दक्षिणी मध्य भाग में एक नगर था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बरनबास, लुस्त्रा, पत्थर)
इफिसुस आज के तुर्किस्तान के पश्चिमी तट पर एक प्राचीन यूनानी नगर था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आसिया, पौलुस, तीमुथियुस)
इश्माएल अब्राहम और मिस्री दासी हाजिरा का पुत्र था। पुराने नियम में इश्माएल नामक और पुरुष भी हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, बाबेल, वाचा, रेगिस्तान, मिस्र, हाजिरा, इसहाक, नबूकदनेस्सर, पारान, सारा)
इसहाक अब्राहम और सारा का एकलौता पुत्र था। यद्यपि वे वृद्ध थे, परमेश्वर ने उन्हें पुत्र देने की प्रतिज्ञा की थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, वंशज, सदाकालीन, पूर्ति, याकूब, सारा, इस्राएल के बारह गोत्र)
जो इस्राएल देश का उत्तरी भाग था वह इस्राएल का राज्य बन गया जब इस्राएल के बारह गोत्र सुलैमान के मरने के बाद दो राज्यों में विभाजित हो गए
(यह भी देखें: अश्शूर, इस्राएल, यहूदा, यरूशलेम, राज्य, सामरिया)
इस्साकार याकूब का पांचवां पुत्र था। उसकी माता का नाम लीआ:
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: गाद, मनश्शे, नप्ताली, इस्राएल के बारह गोत्र, जबूलून)
ईजेबेल, इस्राएल के राजा आहाब की दुष्ट रानी थी।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अहाब, एलिय्याह, मूरत)
उज्जिय्याह 16 वर्ष की आयु में यहूदा का राजा बना था और यरूशलेम में 52 वर्ष राज किया जो एक असाधारण दीर्घकालीन राजा था। उज्जिय्याह को अजर्याह नाम से भी जाना जाता था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: यहूदा, राजा, कोढ़, राज करना, गुम्मट)
ऊर फरात नदी के पास, प्राचीन कसदी प्रदेश का एक महत्वपूर्ण नगर था, जो मेसोपोटामिया का एक भाग था। यह स्थान आज के इराक में स्थित था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, कनान, कसदी, फरात नदी, हारान, लूत, मेसोपोटामिया)
ऊरिय्याह एक धर्मी जन था और दाऊद के उत्तम सैनिकों में से एक था। उसे अक्सर “हित्ती ऊरिय्याह” से संदर्भित किया जाता था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आहाज, बतशेबा, दाऊद, हित्ती)
एक्रोन पलिश्तियों का एक प्रमुख नगर था, भूमध्य सागर से नौ मील भीतर भूमि पर।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अहज्याह, वाचा का सन्दूक, अश्दोद, शैतान, झूठे देवता, गत, पलिश्ती)
एज्रा एक यहूदी याजक एवं व्यवस्था विशेषज्ञ था, उसने बेबीलोन से यरूशलेम लौटने वाले इस्राएलियों का इतिहास लिखा था। इस्राएल 70 वर्ष बेबीलोन की बन्धुआई में था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाबेल, बन्धुआई, यरूशलेम, व्यवस्था, नहेम्याह, मन्दिर)
एदोम एसाव का दूसरा नाम था। जिस स्थान में वह बस गया उस स्थान का नाम “एदोम” पड़ गया जो आगे चल कर “इदूमिया” हो गया। “एदोमियों” उसके वंशज थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बैरी, पहिलौठे का अधिकार, एसाव, ओबद्याह, भविष्यद्वक्ता)
एनगदी नामक जंगल में यरूशलेम के दक्षिण पूर्व में एक नगर था।
एनगदी मृत सागर के पश्चिमी तट पर स्थित था।
(यह भी देखें: दाऊद, रेगिस्तान, सोता, यहूदा, विश्राम, खारे ताल, शाऊल (पुराना नियम), गढ़, दाख की बारी)
"एप्रात" और "एप्राती" शब्द शायद "एप्रैम" नाम से प्राप्त हुए हैं, जो यूसुफ के पुत्रों में से एक थे और इस्राएल की 12 जनजातियों में से एक के कुलपति बन गए। विभिन्न
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बैतलहम, बोआज़, कालेब, दाऊद, इस्राएल)
एप्रैम यूसुफ का दूसरा पुत्र था। उसके वंशज इस्राएल के बारह गोत्रों में से एक हुए।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: यूंसुफ़, मनश्शे, इस्राएल का राज्य, इस्राएल के बारह गोत्र)
एब्यातारन दाऊद के राज्यकाल में इस्राएल का महायाजक था।
(यह भी देखें: सादोक, शाऊल (पुराना नियम), दाऊद, सुलैमान, अदोनिय्याह)
एमोरी एक सामर्थी जाति थी जो कनान में, यारदन नदी के दोनों ओर निवास करती थी।
एल्याकीम नामक दो पुरूष पुराने नियम में हुए थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: हिजकिय्याह, यहोयाकीम, होशिय्याह, फिरौन)
एलाम शेम का पुत्र और नूह का पोता था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
एलिय्याह यहोवा का सबसे अधिक महत्वपूर्ण भविष्यद्वक्ताओं में से एक था। एलिय्याह ने इस्राएल और यहूदा के अनेक राजाओं के राज्यकाल में भविष्यद्वाणी की थी, इनमें अहाब राजा भी था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आश्चर्यकर्म, भविष्यद्वक्ता, यहोवा)
बाइबल में एलीआजार नामक अनेक पुरुष हुए थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: हारून, महा-याजक, दाऊद, सामर्थी)
एलीशा इस्राएल में अनेक राजाओं के राज्यकाल में भविष्य़द्वाणी की सेवा करता था: अहाब, अहज्याह, यहोराम, येहू, यहोआहाज तथा यहोआश
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: एलिय्याह, नामान, भविष्यद्वक्ता)
इलीशिबा यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले की माता का नाम था। उसके पति का नाम जकर्याह था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), जकर्याह (नया नियम))
एसाव इसहाक और रिबका के जुड़वा पुत्रों में से एक था। वह पहिलौठा था। याकूब उसका जुड़वा भाई था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: एदोम, इसहाक, याकूब, रिबका)
एस्तेर एक यहूदी स्त्री थी, यहूदी जब बेबीलोन की बन्धुआई में ही थे तब वह फारस साम्राज्य की रानी बनी थी। एस्तेर उसका फारसी नाम था जबकि उसका इब्रानी नाम हदस्सा था।
एस्तेर एक अनाथ बालिका थी जिसे उसके रिश्ते के भाई मोर्दकै ने पाल पोस कर बड़ा किया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: क्षयर्ष, बाबेल, मोर्दकै, फारस)
पुराने नियम के युग में ऐ एक कनानी नगर था, जो बेतेल के निकट दक्षिण में था और यरीहो से उत्तर पश्चिम में 8 कि.मी. दूर था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
ओबद्याह पुराने नियम का एक भविष्यद्वक्ता था जिसने एदोमियों (एसाव वंशियों) के विरूद्ध भविष्यद्वाणी की थी। पुराने नियम में ओबद्याह नामक अनेक अन्य पुरुष हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अहाब, बाबेल, दाऊद, एदोम, एसाव, यहेजकेल, दानिय्येल, गाद, यहोशापात, योशियाह, लेवी, शाऊल (पुराना नियम), सिदकिय्याह)
ओम्री एक सेना प्रधान था जो इस्राएल का छठवां राजा हुआ था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अहाब, इस्राएल, यारोबाम, तिर्सा)
कनान हाम का पुत्र था और हाम नूह का पुत्र था। कनानी लोग कनान के वंशज थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: हाम, प्रतिज्ञा का देश)
कफरनहूम गलील सागर के उत्तर-पश्चिमी तट पर मछुआरों का एक गांव था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: गलील, गलील सागर)
“करेतियों” एक जाति थी जो संभवतः पलिश्तियों में से थी। कुछ संस्करणों इस नाम को "करेतियों" के रूप में लिखते हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अबशालोम, बनायाह, दाऊद, पलिश्ती)
“कर्मेल पहाड़” भूमध्यसागर के तट पर स्थित पर्वतीय श्रृंखला-शारोन के मैदान के निकट उत्तर में। उसकी सबसे ऊंची चोटी 546 मीटर ऊंची है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाल, एलिय्याह, यहूदा, खारा ताल)
कसदी मेसोपोटामिया या बेबीलोन के दक्षिण का भू भाग था। इस क्षेत्र के निवासी कसदियों कहलाते थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, बाबेल, शिनार, ऊर)
कादेश, कादेशबर्ने और मरीबा का देश आदि सब नाम इस्राएल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण नगर के नाम हैं। जो इस्राएल के दक्षिण में स्थित था, एदोम के निकट।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: रेगिस्तान, एदोम, पवित्र)
काना गलील क्षेत्र में एक गांव या नगर था जो नासरत से लगभग नौ मील उत्तर में बसा हुआ था।
(यह भी देखें: कफरनहूम, गलील, बारहों)
कालेब उन बारह इस्राएली भेदियों में से एक था जिन्हें मूसा ने कनान की जानकारी लेने के लिए भेजा था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
ताकि वे उस देश में शांति से जी सकें।
किद्रोन नाला यरूशलेम के ठीक बाहर अर्थात पूर्वी दीवार और जैतून पर्वत के मध्य एक गहरी घाटी है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अबशालोम, आसा, अतल्याह, दाऊद, झूठे देवता, हिजकिय्याह, ऊंचे स्थान, योशिय्याह, यहूदा, जैतून पर्वत)
किलिकिया एक छोटा रोमी प्रान्त था जो आज के तुर्किस्तान में दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में था। वह एजीयन सागर के सिरे पर था
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: पौलुस, स्तिफनुस, तरसुस)
कुरनेलियुस, एक अन्यजाति पुरुष था, वह रोमी सेना में एक अधिकारी था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: प्रेरित, विश्वास, अन्य-जाति, शुभ सन्देश, यूनानी, सूबेदार)
कुरिन्थुस नगर यूनान देश का एक नगर था, ऐथेन्स से लगभग 50 मील पश्चिम में। कुरिन्थवासी कुरिन्थ नगर के निवासी थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अप्पुल्लोस, तीमुथियुस, तीतुस)
कुरेन एक यूनानी नगर था, भूमध्य सागर के उत्तरी तट पर अफ्रीका में क्रेते द्वीप समूह के सीधे दक्षिण में।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: क्रेते)
नये नियम के युग में कुलुस्से रोमी प्रदेश फ्रूगिया का एक नगर था। आज यह स्थान दक्षिण पश्चिमी तुर्किस्तान है। कुलुस्सेवासी कुलुस्से के निवासी थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
कुस्रू एक फारसी राजा था जिसने सैनिक अभियान द्वारा 550 ई.पू. में फारसी साम्राज्य की स्थापना की थी। इतिहास में वह कुस्रू महान के नाम से भी जाना जाता है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: दानिय्येल, दारा, एज्रा, नहेमायाह, फारस)
कूश नहू के पुत्र, हाम का बड़ा पुत्र था। वह निम्रोद का पूर्वज था। उसके दो भाइयों के नाम मिस्र और कनान थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अरब, कनान, मिस्र, इथोपिया)
