36

1 और 'ऐसौ या'नी अदोम का नसबनामा यह है। 2 'ऐसौ कना'नी लड़कियों में से हिती ऐलोन की बेटी 'अद्दा को, और हवी सबा'ओन की नवासी और 'अना की बेटी उहलीबामा की, 3 और इस्मा'ईल की बेटी और नबायोत की बहन बशामा को ब्याह लाया। 4 और 'ऐसौ से 'अद्दा के इलीफ़ज़ पैदा हुआ, और बशामा के र'ऊएल पैदा हुआ, 5 और उहलीबामा के य'ओस और यालाम और क़ोरह पैदा हुए। यह 'ऐसौ के बेटे हैं जो मुल्क-ए-कना'न में पैदा हुए। 6 और 'ऐसौ अपनी बीवियों और बेटे बेटियों और अपने घर के सब नौकर चाकरों और अपने चौपायों और तमाम जानवरों और अपने सब माल अस्बाब को, जो उसने मुल्कए-कना'न में जमा' किया था, लेकर अपने भाई या'क़ूब के पास से एक दूसरे मुल्क को चला गया। 7 क्यूँकि उनके पास इस क़दर सामान हो गया था कि वह एक जगह रह नहीं सकते थे, और उनके चौपायों की कसरत की वजह से उस ज़मीन में जहाँ उनका क़याम था गुंजाइश न थी। 8 तब 'ऐसौ जिसे अदोम भी कहते हैं, कोह-ए-श'ईर में रहने लगा। 9 और 'ऐसौ का जो कोह-ए-श'ईर के अदोमियों का बाप है यह नसबनामा है। 10 'ऐसौ के बेटों के नाम यह हैं : इलीफ़ज़, 'ऐसौ की बीवी 'अद्दा का बेटा; और र'ऊएल, 'ऐसौ की बीवी बशामा का बेटा। 11 इलीफ़ज़ के बेटे, तेमान और ओमर और सफ़ी और जा'ताम और कनज़ थे। 12 और तिमना' 'ऐसौ के बेटे इलीफ़ज़ की हरम थी, और इलीफ़ज़ से उसके 'अमालीक पैदा हुआ; और 'ऐसौ की बीवी 'अद्दा के बेटे यह थे। 13 र'ऊएल के बेटे यह हैं : नहत और ज़ारह और सम्मा और मिज़्ज़ा, यह 'ऐसौ की बीवी बशामा के बेटे थे। 14 और उहलीबामा के बेटे, जो 'अना की बेटी सबा'ओन की नवासी और 'ऐसौ की बीवी थी, यह हैं : 'ऐसौ से उसके य'ओस और या लाम और कोरह पैदा हुए। 15 और 'ऐसौ की औलाद में जो रईस थे वह यह हैं : 'ऐसी के पहलौटे बेटे इलीफ़ज़ की औलाद में रईस तेमान, रईस ओमर, रईस सफ़ी, रईस कनज़, 16 रईस कोरह, रईस जा'ताम, रईस 'अमालीक। यह वह रईस हैं जो इलीफ़ज़ से मुल्क-ए-अदोम में पैदा हुए और 'अद्दा के फ़र्ज़न्द थे। 17 और र'ऊएल-बिन 'ऐसौ के बेटे यह हैं : रईस नहत, रईस ज़ारह, रईस सम्मा, रईस मिज़्ज़ा। यह वह रईस हैं जो र'ऊएल से मुल्क-ए-अदोम में पैदा हुए और "ऐसौ की बीवी बशामा के फ़ज़न्द थे। 18 और 'ऐसौ की बीवी उहलीबामा की औलाद यह हैं : रईस य'ऊस, रईस या'लाम, रईस कोरह। यह वह रईस हैं जो 'ऐसौ की बीवी उहलीबामा बिन्त 'अना के फ़र्ज़न्द थे। 19 और 'ऐसौ या'नी अदोम की औलाद और उनके रईस यह हैं। 20 और श'ईर होरी के बेटे जो उस मुल्क के बाशिन्दे थे, यह हैं : लोप्तान अौर सोबल और सबा'ओन और 'अना 21 और दीसोन और एसर और दीसान; बनी श'ईर में से जो होरी रईस मुल्क-ए-अदोम में हुए ये हैं। 22 होरी और हीमाम लोतान के बेटे, और तिम्ना' लोतान की बहन थी। 23 और यह सोबल के बेटे हैं : 'अलवान और मानहत और "एबाल और सफ़ी और ओनाम। 24 और सबा'ओन के बेटे यह हैं : आया और 'अना; यह वह 'अना है जिसे अपने बाप के गधों को वीराने में चराते वक़्त गर्म चश्मे मिले। 25 और 'अना की औलाद यह हैं : दीसोन और उहलीबामा बिन्त 'अना। 26 और दीसोन के बेटे यह हैं : हमदान और इशबान और यित्रान और किरान। 27 यह एसर के बेटे हैं : बिलहान और ज़ावान और 'अकान। 28 दीसान के बेटे यह है : 'ऊज़ और इरान। 29 जो होरियों में से रईस हुए वह यह हैं : रईस 'लुतान, रईस, सोबल 'रईस सब'उन और रईस 'अना, 30 रईस दीसोन, रईस एसर, रईस दीसान; यह उन होरियों के रईस हैं जो मुल्कए-श'ईर में थे। 31 यही वह बादशाह हैं जो मुल्क-ए- अदोम से पहले उससे कि इस्त्राईल का कोई बादशाह हो, मुसल्लत थे। 32 बाला'-बिनब'ओर अदोम में एक बादशाह था, और उसके शहर का नाम दिन्हाबा था। 33 बाला' मर गया और यूबाब-बिन ज़ारह जो बुसराही था, उसकी जगह बादशाह हुआ। 34 फिर यूबाब मर गया और हुशीम जो तेमानियों के मुल्क का बाशिन्दा था, उसका जानशीन हुआ। 35 और हुशीम मर गया और हदद-बिन-बदद जिसने मोआब के मैदान में मिदियानियों को मारा, उसका जानशीन हुआ और उसके शहर का नाम 'अवीत था। 36 और हदद मर गया और शम्ला जो मुसरिका का था उसका जानशीन हुआ। 37 और शमला ~मर गया और साउल उसका ~जानशीन हुआ ये रहुबुत का था जो दरियाई फुर्रात के बराबर है । 38 और साऊल मर गया और बा'लहनानबिन-'अकबूर उसका जानशीन हुआ। 39 और बा'लहनान-बिन-'अकबूर मर गया और हदर उसका जानशीन हुआ, औरउसके शहर का नाम पाऊ और उसकी बीवी का नाम महेतबएल था, जो मतरिद की बेटी और मेज़ाहाब की नवासी थी। 40 फिर 'ऐसौ के रईसों के नाम उनके ख़ान्दानों और मक़ामो और नामों के मुताबिक़ यह है :रईस', तिम्ना ', रईस 'अलवा, रईस यतेत, 41 रईस उहलिबामा, रईस एला, रईस फिनोन, 42 रईस क़नज़, रईस तेमान, रईस मिबसार, 43 रईस मज्दाएल, रईस 'इराम ;अदोम का रईस यही है, जिनके नाम उनके मक़्बूज़ा मुल्क में उनके घर के मुताबिक़ दिए गए हैं |यह हाल अदोमियों के बाप 'ऐसौ का है|