Matthew 1

Matthew 1:1

x

पद 1-17 में यीशु के पूर्वजों के नाम दिए गए हैं।

दाऊद की सन्तान, अब्राहम की सन्तान।

वैकल्पिक अनुवाद, "दाऊद का वंशज जो अब्राहम का वंशज था"। अब्राहम और उसके वंशज दाऊद के मध्य अनेक पीढ़ियाँ थी और दाऊद और उसके वंशज यीशु के मध्य अनेक पीढ़ियां रही हैं। "दाऊद का पुत्र" एक पदनाम स्वरूप काम में लिया गया है, तथा अन्य स्थानों में परन्तु यह केवल उसकी वंशावली को दर्शाने के लिए काम में लिया गया है।

अब्राहम इसहाक का पिता था।

वैकल्पिक अनुवाद, "अब्राहम इसहाक का पिता था" या अब्राहम का पुत्र था इसहाक"। इसमें से एक अनुवाद को काम में लेने से आपके पाठकों के लिए अधिक स्पष्ट होगा और इसी को शेष सूची में काम में लें।

तामार

जिस भाषा में इस शब्द के पुल्लिंग और स्त्रीलिंग दोनों शब्द है उसमें स्त्रीलिंग शब्द ही काम में लें।

Matthew 1:4

x

यीशु के पूर्वजों की सूची अभी समाप्त नहीं हुई है, आपने मत्ती .में जो शब्दावली काम में ली है उसी को आगे भी काम में लें।

सलमोन और राहाब से बोअज उत्पन्न हुआ।

"सलमोन बोअज का पिता था और बोअज की माता राहाब थी"। या "बोअज के माता-पिता राहाब और सलमोन थे"।

बोअज ओबेद का पिता था और माता रूत थी।

बोअज ओबेद का पिता था और माता रूत थी "या ओबेद के माता-पिता रूत और बोअज थे।"

राहाब..... रूत

जिन भाषाओं में इन शब्दों के पुल्लिंग और स्त्रीलिंग शब्द हैं। उनमें इन शब्दों के केवल स्त्रीलिंग रूप ही काम में लिए जाए।

उरिय्याह की पत्नी से सुलैमान दाऊद का पुत्र हुआ।

"दाऊद का पुत्र सुलैमान था और सुलैमान की माता उरिय्याह की पत्नी थी। या दाऊद और उरिय्याह की पत्नी सुलैमान के माता-पिता थे"।

उरिय्याह की पत्नी।

"उरिय्याह की विधवा।"

Matthew 1:7

x

यीशु के पूर्वजों की सूची अभी समाप्त नहीं हुई है, आपने मत्ती में जो शब्दावली काम में ली है उसी को आगे भी काम में लें।

आसा

कभी-कभी उसके नाम का अनुवाद "आसाप" किया जाता है।

योराम से उज्जियाह उत्पन्न हुआ।

योराम वास्तव में उज्जियाह के दादा का दादा था। अतः दादा के स्थान पर "पूर्वज" लिखा जा सकता है।(यू.डी.बी)

Matthew 1:9

x

यीशु के पूर्वजों की सूची अभी समाप्त नहीं हुई है, आपने मत्ती .में जो शब्दावली काम में ली है उसी को आगे भी काम में लें।

आमोन

कहीं-कहीं इसका अनुवाद आमोस किया गया है।

योशिय्याह यकुन्याह का पिता था।

योशिय्याह वास्तव में यकुन्याह का दादा था।(देखें: यू.डी.बी)

बेबीलोन जाने के समय।

जब वे बेबीलोन ले जाए गए। या "जब बेबीलोन की सेना ने उन्हें बेबीलोन में बसने पर विवश किया"। यदि आपकी भाषा में स्पष्ट करना है कि कौन बेबीलोन ले जाए गए तो आप कह सकते हैं, "इस्राएली" या यहूदा के रहने वाले इस्राएली"।

Matthew 1:12

x

यीशु के पूर्वजों की सूची अभी समाप्त नहीं हुई है, आपने मत्ती .में जो शब्दावली काम में ली है उसी को आगे भी काम में लें।

बेबीलोन की बन्धुआई के बाद।

शब्दावली वही काम में ले जो में काम में ली गई है।

शालतिएल जरूब्बाबिल का पिता था।

शालतिएल वास्तव में जरूब्बाबिल का दादा था।(देखे: यू.डी.बी.)