कूश अफ्रीका का एक देश है जो मिस्र के ठीक दक्षिण में है जिसके पश्चिम में नील नदी और पूर्व में लाल सागर है। कूश का निवासी “कूशी” कहलाता है।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कूश, मिस्र, खोजा, फिलिप्पुस)
केदार इश्माएल के दूसरे पुत्र का नाम था। केदार नाम का एक महत्वपूर्ण नगर भी था, संभवतः इसी पुरुष के नाम पर।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अरब, बकरी, इश्माएल, बलिदान)
केदेश एक कनानी नगर था जिसे कनान प्रवेश के समय इस्राएलियों ने जीत लिया था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: कनान, हेब्रोन, लेवी, नप्ताली, याजक, शरण, शेकेम, इस्राएल के बारह गोत्र)
कैन और उसका छोटा भाई हाबिल आदम और हव्वा के प्रथम पुत्र थे जिनका उल्लेख बाइबल में किया गया है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
कैफा यीशु और यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के समय में इस्राएल का महायाजक था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: हन्ना, महा-याजक)
“कैसर” रोमी साम्राज्य के शासकों का पदनाम था। बाइबल में यह नाम तीन रोमी सम्राटों के संदर्भ में आया है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: राजा, पौलुस, रोम)
कैसरिया भूमध्य सागर के तट पर, कर्मेल पर्वत से 39 कि.मी. दक्षिण की ओर, एक महत्वपूर्ण नगर था। कैसरिया फिलिप्पी इस्राएल के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में हेर्मोन पर्वत के निकट एक नगर था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कैसर, अन्य-जाति, झील, कर्मेल, पर्वत हेर्मोन, रोम, तरसुस)
कोरह नामक तीन पुरुष पुराने नियम में हुए थे।
(यह भी देखें: हारून, अधिकार, कालेब, वंशज, एसाव, यहूदा, याजक)
क्रेते एक द्वीप है यूनान के दक्षिणी तट पर स्थित है। "क्रेती" वह है जो क्रेते द्वीप पर रहता है।
(अनुवाद संबंधित सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
क्षयर्ष एक राजा था जिसने फारस के प्राचीन साम्राज्य पर 20 वर्ष राज किया था वाला।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: बेबीलोन, एस्तेर, इथोपिया, बन्धुआई, फारस)
खारा ताल (जिसे मृत सागर भी कहा जाता है) पश्चिम में दक्षिणी इस्राएल और पूर्व में मोआब के मध्य था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अम्मोन, अराबा, , यरदन नदी, मोआब, नेगेव)
गत पलिश्तियों के पांच प्रमुख नगरों में से एक था। उसकी भौगोलिक स्थिति एक्रोन के उत्तर में और अश्दोद एवं अश्कलोन के पूर्व में थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अश्दोद, अश्कलोन, एक्रोन, गाज़ा, गोलियत, पलिश्ती)
गतसमनी किद्रोन घाटी के पार, यरूशलेम के पूर्व में जैतून पर्वत के निकट जैतून के वृक्षों की एक वाटिका थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: यहूदा इस्करियोति, किद्रोन घाटी, जैतून पर्वत)
गरार कनान में एक नगर और प्रदेश था, हेब्रोन के दक्षिण पूर्व में और बेर्शेबा के उत्तर पश्चिम में।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: एअबी मेलेक, बेर्शेबा, हेब्रोन, पलिश्ती)
नए नियम के समय में, गलातिया एक बड़ा रोमी प्रांत था जो आज के तुर्किस्तान के मध्य भाग में स्थित है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आसिया, विश्वास, किलिकिया, सुसमाचार, पौलुस, कर्म)
"गलील सागर" पूर्वी इस्राएल में एक झील का नाम है। पुराने नियम में इस झील को “किन्नेरेत की झील” कहते थे
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कफरनहूम, गलील, यरदन नदी, खारे ताल)
गलील इस्राएल की उत्तरी चरम सीमा पर था, सामरिया के ठीक उत्तर में। गलील का रहनेवाला मनुष्य गलीली कहलाता था।
यीशु के अधिकांश आश्चर्यकर्म और शिक्षाएं गलील क्षेत्र में ही हुई थी।
(यह भी देखें: नासरत, सामरिया, गलील सागर)
राजा दाऊद के युग में गशूर गलील सागर के पूर्व में एक छोटा सा राज्य था, जो इस्राएल और अराम राज्यों के मध्य था।
(यह भी देखें: अबशालोम, अम्नोन, अराम, गलील सागर)
बाइबल के युग में गाज़ा एक समृद्ध पलिश्ती नगर था, भूमध्य-सागर के तट पर, अश्दोद से लगभग 38 किलोमीटर दक्षिण में। यह नगर पलिश्तियों के पांच प्रमुख नगरों में से एक था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अश्दोद, फिलिप्पुस, पलिश्ती, कूश, गत)
लेवी याकूब या इस्राएल के बारह पुत्रों में से एक था। याकूब को इस्राएल का नाम भी दिया गया था।
(अनुवाद के सुझाव:नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: जनगणना, भविष्यद्वक्ता, इस्राएल के बारह गोत्र)
गिदोन एक इस्राएली पुरुष था, परमेश्वर ने उसे इस्राएल के शत्रुओं से बचाने के लिए खड़ा किया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाल, अशेरा, छुड़ाएगा, मध्य, यहोवा)
गिबा यरूशलेम के उत्तर में और बेतेल के दक्षिण में एक नगर का नाम था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बिन्यामीन, बेतेल, यरूशलेम)
गिबोन एक नगर था जो यरूशलेम के उत्तर-पश्चिम में 13 किलोमीटर दूर था। गिबोन के निवासी गिबोनी कहलाते थे।
(यह भी देखें: गिलगाल, यरीहो, यरूशलेम)
कनान देश में गलील सागर के तट पर रहनेवाली एक जाति को गिर्गाशी कहते थे।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान , हाम, नूह)
गिलगाल यरीहो के उत्तर में एक नगर था जहां इस्राएलियों ने यरदन नदी पार करने के बाद सबसे पहली छावनी डाली थी, कनान में।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: एलिय्याह, , एलीशा, यरीहो, यरदन नदी)
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: गाद, यिप्तह, मनश्शे, रूबेन, इस्राएल के बारह गोत्र)
“गुलगुता” उस स्थान का नाम है जहां यीशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था। इस शब्द का मूल अरामी भाषा में है जिसका अर्थ है, “खोपड़ी” या “खोपड़ी का स्थान”।
(अनुवाद के सुझाव: नाम का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अराम, जैतून पर्वत)
“गोलियत” पलिश्तियों की सेना में एक लम्बा चौड़ा योद्धा था जिसे दाऊद ने मार गिराया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
गोशेन मिस्र के उत्तरी भाग में नील नदी के परिवेश में बसा एक उपजाऊ प्रदेश था।
जब यूसुफ मिस्र का प्रधान था तब उसका पिता और उसके भाई अपने परिवारों के साथ आकर गोशेन में बस गए थे क्योंकि कनान में अकाल पड़ गया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मिस्र, अकाल, मूसा, नील नदी)
जकर्याह एक यहूदी याजक था जो यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का पिता हुआ।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मसीह, इलीशिबा, भविष्यद्वक्ता)
जकर्याह फारसी राजा, दारा प्रथम के युग में भविष्यद्वाणी करनेवाला एक भविष्यद्वक्ता था। पुराने नियम में जकर्याह नाम की पुस्तक में उसकी भविष्यद्वाणियां हैं जिनमें लौटने वाले निर्वासितों से मंदिर के पुन: निर्माण के लिए आग्रह किया।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: दारा, एज्रा, यहोशापात, यारोबाम, नहेम्याह, जरूब्बाबेल)
जक्कई यरीहो में चुंगी लेनेवाला अधिकारी था, वह यीशु को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: विश्वास, प्रतिज्ञा, मन फिराव, पाप, कर, चुंगी लेनेवाला)
जबूलून याकूब और लिआ: का आखरी पुत्र था और इस्राएल के बारह गोत्रों में से एक गोत्र का नाम था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: याकूब, लिआ:, खारे ताल, इस्राएल के बारह गोत्र)
जब्दी गलील से एक मछुआरा था जो अपने बेटों, याकूब और यूहन्ना, जो यीशु के चेले थे, के कारण जाना जाता है। वे अक्सर नए नियम में "जब्दी के पुत्र" के रूप में पहचाने जाते हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: चेले, मछुवारे, याकूब (जब्दी का पुत्र), यूहन्ना (प्रेरित))
पुराने नियम के युग में जरूब्बाबेल नामक दो पुरुष इस्राएल में हुए थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाबेल, बन्दी, कुस्रू, एज्रा, महा-याजक, यहोयाकीम, यहोशू, यहूदा, नहेम्याह, फारस, सिदकियाह)
परमेश्वर के एक प्रधान स्वर्गदूत का नाम जिब्राईल था। पुराने नियम और नये नियम में उसका नाम अनेक बार आया है।
मरियम से कहा था कि वह अपने पुत्र का नाम यीशु रखे। (अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: स्वर्गदूत, दानिय्येल, इलीशिबा, यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), मरियम, भविष्यद्वक्ता, परमेश्वर का पुत्र, जकर्याह (नया नियम))
जैतून पर्वत यरूशलेम के पूर्व में एक ऊंची पहाड़ी है। उसकी ऊंचाई 787 मीटर है।
(यह भी देखें: नामों का अनुवाद)
तरसुस, रोमी साम्राज्य किलकिया में एक प्राचीन एवं समृद्ध नगर था, यह स्थान आज दक्षिणी मध्य तुर्किस्तान है।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: किलिकिया, पौलुस, प्रदेश, समुद्र)
बाइबिल के समय में, तर्शीश भूमध्य सागर पर स्थित एक बंदरगाह शहर था। शहर का विशिष्ट स्थान अज्ञात है। साथ ही, पुराने नियम में तर्शीश नाम के दो अलग-अलग पुरुषों का उल्लेख है।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: एस्तेर, येपेत, योना, नीनवे, फीनीके, ज्योतिष)
तामार पुराने नियम में अनेक स्त्रियों का नाम हुआ है। यह पुराने नियम में कई शहरों या स्थानों का भी नाम था।
(यह भी देखें: अबशालोम, पूर्वजों, अम्नोन, दाऊद, पूर्वजों, यहूदा, खारे ताल)
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
तिर्सा एक महत्त्वपूर्ण कनानी नगर था जिसे इस्राएल ने जीत लिया था। यह गिलाद की बेटी का नाम भी था, जो मनश्शे के वंशज थे।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान, अधिकारी होना, इस्राएल का राज्य, मनश्शे, शेकेम)
तीतुस एक अन्यजाति था। उसे पौलुस द्वारा प्रारंभिक कलीसियो में अगुआई करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था।
(अनुवाद के संबन्ध में सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: नियुक्त, विश्वासी, कलीसिया, खतना, क्रेते, प्राचीन, प्रोत्साहन, निर्देश, अगुआ)
तीमुथियुस लुस्त्रा निवासी एक युवक था. बाद में वह पौलुस के साथ अनेक प्रचार यात्राओं पर गया और विश्वासियों के नए समुदायों का मार्गदर्शन किया.
