Matthew 26
Matthew 26:2
Q? ‘ईसा ने यहूदियों के कौन से त्योहार के लिए कहा कि दो दिन में आने वाला है?
- ‘ईसा ने कहा कि फ़सह की ईद दो दिन में आने वाली है .
Matthew 26:4
Q? सरदार काहिन के महल में सरदार काहिन और बुज़ुर्ग क्या इरादा बना रहे थे?
- वह ‘ईसा को धोखे से पकड़ कर मार डालने की साजिश कर रहे थे .
Matthew 26:5
Q? सरदार काहिन और बुज़ुर्ग किस बात से डरते थे?
- उन्हें डर था कि ‘ईद के वक़्त अगर वह ‘ईसा को मार डालेंगे तो बलवा खड़ा हो जायेगा .
Matthew 26:6
Q? जब उस ‘औरत ने ‘ईसा के सिर पर क़ीमती ‘इत्र डाला तब शागिर्दों का रद्द
ए
’अमल क्या था?
- शागिर्द ना ख़ुश थे, वह जानना चाहते थे कि ‘इत्र बेचकर ग़रीबों में पैसा क्यों नहीं बांटा गया .
Matthew 26:9
Q? जब उस ‘औरत ने ‘ईसा के सिर पर क़ीमती ‘इत्र डाला तब शागिर्दों का रद्द
ए
’अमल क्या था?
- शागिर्द ना ख़ुश थे, वह जानना चाहते थे कि ‘इत्र बेचकर ग़रीबों में पैसा क्यों नहीं बांटा गया .
Matthew 26:12
Q? ‘ईसा ने उस औरत के ज़रिए' ‘इत्र डालने को क्या था? ?
- ‘ईसा ने कहा कि उस ‘औरत ने जो डाला वो दफ़्न की तैयारी का है .
Matthew 26:14
Q? सरदार काहिनों के हाथ ‘ईसा को पकड़वाने के लिए यहूदाह इस्करियोती को क्या दिया गया था?
- यहूदाह को चांदी के तीस सिक्के दिए गए थे कि वह ‘ईसा को पकड़वा दे .
Matthew 26:15
Q? सरदार काहिनों के हाथ ‘ईसा को पकड़वाने के लिए यहूदाह इस्करियोती को क्या दिया गया था?
- यहूदाह को चांदी के तीस सिक्के दिए गए थे कि वह ‘ईसा को पकड़वा दे .
Matthew 26:24
Q? ‘ईसा ने अपने पकड़वाने वाले की अगली ज़िन्दगी के बारे में क्या कहा था?
- ‘ईसा ने कहा कि इसके पकड़वाने वाले के लिए अच्छा होता कि वह पैदा ही नहीं हुआ होता .
Matthew 26:25
Q? यहूदाह ने पूछा कि क्या वह उसे पकड़वाएगा तो ‘ईसा ने उससे क्या कहा?
- ‘ईसा ने जवाब दिया "तू ख़ुद कहता है"। .
Matthew 26:26
Q? ‘ईसा ने रोटी ली उसे बरकत दी, तोड़ी और अपने शागिर्दों को दी तब क्या कहा?
- ‘ईसा ने कहा, "लो खाओ यह मेरा बदन है"। .
Matthew 26:28
Q? ‘ईसा ने क्या कहकर शागिर्दों को वह प्याला दिया?
- ‘ईसा ने कहा कि वह प्याला उसके ‘अहद का ख़ून है जो बहुतों के गुनाहों की मु’आफ़ी के लिए बहाया जाता है .
Matthew 26:30
Q? जैतून के पहाड़ पर ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से क्या कहा कि उस रात वह सब करेंगे?
- ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से कहा कि वह सब उस रात उसका साथ छोडकर इधर
उधर हो जाएगे .
Matthew 26:31
Q? जैतून के पहाड़ पर ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से क्या कहा कि उस रात वह सब करेंगे?
- ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से कहा कि वह सब उस रात उसका साथ छोडकर इधर
उधर हो जाएगे .
Matthew 26:33
Q? जब पतरस ने कहा कि वह ‘ईसा को कभी नहीं छोड़ेगा तब ‘ईसा ने क्या कहा कि वह उस रात करेगा?
- ‘ईसा ने कहा कि आज रात मुर्गे के बांग देने से पहले पतरस तीन बार ‘ईसा का इन्कार करेगा .
Matthew 26:34
Q? जब पतरस ने कहा कि वह ‘ईसा को कभी नहीं छोड़ेगा तब ‘ईसा ने क्या कहा कि वह उस रात करेगा?
- ‘ईसा ने कहा कि आज रात मुर्गे के बांग देने से पहले पतरस तीन बार ‘ईसा का इन्कार करेगा .
Matthew 26:37
Q? ‘ईसा ने पतरस और जब्दी के बेटों को क्या कहा कि वह करें जब वह दु’आ करता है?
- ‘ईसा ने उनसे कहा कि वह जागते रहें .
Matthew 26:38
Q? ‘ईसा ने पतरस और जब्दी के बेटों को क्या कहा कि वह करें जब वह दु’आ करता है?
- ‘ईसा ने उनसे कहा कि वह जागते रहें .
Matthew 26:39
Q? अपनी दु’आ में ‘ईसा ने ख़ुदा से क्या गुज़ारिश की थी?
- ‘ईसा ने दु’आ की कि हो सके तो यह प्याला टल जाए .
Q? ‘ईसा ने अपनी नहीं किस बात को पूरा होने की दु’आ की थी?
- ‘ईसा ने दु’आ में कहा कि उसकी नहीं ख़ुदा बाप की मर्ज़ी पूरी हो।
Q? ‘ईसा कितनी बार शागिर्दों को छोड़कर दु’आ करने गया था?
- ‘ईसा ने तीन बार शागिर्दों को छोड़ दु’आ करने गया .
Matthew 26:40
Q? ‘ईसा जब दु’आ करके लौटा तब शागिर्द क्या कर रहे थे?
- जब ‘ईसा दु’आ करके लौटा तब शागिर्द सो रहे थे .
Matthew 26:42
Q? ‘ईसा ने अपनी नहीं किस बात को पूरा होने की दु’आ की थी?
- ‘ईसा ने दु’आ में कहा कि उसकी नहीं ख़ुदा बाप की मर्ज़ी पूरी हो।
Matthew 26:43
Q? ‘ईसा जब दु’आ करके लौटा तब शागिर्द क्या कर रहे थे?
- जब ‘ईसा दु’आ करके लौटा तब शागिर्द सो रहे थे .
Matthew 26:44
Q? ‘ईसा कितनी बार शागिर्दों को छोड़कर दु’आ करने गया था?
- ‘ईसा ने तीन बार शागिर्दों को छोड़ दु’आ करने गया .
Matthew 26:45
Q? ‘ईसा जब दु’आ करके लौटा तब शागिर्द क्या कर रहे थे?
- जब ‘ईसा दु’आ करके लौटा तब शागिर्द सो रहे थे .
Matthew 26:47
Q? यहूदा ने उस भीड़ को ‘ईसा को पहचानने के लिए क्या निशान दिया था?
- यहूदा ने ‘ईसा को चूमा कि आने वाली भीड़ को पता चले कि उसी को पकड़ना है .
Matthew 26:50
Q? यहूदा ने उस भीड़ को ‘ईसा को पहचानने के लिए क्या निशान दिया था?
- यहूदा ने ‘ईसा को चूमा कि आने वाली भीड़ को पता चले कि उसी को पकड़ना है .
Matthew 26:51
Q? जब ‘ईसा को पकड़ा गया तब उसके एक शागिर्द ने क्या किया?
- ‘ईसा के शागिर्दों में से एक ने तलवार से सरदार काहिन के नौकर का कान काट दिया। .
