Matthew 14
Matthew 14:2
Q? हेरोदेस ‘ईसा को क्या समझता था?
- हेरोदेस सोचता था कि ‘ईसा मुर्दों में से जी उठा यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला है .
Matthew 14:4
Q? हेरोदेस ने शरी’अत के ख़िलाफ़ कौन सा काम किया था कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने उसे क़ुसूरवार ठहराया था?
- हेरोदेस ने अपने भाई की बीवी से शादी कर ली थी। .
Matthew 14:5
Q? हेरोदेस ने यूहन्ना को फ़ौरन नहीं मरवाया, क्यों?
- हेरोदेस ने यूहन्ना को फ़ौरन क़त्ल नहीं किया था क्यूँकि वह लोगों से डर गया था जो उसे नबी मानते थे .
Matthew 14:7
Q? हेरोदेस के पैदाइश के दिन पर हेरोदियास की बेटी के नाच से बहुत ख़ुश होकर, हेरोदेस ने क्या किया था?
- हेरोदेस ने क़सम खाकर कहा कि वह हेरोदियास की बेटी को मुंह मांगा इन’आम देगा .
Matthew 14:8
Q? हेरोदियास ने क्या मांगा था?
- हेरोदियास ने यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का सिर थाली में मांगा .
Matthew 14:9
Q? हेरोदेस ने हेरोदियास की दरख़्वास्त को क्यों क़ुबूल किया?
- हेरोदेस ने अपनी क़सम और मेहमानों की वजह से हेरोदियास की दरख़्वास्त को क़ुबूल किया था .
Matthew 14:14
Q? बहुत बड़ी भीड़ को पीछे आते देख ‘ईसा का क्या रद्द
ए
'अमल था?
- ‘ईसा को उन पर तरस आया और उसने उनके बीमारों को अच्छा किया .
Matthew 14:16
Q? ‘ईसा ने शागिर्दों से क्या कहा कि वह उस भीड़ के लिए करें?
- ‘ईसा ने अपने शागिर्दों से कहा कि वह उस भीड़ को खाना खिलाएं .
Matthew 14:19
Q? शागिर्द जब पाँच रोटियाँ और दो मछलियाँ लेकर उसके पास आए तब ‘ईसा ने क्या किया?
- ‘ईसा ने आसमान की तरफ़ देख करके रोटी को बरकत देकर तोड़ा और शागिर्दों को दिया कि भीड़ में बाँट दें .
Matthew 14:20
Q? कितने लोगों ने खाना खाया और कितना खाना बचा?
- लगभग पाँच हज़ार लोगों और ‘औरतों और बच्चों ने खाना खाया और बारह टोकरियाँ भरकर रोटियाँ बची .
Matthew 14:21
Q? कितने लोगों ने खाना खाया और कितना खाना बचा?
- लगभग पाँच हज़ार लोगों और ‘औरतों और बच्चों ने खाना खाया और बारह टोकरियाँ भरकर रोटियाँ बची .
Matthew 14:23
Q? भीड़ को रुख़्सत करने के बा’द ‘ईसा ने क्या किया?
- ‘ईसा पहाड़ पर अकेले दु’आ करने चला गया .
Matthew 14:24
Q? झील के बीच शागिर्दों के साथ क्या हो रहा था?
- हवा और लहरों की वजह से शागिर्द नाव को संभाल नहीं पा रहे थे।
.
Matthew 14:25
Q? ‘ईसा शागिर्दों के पास कैसे आया?
- ‘ईसा पानी पर चलकर शागिर्दों के पास आया .
Matthew 14:27
Q? शागिर्दों ने ‘ईसा को देखा तो ‘ईसा ने उनसे क्या कहा?
- ‘ईसा ने शागिर्दों से कहा इत्मिनान रख्खो, डरो मत .
Matthew 14:29
Q? ‘ईसा ने पतरस से क्या करने को कहा?
- ‘ईसा ने पतरस से कहा कि वह पानी पर चलकर उसके पास आ जाए .
Matthew 14:30
Q? पतरस पानी में क्यो डूबने लगा था?
- पतरस डर कर पानी में डूबने लगा .
Matthew 14:32
Q? ‘ईसा और पतरस नाव में आ गए तो क्या हुआ?
- जब ‘ईसा और पतरस नाव में आ गये तब हवा चलना बन्द हो गई .
Matthew 14:33
Q? इस घटना की वजह से शागिर्दों ने क्या किया?
- यह देख कर शागिर्दों ने ‘ईसा को सिज्दा करके कहा, "यक़ीनन तू ख़ुदा का बेटा है" .
Matthew 14:35
Q? ‘ईसा और उसके शागिर्द झील के पार उतरे तो लोगों ने क्या किया?
- ‘ईसा और उसके शागिर्द जब झील के पार उतरे तब लोग अपने बीमारों को लेकर ‘ईसा के पास आए .