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: नियुक्त करना, विश्वास, कलीसिया, यूनानी, सेवक)
तुखिकुस सुसमाचार प्रचार में पौलुस का साथी सेवक था।
(अनुवाद संबंधित सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आसिया, प्रिय, कुलुस्से, इफिसुस, विश्वासयोग्य, शुभ सन्देश, अगुआ)
पुराने नियम में तूबल नामक अनेक पुरुष हुए थे।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कैन, वंशज, यहेजकेल, यशायाह, येपेत, लेमेक, जाति, भविष्यद्वक्ता)
तेरह नूह के पुत्र शेम का वंशज था। वह अब्राम, नाहोर और हारान का पिता था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, कनान, हारान, लूत, मेसोपोटामिया, नाहोर, सारा, शेम, ऊर)
उत्पत्ति 11:31-32
त्रोआस नगर एक बंदरगाह था जो प्राचीन रोम के एशिया प्रांत के पश्चिमी तट पर बसा था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: एशिया, प्रचार करना, प्रदेश, खड़ा करना, रोम, कुंडली-ग्रन्थ, तीमुथियुस)
नये नियम के युग में थिस्सलुनिके प्राचीन रोमी राज्य के मकिदुनिया की राजधानी थी। उस नगर के लोग “थिस्सलोनिकेवासी” कहलाते थे।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मकिदुनिया, पौलुस, रोम)
थोमा यीशु के बारह चेलों में से एक था जो आगे चलकर प्रेरित कहलाए। उसे “दिदुमुस” भी कहा गया था,जिसका अर्थ है "जुड़वा।"
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: प्रेरित, चेले, परमेश्वर पिता, बारहों)
नेगेव इस्राएल के दक्षिणी भाग में एक रेगिस्तानी क्षेत्र था जो खारे ताल के दक्षिणपूर्व में था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, बेर्शेबा, इस्राएल, यहूदा, कादेश, खारे ताल, शमौन)
दमिश्क सीरिया की राजधानी है। यह नगर आज भी वहीं है जहां वह बाइबल युग में था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अराम, अश्शूर, विश्वास, सीरिया)
दलीला एक पलिश्ती स्त्री थी जिससे शिमशोन प्रेम करने लगा था परन्तु वह उसकी पत्नी नहीं थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: घूस, पलिश्ती, शिमशोन)
दाऊद इस्राएल का दूसरा राजा था, वह परमेश्वर से प्रेम रखता था और उसकी सेवा करता था। भजन-संहिता का मुख्य लेखक वही था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: गोलियत, पलिश्ती, शाऊल (पुराना नियम))
“दाऊद के घराने” का अर्थ है राजा दाऊद के वंशज या उसका परिवार।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: दाऊद, वंशज, घराना, यीशु, राजा)
"दाऊद का नगर" यरूशलेम और बैतलहम दोनों का दूसरा नाम है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: दाऊद, बैतलहम, यरूशलेम)
दान याकूब का पांचवां पुत्र था और इस्राएल के बारह गोत्रों में से एक था। कनान के उत्तरी भाग में जहां यह गोत्र बस गया था उस स्थान का नाम भी दान पड़ गया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान, यरूशलेम, इस्राएल के बारह गोत्र)
दानिय्येल एक इस्राएली भविष्यद्वक्ता था जिसे 600 ई.पू. में नबूकदनेस्सर द्वारा बन्दी बनाकर बेबीलोन ले जाया गया था, उस समय वह युवावस्था में ही था।
यह वह समय था जब यहूदा से अनेक इस्राएली बेबीलोन में 70 वर्ष के लिए बन्धुआई में थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाबेल, नबूकदनेस्सर)
दारा नाम फारस के अनेक राजाओं का था। संभव है कि “दारा” नाम की अपेक्षा एक उपाधि थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: फारस, बाबेल, दानिय्येल, एज्रा, नहेम्याह)
नप्ताली याकूब का छठवां पुत्र था। उसके वंशज नप्ताली के गोत्र कहलाए जो इस्राएल के 12 गोत्रों में से एक था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आशेर, दान, याकूब, गलील सागर, इस्राएल के बारह गोत्र)
नबूकदनेस्सर बेबीलोन साम्राज्य का राजा था जिसकी शक्तिशाली सेना ने अनेक जातियों और देशों को जीता था।
इन बन्धुआ लोगों में एक था दानिय्येल, जिसने नबूकदनेस्सर के स्वप्नों का अर्थ बताया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अभिमानी, अजर्याह, बाबेल, हनन्याह, मीशाएल)
नहूम एक भविष्यद्वक्ता था जो प्रचार करता था उस समय में जब दुष्ट राजा मनश्शे यहूदा पर राज करता था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अश्शूर, मनश्शे, भविष्यद्वक्ता, नीनवे)
नहेम्याह एक इस्राएली था जिसे विवश होकर बेबीलोन साम्राज्य में आना पड़ा जब इस्राएलियों और यहूदियों को बेबीलोन की सेना ने बन्दी बना कर ले गई थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अर्तक्षत्र, बाबेल, यरूशलेम, पुत्र)
नातान परमेश्वर का एक विश्वासयोग्य भविष्यद्वक्ता था, और दाऊद के राज्यकाल में सेवा कर रहा था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: दाऊद, विश्वासयोग्य, भविष्यद्वक्ता, ऊरिय्याह)
पुराने नियम में, नामान अरामी सेना का सेनापति था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अराम, यरदन नदी, कोढ़, भविष्यद्वक्ता)
नासरत उत्तरी इस्राएल के गलील क्षेत्र में एक नगर है। * वह यरूशलेम के उत्तर में लगभग 100 किलोमीटर दूर है। इसकी पद-यात्रा में तीन से पांच दिन लगते हैं।
(यह भी देखें: मसीह, गलील, यूसुफ (नया नियम), मरियम)
नाहोर अब्राहम के दो परिजनों का नाम था, उसका दादा और उसका भाई।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
नीनवे अश्शूरों के साम्राज्य की राजधानी थी। “नीनवेवासी” वह था जो नीनवे में रहता था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अश्शूर, योना, मन फिराना, बदलना)
उत्तरी पश्चिम अफ्रीका में नील नदी एक लम्बी चौड़ी नदी है। यह मिस्र का एक प्रसिद्ध नदी है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मिस्र, गोशेन, मूसा)
नूह लगभग 4000 वर्ष पूर्व था जब परमेश्वर ने पृथ्वी पर से सब पापियों को नष्ट करने के लिए जलप्रलय किया था। परमेश्वर ने नूह को आज्ञा दी कि वह एक विशाल नाव बनाए जिसमें बाढ़ का पानी पृथ्वी पर फैलने के समय उसका परिवार सुरक्षित रहे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
नोप नील नदी के किनारे मिस्र की प्राचीन राजधानी थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
पतरस यीशु के बारह चेलों में से एक था। वह आरंभिक कलीसिया का एक महत्वपूर्ण अगुआ था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
पद्दनराम वह क्षेत्र था जहां अब्राहम कनान आने से पहले वास करता था। इसका अर्थ है, “अराम के मैदान।”
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, अराम, बेतूएल, कनान, हारान, याकूब, लाबान, रिबका, सीरिया)
“परमेश्वर का जन” यहोवा के भविष्यद्वक्ता को संबोधित करने की एक सम्मान-सूचक उक्ति है. यह उक्ति यहोवा के स्वर्गदूत के संदर्भ में भी काम में ली गई है.