Matthew 26:53
Q? अपनी हिफ़ाज़त के लिए ‘ईसा ने क्या कहा कि वह कर सकता है?
- ‘ईसा ने कहा कि ख़ुदा बाप से कहकर फ़रिश्तों की बारह पलटन बुलवा सकता है .
Matthew 26:54
Q? ‘ईसा ने इन हादसों के ज़रिए' किसका पूरा होना बताया था?
- ‘ईसा ने कहा कि इन हादसों के ज़रिए' मुक़द्दस कलाम पूरा हो रहा है .
Matthew 26:56
Q? ‘ईसा ने इन हादसों के ज़रिए' किसका पूरा होना बताया था?
- ‘ईसा ने कहा कि इन हादसों के ज़रिए' मुक़द्दस कलाम पूरा हो रहा है .
Q? उस वक़्त ‘ईसा के शागिर्दों ने क्या किया?
- ‘ईसा के सब शागिर्द उसे छोड़कर भाग गए .
Matthew 26:59
Q? ‘ईसा को सज़ा
ए
मौत देने के लिए सरदार काहिन और सद्रे
ए 'अदालत क्या खोजती थी?
- वह ‘ईसा को सज़ा
ए
मौत देने के लिए झूठे गवाहों की खोज कर रहे थे .
Matthew 26:63
Q? ज़िन्दा ख़ुदा के नाम में सरदार काहिन ने ‘ईसा को क्या हुक्म दिया था?
- सरदार काहिन ने ‘ईसा से कहा कि वह कहे कि वह ख़ुदा का बेटा मसीह है या नहीं .
Matthew 26:64
Q? सरदार काहिन के हुक्म पर ‘ईसा ने क्या रद्द
ए
’अमल दिखाया था?
- ‘ईसा ने कहा, "तूने ख़ुद ही कह दिया"। .
Q? ‘ईसा ने सरदार काहिन से कहा कि वह क्या देखेंगे?
- ‘ईसा ने कहा कि सरदार काहिन इब्न
ए
आदम को क़ादिर
ए मुतलक़ की दहनी तरफ़ बैठे और आसमान के बादलों पर आता देखेगा .
Matthew 26:65
Q? सरदार काहिन ने ‘ईसा पर क्या इल्ज़ाम लगाया था?
- सरदार काहिन ने ‘ईसा को ख़ुदा की शान में कुफ़्र करने का इल्ज़ाम दिया .
Matthew 26:67
Q? ‘ईसा पर इल्ज़ाम लगाने के बा’द उन्होंने उसके साथ क्या किया?
- उन्होंने ‘ईसा के मुंह पर थूका, उसे घूसे मारे और थप्पड़ मारे। .
Matthew 26:70
Q? पतरस को ‘ईसा का साथी कहा गया तो उसने तीन बार क्या जवाब दिया?
- पतरस ने कहा कि वह ‘ईसा को नहीं जानता है .
Matthew 26:72
Q? पतरस को ‘ईसा का साथी कहा गया तो उसने तीन बार क्या जवाब दिया?
- पतरस ने कहा कि वह ‘ईसा को नहीं जानता है .
Matthew 26:74
Q? पतरस को ‘ईसा का साथी कहा गया तो उसने तीन बार क्या जवाब दिया?
- पतरस ने कहा कि वह ‘ईसा को नहीं जानता है .
Q? पतरस के ज़रिए' तीसरी बार ‘ईसा का इन्कार करने पर क्या हुआ?
- जैसे ही पतरस तीसरी बार ‘ईसा का इन्कार किया उसी वक़्त मुर्ग़े ने बांग दी .
Matthew 26:75
Q? तीसरी बार ‘ईसा का इन्कार करने पर पतरस को क्या याद आया?
- पतरस को याद आया कि ‘ईसा ने उससे कहा था, वह मूर्ग़े के बांग देने से पहले तीन बार ‘ईसा का इन्कार करेगा .