Matthew 28
Matthew 28:1
Q? मरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम किस दिन और किस वक़्त ‘ईसा की क़ब्र पर गई?
- हफ़्ते के पहले दिन सुबह होते
होते वह ‘ईसा की क़ब्र पर गईं। .
Matthew 28:2
Q? ‘ईसा की क़ब्र पर से पत्थर कैसे हटाया गया था?‘ईसा की क़ब्र पर से पत्थर कैसे हटाया गया था?
- ख़ुदा का एक फ़रिश्ता आया और क़ब्र पर से पत्थर हटा दिया .
Matthew 28:4
Q? फ़रिश्तों को देखकर पहरेदारों की क्या हालत हुई?
- फ़रिश्तों को देखकर पहरेदार कांपने लगे और मुर्दों के जैसे हो गए .
Matthew 28:5
Q? फ़रिश्तों ने उन दोनों ‘औरतों से ‘ईसा के बारे में क्या कहा?
- फ़रिश्तों ने कहा कि ‘ईसा जी उठा है और उनसे पहले गलील जा रहा है .
Matthew 28:7
Q? फ़रिश्तों ने उन दोनों ‘औरतों से ‘ईसा के बारे में क्या कहा?
- फ़रिश्तों ने कहा कि ‘ईसा जी उठा है और उनसे पहले गलील जा रहा है .
Matthew 28:8
Q? जब वह दोनों ‘औरतें शागिर्दों को ख़बर सुनाने जा रही थी तब क्या हुआ?
- उन ‘औरतों को ‘ईसा दिखाई दिया और उन्होंने उसके पाँव पकड़कर उसको सिज्दा किया .
Matthew 28:9
Q? जब वह दोनों ‘औरतें शागिर्दों को ख़बर सुनाने जा रही थी तब क्या हुआ?
- उन ‘औरतों को ‘ईसा दिखाई दिया और उन्होंने उसके पाँव पकड़कर उसको सिज्दा किया .
Matthew 28:11
Q? जब सिपाहियों ने सरदार काहिनों को हादसे की ख़बर दी तब उन्होंने क्या किया?
- सरदार काहिनों ने सिपाहियों को बहुत चांदी देकर कहा कि वह अफवाह उड़ा दें कि ‘ईसा के शागिर्द उसकी लाश को चुराकर ले गए। .
Matthew 28:13
Q? जब सिपाहियों ने सरदार काहिनों को हादसे की ख़बर दी तब उन्होंने क्या किया?
- सरदार काहिनों ने सिपाहियों को बहुत चांदी देकर कहा कि वह अफवाह उड़ा दें कि ‘ईसा के शागिर्द उसकी लाश को चुराकर ले गए। .
Matthew 28:17
Q? ‘ईसा को गलील में देखकर शागिर्दों ने क्या किया?
- शागिर्दों ने ‘ईसा को सिज्दा किया लेकिन कुछ ने शक किया .
Matthew 28:18
Q? ‘ईसा के कहने के मुताबिक़ उसे क्या दिया गया था?
- ‘ईसा ने कहा कि उसे आसमान और ज़मीन का पूरा इख़्तियार दिया गया है .
Matthew 28:19
Q? ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को कौन से तीन हुक्म बताये थे?
- ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को हुक्म दिया कि वह शागिर्द बनाएं और उन्हें बपतिस्मा देकर ‘ईसा के सब हुक्मों पर ‘अमल करना सिखाएं। .
Q? ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को किसके नाम से बपतिस्मा देने का हुक्म दिया है?
- ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से कहा कि वह बाप बेटा और रूह
उल
क़ुद्दूस के नाम से बपतिस्मा दें .
Matthew 28:20
Q? ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को कौन से तीन हुक्म बताये थे?
- ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को हुक्म दिया कि वह शागिर्द बनाएं और उन्हें बपतिस्मा देकर ‘ईसा के सब हुक्मों पर ‘अमल करना सिखाएं। .