(यह भी देखें: स्वर्गदूत, सम्मान, भविष्यद्वक्ता)
परिज्जी जाति कनान की अनेक जातियों में से एक थी। इस जाति के बारे में अधिक जानकारी नहीं है कि उनके पूर्वज कौन थे और वे कनान के किसी भाग में रहते थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान, झूठे देवता)
पलिश्ती एक जाति थी जो भूमध्य सागर के तट पर पलिश्तीन देश में वास करती थी। इस नाम का अर्थ है, “समुद्री लोग”
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अश्दोद, अश्कलोन, दाऊद, एक्रोन, गत, गाज़ा, गोलियत, खारे ताल)
पलिश्तीन कनान में एक वृहत्त क्षेत्र का नाम था और भूमध्य-सागर के तट पर बसा हुआ था।
(यह भी देखें: पलिश्ती, गाज़ा, याफा)
पारान मिस्र के पूर्व में और कनान के दक्षिण में रेगिस्तानी या निर्जन प्रदेश था। पर्वत पारान का उल्लेख भी किया गया है जो संभवतः सीनै पर्वत था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान, रेगिस्तान, मिस्र, कादेश, सीनै)
रोमी प्रान्त यहूदिया का प्रशासक पिलातुस था जिसने यीशु को मृत्युदण्ड दिया था.
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: क्रूस पर चढ़ाना, हाकिम, दोष, यहूदिया, रोम)
पुराने नियम में पीनहास नामक दो पुरुष हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: वाचा का सन्दूक, यरदन नदी, मिद्यान, पलिश्तियों, शमूएल)
पुन्तुस रोमी साम्राज्य और आरंभिक कलीसिया के समय एक रोमी प्रान्त था। वह काला सागर के दक्षिणी तट पर था जो आज के तुर्किस्तान का उत्तरी भाग था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अक्विला, पिन्तेकुस्त)
पोतीपर मिस्र के फिरौन का एक महत्वपूर्ण अधिकारी था, उस समय यूसुफ कुछ इश्माएल वंशियों को बेचा गया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मिस्र, यूसुफ (पुराना नियम), फ़िरौन)
"पोर" और "पोर पर्वत" शब्द का सन्दर्भ मोआब क्षेत्र के खारे ताल के उत्तरी-पूर्व में स्थित पर्वत से है।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाल, झूठे देवता, मोआब, खारे ताल, आराधना)
पौलुस आरंभिक कलीसिया का अगुआ था जिसे यीशु ने सब जातियों में सुसमाचार सुनाने के लिए भेजा था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मसीही, यहूदी अगुवे, रोम)
प्रिस्किल्ला और उसका पति अक्विला यहूदियों से आए विश्वासी थे जिन्होंने प्रचार सेवा में पौलुस को सहयोग दिया था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: विश्वास, ईसाई, कुरिन्थ, इफिसुस, पौलुस, रोम, सीरिया)
Strongs: G4252, G4251
फरात अदन की वाटिका से होकर बहनेवाली चार नदियों में से एक का नाम है। इस नदी का नाम बाइबल में अनेक बार आता है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
फारस एक शक्तिशाली राज्य हो गया था जिसकी स्थापना कुस्रू महान ने 550 ई.पू. में की थी। फारस देश बेबीलोन अश्शूर राज्यों के दक्षिण पूर्व में था। वह आज का ईरान देश है।
(यह भी देखें: क्षयर्ष, अर्तक्षत्र, अश्शूर देश, बाबेल, कुस्रू, एस्तेर, एज्रा, नहेम्याह)
प्राचीन युग में मिस्र देश के राजा फ़िरौन कहलाते थे।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
फिलिप्पी एक मुख्य नगर एवं रोमी उपनगर था जो प्राचीन यूनान के उत्तरी भाग में मकिदुनिया प्रान्त में था।
(यह भी देखें: कैसरिया, मसीही विश्वासी, कलीसिया, मकिदुनिया, पौलुस, सीलास)
फिलिप्पुस यीशु के बारह चेलों में से एक था। वह बेतसैदा नगर का था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: फिलिप्पुस)
यरूशलेम में आरंभिक कलीसिया में फिलिप्पुस सात सेवकों में से एक था जिन्हें गरीब और आवश्यकताग्रस्त विश्वासियों की सुधि लेने के लिए चुना गया था, विशेष करके विधवाओं को।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: फिलिप्पुस)
प्राचीन युग मे फिनिके इस्राएल के उत्तर में भूमध्य सागर के तट पर एक धनाढ्य नगर था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: देवदारू, बैंजनी, सैदा, सूर)
“बतशेबा” दाऊद के एक सैनिक ऊरिय्याह की पत्नी थी। ऊरिय्याह के मरने के बाद वह दाऊद की पत्नी बन गई थी, वही राजा सुलैमान की माता थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: दाऊद, सुलैमान. ऊरिय्याह)
बतूएल अब्राहम के भाई नाहोर का पुत्र था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बेर्शेबा, लाबान, नाहोर, रिबका)
बनायाह नामक अनेक पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
जब सुलैमान को राजा बनाया गया तब बनायाह ने उसके बैरियों का नाश किया था। अन्त में वह इस्राएली सेना का सेनापति बन गया था।
(यह भी देखें: आसाप, यहोयादा, लैव्य., सुलैमान)
जब यीशु को बन्दी बनाया गया उस समय बरअब्बा यरूशलेम में एक बन्दी था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
बरतुल्मै यीशु के बारह चेलों में से एक था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: प्रेरित, शुभ सन्देश, पवित्र आत्मा, आश्चर्यकर्म, पिन्तेकुस्त, बारहों)
प्रेरितों के समय में वास करनेवाला बरनबास एक आरंभिक मसीही विश्वासी था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मसीही विश्वासी, कुप्रुस, शुभ सन्देश, लेवी, पौलुस)
बाबेल मेसोपोटामिया क्षेत्र के दक्षिण में शिनार प्रदेश का एक मुख्य नगर था। शिनार आगे चलकर बेबीलोन कहलाया था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाबेल, हाम, मिसोपोतामिया)
बारूक नाम के अनेक पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: चेले, यिर्मयाह, यरूशलेम, नहेम्याह, भविष्यद्वक्ता)
"बाल" का अर्थ "प्रभु" या "स्वामी" है और यह प्राथमिक झूठे देवता का नाम था जिसकी उपासना कनानियों द्वारा की जाती थी।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आहाब, अशेरा, एलिय्याह, झूठे देवता, व्यभिचारिणी, यहोवा)
बालज़बूल शैतान का दूसरा नाम है। इसे कभी-कभी "बालजबूब" भी लिखा गया है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: दुष्टात्मा, एक्रोन, शैतान)
बाशा इस्राएल का दुष्ट राजा था जिसने इस्राएल की प्रजा को मूर्ति-पूजा की प्रेरणा दी थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
बशान गलील सागर के पूर्व का क्षेत्र था। वह क्षेत्र आज के सीरिया और गोलन ऊंचाईयों के क्षेत्र का एक भाग है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मिस्र, बांज, गलील सागर, सूरिया)
बिन्यामीन याकूब और उसकी पत्नी राहेल का सबसे छोटा पुत्र था। उसके नाम का अर्थ है, “मेरे दाहिने हाथ का पुत्र”
बिन्यामीन और उसका बड़ा भाई यूसुफ राहेल के दो ही पुत्र थे, राहेल बिन्यामीन के जन्म के बाद मर गई थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: इस्राएल, याकूब, यूसुफ (पुराना नियम), पौलुस, राहेल, इस्राएल के बारह गोत्र)
नये नियम में बिरीया एक समृद्ध नगर था, मकिदुनिया के दक्षिण पूर्व में थिस्सलुनीके नगर से 80 कि.मी. दूर।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मकिदुनिया, पौलुस, सीलास, थिस्सलोनिके)
बिलाम एक अन्यजाति भविष्यद्वक्ता था जिसे राजा बालाक ने रिश्वत देकर बुलवाया था कि इस्त्राएलियों को श्राप दे क्योंकि वे उत्तरी मोआब में, यरदन के तट पर छावनी डाले हुए कनान में प्रवेश करने की तैयारी में थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: आशिष देना, कनान, श्राप, गधा, फरात नदी, यरदन नदी, मिद्यान, मोआब, पिओर)
बेतशेमेश एक कनानी नगर का नाम था, जो यरूशलेम के लगभग 30 कि.मी. पश्चिम में था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: वाचा का सन्दूक, कनान, यरूशलेम, यहोशू, लेवी, पलिश्ती)
“बेतेल” कनान देश में यरूशलेम के उत्तर में एक नगर था। इसका पूर्व का नाम "लूज" था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, वेदी, याकूब, यरूशलेम)
बेबीलोननगर, प्राचीन बाबेल की राजधानी था। यह भी बेबीलोन साम्राज्य का ही भाग था। बाबेल साम्राज्य का ही भाग था।
(यह भी देखें: बाबेल, कसदी, यहूदा, नबूकदनेस्सर)
पुराने नियम के युग में बेर्शेबा नगर यरूशलेम से लगभग 45 मील दक्षिण पश्चिम में रेगिस्तान में बसा था जिसे अब नेगेव (दक्षिण देश) कहते हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अबीमेलेक, अब्राहम, हाजिरा, इश्माएल, यरूशलेम, शपथ)
बैतनिय्याह नगर जैतून पर्वत के पूर्वी ढलान पर यरूशलेम से लगभग 2 मील दूर था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: यरीहो, यरूशलेम, लाजर, मार्था, मरियम (मार्था की बहन), जैतून पर्वत)
बैतलहम इस्राएल में एक छोटा सा नगर था जो यरूशलेम के निकट स्थित था। इसका नाम “एप्रात” भी था, संभवतः उसका मूल नाम।
(यह भी देखें: कालेब, दाऊद, मीका)
बोअज़ एक इस्राएली पुरुष था जो इस्राएल में न्यायियों के युग में वास करता था| उसने रूत नामक एक मोआबी स्त्री से विवाह किया था और इस प्रकार वह राजा दाऊद का परदादा और मसीह यीशु का पूर्वज हुआ|
बोअज़ ने "छुटकारे" की परम्परा के अनुसार नाओमी की विधवा बहु रूत को छुड़वा कर उससे विवाह किया और उसको एक पति और संतानों का भविष्य दिया।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मोआब, छुटकारा दिलाना, रूत)
नये नियम के युग में मकिदुनिया एक रोमी प्रान्त था जो प्राचीन यूनान के ठीक उत्तर में था.
