Genesis 2

Genesis 2:1

आकाश

आसमान।

सारी सेना का बनाना समाप्त हो गया

हर एक जीवित प्राणी जो पृथ्वी पर है।

समाप्त हो गया

इस प्रकार परमेशवर ने हर जीवित प्राणी की रचना करना समाप्त कर दिया।

परमेश्‍वर ने अपना काम जिसे वह करता था सातवें दिन समाप्त किया,

परमेशवर ने सातवें दिन सारे काम समाप्त किये।

समाप्त किया

सारी रचनाऐ समाप्त की।

उसने अपने किए हुए सारे काम से सातवें दिन विश्राम किया

इस दिन परमेश्‍वर ने कोई काम नहीं किया।

परमेश्‍वर ने सातवें दिन को आशीष दी

परमेश्‍वर ने सातवें दिन को अच्छा कहा।

पवित्र ठहराया

उसे अलग किया और अपना कहा।

सारे काम से सातवें दिन विश्राम किया

इस दिन परमेश्‍वर ने कोई काम नहीं किया।

Genesis 2:4

सामान्य जानकारी:

उत्पत्ति 2 में लोगों को बताते है कि कैसे परमेश्‍वर ने छठे दिन लोगों को बनाया।

आकाश और पृथ्वी की उत्पत्ति का वृत्तान्त यह है

यह आकाश और पृथ्वी का विस्तार करता है।

को बनाया

यहोवा ने उन्हे बनाया अध्याय 1 मे लेखक परमेश्‍वर को बोलता है लेकिन अध्याय 2 मे वह परमेश्‍वर से कहता है।

जिस दिन यहोवा परमेश्‍वर ने पृथ्वी और आकाश को बनाया

यहोवा परमेशवर ने दिन क निमार्ण किया ना कि एक विशेष दिन का।

यहोवा

यह नाम परमेश्‍वर ने पुराने नियम के लोगो पर प्रक्ट किया।

तब मैदान का कोई पौधा भूमि पर न था,

तब कोई जंगली झाडिया नही थी जो जानवर खा सके।

भूमि पर खेती करने के लिये मनुष्य भी नहीं था

तब कोई सब्जियों या कोई पतेदार पौधा नही था जो मनुष्ये खा सकते।

खेती करने के लिये

वह सब करने कि जरूरत थी ताकी पौधो की वृध्दि अच्छे से हो सके।

कुहरा

(1)घास पर पानी की बूंदे ,2)भूमि के नीचे से निकलने वाली पानी की धारा।

सारी भूमि सिंच जाती थी

पृथ्वी के नीचे।

Genesis 2:7

रचा

बनाना

जीवित प्राणी

एक आदमी है।

उसके नथनों

उसकी नाक।

जीवन का श्‍वास

श्‍वास जो हर चीज मे जान डाल दे।

वाटिका

इस बाग मे सभी प्रकार के पेड थे।

पूर्व की ओर,

पूर्व मे।

Genesis 2:9

जीवन के वृक्ष

वह पेड़ जो लोगो को जीवन देता है।

जीवन

यहाँ इसका अर्थ यह है कि जीवन का अंत नही होता।

भले या बुरे के ज्ञान के वृक्ष को भी लगाया

यह वृक्ष यह समझा देता है कि क्या भला और बुरा है।

भले या बुरे

हर एक चीज जो भले और बुरे के बीच मे आता है यह उसको दर्शाता है।

वाटिका के बीच में

बाग के बीच मे दो वृक्ष थे।

वाटिका को सींचने के लिये एक महानदी अदन से निकली

अदन बाग से निकली नदी बाग को पानी देती थी।

Genesis 2:11

पीशोन

यह केवल एक ही बार है जब इस नदी ज़िक्र बाईबल में आता है।

हवीला नाम के सारे देश

यह हवीला नाम का देश है यह अरबी रेगिस्तान मे कहीं था।

जहाँ सोना मिलता है

हवीला में सोना पाया जाता है।

वहाँ मोती और सुलैमानी पत्थर भी मिलते हैं

ये वही स्थान है यहाँ पर मोती और सुलैमानी पत्थर भी पाऐ जाते है।

मोती

यह एक पेड़ से निकलता है और इस कि खुशबूअच्छी होती है। यह चिपचिपा होता हैऔर ये जल भी सकता है।

