Genesis 46

Genesis 46:1

इस्राएल ने बेर्शेबा में क्या किया?

इस्राएल ने अपने पिता इसहाक के परमेश्वर को बलि चढ़ाई।

Genesis 46:3

परमेश्वर ने बेर्शेबा में इस्राएल से क्या प्रतिज्ञाएं की थीं?

परमेश्वर ने इस्राएल को एक बड़ी जाति बनाने और उसके साथ मिस्र जाने और उसे मिस्र से लौटा लाने और यूसुफ के हाथों उसकी आँखें बन्द करने की प्रतिज्ञा की।

Genesis 46:4

परमेश्वर ने बेर्शेबा में इस्राएल से क्या प्रतिज्ञाएं की थीं?

परमेश्वर ने इस्राएल को एक बड़ी जाति बनाने और उसके साथ मिस्र जाने और उसे मिस्र से लौटा लाने और यूसुफ के हाथों उसकी आँखें बन्द करने की प्रतिज्ञा की।

Genesis 46:5

इस्राएल के साथ मिस्र कौन गया था?

इस्राएल के साथ उसके सब वंशज मिस्र गए थे।

Genesis 46:6

इस्राएल के साथ मिस्र कौन गया था?

इस्राएल के साथ उसके सब वंशज मिस्र गए थे।

Genesis 46:7

इस्राएल के साथ मिस्र कौन गया था?

इस्राएल के साथ उसके सब वंशज मिस्र गए थे।

Genesis 46:12

यहूदा के दो पुत्र कनान में मर गए थे, उनके नाम क्या थे?

एर और ओनान कनान में मर गए थे।

Genesis 46:27

याकूब के कुटुम्ब के कितने लोग मिस्र आए थे?

याकूब के कुटुम्ब के सत्तर जन मिस्र आए थे।

Genesis 46:29

यूसुफ ने पिता से भेंट करने के लिए क्या किया?

यूसुफ अपने रथ पर सवार होकर पिता से मिलने गोशेन गया था।

पिता को देखकर यूसुफ ने क्या किया?

यूसुफ पिता की गर्दन को चूमकर बहुत रोया।

Genesis 46:34

यूसुफ ने अपने भाइयों से क्या कहा कि वे फिरौन को अपना व्यवसाय बतायें?

उन्हें फिरौन से कहना था कि युवावस्था से ही उनका व्यवसाय पशुपालन है।