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: विश्वासी, बिरीया, विश्वास, शुभ सन्देश, यूनान, फिलिप्पी, थिस्सलुनिके)
मत्ती उन बारहों में से एक था जिन्हें यीशु ने शिष्य होने के लिए बुलाया था। वह हलफईस का पुत्र लेवी नाम से भी जाना जाता था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: प्रेरित, लेवी, चुंगी लेनेवाला)
मनश्शे नामक पाँच पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: वेदी, दान, एप्रैम, एज्रा, मूरत, याकूब, यहूदा, मूर्तिपूजक, इस्राएल के बारह गोत्र)
मरियम बैतनिय्याह वासी थी जो यीशु की शिष्या थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बैतनिय्याह, लोबान, लाज़र, मार्था)
मरियम मगदलीनी उन सब स्त्रियों में से एक थी जो यीशु में विश्वास करती थी और उसकी सेवा में उसके साथ रहती थी। वह यीशु द्वारा सात दुष्टात्माओं से मुक्ति पाने के लिए प्रसिद्ध थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: दुष्टात्मा, दुष्टात्माग्रस्त)
मरियम एक युवती थी जो नासरत में रहती थी। उसकी मंगनी यूसुफ से हुई थी। परमेश्वर ने मरियम को चुना कि वह परमेश्वर के पुत्र यीशु मसीह की माता बने।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: काना, मिस्र, हेरोदेस महान, यीशु, यूसुफ (नया नियम), परमेश्वर का पुत्र, कुंवारी)
मलाकी यहूदा राज्य में परमेश्वर का एक भविष्यद्वक्ता था। वह मसीह के आगमन से 500 वर्ष पूर्व का था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाबेल, बन्दी, एज्रा, यहूदा, नहेमायाह, भविष्यद्वक्ता, मन फिराना, फिरना)
माका अब्राहम के भाई नाहोर के पुत्रों में से एक था। पुराने नियम में इस नाम के और भी पुरुष हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आसा, अशेरा, नहोर, नप्ताली, इस्राएल के बारह गोत्र)
मादी साम्राज्य एक प्राचीन साम्राज्य था जो अश्शूर देश और बेबीलोन के पूर्व में तथा एलाम और फारस के उत्तर में था। मादी राज्य के लोग “मादियों” कहलाते थे।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अश्शूर, बाबेल, कुस्रू, दानिय्येल, दारा, एलाम, फारस)
मार्था बैतनिय्याह की निवासी थी जो यीशु की अनुयायी थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: लाज़र, मरियम (मार्था की बहन))
मिद्यान अब्राहम और उसकी पत्नी कतूरा का पुत्र था। यह कनान देश के दक्षिण में उत्तरी अरब रेगिस्तान में स्थित लोगों के समूह और क्षेत्र का भी नाम है। उस समूह के लोग “मिद्यानी” कहलाते थे।
(देखें अरब, मिस्र, झुण्ड, गिदोन, यित्रो, मूसा)
मिर्याम हारून और मूसा की बड़ी बहन थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: हारून, कूश, मध्यस्थता करना, मूसा, नील नदी, फिरौन, विद्रोही)
मिस्पा पुराने नियम में अनेक नगरों के नाम थे। इसका अर्थ है, “निगरानी का स्थान” या “चौकसी का गुम्मट”।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: दाऊद, यहूदा, इस्राएल राज्य, मोआब, शाऊल (पुराना नियम))
मिस्र अफ्रीका के उत्तर पूर्व से कनान के दक्षिण पश्चिम तक एक देश है। मिस्री जन मिस्र देश का निवासी है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: हेरोदेश महान, यूसुफ (नया नियम), नील नदी, पित्र)
मीका, मसीह से 700 वर्ष पूर्व यहूदा में यशायाह के सेवाकाल के समय यहूदा ही में एक भविष्यद्वक्ता था। मीका नामक एक और पुरुष था जो न्यायियों के युग में था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अश्शूर, दान, एप्रैम, मूरत, यशायाह, यहूदा, न्याय, लेवी, याजक, भविष्यद्वक्ता, सामरिया, चाँदी)
{{tag>publish ktlink}
परमेश्वर के सब आज्ञाकारी पवित्र स्वर्गदूतों का प्रधान मीकाएल है। वही एकमात्र स्वर्गदूत है जिसे परमेश्वर का प्रधान स्वर्गदूत कहा जाता है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: स्वर्गदूत, दानिय्येल, दूत, फारस)
मीशाएल पुराने नियम में तीन पुरुषों का नाम था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: हारून, अजर्याह, बाबेल, दानिय्येल, हनन्याह)
मूसा एक भविष्यद्वक्ता और इस्राएलियों का अगुआ था, उसने 40 वर्ष उनकी अगुआई की थी। मिस्र से निर्गमन के समय वह उनका अगुआ था, जैसा निर्गमन की पुस्तक में वर्णन किया गया है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मिरयम, प्रतिज्ञा का देश, दस आज्ञाए)
अब्राहम के युग में मेलिकिसिदक सालेम का राजा था। (उत्तरकालीन, यरूशलेम का)
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, अनन्त, महा-याजक, यरूशलेम, लेवी, याजक, धर्मी)
मेशेक पुराने नियम में दो पुरुषों के नाम थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: येपेत, नूह, शेम)
मेसोपोटामिया वह क्षेत्र है जो हिद्देकेल और फरात नदियों के मध्य का भूभाग है। यह स्थान आज के ईराक में है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अराम, बाबेल, कसदी, फरात नदी)
"मोआब" शब्द एक ऐसे समूह को संदर्भित करता है जो खारे सागर के पूर्व में रहता था। उत्पत्ति की पुस्तक इस व्यक्ति समूह को "मोआब" नामक एक व्यक्ति के वंशज के रूप में वर्णित करती है, जो लूत की बड़ी पुत्री का पुत्र था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बैतलहम, यहूदिया, लूत, रूत, खारे ताल)
मोर्दकै फारस में निवास कर रहा एक यहूदी पुरुष था। वह अपनी चचेरी बहन एस्तेर का संरक्षक था, एस्तेर बाद में फारसी राजा क्षयर्ष की पत्नी हुई थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: क्षयर्ष, बाबेल, एस्तेर, फारस)
मोलेक कनानियों का झूठे देवता था जिसकी वे उपासना करते थे। उसे मोलेक भी लिखा गया है।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान, बुराई, झूठे देवता, परमेश्वर, मूरत, बलि, सत्य, आराधना, यहोवा)
यबूसी कनान देश में रहनेवाली एक जाति थी। वे हाम के पुत्र कनान के वंशज थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान, हाम, यरूशलेम, मलिकिसिदक)
यरदन नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है और कनान देश की पूर्वी सीमा बनाती है।
(यह भी देखें: कनान, खारे ताल, गलील सागर)
यरीहो कनान देश में एक शक्तिशाली शहर था। वह यरदन के पश्चिम में और मृत सागर के उत्तर में था।
(यह भी देखें: कनान, यरदन नदी, यहोशू, आश्चर्यकर्म, खारे ताल)
यरूशलेम वास्तव में एक प्राचीन कनानी नगर था जो बाद में इस्राएल का एक प्रमुख नगर बन गया था। यह नगर खारे ताल के पश्चिम में 34 किलोमीटर दूर और बैतलहम के ठीक उत्तर में स्थित है। यह नगर आज भी इस्राएल की राजधानी है।
(यह भी देखें: बाबेल, मसीह, दाऊद, यबूसी, यीशु, सुलैमान, मन्दिर, सिय्योन)
यशायाह परमेश्वर का भविष्यद्वक्ता था जिसने यहूदा में चार राजाओं के राज्यकाल में सेवा की थी। उज्जियाह, योताम, आहाज और हिज्जकियाह
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आहाज, अश्शूर, मसीह, हिजकिय्याह, योताम, यहूदा, भविष्यद्वक्ता, उज्जिय्याह)
यहूदा याकूब के बड़े बेटों में से एक था। उनकी मां लिआ थी। उनके वंशजों को "यहूदा का गोत्र" कहा जाता था। जब भूमि के एक क्षेत्र के नाम के रूप में उपयोग किया जाता है, तो "यहूदा" शब्द यहूदा के जनजाति को दी गई भूमि को संदर्भित करता है, जिसमें पहाड़ी क्षेत्र यरूशलेम के दक्षिण में स्थित है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: याकूब, यहूदी, यहूदा, यहूदिया, इस्राएल के बारह गोत्र)
यहूदा इस्करियोती यीशु के शिष्यों में से एक था। उसने यीशु के साथ छल करके उसको यहूदी अगुओं के हाथों पकड़वा दिया था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: प्रेरित, पकड़वाना, यहूदी अगुवे, याकूब का पुत्र यहूदा)
यहूदा का गोत्र इस्राएल के बारह गोत्रों में सबसे बड़ा था। यहूदा का राज्य यहूदा और बिन्यामीन के गोत्रों से मिलकर बना था।
(यह भी देखें: यहूदा, खारे ताल)
“यहूदिया” प्राचीन इस्राएल के एक भू-भाग को कहा जाता था। इस शब्द का उपयोग कभी संकीर्ण अर्थ में तो कभी वृहत् अर्थ में किया गया है
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: गलील, एदोम, यहूदा राज्य, यहूदा राज्य, सामरिया)
यहेजकेल परमेश्वर का भविष्यद्वक्ता था जिसे बन्दी बनाकर बेबीलोन ले जाया गया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाबेल, मसीह, बन्धुआई, भविष्यद्वक्ता)
यहोयाकीन यहूदा का राजा था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाबेल, यहोयाकीम, यहूदा, मनश्शे)
यहोयाकीम यहूदा का एक दुष्ट राजा था, जिसके राज्यकाल का आरम्भ 608 ई.पू. हुआ था, वह राजा योशिय्याह का पुत्र था। उसका नाम वास्तव में एल्याकीम था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: बाबेल, एलयाकीम, यिर्मयाह, यहूदा, नबूकदनेस्सर)