सुलैमानी पत्थर

यह पत्थर सुंदर पत्थर का एक निच्क्षित किस्म है।

Genesis 2:13

गीहोन

बाईबल में इस नदी का एक ही बार ज़िक्र आता है।

कूश के सारे देश को घेरे हुए है

नदी पूरे देश में नहीं थी लेकिन ये देश के कई क्षेत्रों से होकर जाती थी।

कूश के सारे देश को घेरे हुए है

पूरे देश को कूश कहा जाता है।

जो अश्शूर के पूर्व की ओर बहती है

यह नदी अश्शूर देश मे उत्तर से अश्शूर की ओर बहती है।

Genesis 2:15

अदन की वाटिका

वो बाग जो अदन में था।

काम करे

खेती करना, इसका मतलब यह है कि पौधों अच्छे से विकसित करने के लिए मेहनत करना।

रखवाली करे

इसे कुछ भी बुरा होने से बचाना।

वाटिका के किसी भी वृक्षों का

बाग के हर वृक्ष को फल लगे हुऐ थे।

“तू“

तू , यहाँ पर आदम को दर्शाता है।

तू खा सकता है.......तू कभी न खाना

कुछ भाषाओं में यह स्वाभाविक है कि वो पहले अनुमति की चीजें को बताएं और फिर वो चीजें जिनकी अनुमति नहीं है।

खा सकता है;

प्रतिबंध के बिना खा सकता है।

भले या बुरे के ज्ञान का जो वृक्ष है,

वह पेड़ लोगो को भले और बुरे को समझने की क्षमता देता है।

फल तू कभी न खाना

मै तुमे खाने की अनुमति कभी नही दूँगा।

Genesis 2:18

मैं उसके लिये एक ऐसा सहायक बनाऊँगा

यहोवा परमेश्‍वर ने कहा कि मै आदम के लिऐ एक सहायक बनाऊँगा जो उस के उचित होगी।

मैदान का हर जानवर और आसमान का हर पक्षी

हर प्रकार के जानवर और पक्षी

सब जाति के घरेलू पशुओं

वह सब जानवर जिनकी देखभाल लोग करते हैं।

कोई ऐसा सहायक न मिला जो उससे मेल खा सके

ऐसा कोई सहायक न मिला जो उसके लिए सही हो

Genesis 2:21

आदम को गहरी नींद में डाल दिया

गहरी नींद सोने का ऐसा समय है जिसमें एक व्यक्ति आसानी से परेशान और जागृत नही होता।

पसली से स्त्री को बनाया

पसली से महिला को बनाया। पसली वो सामग्री है जिस से औरत को बनाया गया

तब आदम ने कहा, “अब यह मेरी हड्डियों में की हड्डी और मेरे माँस में का माँस है

मेरी हड्डिया ,और मेरे माँस का माँस “आखिरकार” यह एक हड्डी मेरी हड्डिया की तरह है, और उसका माँस मेरे माँस की तरह है। एक साथी के लिए जानवरों के बीच देखने के नहीं खोजने के बाद उसने आखिरकार आपने जैसे व्यक्ति को देखा जो उसके जैसा था और उसका साथी हो सकता है, आदमी इस से राहत और खुशी महसूस कर रहा था।

माँस

यह मास त्वचा और मांसपेशियाँ जैसे कोमल भागों को संदर्भित करता है।

इसलिए इसका नाम नारी होगा, क्योंकि यह नर में से निकाली गई है।

इब्रानी भाषा के “औरत” शब्द का स्वर पुरूष के समान ही है

Genesis 2:24

सामान्‍य जानकरी

आगे लिखे शब्द पुरूष ने नहीं कहे, ये लेखक द्वारा लिखे गये हैं।

इस कारण

इसी कारण

पुरुष अपने माता-पिता को छोड़कर

एक आदमी अपने माता पिता के घर में रहना बन्द कर देगा “यह पुरूषों के बारे में कही सामान्य बात है। यहाँ किसी विशेष व्यक्ति या समय की बात नहीं की गई।

एक ही तन बने रहेंगे

दो शरीर एक शरीर हो जाएंगे

दोनों नंगे थे

वह दोनो नग्‍न थे शब्द परमेश्‍वर द्वारा बनाये पुरूष और स्त्री संर्दभित करते हैं

नंगे

कपडे नहीं पहने थे।

पर वे लज्‍जित न थे

नंगे होते हुऐ भी वह शर्मिदा नहीं थे।