Matthew 17

Matthew 17:1

Q? ‘ईसा के साथ पहाड़ पर कौन कौन गये थे?

  1. पतरस, या’क़ूब और यूहन्ना ‘ईसा के साथ एक ऊंचे पहाड़ पर गए .

Matthew 17:2

Q? पहाड़ पर 'ईसा की हाजिरी पर क्या हुआ?

  1. ‘ईसा की वहाँ सूरत बदल गई और उसका मुँह सूरज की तरह चमका और उसकी पोशाक नूर की तरह चमकने लगी .

Matthew 17:3

Q? वहाँ कौन ज़ाहिर हुआ कि ‘ईसा से बात करें?

  1. मूसा और एलियाह दिखाई दिए और ‘ईसा से बातें करने लगे .

Matthew 17:4

Q? पतरस ने क्या ख़्याल ज़ाहिर किया था?

  1. पतरस ने उन तीनों के लिए तीन ख़ेमे लगाने का ख़्याल ज़ाहिर किया था .

Matthew 17:5

Q? बादल में से जो आवाज़ सुनाई दी वह क्या कहती है?

  1. बादल में से एक आवाज़ सुनाई दी, “यह मेरा प्यारा बेटा है, जिस से मैं ख़ुश हूँ: इस की सुनो।” .

Matthew 17:9

Q? जब वह पहाड़ से उतर रहे थे तब ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को क्या हुक्म दिया था?

  1. ‘ईसा ने अपने शागिर्दों को हुक्म दिया कि उसके मुर्दों में से जी न उठने तक जो कुछ तुमने देखा है किसी से इसका ज़िक्र न करना।” .

Matthew 17:10

Q? ‘ईसा के मुताबिक़ एलियाह कौन था जो आ चुका और उसके साथ कैसा सुलूक किया गया?

  1. ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला एलियाह था जो पहले आया और उन्होंने उसके साथ जैसा चाहा वैसा सुलूक किया .

Matthew 17:11

Q? आलिम कहते थे कि एलियाह पहले आयेगा इस पर ‘ईसा ने क्या जवाब दिया?

  1. ‘ईसा ने कहा कि ज़रूर ही एलियाह आकर सब बातों को बहाल करेगा .

Matthew 17:13

Q? ‘ईसा के मुताबिक़ एलियाह कौन था जो आ चुका और उसके साथ कैसा सुलूक किया गया?

  1. ‘ईसा ने कहा कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला एलियाह था जो पहले आया और उन्होंने उसके साथ जैसा चाहा वैसा सुलूक किया .

Matthew 17:14

Q? शागिर्द उस मिर्गी के बीमार आदमी के लिए क्या नहीं कर पाए थे?

  1. शागिर्द एक मिर्गी के बीमार आदमी को अच्छा नहीं कर पाए थे। .

Matthew 17:16

Q? शागिर्द उस मिर्गी के बीमार आदमी के लिए क्या नहीं कर पाए थे?

  1. शागिर्द एक मिर्गी के बीमार आदमी को अच्छा नहीं कर पाए थे। .

Matthew 17:18

Q? ‘ईसा ने उस मिर्गी के बीमार आदमी के लिए क्या किया?

  1. ‘ईसा ने उस बदरूह को झिड़का और वह आदमी उसी वक़्त अच्छा हो गया .

Matthew 17:20

Q? शागिर्द उस मिर्गी के बीमार आदमी को अच्छा करने में नाकाम क्यों नहीं हुए थे?

  1. ‘ईसा ने कहा कि ईमान की कमी की वजह से वह उस आदमी को अच्छा करने में नाकाम रहे थे .

Matthew 17:22

Q? ‘ईसा ने शागिर्दों से ऐसी क्या बात कही कि वह दुःखी हो गए थे?

  1. ‘ईसा ने जब अपने शागिर्दों पर ज़ाहिर किया कि वह पकड़वाया जाएगा और मारा जाएगा लेकिन तीसरे दिन फिर जी उठेगा .

Matthew 17:23

Q? ‘ईसा ने शागिर्दों से ऐसी क्या बात कही कि वह दुःखी हो गए थे?

  1. ‘ईसा ने जब अपने शागिर्दों पर ज़ाहिर किया कि वह पकड़वाया जाएगा और मारा जाएगा लेकिन तीसरे दिन फिर जी उठेगा .

Matthew 17:27

Q? पतरस और ‘ईसा ने हैकल का जिज़्या कैसे भरा?

  1. ‘ईसा ने पतरस से कहा कि वह झील में सहीं जाल डालकर मछली पकड़े, और उस मछली के मुंह में एक सिक्का होगा इससे जिज़्या चुका दिया जायेगा .