यहोयादा एक याजक था जिसने राजा अहज्याह के पुत्र, योआश को छिपाकर उसकी रक्षा की थी, जब तक कि वह राजा घोषित किए जाने की आयु का नहीं हो गया।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अहज्याह, बाल, बनायाह, योआश)
“यहोराम” पुराने नियम में दो राजा हुए हैं। दोनों राजाओं को भी "योराम" के नाम से जाना जाता था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अहाब, यहोशापात, योराम, यहूदा, इस्राएल का राज्य, ओबद्याह)
यहोशापात पुराने नियम में कम से कम दो पुरुषों का नाम था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: वेदी, दाऊद, झूठे देवता, इस्राएल, यहूदा, याजक, सुलैमान)
बाइबल में यहोशू नाम के अनेक इस्राएली पुरुष हुए हैं। सबसे अधिक प्रसिद्ध नून का पुत्र यहोशू है, वह मूसा का सहायक था और उसके बाद परमेश्वर की प्रजा का एक महत्वपूर्ण अगुआ हुआ था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान, हाग्गै, यरीहो, मूसा, प्रतिज्ञा का देश, जकर्याह (पुराना नियम))
जब्दी का पुत्र याकूब, यीशु के बारह शिष्यों में से एक था। उसके छोटे भाई का नाम यूहन्ना था। वह भी यीशु के बारह शिष्यों में से एक था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: प्रेरित, एलिय्याह, याकूब (यीशु का भाई), याकूब (हलफईस का पुत्र), मूसा)
याकूब मरियम और यूसुफ का पुत्र था। वह यीशु का अर्धभ्राता, छोटा भाई था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: प्रेरित, मसीह, कलीसिया, याकूब का पुत्र यहूदा, सताना)
याकूब का पुत्र यहूदा, यीशु के बारह शिष्यों में से एक था। ध्यान दें कि यह व्यक्ति यहूदा इस्करियोती नहीं था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: याकूब (जब्दी का पुत्र), यहूदा इस्करियोति, पुत्र, बारहों)
याकूब इसहाक और रिबका के जुड़वा लड़कों में छोटा था। परमेश्वर ने उसका नाम बदल कर "इस्राएल" कर दिया था, उसके वंशज इस्राएली जाती हुए|
याकूब इस्राएली जाती के तीन पितरों में अंतिम था:अब्राहम, इसहाक और याकूब| याकूब के बारह पुत्र इस्राएल के बारह गोत्र हुए|
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: इस्राएल, इस्राएल के बारह गोत्र, लीआ:, राहेल, ज़िल्पा, बिल्हा, deceive, एसाव, इसहाक, रिबका, लाबान)
हलफईस का पुत्र याकूब यीशु के बारह शिष्यों में एक था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: प्रेरित, चेले, याकूब (यीशु का भाई), याकूब (जब्दी का पुत्र), बारहों)
बाइबल के युग में याफा नगर एक महत्वपूर्ण व्यापारिक बन्दरगाह था जिसकी भौगोलिक स्थिति शारोन के मैदान के दक्षिण में भूमध्य सागर के तट पर थी।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: झील, यरूशलेम, शारोन, तर्शीश)
नबात का पुत्र यारोबाम 900-910 ईसा पूर्व के आसपास इस्राएल के उत्तरी राज्य का पहला राजा था। राजा योआश के पुत्र यारोबाम ने लगभग 120 वर्ष बाद इस्राएल पर शासन किया।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: मूरत, इस्राएल का राज्य, यहूदा, सुलैमान)
यिज्रैल इस्सकार गोत्र में एक महत्वपूर्ण नगर था जो मृत्त सागर के दक्षिण पूर्व में स्थित था।
(यह भी देखें: अहाब, एलिय्याह, इस्साकार, ईजेबेल, महल, खारे ताल)
“यित्रो” और “रूएल” शाऊल दोनों नाम मूसा की पत्नी सिप्पोरा के पिता के हैं। पुराने नियम में “रूएल” नामक दो पुरुष और थे।
मिद्यान देश में जब मूसा चरवाहा था तब उसने एक मिद्यानी पुरुष, रूएल की पुत्री से विवाह कर लिया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बन्दी, कुल, रेगिस्तान, मिस्र, एसाव, आश्चर्यकर्म, मूसा, रेगिस्तान)
यिप्तह गिलाद का एक योद्धा था, वह इस्राएल का न्यायी था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अम्मोन, मुक्ति दिलाना, एप्रैम, न्या., मन्नत)
यिर्मयाह यहूदा राज्य में परमेश्वर का भविष्यद्वक्ता था। पुराने नियम में यिर्मयाह नाम की पुस्तक में उसकी भविष्यद्वाणियां हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाबेल, यहूदा, भविष्यद्वक्ता, बलवा, दुख उठाना, कुआं)
यिशै राजा दाऊद का पिता और रूत एवं बोआज़ का पोता था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बैतलहम, बोअज, वंशज, यीशु, राजा, भविष्यद्वक्ता, रूत, इस्राएल के बारह गोत्र)
नए नियम के युग में यूनान रोमी साम्राज्य का एक प्रान्त था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कुरिन्थ, अन्य-जाति, यूनानी, इब्रानी, फिलिप्पियों, थिस्सलोनिके)
शब्द "यूनानी" यूनान देश में बोली जाने वाली भाषा को संदर्भित करता है, यह शब्द यूनान देश के व्यक्ति के लिए भी उपयोग किया है। यूनानी भी रोमन साम्राज्य भर में बोली जाती थी यूनानी का अर्थ था “यूनानी भाषा बोलने”
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अराम, अन्यजाति, यूनान, इब्रानी, रोम)
स्ट्रोंग्स: H3125, G16720, G16730, G16740, G16750, G16760
यूसुफ यीशु का सांसारिक पिता था जिसने उसे पाल-पोस कर बड़ा किया। वह एक धर्मी पुरुष था जिसका पेशा लकड़ी का काम था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मसीह, गलील, यीशु, नासरत, परमेश्वर का पुत्र, कुंवारी)
यूसुफ याकूब का ग्यारहवां और माता राहेल का पहला पुत्र था। उसके दो पुत्रों,एप्रैम और मनश्शे के वंशज इस्राएल के दो गोत्र हुए|
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: इस्राएल के बारह गोत्र, एप्रैम, मनश्शे, याकूब, राहेल)
यूहन्ना यीशु के बारह शिष्यों में से एक था और यीशु का घनिष्ठ मित्र था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: प्रेरित, प्रकट करना, याकूब (जब्दी का पुत्र), यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), जब्दी)
यूहन्ना जकर्याह और एलिशिबा का पुत्र था। क्योंकि “यूहन्ना” एक सामान्य नाम था, वह यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला कहलाया कि अन्य यूहन्नाओं से उसे अलग किया जाए जैसे प्रेरित यूहन्ना।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बपतिस्मा देना, जकर्याह (नया नियम))
यूहन्ना मरकुस जो “मरकुस” के नाम से भी जाना जाता है, पौलुस के साथ उसकी प्रचार यात्रा में गया था। अति-संभव है कि मरकुस रचित सुसमाचार का लेखक वही था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
येपेत नूह के तीन पुत्रों में से एक था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: जहाज, जल-प्रलय, हाम, नूह, शेम)
येहू नामक दो पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अहाब, अहज्याह, बाल, एलीशा, यहोशापात, येहू, ईजेबेल, योराम, यहूदा, सामरिया)
दाऊद राज संपूर्ण राज्यकाल में योआब का एक महत्त्वूपर्ण सेना नायक था।
योआश नामक अनेक पुरुष बाइबल में हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अहज्याह, वेदी, बिन्यामीन, झूठे देवता, गिदोन, ऊंचे स्थान, मूरत)
योएल एक भविष्यद्वक्ता था, वह यहूदा के राजा योआश के राज्यकाल में सेवा कर रहा था। योएल नाम अनेक अन्य पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: योआश, यहूदा, पिन्तेकुस्त)
पुराने नियम में योताम नाम के तीन पुरुष हुए हैं।
(यह भी देखें: अबीमेलेक, आहाज, गिदोन, उज्जियाह)
योना पुराने नियम का एक इब्रानी भविष्यद्वक्ता था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आज्ञा न मानना, नीनवे, फिरना)
पुराने नियम में लगभग दस पुरुषों का नाम योनातान हुआ है। इस नाम का अर्थ है, “यहोवा ने दिया है”।
(यह भी देखें: नाम कैसे अनुवादित करें)
(यह भी देखें: एब्यातार, दाऊद, मूसा, यिर्मयाह, याजक, शाऊल (पुराना नियम), शास्त्री)
योराम, जो अहाब का पुत्र, इस्राएल का राजा था। वह यहोराम के नाम से भी जाना जाता है।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अहाब, दाऊद, एलिय्याह, हाम, यहोराम, इस्राएल का राज्य, यहूदा, ओबद्याह, भविष्यद्वक्ता)
योशिय्याह एक ईश्वर भक्त राजा था जिसने 31 वर्ष यहूदा पर राज किया था। उसने यहूदावासियों को मन फिराकर यहोवा की आराधना करने के लिए अगुवाई किया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: मूरत, यहूदा, व्यवस्था, फसह, मन्दिर)
रब्बा अम्मोनियों का एक अत्यधिक महत्वपूर्ण नगर था।
रहूबियाम राजा सुलैमान के पुत्रों में से एक था, और सुलैमान के मरने के बाद वह इस्राएल देश का राजा बना।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: इस्राएल राज्य, यहूदा, सुलैमान)
रामा यरूशलेम से आठ कि.मी. दूर एक प्राचीन इस्राएली नगर था। यह नगर उस क्षत्र में था जहां बिन्यामीन गोत्र के लोग रहते थे।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बिन्यामीन, इस्राएल के बारह गोत्र)