Matthew 1:15

x

यीशु के पूर्वजों की सूची अभी समाप्त नहीं हुई है, आपने मत्ती में जो शब्दावली काम में ली है उसी को आगे भी काम में लें।

मरियम जिससे यीशु का जन्म हुआ।

मरियम जिससे यीशु का जन्म हुआ। इसका अनुवाद कर्तृवाच्य रूप में किया जा सकता है, "मरियम ने यीशु को जन्म दिया"।

बेबीलोन ले जाया जाना

शब्दावली वही काम में ले जो में काम में ली गई है।

Matthew 1:18

x

यहाँ उन घटनाओं का वर्णन है जो यीशु के जन्म से सम्बन्धित हैं। यदि आपकी भाषा में विषय परिवर्तन दिखाने की विधि है तो उसे यहाँ काम में लें।

मरिमय की मंगनी यूसुफ के साथ हो गई थी।

मरिमय की मंगनी यूसुफ के साथ हो गई थी। "विवाह की प्रतिज्ञा कर चुकी थी" (यू.डी.बी.) या "विवाह के लिए समर्पित की जा चुकी थी"। माता-पिता सामान्यतः सन्तान के विवाह का प्रबन्ध करते हैं।

उनके इकट्ठा होने से पहले।

इस शिष्टोक्ति का अर्थ है, "इससे पूर्व कि उनमें यौन सम्बन्ध होता"।

वह गर्भवती पाई गई।

"उन्हें पता चला कि वह शिशु को जन्म देने वाली है"।(देखें:: )

पवित्र आत्मा से।

"पवित्र आत्मा ने मरियम को शिशु जनने योग्य किया"।

Matthew 1:20

x

यहाँ यीशु के जन्म से संबन्धित घटनाओं का वर्णन है।

प्रकट हुआ।

अचानक से ही एक स्वर्गदूत यूसुफ के पास आया।

जो उसके गर्भ में है वह पवित्र आत्मा की ओर से है।

"मरियम के गर्भ में जो शिशु है वह पवित्र आत्मा से है।"

वह पुत्र जनेगी।

क्योंकि परमेश्वर ने अपने स्वर्गदूत को भेजा था इसलिए वह जानता था कि वह शिशु पुत्र है।

तू उसका नाम रखना।

यह एक आज्ञा हैः "तू उसका नाम रखना" या "उसे नाम देना" या "उसे पुकारना"।

वह अपने लोगों का पाप से उद्धार करेगा।

"अपने लोगों का" यहूदियों से संदर्भ है।

Matthew 1:22

x

मत्ती उस भविष्यद्वाणी का संदर्भ देता है जिसे यीशु पूरी करेगा।

जो वचन प्रभु ने भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा कहा था वह पूरा हो।

जो कर्तृवाच्य रूप में व्यक्त किया जा सकता है, "प्रभु ने भविष्यद्वक्ता यशायाह को बहुत पहले से लिखने को कहा था।"

देखो

वैकल्पिक अनुवाद, "देखो" या "सुनो" या "जो मैं कहने जा रहा हूँ उस पर ध्यान दो"।

एक कुंवारी गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी।

यह पद यशायाह का उद्धरण है।

Matthew 1:24

x

यह अंश यीशु के जन्म से संबन्धित घटनाओं की चर्चा करता है।

आज्ञा

स्वर्गदूत ने उसे आज्ञा दी कि वह मरियम को अपने यहाँ ले आए और उस पुत्र का नाम यीशु रखे। (पद 20-21)

वह उसके पास न गया।

उसके पास न गया "उसके साथ यौन सम्बन्ध नहीं बनाए"।

और उसका नाम यीशु रखा।

यूसुफ ने अपने पुत्र का नाम यीशु रखा।