रामोत यरदन नदी के निकट गिलाद के पहाड़ों में एक महत्वपूर्ण नगर था। उसे रामोत गिलाद भी कहते थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अहाब, अहज्याह, अराम, गाद, यहोशापात, येहू, योराम, यरदन नदी, यहूदा, शरण)
राहाब यरीहो वासी स्त्री थी जब इस्राएल ने यरीहो पर आक्रमण किया था। वह एक वैश्या थी।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: इस्राएल, यरीहो, वैश्या)
राहेल याकूब की पत्नियों में से एक थी। राहेल यूसुफ और बिन्यामीन की माता थी, ये दोनों इस्राएल के दो गोत्र हुए।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बैतलहम, याकूब, लाबान, लिआ:, यूसुफ (पुराना नियम), इस्राएल के बारह गोत्र)
रिबका अब्राहम के भाई नाहोर की पोती थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, अराम, एसाव, इसहाक, याकूब, नाहोर, नेगेब)
रिम्मोन बाइबल में एक पुरुष का और अनेक स्थानों का नाम था। एक झूठे देवता का भी यही नाम था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: बिन्यामीन, यहूदिया, नामान, सीरिया, जबूलून)
रूत एक मोआबी स्त्री थी, जो इस्राएल में न्यायियों के युग में थी। उसने एक इस्राएली से विवाह मोआब में किया था, जब वह अकाल के कारण अपने परिवार के साथ वहां चले गए थे जब न्यायधीश इस्राएल में थे। रूत के पति की मृत्यु हो गई, कुछ समय पश्चात उसकी सास, नाओमी अपने अधिवास बैतलहम लौट रही थी तो उसने भी अपनी सास के साथ जाने का निर्णय लिया।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बैतलहम, बोआज़, दाऊद, न्याय)
रूबेन याकूब का पहिलौठा था। उसकी माता का नाम लिआ था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: याकूब, यूसुफ (पुराना नियम), लिआ:, इस्राएल के बारह गोत्र)
नये नियम के युग में रोम नगर रोमी साम्राज्य की राजधानी था। आज वह इटली देश की राजधानी है।
(यह भी देखें: शुभ सन्देश, समुद्र, पिलातुस, पौलुस)
लबानोन एक अति सुंदर पर्वतीय प्रदेश है जो इस्राएल के उत्तर में भूमध्यसागर के तट पर है। बाइबल के युग में यह स्थान सनोवर के देवदारू और सरू के वृक्षों से घिरा हुआ था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: देवदारू, सरू, सनोवर, फिनिके)
लाजर और उसकी बहनें, मार्था और मरियम यीशु के विशेष मित्र थे। यीशु बैतनिय्याह में उनके के घर में प्रायः ठहरा करता था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: विनती, यहूदी अगुवे, मार्था, मरियम, खड़ा करना)
पुराने नियम में लाबान याकूब का मामा और ससुर दोनों था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: याकूब, नाहोर, लिआ:, राहेल)
लिआ: याकूब की पत्नियों में से एक थी। वह याकूब के छह बेटों में से एक थी: रूबेन, शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और ज़ेबुलुन। वह दीना की माँ भी थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: याकूब, यहूदा, लाबान, राहेल, रिबका, इस्राएल के बारह गोत्र)
लिव्यातान एक विशाल विलुप्त प्राणी जिसकी चर्चा पुराने नियम के अय्यूब की पुस्तक, भजन संहिता और यशायाह में है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: यशायाह, अय्यूब, सर्प)
लुस्त्रा प्राचीन एशिया माइनर में एक नगर था जहां पौलुस ने अपने प्रचार यात्रा के दौरान दौरा किया था। वह लुकाउनिया क्षेत्र में था जो आज के तुर्किस्तान का भाग है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: सुसमाचार प्रचारक, इकुनियुम, तीमुथियुस)
लूका नये नियम की दो पुस्तकों का लेखक था, लूका रचित सुसमाचार और प्रेरितों के काम की पुस्तक।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अन्ताकिया, पौलुस, सीरिया)
स्ट्रोंग्स: G3065
लूत अब्राहम का भतीजा था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, अम्मोन, हारान, मोआब, सदोम)
लेमेक नामक दो पुरुष पुराने नियम में हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
लेवी याकूब या इस्राएल के बारह पुत्रों में तीसरा था। उसके वंशज इस्राएल का एक गोत्र हुए।
(यह भी देखें: इस्राएल के बारह गोत्र, याजक, बलि, मन्दिर, याकूब, लिआ, मत्ती)
पुराने नियम में एस्तेर की पुस्तक में वशती राजा क्षयर्ष की रानी थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: क्षयर्ष, एस्तेर, फारस)
शमूएल एक भविष्यद्वक्ता था और इस्राएल का अन्तिम न्यायी था। उसने शाऊल और उसके बाद दाऊद दोनों को इस्राएल का राजा होने के लिए अभिषेक किया था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: हन्ना, न्यायी, भविष्यद्वक्ता, यहोवा)
शमौन याकूब का दूसरा पुत्र था| वह लीआ: का दूसरा पुत्र था| उसके वंशज इस्राएल के गोत्रों में से एक हुए थे।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: इस्राएल के बारह गोत्र, याकूब, लीआ:)
शमौन कनानी यीशु के बारह चेलों में से एक था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: प्रेरित, चेला, बारहों)
शाऊल एक इस्राएली था जिसे परमेश्वर ने चुनकर इस्राएल का प्रथम राजा बनाया था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: राजा)
शारोन पर्वत कर्मेल के दक्षिण में भूमध्य सागर के तट पर एक समतल उपजाऊ भू भाग था। इसे “शारोना का मैदान” भी कहते हैं
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कैसरिया, कर्मेल, याफा, समुद्र)
“शिनार” अर्थात दो नदियों का देश, यह स्थान दक्षिणी मिसोपोपामिया में था।
बाद में शिनार का नाम कसदी तदोपरान्त बेबीलोन हुआ। बाबेल में रहनेवाले प्राचीन मनुष्यों ने एक ऊंचा मीनार बनाने का प्रयास किया था कि अपने को महान बनाएं। पीढ़ियों बाद यहूदी पितर अब्राहम इसी क्षेत्र के ऊर नगर में रहता था, उस समय इस स्थान का नाम “कसदी” था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, बाबेल, बेबीलोन, कसदी, मिसोपोतामिया, पित्र, ऊर)
शिमशोन न्यायियों में से एक था, और इस्राएल का मुक्तिदाता था। वह दान के गोत्र का था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: मुक्ति दिलाना, पलिश्ती, इस्राएल के बारह गोत्र)
पुराने नियम में शिमी नामक अनेक पुरूष हुए है।
(यह भी देखें: अबशालोम, बिन्यामीन, लेवी, याजक)
प्राचीन युग में शीबा एक प्राचीन सभ्यता थी या एक स्थान था जो दक्षिणी अरब में था।
वहाँ के निवासी संभवतः हाम के वंशज थे।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अरब, बर्शेबा, इथोपिया, सुलैमान)
शीलो शहरपनाह का एक कनानी नगर था जिसे इस्राएल ने यहोशू की अगुआई में जीत लिया था।
शीलो नगर यरदन नदी के पश्चिम में और बेतेल के उत्तर-पूर्व में था। इस्त्राएल में यहोशू की अगुआई के समय शीलो नगर इस्त्राएलियों के लिए समागम स्थल था। इस्त्राएल के 12 गोत्र शीलों में उपस्थित होकर यहोशू की घोषणा सुनते थे कि कनान का कौन सा भाग किस गोत्र को दिया गया है। यरूशलेम के मन्दिर निर्माण से पूर्व इस्त्राएली शीलो में परमेश्वर के लिए बलि चढ़ाने आते थे। बालक शमूएल को उसकी माता ने शीलो में रखा था कि याजक एली से यहोवा की सेवा करना सीखे।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बेतेल, समर्पण करना, हन्ना, यरूशलेम, यरदन नदी, याजक, बलिदान, शमूएल, मन्दिर)
शेकेम कनान में एक नगर था जो यरूशलेम के उत्तर में 40 मील दूर स्थित था। शेकेम पुराने नियम में एक पुरुष का भी नाम था।
(अनुवाद के सुझाव: हामोर)
(यह भी देखें: कनान, एसाव, हामोर, हिव्वी, याकूब)
उत्पत्ति की पुस्तक में, शेत आदम और हव्वा का तीसरा पुत्र था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: हाबिल, कैन, पुकारना, वंशज, पूर्वज, जल-प्रलय, नूह)
शेम नूह के तीन पुत्रों में से एक था, उत्पत्ति की पुस्तक में वर्णित विश्वव्यापी जल-प्रलय के समय वह नूह के साथ उसके जहाज में था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, अरेबिया, बड़ा जहाज, जल प्रलय, नूह)
सदोम कनान के दक्षिणी हिस्से में एक शहर था, जहाँ अब्राहम का भतीजा लूत अपने परिवार के साथ रहने गया था।
सन्हेरीब अश्शूरों का एक महान राज्य था जिसने नीनवे को एक समृद्ध एवं महत्वपूर्ण नगर बना दिया था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अश्शूर, बेबीलोन, हिजकिय्याह, यहूदा, ठट्ठा करना, नीनवे)
सपन्याह भविष्यद्वक्ता, कूशी का पुत्र, यरूशलेम वासी था और यहूदा के राज्य योशिय्याह के राज्यकाल में उसने भविष्यद्वाणी की थी। उसका सेवाकाल यिर्मयाह के समय का है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: यिर्मयाह, योशियाह, याजक)
बाइबल में “महानद” या “पश्चिमी सागर” आज के भूमध्य सागर के संदर्भ में है। यह बाइबल के युग के लोगों के लिए सबसे बड़ा समुद्र था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: इस्राएल, लोग समूह, समृद्ध)
“सरकंडों का सागर” मिस्र और अरब के बीच स्थित एक जलाशय का नाम था। इसे अब "लाल सागर" कहा जाता है।
(यह भी देखें: अरब. कनान, मिस्र)
साइप्रस भूमध्य-सागर का अन्तर्देशीय भाग है जो आज के तुर्किस्तान से 64 किलोमीटर दक्षिण में था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बरनबास, यूहन्ना मरकुस, समुद्र)
सादोक दाऊद राजा के राज्यकाल में इस्राएल का एक महत्वपूर्ण महायाजक था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: वाचा का सन्दूक, दाऊद, योताम, नहेम्याह, राज करना, सुलैमान)
सामरिया उत्तरी राज्य इस्राएल में एक नगर और उसके आसपास के क्षेत्रों का नाम था। यह स्थान पश्चिम में शारोन के मैदान और पूर्व में यरदन नदी के मध्य था।
(यह भी देखें: अश्शूर, गलील, यहूदिया, शारोन, इस्राएल का राज्य)
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
सिदकिय्याह यहूदा का अन्तिम राजा था (597-587 ई.पू.)। पुराने नियम में सिदकिय्याह नामक और भी पुरुष हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अहाब, बाबेल, यहेजकेल, इस्राएल का राज्य, यहोयाकीन, यिर्मयाह, होशिय्याह, यहूदा, नबूकदनेस्सर, नहेम्याह)
सीदोन कनान का सबसे बड़ा पुत्र था। कनानियों के एक नगर का नाम भी सीदोन था, संभवतः कनान के पुत्र के नाम पर।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान, नूह, फिनीके, समुद्र, सोर)
सीनै पर्वत या होरेब पर्वत एक पर्वत था जो संभवतः आज के सीनै प्रायद्वीप के दक्षिण में है परन्तु इस पर्वत का वास्तविक स्थान अज्ञात है।
(यह भी देखें: रेगिस्तान, दस आज्ञाओं)
सीरिया इस्राएल के उत्तर पूर्व में है। नए नियम के समय, यह रोमन साम्राज्य के शासन के अधीन एक प्रांत था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अराम, सेनापति, दमिश्क, वंशज, एलीशा, कुष्ठ रोग, नामान, सताना, भविष्यद्वक्ता)
सीलास यरूशलेम के मसीही विश्वासियों का अगुआ था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अन्ताकिया, बरनबास, यरूशलेम, पौलुस, फिलिप्पी, बन्दीगृह, गवाही)
सुक्कोत पुराने नियम में दो नगरों का नाम था। सुक्कोत शब्द का अर्थ है “शरण स्थान”
सुलैमान दाऊद के पुत्रों में से एक था। उसकी माता बतशेबा थी।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बतशेबा, दाऊद, इस्राएल, यहूदा, इस्राएल राज्य, मन्दिर)
सामान्यतः “सृजनहार” वस्तुओं का बनानेवाला या निर्माण करने वाला होता है।
(यह भी देखें: नाम कैसे अनुवादित करें)
(यह भी देखें: सर्जन करना, यहोवा)
परमेश्वर ने सदोम और अमोरा को नष्ट किया तो लूत एक छोटे नगर सोअर में जा बसा था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: लूत, सदोम, अमोरा)
सोर नगर भूमध्यसागरके तट पर बसा एक प्राचीन कनानी नगर था जो आज लबानोन का एक भाग है। इस नगर के लोगों को "सोर के लोग" कहा जाता था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान, देवदारू, इस्राएल, सागर, फिनीके, सैदा)
स्तिफनुस प्रथम मसीही शहीद अर्थात् मसीह में विश्वास के कारण मारा गया। उसके जीवन एवं मृत्यु के तथ्य प्रेरितों के काम की पुस्तक में हैं।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: नियुक्त, डीकन, यरूशलेम, पौलुस, पत्थर, सच्ची)
पुराने नियम में अनेक पुरुषों के नाम हनन्याह थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अजर्याह, बाबेल, दानिय्येल, झूठी भविष्यद्वक्ता, यिर्मयाह, मीशाएल)
हनोक नाम के दो पुरुष पुराने नियम में हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
हन्ना दस वर्ष तक यरूशलेम में यहूदियों का महायाजक रहा था लगभग सन् 6-15 तक। उसके बाद रोमी सरकार ने उसे हटा दिया था परन्तु वह यहूदियों का एक प्रभावी अगुवा बना रहा।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
हन्ना भविष्यद्वक्ता शमूएल की माता थी। वह एल्काना की दो पत्नियों में से एक थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: गर्भवती होना, शमूएल)
हबक्कूक पुराने नियम के समय में एक भविष्यद्वक्ता था, उसका सेवाकाल यहूदा में यहोयाकीम के राज्य काल में था। भविष्यद्वक्ता यिर्मयाह भी इस समय दृश्य में आ गया था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: बाबेल, यहोयाकीम, यिर्मयाह)
यह नाम सबसे पहली स्त्री का था. उसके नाम का अर्थ है, “जीवन” या “जीवित.”
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: आदम, जीवन, शैतान)
बेबीलोन की बन्धुआई से स्वदेश लौट आने के बाद हाग्गै यहूदा में एक भविष्यद्वक्ता था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: बाबेल, यहूदा, नबूकदनेस्सर, उज्जिय्याह, जकर्याह (पुराना नियम))
हाजिरा एक मिस्री स्त्री थी जो सारै की अपनी दासी थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, वंशज, इश्माएल, सारा, सेवक)
हाबिल आदम और हव्वा का दूसरा पुत्र था। वह कैन का छोटा भाई था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कैन, बलि, चरवाहा)
हाम नूह के तीन पुत्रों में से दूसरा था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: जहाज, कनान, निरादर, नूह)
हामात उत्तरी सीरिया में कनान के उत्तर में एक महत्वपूर्ण नगर था। हमाती नहू के पुत्र, कनान के वंशज थे।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: बाबेल, कनान, नबूकदनेस्सर, सीरिया, सिदकिय्याह)
हामोर शकेम नगर के रहनेवाला एक कनानी पुरुष था, जब याकूब और उसका कुटुम्ब सुक्कोत में रहता था। वह एक हिव्वी था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: कनान, हिव्वी, याकूब, शेकेम, सुक्कोत)
हारान अब्राहम का छोटा भाई और लूत का पिता था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अब्राहम, कालेब, कनान, लेवी, लूत, तेरह, ऊर)
हारून मूसा का बड़ा भाई था। परमेश्वर ने हारून को इस्राएल का प्रथम महायाजक होने के लिए चुना था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: याजक, मूसा, इस्राएल)
हिजकिय्याह यहूदा राज्य का तेरहवां राजा था। वह परमेश्वर को माननेवाला और परमेश्वर का आज्ञाकारी था।
(यह भी देखें: आहाज, अश्शूर, मूरत, यहूदा, सेन्हरीब)
हित्ती कनान से उत्पन्न हाम के वंशज थे। वे एक विशाल साम्राज्य बने जो आज के तुर्किस्तान और उत्तरी फिलिस्तीन क्षेत्र में था।
(यह भी देखें: वंशज, एसाव, परदेशी, हाम, सामर्थी, सुलैमान, ऊरिय्याह)
राजा योशिय्याह के राज्यकाल में हिल्किय्याह महायाजक था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: एलयाकीम, हिजकिय्याह, महा-याजक, योशियाह, यहूदा, व्यवस्था, आराधना, यहोवा)
हिव्वी कनान में वास करनेवाली सात प्रमुख जातियों में से एक थी।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: कनान, हाम, नूह, शेकेम)
हेब्रौन यरूशलेम के दक्षिण में लगभग 20 मील दूर ऊंचे चट्टानी पहाड़ों में बसा था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: अबशालोम)
हेरोदियास यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के समय में यहूदिया के हेरोदेस अन्तिपास की पत्नी थी।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: हेरोदेस अन्तिपास, यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला))
यीशु के जीवनकाल के अधिकाँश समय, हेरोदेस अन्तिपास जो रोमन साम्राज्य के उस भाग पर राज करता था जिसमें गलील प्रांत भी था।
उसके पिता, हेरोदेस महान के समान अन्तिपास को भी कभी-कभी "राजा हेरोदेस" कह कर संबोधित किया जाता था जबकि वह वास्तव में राजा नहीं था।
(अनुवाद के सुझाव: नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: क्रूस पर चढ़ाना, हेरोदेस महान, यूहन्ना (बपतिस्मा देनेवाला), राजा, रोम)
हेरोदेस महान यहूदिया का प्रशासक था जब यीशु का जन्म हुआ। वह कई ईदोमी शासकों में पहला हेरोदेस था, जो रोमन साम्राज्य के कुछ हिस्सों पर शासन किया था।
(देखें: नाम कैसे अनुवादित करें)
(यह भी देखें: हेरोदेस अन्तिपास, यहूदिया, राजा, मन्दिर)
हेर्मोन पर्वत इस्राएल के सबसे ऊंचे पर्वत का नाम है जो लबानोन की पर्वत श्रृंखला के दक्षिणी छोर पर है।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद कैसे करें)
(यह भी देखें: इस्राएल, गलील सागर, सीरिया)
सीनै पर्वत का दूसरा नाम होरेब पर्वत है जहाँ परमेश्वर ने मूसा को दस आज्ञाएं दी थी।
(यह भी देखें: वाचा, इस्राएल, मूसा, सीनै, दस आज्ञाओं)
होशे यीशु से 750 वर्ष पूर्व इस्राएल राज्य में परमेश्वर का एक भविष्यद्वक्ता था।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अहाज, हिजकिय्याह, होशे, यारोबाम, योताम, उज्जिय्याह, जकर्याह (पुराना नियम))
होशे इस्राएल के एक राजा का नाम था, वरन पुराने नियम में अनेक पुरुष इस नाम के हुए हैं।
(अनुवाद के सुझाव नामों का अनुवाद)
(यह भी देखें: अहाज, कनान, एप्रैम, हिजकिय्याह, यहोशू, मूसा)